G NEWS 24 : हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, टूटकर गिर रहे पहाड़ !

1515 बिजली ट्रांसफार्मर खराब, 406 सड़कें बंद, पेयजल योजनाएं पूरी तरह से ठप...

हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, टूटकर गिर रहे पहाड़ !

मंडी जिले में तीन जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई है. गोहर, करसोग व धर्मपुर क्षेत्र बादल फटने से अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि 16 लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, रेस्क्यू टीम ने 117 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. 30 मंडी में बादल फटने से 18 घर, 12 गोशालाओं को भारी नुकसान पहुंचा है. जबकि 30 मवेशियों की जान चली गई. हमीरपुर, चंबा समेत मंडी के 233 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है. 

वहीं, मौसम विभाग ने बीती रात को संधोल में सब से ज्यादा 223.6, मंडी 216.8, पंडोह में 215.0, बिजाही 196.0, करसोग 160.2, पालमपुर 143.0, चौपाल 139.8, गोहर 125.0, बग्गी 88.8, कोटखाई 83.1, नेरी 77.0, कांगड़ा 73.3, सुजानपुर टिहरा 69.0, नारकंडा 67.5, नादौन 66.0 व कुफरी में 65.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है.

 मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य में अगले सात दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है. जबकि मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी गया है. इसके अलावा दो दिन यलो अलर्ट है. विभाग के मुताबिक, 1, 2, 3, 6 और 7 जुलाई को ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

वहीं, 4 और 5 जुलाई को राज्य में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर व सोलन जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में बाढ़ आने की संभावना जताई है. विभाग ने कहा कि कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोस में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बाढ़ का खतरा होने की संभावना है. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments