सोशल मिडिया के माध्यम से...
सामाजिक सौहार्द्ध खराब करने की कोषिष करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर । माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण के फैसले को मद्दे नजर रखते हुये अति0 पुलिस महानिदेषक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा विगत दिनों ग्वालियर जिले मे लगातार शांति समिति की मीटिंग ली जाकर लोगों को जिलें मे शांति व सद्भाव का माहौल बनाये रखने एवं अयोध्या प्रकरण के फैसले को लेकर भड़काऊ मैसेज एव पोस्ट न करने की अपील की, साथ ही उन्होने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति सोषल मीडिया पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ मैसेज एव पोस्ट डालता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस के हेल्पलाइन नं 7049110100 या पुलिस थाने मे दें सूचनाकर्ता का नाम पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जाएगा।
इसी तारतम्य मे दिनांक 09.11.2019 थाना प्रभारी बहोडापुर बाय. एस. तोमर को एक स्क्रीनषाॅट प्राप्त हुआ था जिसमें एक व्यक्ति द्वारा भड़काऊ मैसेज व पोस्ट डाले गये थे। उक्त स्क्रीनषाॅट की जांच करने पर पाया कि उक्त व्यक्ति दिनेष सिंह चैहान, शब्दप्रताप आश्रम के पास खडा होकर सोषल मिडिया पर भडकाऊ पोस्ट डाल कर लोगो को भडकाने की कोषिष कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते थाना प्रभारी बहोडापुर ने मय थाना बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर एक सदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दिनेष सिह चैहान पुत्र प्रभु दयाल ंिसह चैहान उम्र 27 साल निवासी रामपुरी मौहल्ला, शब्दप्रताप आश्रम बहोडापुर ग्वालियर बताया।
संदिग्ध व्यक्ति की तलाषी लेने पर उसकी पेन्ट की जेब मे एक मोबाइल मिला जिसके द्वारा उस व्यक्ति ने ‘‘हिन्दु सेना ग्वालियर व्हाट्सएप ग्रुप’’ पर भडकाऊ विडियो व पोस्ट डाला जाना पाया गया। उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बहोडापुर मे धारा 153(ख), 188 ता0हि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय कार्यवाही- उक्त भडकाऊ पोस्ट डालने व शांति व सद्भाव को भंग करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बहोडापुर श्री बाय.एस. तोमर, उनि. रागिनी परमार, आर. लोकेन्द्र चैहान, लोकेन्द्र तोमर, धमेन्द्र सिंकरवार, उदयवीर की सराहनीय भूमिका रही।











0 Comments