डॉ. सिकरवार ने की जलभराव वाले स्थानों की समीक्षा...
जल भराव के दौरान तत्काल मौके पर पहुंचे निगम अमला, करे जल निकासी की व्यवस्था : महापौर
ग्वालियर। बारिश के दौरान शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति न बने और जहां से सूचना मिले वहां तत्काल निगम का अमला पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शहर के सभी लोगों को कंट्रोल रूम के नम्बर की जानकारी हो एवं किस क्षेत्र के लिए किस अधिकारी व कर्मचारी से सम्पर्क करें इसकी जानकारी प्रत्येक नागरिक को हो इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। उक्ताशय के निर्देश महापौर डॉ. शौभा सतीश सिंह सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए।
बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, एपीएस भदौरिया, अधीक्षण यंत्री अतिबल सिंह यादव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, आरके शुक्ला, सुशील कटारे सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे। बैठक में महापौर डॉ. सिकरवार ने अधिकारियों से जानकारी ली कि शहर में ऐसे कितने पॉइंट हैं जहां जल भराव की स्थिति बनती है तथा वहां जल निकासी की क्या व्यवस्था की गई है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर जल निकासी हेतु ड्यूटी लगाकर कर्मचारियों को तैनात करें। रात्रि के समय भी कर्मचारी संसाधनों के साथ उपस्थित रहें तथा और भी जो आवश्यक व्यवस्था की जानी वह सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें। इसके साथ ही बारिश के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट रहें और जहां आवश्यकता हो वहां तत्काल संसाधन सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने आदित्यपुरम में जल भराव की स्थिति को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शकुंतलापुरी नाले की बाउंड्री वॉल तत्काल बनाने के निर्देश दिए।
इसके साथ यह भी निर्देश दिए कि सभी क्षेत्रों में लाइट की व्यवस्था प्रॉपर रहे, जहां जलभराव की स्थिति बनती है, वहां जाकर देखें तथा स्ट्रीट लाइन एवं विद्युत की व्यवस्था हर हाल में प्रोपर करें जिससे दुर्घटना की सम्भावना न बने। इसके साथ ही पार्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी सतर्क रहें और क्षेत्र में जाकर निरीक्षण करें जो पेड़ कमजोर हैं, उनको काटने की कार्यवाही करें। जिससे कोई गंभीर स्थिति न बने। वहीं जहां भी सड़कों पर गड्ढे इत्यादि हैं उनमें मुरम भराकर सडक को मोटरेबल बनायें।
0 Comments