आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय...
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जन-सुनवाई में सुनीं आमजनों की समस्यायें
ग्वालियर। जन-सुनवाई में जन सामान्य से प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता से व समयबद्ध कार्यक्रम के तहत करें। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आमजन की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जन-सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में भी लोगों को बुलाया और एक-एक कर सभी की समस्यायें सुनीं। मंगलवार एक जुलाई को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने जन-सुनवाई में पहुँचकर अपनी समस्यायें बताईं। जन-सुनवाई कक्ष में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने जन सामान्य की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
0 Comments