स्पष्ट हुआ बोर्ड के अलावा कोई परीक्षा नहीं होगी

शुक्रवार शाम को…

स्पष्ट हुआ बोर्ड के अलावा कोई परीक्षा नहीं होगी


इंदौर। कोरोना के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की छुट्टी घोषित करने व बोर्ड परीक्षाएं यथावत करवाने के आदेश के बाद प्राइवेट स्कूल असमंजस की स्थिति में रहे। कुछ स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के अलावा अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं नहीं हुईं। ये मार्च के अंतिम सप्ताह तक शुरू होने वाली थीं।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शुक्रवार शाम को एक अन्य आदेश भी जारी किया गया। इसमें स्पष्ट किया गया कि सरकारी स्कूलों में पांचवीं-आठवीं की परीक्षाओं के अलावा सीबीएसई व एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं ही यथावत होंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र मकवानी के मुताबिक राज्य शासन के आदेशानुसार पांचवीं-आठवीं की जो परीक्षाएं सरकारी स्कूलों में हो रही हैं, वे ही होंगी। इसके अलावा 10वीं व 12वीं एमपी बोर्ड व सीबीएसई की परीक्षाएं यथावत होंगी।

सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से चौथी और छठी से सातवीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होने वाली थीं जो निरस्त कर दी गईं। एमपी बोर्ड व सीबीएसई के प्राइवेट स्कूलों में पहली से नौवीं और 11वीं जो भी आतंरिक परीक्षाएं होने वाली थीं, वे भी निरस्त कर दी गई हैं।

Comments