G NEWS 24 : बरसात को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहें सभी अधिकारी : निगमायुक्त

टीएल बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

बरसात को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहें सभी अधिकारी : निगमायुक्त

ग्वालियर।  बरसात के मौसम को देखते हुए जल प्रदाय, सीवर, जनकार्य, भवन शाखा आदि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें तथा हर परिस्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहें तथा सभी के फोन उठाएं और संतुष्टि के साथ जवाब भी दें। उक्ताशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने टीएल बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील चौहान, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, सिटी प्लानर एपीएस जादौन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

नगर निगम मुख्यालय के सभागार मंे आयोजित बैठक में निगमायुक्त संघ प्रिय ने अधिकारियों को निर्देशित किया बरसात का मौसम चल रहा है, जलभराव या सीवर से संबंधित कोई भी समस्या आती है तो उसका तत्काल निराकरण करायें। इसके साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करें। साथ ही सीवर से संबंधित सभी उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कितनी सीवर की सफाई और कहां कहां की है इसकी जानकारी प्रतिदिन शाम को उपलब्ध करायें। बैठक में यह भी निर्देश दिए कि जनकार्य बिना प्लानिंग एक भी सडक न खादे किसी भी कार्य के लिए और जहां रोडे खोदी गई है वहां रेस्टोरेशन का कार्य करायें। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया झाड़ू वाला मोहल्ला, कुशवाह मोहल्ला, मेवाती मोहल्ला आदि स्थानों पर नालों की सफाई नहीं कराई गई जिस कारण जलभराव हो रहा है। 

इस प्रकार की शिकायतें मिल रही है, संबंधित अधिकारी क्षेत्र निरीक्षण कर उक्त स्थलों की समस्याओं का निराकरण करायें तथा जहां जहां नालों पर अतिक्रमण कर लिया है अभियान चलाकर नालों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। बैठक में यह भी निर्देश दिए कि पार्क विभाग प्रमुख सड़कों का निरीक्षण कर पेडों की स्थिति देखें अगर कोई पेड़ गिरने की स्थिति में है तो उसको हटाने की कार्यवाही करें जिससे कोई जन हानि न हो। निगम के सभी कर्मचारियों का युक्तियुक्तकरण किये जाने हेतु कर्मचारियों की जानकारी भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments