विश्वस्तरीय फार्मटेक एशिया के...

टैगोर मार्ग पर किया गया हिंदी साहित्य समिती का आयोजन

समसामयिक अध्ययन केंद्र, द्वारा   " पर्यावरण  अनुकूल  उद्योग   एवं कृषि  आधारित उद्योग में सहयोग " विषय पर एक खुली  चर्चा का आयोजन बुधवार  दिनांक 13 नवंबर 2019 को  शाम 5:30 बजे श्री म. भा. हिंदी साहित्य समिती, 11, रवीन्द्र नाथ टैगोर मार्ग पर किया गया है l

यह  जानकारी देते हुए केंद्र की मंत्री डॉ. मीनाक्षी स्वामी ने बताया की चर्चा में,  ग्लोबल  फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट  के अध्यक्ष श्री दीपक भंडारी, विश्वस्तरीय फार्मटेक एशिया के  समन्वयक श्री श्रेनीक  शाह और  वैदिक कृषि  एवं उद्योग  के   प्रचारक श्री राकेश उपाध्याय पर्यावरण  अनुकूल रोजगार  और स्वरोजगार के बारे में अपने विचार प्रकट करेंगे। 

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर विजय कुमासर  सालवीय  चेयरमेन अंतरराष्ट्रीय शोध एवं विकास संस्था ने बताया की इस क्षेत्र मे कार्य करने के इच्छुको को रोजगार- स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाएगी । उन्होंने सभी विद्यार्थीयो, बुद्धिजीवीयो, उद्योगपतियो, स्वयंसेवी संस्थाओ,तथा पर्यावरण  प्रेमीयो को अपने सुझावो के साथ कार्यक्रम मे भाग लेने का आग्रह किया है l
Reactions

Post a Comment

0 Comments