स्कूली बच्चों को दिया प्रशिक्षण...
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन
ग्वालियर-19.01.2020। पुलिस लाईन ग्वालियर के सामुदायिक भवन में 31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन एवं पुलिस कैडेट योजना के तहत स्कूली बच्चों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि ए.के.पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज की उपस्थित मेें सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डीआईजी ग्वालियर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक,यातायात पंकज पाण्डेय ने यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक जिले में चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों में यातायात जागरूकता संबंधी कार्याक्रम आयोजित किये गये। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा शहर के चैराहों, बाजारों, स्कूलों में यातायात की टीम द्वारा लगातार यातायात नियमों की जानकारी पम्पलेट, फिल्म दिखाकर आम नागरिकों को दी गई।
चार पहिया वाहनों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये। परिचालकों का कैम्प लगाकर स्वास्थ व नेत्र पररीक्षण कराया गया। कार्यक्रम में डीआईजी ग्वालियर ने कहा कि ग्वालियर यातायात पुलिस ने अच्छा कार्य किया है लेकिन फिर भी यातायात के प्रति आम लोगों को जागरूक होना अति आवश्यक है। प्रदेश ही नहीं देश में यातायात एक बहुत बड़ी समस्या है।
यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई है, अब बच्चे स्वयं व अपने परिजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा कि यातायात नियमों को पालन करने से सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। आपका जीवन अनमोल है इसलिए यातायात नियमों का पालन करें।
आज ही स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित स्कूली बच्चों को डाॅयल-100 वाहन के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को आपदा प्रबंधन व बीडीडीएस टीम द्वारा डेमों के माध्यम से जानकारी दी गई कि आपदा में फसे हुए लोगों को किस प्रकार बचाया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को महिला संबंधी अपराधों व सायबर संबंधी अपराधों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में डीआईजी ग्वालियर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत अच्छा कार्य करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं, यातायात वार्डन, यातायात समिति के सदस्यों व पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम मेें अति. पुलिस अधीक्षक,यातायात पंकज पाण्डेय, सीएसपी इन्दरगंज रजत सकलेचा, जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर, डीएसपी यातायात ग्वालियर आर.एन.त्रिपाठी, नरेशबाबू अन्नोटिया, विजय भदौरिया एवं रक्षित निरीक्षक ग्वालियर अरविन्द्र दांगी, सूबेदार हिमान्शू तिवारी सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिरत रहे।










0 Comments