पर्यावरण बचाने चाहिए सबका साथ : जादौन
भारत पेट्रोलियम ने पर्यावरण बचने का सन्देश देते हुए निकाली साइकिल रैली
श्री जादौन ने कहा कि इस तरह की रैलियां संदेश देती है कि पर्यावरण को रोकने के लिए सभी का साथ चाहिए और आज के भागदौड़ भरी जीवन की परिस्थितियों में अपने निजी कार्यों को छोड़कर पर्यावरण की और भी ध्यान देगा होगा l
आज पूरा विश्व पर्यावरण को लेकर चिंतित है जिसके लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा कि पर्यावरण को कम करने के लिए धरातल पर उतर कर सभी आगे आएं और कंधे से कंधा मिलाकर पर्यावरण को मिटाने का संकल्प लेना होगा l
वही पूर्व साडा अध्यक्ष राकेश जादौन द्वारा विशाल साइकिल द्विवेदी को हरी झंडी दिखाई जो मुखर्जी पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर फूलबाग मैदान में समाप्त हुई जहां सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट टोपे एवं स्वल्पाहार भी वितरित किया गया l
इस अवसर पर ग्वालियर श्री जयदी टेरिटरी मैनेजर बीपीसीएल सौरभ जैन सेल्स ऑफीसर शशांक राजमिस्त्री डिपो मैनेजर राजरत्न मेश् राम वैश्या एंड मुखर्जी पेट्रोल पंप के संचालक असीम वैश्य आनंत वैश्य सहित भारत पेट्रोलियम के कर्मचारी एवं अन्य पेट्रोल पंप संचालक गण उपस्थित थे l










0 Comments