महिला सशक्तिकरण के उदेश्य से...

 प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं का किया जा रहा है आयोजन : मुख्य कार्यपालन



ग्वालियर l 19 नवम्बर 2019 l पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस पर जिले की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। मॉनीटरिंग के लिए नियुक्त जिला पंचायत अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

जनपद पंचायत घाटीगांव की ग्राम पंचायत बरई में आयोजित ग्राम सभा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा शासन के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण के उदेश्य से विशेष रूप से प्रियदर्शनी ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्मा ने कहा कि पंचायत में 50 प्रतिशत महिलाओं की भूमिका है व महिला सदस्यों को ग्राम विकास के कार्यों में अपने कर्तव्यों को निभाने की जिम्मेदारी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत जिले में आजीविका ऐप तैयार किया गया है जिसमें बेरोजगार शिक्षित युवक युवतियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

व्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेन्ट्री एवं अन्य ट्रेड में पारंगत युवक युवतियों को अनावश्यक भटकना न पडे। एप के माध्यम से घर बैठे रोजगार के अवसर मिले यह प्रयास किया गया है। साथ ही मिशन अन्तर्गत महिलाऐं स्व सहायता समूह का गठन करे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कर एवं जल करारोपण की शुरूआत की गई है।

सभी सदस्यों से अनुरोध है कि पंचायत मे नियमित रूप से राशि जमा करें। यह निधि पंचायत की जमा पूंजी रहेगी। जिसका उपयोग पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में हो सकेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती उषा पी. शर्मा ने कहा कि ग्राम में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रतिवंधित किया जाए। प्लास्टिक का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है एवं उससे घातक बीमारियाँ होती हैं।

 सभी सामान लाने एवं ले जाने में कपडों की थैलियों के निर्माण से महिलाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही प्रदूषण पर रोक लगेगी। ग्राम सभा में महिला सदस्य श्रीमती जूली आदिवासी, श्रीमती मीना गोयल, कु. अखिलेश रावत, कु. टिंकल यादव, कु. अर्चना पाठक, ने शिक्षा, खेलकूद, स्वच्छता, स्वास्थ्य स्व सहायता समूह गठन विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए समस्याओं पर ध्यान आकृर्षित किया।

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुवे, तहसीलदार घाटीगांव सीताराम वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उषा पी शर्मा, सरपंच श्रीमती आशा कौरव सहित जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत बरई में आयोजित प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा में अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं एवं छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जल कर जमा करने वाली श्रीमती रामवती आदिवासी, श्रीमती जूली आदिवासी, स्वच्छता कर जमा करने वाली महिला श्रीमती अल्लोबाई खां, ग्रामीण चित्रकला में श्रीमती मोना गोयल, राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा कु. अखिलेश रावत, राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा कु. भावना कौरव, हाईस्कूल परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा कु. नीतू पाण्डे, हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 78 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा कु. सुनीता मांझी तथा संभागीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा मंजू रावत को सरपंच ग्राम पंचायत बरई ने फूलमाला पहना कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा ने कहा कि परिवार से लेकर जीवन के सभी कार्यक्षेत्र में महिलाओं का बहुत बडा योगदान है। आज उनका सम्मान किया जाना हम सभी के लिए गौरव की बात है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत कार्यालय में प्रियदर्शनी महिला ग्राम सभा आयोजन की जानकारी प्राप्त करने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया।

कन्ट्रोल रूम में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा जिले की सभी ग्राम पंचायतों से समय पर ग्राम सभा की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुवे, तहसीलदार घाटीगांव श्री सीताराम वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उषा पी शर्मा, सरपंच श्रीमती आशा कौरव सहित जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Comments