पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

बच्चे जो दवा से वंचित रह गए उन्हें...

पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक 


ग्वालियर 19 जनवरी 2020/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशों के तहत अभियान के प्रथम दिन जन्म से लेकर पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई गई। ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश प्रथम दिन दवा से वंचित रह गए हैं उन बच्चों को दल द्वारा 20 व 21 जनवरी को घर – घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मृदुल सक्सेना ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला चिकित्सालय ग्वालियर में अनुविभागीय अधिकारी, जयति सिंह, आई.ए.एस., डॉमृदुल सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ.व्ही.के.गुप्ता, सिविल सर्जन व डॉ.आर.के.गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, थाटीपुर में डॉ. ए.के.दीक्षित, क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाऐं, ग्वालियर, शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र ओहदपुर कलेक्ट्रेट में ए.डी.एम. टी.एन.सिंह, जनकगंज में माननीय विधायक प्रवीण पाठक, हेम सिंह की परेड में सेवा निवृत्त केप्टन के.के.सिंह विकासखण्ड भितरवार के प्रा.स्वा.केन्द्र चिनोर में डॉ.राकेश राजपूत, प्रा.स्वा.केन्द्र आंतरी, डॉ.अजय चंदनावत एवं सामु.स्वा.केन्द्र भितरवार डॉ. यशवंत शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड घाटीगाँव के ग्राम बरई में जनप्रतिनिधि लोटन सिंह एवं डॉ. अमरीश गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामु.स्वा.केन्द्र मोहना में डॉ. सुरेन्द्र राजपूत प्रा.स्वा.केन्द्र कुलेथ डॉ. मनोज राजौरिया सेक्टर पाटई के ग्राम करई में डॉ. अशोक खरे, विकासखण्ड हस्तिनापुर के ग्राम हस्तिनापुर में डॉ. अमर सिंह जैनोरिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, ग्राम अरोली में सरपंच  होतम सिंह, विकासखण्ड डबरा के सिविल अस्पताल में अषोक नगरिया, मंत्री प्रतिनिधि व डॉ. सुरेन्द सोलंकी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा चांदपुर में जय ठाकुर पार्षद, डबरा गांव में कोमल साहू पार्षद द्वारा किया गया है। 
Reactions

Post a Comment

0 Comments