G News 24 : 10 जुलाई को 13 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव !

 MP की अमरवाड़ा सहित सात राज्यों में ...

10 जुलाई को 13 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव !

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की चार सीटों सहित सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण रिक्त सीटों पर कराए जाएंगे।

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवंडी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं। 

चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन की जांच 24 जून को होगी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून है। उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे और मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि उपचुनाव 15 जुलाई से पहले पूरे होने हैं।

G News 24 : आज से ही फुल एक्शन में मंत्रियों ने संभाला अपना काम !

मोदी सरकार में मंत्रियों को बांटे गए विभाग...

आज से ही फुल एक्शन में मंत्रियों ने संभाला अपना काम !

नई दिल्ली। देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन चुकी है। नई सरकार में पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली। आज यानी सोमवार को मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। सबसे पहले तीन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया गया है। नितिन गडकरी को सड़क और परिवहन मंत्री, हर्ष मल्होत्रा को परिवहन राज्य मंत्री और अजय टम्टा को भी परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है। अमित शाह  को फिर सोंपी गई है गृह मंत्रालय की कमान। 

मनोहर लाल खट्टर को शहरी विकास मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय,BJP प्रमुख जेपी नड्डा को स्वास्थ्य विभाग दिया गया है। तोखन साहू को शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा राजनाथ सिंह के पास रक्षा, अश्विनी वैष्णव के रेल और एस. जयशंकर के पास विदेश मंत्रालय बरकरार रहेगा। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय सौंपा गया है। तोखन साहू को शहरी विकास राज्य मंत्री बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट बनकर तैयार हो गई है। कल यानी सोमवार को कैबिनेट के मंत्रालयों का बंटवारा हो गया और आज सुबह से ही विभिन्न मंत्रालयों के मंत्री अपना-अपना कार्यभार संभाल रहे हैं। मोदी की तीसरी कैबिनेट काफी मजबूत है। पीएम मोदी ने कैबिनेट के मंत्रियों को पहले ही हिदायत दी है कि अपना चेहरा मेरे पास दिखाने मत आइएगा, काम कीजिएगा। पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए 100 दिनों की कार्य योजना पहले ही तैयार कर चुके हैं। 

  • केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला।
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला।
  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने संस्कृति मंत्री का पदभार संभाला

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य दिया है... पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संस्कृति मंत्रालय ने काम किया है और विभिन्न स्तरों और विभिन्न आयामों के माध्यम से पूरे विश्व में भारत की एक नई पहचान और छवि बनाई गई है, मुझे इस काम को आगे बढ़ाने का सौभाग्य मिला है..."

  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला।
  • दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे जेपी नड्डा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे; बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

  • किरण रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री का पदभार संभाला।
  • एल मुरुगन ने सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्रालय में राज्य मंत्री (MoS) के रूप में कार्यभार संभाला। 
  • संजय सेठ ने रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार संभाला।

जयंत चौधरी ने मंत्रालय में चार्ज लेने के बाद सभी अधिकारियों से परिचय लिया, इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करेंगे।

  • चिराग पासवान ने फ़ूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर का पदभार सम्भाला

चिरान पासवान ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प विकसित भारत के लिए इस मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी देखता हूं।

  • केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिजली मंत्री का पदभार संभाल लिया है।
  • सुरेश गोपी ने संभाला पदभार, कही दी ये बड़ी बात

सुरेश गोपी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में संभाला कार्यभार,  केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहे।। केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा, "यह मंत्रालय मेरे लिए नया है, मुझे इस मंत्रालय की उम्मीद नहीं थी, इसलिए यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे निश्चित रूप से उन संभावनाओं पर गौर करना होगा, जिस पर प्रधानमंत्री मुझसे आशा कर रहे हैं..."  

  • हरदीप पुरी ने अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है।
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है।
  • मोदी की नई कैबिनेट में जहाजरानी मंत्री बनाए गए सर्बानंद सोनोवाल ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।

कैबिनेट मंत्री जितेंद्र सिंह के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है। डॉ. जितेन्द्र सिंह 11.30 बजे के बजाय सुबह 10 बजे कार्यभार ग्रहण करेंगे। उन्हें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग दिया गया है।

  • अश्विनी वैष्णव ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाला

अश्विनी वैष्णव ने सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्री के रूप में भी कार्यभार संभाला। सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, अश्विनी वैष्णव ने कहा, "लोगों ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की सेवा करने का आशीर्वाद दिया है... कल अपने पहले कार्यकाल के पहले दिन, प्रधान मंत्री ने समर्पित निर्णय लिए गरीबों और किसानों के लिए एक बहुत मजबूत नींव रखनी है... मुझे यह अवसर देने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं..."रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संभाला पदभार, जानिए क्या कहा

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बार फिर से रेल मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है। 

कार्यभार संभालते ही वैष्णव ने कहा, PM को भारत ने एकबार फिर से आशीर्वाद देकर सेवा का मौका दिया है, इसमें रेलवे  की भूमिका होगी। पिछले 10 साल में रेलवे में बहुत काम हुए है। रेलवे पर PM का बहुत फोकस है। PM के विजन को इम्प्लीमेंट करेंगे।

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संभाला कार्यभार

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का कहना है, "एक बार फिर से विदेश मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलना बेहद सम्मान की बात है। पिछले कार्यकाल में इस मंत्रालय ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने जी20 की अध्यक्षता हासिल की। ​​हमने कोविड की चुनौतियों का सामना किया।"

  • राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संभाला अपना कार्यभार

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने संभाला कार्यभार और बोले, "पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को सर्वोत्तम संभव तरीके से निभाऊंगा..." विपक्ष की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि, "इस तरह के बयान देना उनका काम है। उन्होंने कभी कोई रचनात्मक काम नहीं किया। अगर हम मान लें कि हमारी सरकार विफल हो गई है, तो हमें यह बताने का साहस करें कि उनका पीएम उम्मीदवार कौन होगा। वे ऐसा नहीं कर पाए हैं, इस बारे में बात करें।"

  • भूपेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार

पीएम मोदी कैबिनेट के मंत्री भूपेन्द्र यादव ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार संभाला।

  • दोपहर 12:00 बजे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे अमित शाह

अमित शाह आज सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का दौरा करेंगे और दोपहर 12:00 बजे गृह मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करेंगे। उसके बाद अमित शाह 12:30 बजे मिनिस्ट्री और को-ऑपरेशन का कार्यभार ग्रहण करेंगे। 




G.NEWS 24 : रोपा गया हरेक पौधा पेड़ बन सके, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए : कलेक्टर

श्रीमती चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश...

रोपा गया हरेक पौधा पेड़ बन सके, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए : कलेक्टर

ग्वालियर। गंगा दशहरा पर जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय एवं सभी नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में भव्यता के साथ “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत कार्यक्रम आयोजित करें। प्रयास ऐसे हों कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन-जन तक जल सहेजने का संदेश पहुँचे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत हाथ में लिए गए जल संरक्षण संबंधी कार्यों की जानकारी लागत व जन सहयोग के ब्यौरे सहित माँगी है। उन्होंने कहा अभियान में जन-जन की भागीदारी के लिये कलश यात्राएँ जैसी गतिविधियाँ लगातार जारी रहें। 

बैठक में स्कूल चलें हम, सीएम हैल्पलाइन, रोजगार मेले की तैयारी, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी व पीएम जनमन योजना सहित सरकार की प्राथमिकता वाले अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टी.एन. सिंह सहित जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभागीय अधिकारियों को सड़कों व जल संरचनाओं के किनारे, बाउण्ड्रीवॉल युक्त दफ्तरों, स्कूल व छात्रावास परिसर, श्मशानघाट, पहाड़ियों व सरकारी जमीन पर सुनियोजित प्लान बनाकर वृक्षारोपण करने के लिये कहा।

 साथ ही निर्देश दिए कि रोपा गया हरेक पौधा पेड़ बन सके, इसके लिए पौधों के रख-रखाव व पानी की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने हर विभाग द्वारा रोपे जा रहे पौधों की संख्या की जानकारी मांगी है। जिले में पाँच लाख से अधिक पौधे रोपने की कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिला स्तरीय रोजगार मेले की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि युवाओं के कौशल को ध्यान में रखकर रोजगार मेले में कंपनियाँ बुलाएँ। प्रयास ऐसे हों कि युवाओं को उनके हुनर के हिसाब से प्लेसमेंट मिले। 

रोजगार मेले के आयोजन से पहले युवाओं की काउंसलिंग भी की जाए। साथ ही रोजगार मेले में जिन युवाओं को ऑफर लेटर मिलें, उनका फोलोअप अवश्य करें। बैठक में जानकारी दी गई कि आगामी 25 जून को शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरलानगर में जिला स्तरीय रोजगार मेला प्रस्तावित है। रोजगार मेले में आने के लिये अभी तक 27 जानी-मानी कंपनियों द्वारा अपनी सहमति दी जा चुकी है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल चलें हम अभियान के तहत उत्सवी माहौल के साथ गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को दिए। उन्होंने कहा कार्यक्रमों में अभिभावक व पालक शिक्षक संघ भी अवश्य शामिल किए जाएँ। 

साथ ही निर्देश दिए कि बरसात से पहले स्कूलों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराएँ। उन्होंने शिक्षक विहीन व एक शिक्षकीय शालाओं में शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के राज्य में रैंकिंग सुधारने के लिये डाइट के सहयोग से शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के प्रयास करने पर भी उन्होंने बल दिया। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल के नजदीक खुले ट्रांसफार्मर नहीं रहने चाहिए। सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान ने जोर देकर कहा कि एल-1 स्तर पर सीएम हैल्पलाइन की हर शिकायत अटेण्ड हो। यदि ऐसा नहीं हुआ तो एल-1 स्तर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को सीएम हैल्पलाइन की लंबित शिकायतों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिए। 

G.NEWS 24 : AESL के 10 विद्यार्थियों ने प्राप्त की जेईई एडवांस्ड 2024 में सर्वोच्च रैंक

उच्च गुणवत्ता की कोचिंग का प्रमाण...

AESL के 10 विद्यार्थियों ने प्राप्त की जेईई एडवांस्ड में सर्वोच्च रैंक

ग्वालियर। टेस्ट प्रिपरेटरी सर्विसेज़ में नेशनल लीडर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) ने घोषणा की है कि ग्वालियर से इसके 10 विद्यार्थियों से सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए प्रतिष्ठित जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में सफलता अर्जित की है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण, और एईएसएल द्वारा दी जाने वाली उच्च गुणवत्ता की कोचिंग का प्रमाण है। इन परिणामों की घोषणा आईआईटी मद्रास द्वारा की गई। 

सफल होने वाले विद्यार्थियों में पूर्वांश तिवारी ने एआईआर 1124, आर्यन जैन ने एआईआर 2692, सुधांशु कुमार ने एआईआर 4212, आयुष शर्मा ने एआईआर 4436, अथर्व श्रीवास्तव ने एआईआर 6793, आशुतोष तिवारी ने एआईआर 9651 और सौरव आशुतोष जेना ने एआईआर 11065 हासिल की।

इन विद्यार्थियों ने विश्व की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक, जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में प्रवेश लिया था। इन विद्यार्थियों ने अपनी इस असाधारण सफलता का श्रेय कॉन्सेप्ट्स की गहरी समझ और अध्ययन की अनुशासित दिनचर्या के कठोर अनुपालन को दिया। विद्यार्थियों ने कहा, “हम आकाश के आभारी हैं, जिन्होंने हमें इन दोनों में मदद दी। एईएसएल द्वारा दी गई अध्ययन सामग्री और कोचिंग से हमें विभिन्न विषयों के कॉन्सेप्ट्स को बहुत कम समय में समझने में मदद मिली।”

विद्यार्थियों को उनकी असाधारण उपलब्धि की बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड (एईएसएल) के रीज़नल डायरेक्टर, डॉ. एच. आर. राव ने कहा, “हम विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की बधाई देते हैं। उनकी उपलब्धि से उनका कड़ा परिश्रम और समर्पण तथा उनके अभिभावकों का सहयोग प्रदर्शित होता है। हम इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”

जेईई एडवांस्ड प्रतिवर्ष उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जाता है, जो हर साल किसी आईआईटी द्वारा कराए गए जेईई मेन में सफलता प्राप्त कर लेते हैं। जेईई मेन भारत में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) और अन्य केंद्रीय-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है, वहीं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश केवल जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है। यद्यपि जेईई एडवांस में बैठने के लिए विद्यार्थियों को जेईई मेन में बैठना जरूरी होता है। जेईई (एडवांस्ड) 2024 के पेपर 1 और 2, दोनों में कुल 180,200 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जेईई (एडवांस्ड) 2024 कुल 48,248 विद्यार्थी सफल हुए।

आकाश हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स फॉर्मेट्स में आईआईटी-जेईई की विस्तृत कोचिंग प्रदान करता है। आकाश ने हाल ही में कंप्यूटर-आधारित प्रशिक्षण के विकास की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है। उनके इनोवेटिव आईट्यूटर प्लेटफॉर्म द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से तैयारी कराई जाती है, ताकि विद्यार्थी अपनी गति से पढ़ाई कर सकें, और जो क्लास वो नहीं ले पाए, उन्हें भी कवर कर सकें। इसके अलावा, वास्तविक परीक्षा के वातावरण में मॉक टेस्ट आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थी परीक्षा के वास्तविक वातावरण को समझ सकें और उनमें अच्छे प्रदर्शन का आत्मविश्वास विकसित हो सके।

G.NEWS 24 : मणिपुर के CM के सुरक्षा काफिले पर उग्रवादियों ने किया हमला

सुरक्षा बलों के वाहनों पर कई गोलियां चलाई गईं...

मणिपुर के CM के सुरक्षा काफिले पर उग्रवादियों ने किया हमला

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अग्रिम सुरक्षा काफिले पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। सोमवार (10 जून) को हुए इस हमले में एक जवान घायल हुआ है। उग्रवादी कांगपोकपी जिले में घात लगाकर बैठे थे और जब मुख्यमंत्री का सुरक्षा काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था तभी उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के वाहनों पर कई गोलियां चलाई गईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-53 के समीप कोटलेन गांव के पास गोलीबारी अब भी जारी है। 

पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कम से कम एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अभी दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं। वह जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे।’’ संदिग्ध उग्रवादियों ने शनिवार को जिरीबाम में दो पुलिस चौकियों, वन विभाग के कार्यालय और कम से कम 70 मकानों में आग लगा दी थी। पिछले साल लगातार हिंसा की आग में जलने वाला मणिपुर एक बार फिर इसकी चपेट में आ गया है। अहम बात यह है कि अब जिरिबाम जिले में हिंसा शुरू हुई है, जो कि अब तक इससे बचा हुआ था। 

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी राज उग्रवादी 3-4 बोट से पहुंचे थे और उन्होंने कई घरों और पुलिस चौकियों में भी आग लगा दी थी। इसके बाद अब दोबारा पुलिस पर हमला हुआ है। मणिपुर के जिरीबाम जिले में कथित तौर पर उग्रवादियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इसी वजह से राज्य में दोबारा हिंसा भड़की है। मेइती समुदाय के 200 से अधिक लोगों को नए राहत शिविरों में भेजा गया है। संदिग्ध उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के बाहरी गांवों लामताई खुनौ, दिबोंग खुनौ, नूनखाल और बेगरा में कई घरों को जला दिया था। इन गांवों के लोग जिरी खेल परिसर में बनाए गए राहत शिविर में रह रहे थे। 

G.NEWS 24 : 23 जून को ज़हीर इकबाल के साथ शादी रचाएंगी सोनाक्षी सिन्हा !

इन दोनों की तरफ से ही फिलहाल शादी की खबरों की पुष्टि नहीं...

23 जून को ज़हीर इकबाल के साथ शादी रचाएंगी सोनाक्षी सिन्हा !

बीते काफी वक्त से बॉलीवुड में शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। अभिनेत्री लंबे समय से जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं। फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब दोनों की शादी से जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा इसी साल जून में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के सात फेरे लेंगी।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अब अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री मुंबई में 23 जून को जहीर के साथ धूमधाम के साथ शादी रचाएंगी। इस रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल की सोनाक्षी सिन्हा 35 साल के जहीर इकबाल की 3 दिन बाद दुल्हन बनने जा रही हैं। 

दोनों की शादी की खबर से अभिनेत्री के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हालांकि, इन दोनों की तरफ से फिलहाल शादी की खबरों की पुष्टि नहीं की गई है। न ही दोनों के परिवारों ने शादी से जुड़ी इसी खबर की जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों परिवार की रजामंदी के साथ सोनाक्षी और जहीर 23 जून को सात जन्म के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। 

G.NEWS 24 : 50000 रुपये रिश्वत वसूलने के लिए शख्स को पुलिस चौकी में बंद कर बेरहमी से पीटा !

जांच में दोषी पाए गए दरोगा और दो सिपाहियों निलंबित...

50000 रुपये रिश्वत वसूलने के लिए शख्स को पुलिस चौकी में बंद कर बेरहमी से पीटा !

गोरखपुर में पुलिस वाले दो साल पहले कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों के तिहाड़ की हवा खाने की घटना से भी सबक नहीं ले रहे हैं. हालिया मामले में चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों पर 50 हजार रुपये घूस की रकम वसूलने के लिए एक शख्स को पुलिस चौकी में बंद कर बेरहमी पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में गंभीर चोटें आने के बाद पीड़ित की तहरीर पर जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी दरोगा और दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. गोरखपुर के नए एम्स थाने के अस्तित्व ने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था. इस थाने को आदर्श थाने के रूप में खोला गया. इसी थाने की जगदीशपुर पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों पर पीड़ित को छोड़ने के एवज में घूस की रकम को वसूलने के लिए बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है.

ये है पूरा घटनाक्रम, पीड़ित विनय शर्मा ने एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वे एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही टोला के रुद्रापुर के रहने वाले हैं. उनके भाई अजीत शर्मा और कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान बड़ा गांव के रहने वाले वसिन्द्र सिंह के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. वसिन्द्र ने जगदीशपुर पुलिस चौकी पर भाई के खिलाफ दी थी. 30 मई को दोपहर 12 बजे उसके घर पर चौकी इंचार्ज जगदीशपुर पुलिस चौकी रमेश चंद्र कुशवाहा, दो सिपाहियों अजय प्रताप चौधरी और अमित कुमार यादव पहुंचे और उसके भाई अजीत शर्मा के बारे में पूछताछ की. 

उन्होंने पुलिसवालों को बताया कि उनके भाई घर पर नहीं है. इसके बाद पुलिसवाले विनय को जबरन गाड़ी में बैठाकर जगदीशपुर चौकी पर ले आए. रात 12 बजे के करीब उसे बेरहमी से पीटा गया और छोड़ने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की गई. इसके बाद 31 मई की शाम को 10 हजार रुपए वसूलने के बाद उसे छोड़ा गया. इतना नहीं उसे 40 हजार रुपए और लेकर आने के लिए कहा गया. पीड़ित ने एसएसपी को बताया कि पिटाई से उसे गंभीर चोट लगी है. उसका एक्स-रे और उपचार एम्स में कराया है. 

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीओ कैंट को सौंपी. रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रमेश चंद्र कुशवाहा, सिपाही अजय प्रताप चौधरी और अमित कुमार यादव को निलंबित कर दिया. उनके खिलाफ कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार के साथ अनुशासनहीनता में निलंबित कर दिया गया. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये है. इन पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना एम्स पर 276/24 आईपीसी की धारा 342, 323, 504, 506, 384, 7/13 व 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.