G.NEWS 24 : दूध में होता है इतना नशा की पीने वाला हो जाये टुन्न !

दूध पीने से भी शख्स नशे में झूम सकता है…

दूध में होता है इतना नशा की पीने वाला हो जाये टुन्न !

सैन फ्रांसिस्को। एक जानवर ऐसा है, जिसके दूध में बहुत ज्यारदा मात्रा में अल्कोिहल पाया जाता है।जंगलों में और कभी-कभी किसी के पालतू के तौर पर पाए जाने वाले इस जानवर का दूध पीने वाला शख्स नशे में झूम सकता है। हम बात कर रहे हैं मादा हाथी की। मादा हाथी के दूध में 60 फीसदी तक अल्कोहल पाया जाता है। दरअसल, हाथी को गन्नार खाना बहुत ज्यामदा पसंद होता है। वहीं, गन्नेम में अल्कोहल बनाने वाले तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। इसीलिए हथिनी के दूध में अल्कोहल भरपूर मात्रा में पाया जाता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, हथिनी का दूध इंसानों के पीने लायक नहीं होता है। 

कुछ अध्यायनों के मुताबिक, हथिनी के दूध में पाए जाने वाले केमिकल इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। शोधकर्ताओं के मतुताबिक, हथिनी के दूध को 62 फीसदी अल्कोहल से डिस्टैबिलाइज्ड किया जा सकता है। अनुमान के मुताबिक, हथिनी के दूध की बीटा-कैसीन खूबी कैसीन मिशेल को मेनटेन कर सकती है। हालांकि, पहले यह भूमिका केवल के-कैसीन से जुड़ी हुई थी। डेयरी पशुओं में दूध का ओलिगोसैकराइड कंटेंट कम होता है। वहीं, इंसान और हाथी के दूध में इसकी मात्रा ज्यादा होती है।शोध के मुताबिक, अफ्रीकी हाथिनी के दूध में लैक्टोस और ओलिगोसैकेराइड्स का स्तर बहुत ज्यादा पाया जाता है। ये हथिनी की स्तन ग्रंथि में अल्फा-एलए कंटेंट से जुड़ा हुआ है। काफी हद तक इसका संबंध स्पेशलाइज्ड कार्बोहाइड्रेट सिंथेसिस से जुड़ा है जहां व्हे प्रोटीन अल्फा-एलए की भूमिका में होते हैं। 

बता दें कि हाथी को धरती का सबसे संवेदनशील प्राणी माना जाता है। यह मनुष्य से ज्यादा समझदार और बुद्धिमान भी माना जाता है। हालांकि, इससे ज्यादा संवेदनशील और बुद्धिमान प्राणी डॉल्फिन को माना जाता है।दुनियाभर में हाथी की तीन अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें अफ्रीकी सवाना हाथी, औरअफ्रीकी वन हाथी के अलावा एशियाई हाथी शामिल हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, करीब पांच करोड़ साल पहले धरती पर हाथियों की 170 प्रजातियां पाई जाती थीं। अब हाथी की महज दो प्रजातियां ही धरती पर बची हैं। इनमें एलिफ्स और लॉक्सोडॉन्टाध शामिल हैं। एक सामान्य  हाथी को हर दिन करीब 150 किलोग्राम भोजन की जरूरत पड़ती है।

G.NEWS 24 : निर्वाचन आयोग ने 94 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से छह को सूची से हटाया

मध्यप्रदेश में पंजीकृत…

निर्वाचन आयोग ने 94 अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से छह को सूची से हटाया

भोपाल। प्रदेश में पंजीकृत अमान्यता प्राप्त 94 राजनीतिक पार्टियां हैं। इनमें प्रदेश की छह राजनीतिक पार्टियां ऐसी हैं, जिन्हें आयोग ने अमान्य कर दिया है। आयोग ने इन छह पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों को सूची से हटा दिया है। इन राजनीतिक पार्टियों का आयोग की सूची में गलत पता दर्ज है साथ ही लंबे समय से पार्टी निष्क्रिय भी है। 

इन पार्टियों को चुनाव के समय सामान्य प्रतीक चिह्न जारी करने के पूर्व अधिकारियों को नियमों का अवलोकन कर परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरी श्रेणी में रखी गई 218 पार्टियों को निष्क्रिय घोषित किया गया है। इनकी सामान्य प्रतीक की मांग पर विराम लगा दिया गया है। हालांकि इस सूची में मध्य प्रदेश की राजनीतिक पार्टी नहीं है।

सूची से बाहर की गईं पार्टियां -

भारत अष्टजन पार्टी, इंद्रपुरी भोपाल

भारतीय गणतंत्र पार्टी, बागमुगलिया भोपाल

महाकोशल विकास पार्टी, जबलपुर

राष्ट्रीय इंदिरा पार्टी मुरैना

राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी प्रगतिशील, ग्वालियर

सत्यविजय पार्टी, इंदौर

आयोग का यह कहना है

ऐसी राजनीतिक पार्टियां जो निर्वाचन आयोग में पंजीकृत तो होती हैं लेकिन उनकी कोई गतिविधि नहीं होती है। उन्हें एक निश्चित समय के बाद सूची से हटा कर निष्क्रिय घोषित कर दिया है। आयोग की सूची में मध्य प्रदेश की भी ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं, जिन्हें सूची से हटाया गया है - राजेश कुमार कौल, एडिशन चीफ इलेक्शन आफिसर मप्र

G.NEWS 24 : अध्यापकों को तय तिथि से चार साल बाद भी नहीं मिल पाई क्रमोन्नति !

शिक्षकों को लाखों रुपये का नुकसान…

अध्यापकों को तय तिथि से 4 साल बाद भी नहीं मिल पाई क्रमोन्नति !

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों की तय तिथि से चार साल बाद भी क्रमोन्नति नहीं मिल पाई है।विभाग की उलझनों में फंसी क्रमोन्नति का इंतजार करते-करते अध्यापकों को चार साल बीत चुके हैं। फिर भी नवीन शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति की मांग को लेकर वर्तमान में शासन गंभीर नहीं है। जिसे लेकर अब कर्मचारियों में पूर्व में शासन द्वारा जारी आदेश के विपरीत एवं शिक्षकों को निराश करने वाली है। शिक्षकों की तय तिथि के बाद चार साल बीतने पर भी क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया जा रहा है।जिससे शिक्षकों में सरकार के प्रति असंतोष व्याप्त है।

सरकार द्वारा शिक्षकों को लगातार आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है दरअसल, 12 साल की सेवा पूर्ण करने पर शिक्षकों को क्रमोन्नति का प्रविधान है। प्रदेश के हजारों शिक्षक जुलाई 2018 में ही क्रमोन्नति के लिए पात्र हो गए थे, लेकिन नए कैडर के नियमों व तत्कालीन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह प्रक्रिया ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। जिसे लेकर कई बार कर्मचारियों द्वारा सरकार को ज्ञापन भी दिए जा चुके है। नवीन शिक्षण संवर्ग को जुलाई 2018 व उसके बाद की गई क्रमोन्नति की कार्यवाही प्रमुख सचिव म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र 27 जुलाई 2019 जो कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित है। 

इसके अनुसार जुलाई 2018 व उसके बाद 12 बर्ष की सेवा पूर्ण करने पर नवीन शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति की कार्यवाही किए जाने का स्पष्ट उल्लेख है।साथ ही क्रमोन्नति के लिए 12 वर्ष की सेवा की गणना के लिए संविदा शिक्षक की सेवा अवधि को भी गणना में लिए जाने का उल्लेख है, लेकिन जिसे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नवीन शैक्षणिक संवर्ग में नियुक्त किए गए शिक्षाकों को जिनके 12 वर्ष की सेवा एक जुलाई 2018 और इसके बाद पूर्ण की गई है तो उन लोक सेवकों के क्रमोन्नति वेतनमान पर लोक शिक्षण आयुक्त के पत्र आठ मार्च 2021 के द्वारा स्थगित कर दिया गया है।

क्रमोन्नति कर्मचारियों का अधिकार है।क्रमोन्नति के मामले में सरकार गंभीरता से विचार करें।कर्मचारियों को इंतजार करते-करते चार साल बीत चुका है।सरकार को तत्काल क्रमोन्नति आदेश जारी करने चाहिए - कौशल शर्मा, वरिष्ठ कर्मचारी नेता

सरकार शिक्षकों की मांगों को लेकर लगातार अनसुना कर रही है।शिक्षकों में सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है।क्रमोन्नति के आदेश सरकार जल्द जारी करे - सतीश शर्मा, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, मप्र शिक्षक कांग्रेस

G.NEWS 24 : जबलपुर में 10 स्थानों पर 12 घंटे चली NIA की कार्रवाई में चार संदिग्धर हिरासत में

आतंकी फंडिंग में 100 से ज्या दा लोगों पर संदेह…

जबलपुर में 10 स्थानों पर 12 घंटे चली NIA की कार्रवाई में चार संदिग्धर हिरासत में

जबलपुर। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शुक्रवार देर रात जबलपुर में छापा मारा था। टीम यहां मामलों पर आरोपित अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबाड़ी और आहद उल्ला उस्मानी अधिवक्ता के घर पहुंची थी। NIA टीम के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम अब तक करीब 10 स्थाेनों पर एक साथ छापा मारकर कार्रवाई करने में जुटी रही। करीब 100 से ज्याजदा लोग संदेह के घेरे में आए हैं। कई लोगों को उठाकर अज्ञात स्थारन पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। कल देर रात शुरू हुई कार्रवाई करीब 12 घंटे तक चली पूछताछ के बाद मोहम्मोद शा‍हिद और मोहम्मरद बिलाल को छोड़ दिया गया।

एनआइए की टीम वरिष्ठ अधिवक्ता आहद उल्ला उस्मानी, उसके भाई अमान उल्ला उस्मानी और अमान के बेटे अरहम, सिविल लाइन निवासी शाहनवाज खान, नईम खान, कसूद कबाड़ी के परिवार के मामूर समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर ले गई है। सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया नईम खान सिमी संगठन से जुड़े संदिग्धव लोगों का केस लड़ चुका है। जेल में बंद रज्जाक के करीब एडवोकेट ए उस्मानी, घंटाघर तैयबअली मार्ग स्थित डा. रजा कंपाउंड निवासी कासिम, सिविल लाइन स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले लकी के ठिकानों पर एनआइए के अधिकारी शुक्रवार रात से ही डटे रहे। शनिवार की सुबह भी बड़ी संख्या में पुलिस बल और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। घंटाघर से मार्ग को सील करके एनआइए की टीम कार्रवाई करती रही। आतंकी फंडिंग व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले में जिला पुलिस बल के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। इस मामले में हवाला कारोबार का भी पता चला है। 

आतंकी फंडिंग का पैसा हवाला के जरिए जबलपुर तक पहुंचता था। बड़ी ओमती क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया था। ओमती और गोहलपुर, सिविल लाइंस में केंद्रीय दल ने कार्रवाई की गई। प्रदेश में एनआइए की पूर्व में हुई कार्रवाइयों से मिले इनपुट के आधार पर दल ने छापे मारे थे। जांच दल को मौके से आपत्तिजनक साहित्य और हथियार मिले। भोपाल और दिल्ली से आई टीम न्यायालय से सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। छोटी ओमती निवासी अधिवक्ता आहद उल्ला उस्मानी के घर जब टीम पहुंची थी तो उस्मानी के बेटे ने केंद्रीय दल को देखकर दरवाजे बंद कर लिए। टीम ने दरवाजा तोड़ने, काटने की तैयारी कर ली थी। काफी मशक्कत के बाद भीतर से दरवाजा खोला। पुलिस टीम को शुक्रवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की सूचना प्राप्त हो गई थी। पुलिस टीम को सिर्फ यह बताया गया था कि कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है। एनआइए की टीम ओमती के सिंधी मोहल्ला भी पहुंची और यहां कुछ घरों में छापामार कार्रवाई की। 

यहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। कुछ दिन पूर्व ही पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के आवास पर दबिश दी थी। जहां बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला था। दबिश के दौरान अब्दुल रज्जक और उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 12 बोर की पंप एक्सन गन, 12 बोर की दोनाली बंदूक, 315 बोर की रायफल, एक स्पोटिंग, 315 बोर की एक, 0.22 बोर की अमेरिकन रायफल, इटली की रायफल के अलावा 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस और 15 बकानुमा चाकू मिले। जिसे जब्त करते हए आरोपित पर ओमती थाने में कार्रवाई की गई। इसमें विदेशी हथियार भी शामिल थे। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने रज्जाक की पार्टनरशिप में संचालित अवैध रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चला दिया था।

G.NEWS 24 : गृह मंत्री ने 30 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट का किया शिलान्यास

केन्द्र के माध्यम से पुलिसकर्मियों को मिलेगी वाहनों की ड्रायविंग ट्रेनिंग…

30 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट का किया शिलान्यास

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के बडौनी गोविंदपुर तिराहे पर 30 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट का शिलान्यास किया। उक्त मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च संस्थान का निर्माण मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास द्वारा 30 करोड़ की लागत में किया जाएगा। इस केन्द्र में किए जाने वाले कार्यो में इस्टीटयूट ब्लाॅक, हाॅस्टल ब्लाॅक  एवं ड्रायविंग ट्रेक शामिल है। मोटर ड्रायविंग टेनिंग रिचर्स संभवतः प्रदेश का दूसरा इस्टीटयूट होगा। इस इंस्टीटयूट के माध्यम से पुलिस जवानों एवं पुलिस अधिकारियों आदि को चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए ड्रायविंग ट्रेनिंग दी जाएगी। इस इंस्टीटयूट का कुल ब्लाॅक क्षेत्रफल 2900 वर्ग मीटर है। 

इसके भूतल पर एन्ट्रेंस लाॅबी, पांच क्लास रूम (25 सीटर) इस ब्लाॅक में इंस्टीटयूट के डायरेक्टर/प्राचार्य कक्ष, निज सहायक कक्ष, बेटिंग लाॅवी, एडमिन आफिस, 40 व्यक्तियों के लिए काॅन्फ्रेंस रूम, वाॅसिंग वाॅस रूम पेंट्री एवं स्टोर रूम को निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ इंस्टीटयूट के प्रथम तल पर स्टाफ रूम, सिमुलेटर रूम, लेवोरेटरी, लाइब्रेरी, लाईब्रेसिंग रूम, मल्टीपपर्स रूम, पेन्टी, स्टोर रूम, पुरूष प्रसाधन रूम और दो महिला प्रसाधनों केा निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जबकि हाॅस्टल ब्लाॅक की केपेस्टी 128 है, इसका कुल क्षेत्रफल 2856.15 वर्ग मीटर रखा गया है। इन्स्टीटयूट में ड्रायविंग ट्रेक के तहत चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए ड्रायविंग ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। 

जिसमें ड्रायविंग ट्रेनिंग हेतु ट्रेक 8 शेप, एच शेप, रिवर्स पार्किग टेस्ट, ऐन्गुलर पार्किंग, परपेन्टिकुलर पार्किंग आकार के ड्रायविंग ट्रेक निर्मित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधोलिया, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष बडौनी कमलेश अहिरवार, उपाध्यक्ष कुसमा कुशवाहा, नगरपालिका परिषद दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दंागी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव, विपिन गोस्वामी, गिन्नीराजा, कालीचरण कुशवाहा, भूरे चैधरी, विनय यादव, ग्राम पंचायत रामसागर की सरपंच शाीला हरनारायण केवट, सरपंच गोविंदपुर सुषमा अहिरवार सहित जनप्रतिनिधिगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण  उपस्थित थे।

G News 24 : पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालकों ने दी सप्लाई बंद करने की चेतावनी !

 भोपाल में डिपो की पार्किंग बंद होने से…

पेट्रोल-डीजल टैंकर संचालकों ने दी सप्लाई बंद करने की चेतावनी !

भोपाल। भोपाल के बकानिया स्थित डिपो में पार्किंग बंद होने से टैंकर संचालकों में नाराजगी है। इसे लेकर उन्होंने पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बंद करने की चेतावनी भी दी है। 29 मई तक यदि पार्किंग चालू नहीं की जाती है तो 30 मई से धरना देकर सप्लाई बंद कर देंगे। इसे लेकर मप्र टैंकर वक्र्स एसोसिएशन ने डिपो मैनेजर और कलेक्टर को लेटर भी दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि डिपो से भोपाल शहर समेत विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई होती है। 

करीब 400 टैंकरों की रोज आवाजाही रहती है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रहमान ने बताया कि पहले पार्किंग के अंदर खाली एवं भरे टैंकर खड़े होते थे। कुछ महीने से डिपो की पार्किंग के अंदर टैंकरों को खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, रिलायंस और एथनॉल के टैंकर सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं। इस कारण कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है। इसलिए पार्किंग के अंदर टैंकर खड़े करने की अनुमति दी जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि 29 मई से यदि पार्किंग शुरू नहीं की गई तो 30 मई से धरना प्रदर्शन करने पर मजबूत होना पड़ेगा। इसके अलावा शौचालय और पीने की पानी को लेकर भी समस्या है।


G News 24 :तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद आपरेटर बर्खास्त, लोकसेवा प्रबंधक पर जुर्माना

 फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में…

तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद आपरेटर बर्खास्त, लोकसेवा प्रबंधक पर जुर्माना

ग्वालियर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए आपरेटर को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए। वहीं लोक सेवा प्रबंधक अमित शिरोमणि जिनके डोंगल से जाति प्रमाण पत्र टेस्टिंग के तौर पर निकालना बताया गया था उनपर 250 रुपये का जुर्माना लगाया है। आपरेटर राहुल मीणा शिक्षा विभाग से यहां प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहा था। वहीं इस मामले में मांझी समाज के 90 प्रमाण पत्रों को संदेह में लिया गया है जिनकी जांच जारी है। इसमें कुछ लोगो ने शुक्रवार को अपना पक्ष रखा।

एसडीएम सीबी प्रसाद ने सुनवाई की। यहां यह बता दें कि कलेक्ट्रेट में कबीर मांझी नाम के व्यक्ति का अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था। यह दो अधिकारियों के नाम व पद से जारी कर दिया गया था। यह प्रमाण पत्र सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और इसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई। इस मामले में मांझी समाज ने भी एडीएम को ज्ञापन सौंपा था और आपत्ति जताई थ कि मांझी समाज को लेकर षडयंत्र किया जारहा है कि वह एसटी वर्ग में आता है जिसे प्रशासन की आेर से ओबीसी बताया गया।

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील ग्वालियर से कबीर पुत्र मनोज कुमार मांझी माता अर्चना मांझी का अनुसूचित जनजाति वर्ग का प्रमाण पत्र 30 अप्रैल 2023 को जारी हुआ। दोनों का कमांक भी अलग-अलग है। पहला सुरेश सिंह यादव अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से जारी हुआ और दूसरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप शर्मा के नाम व हस्ताक्षर से जारी हुआ। दोनों में एक जैसे हस्ताक्षर हैं। इस मामले में एडीएम ने एसडीएम लश्कर विनोद सिंह, लोक सेवा प्रबंधक अमित शिरोमणि, ई-गर्वेनेंस मैनेजर आशीष जैन सहित चार लोगों की कमेटी जांच के लिए बनाई, जिसने जांच कर रिपोर्ट दी। इस मामले में एक कम्प्यूटर आपरेटर राहुल संदेह के घेरे में आया और बाद में पता चला राहुल ने ही टेस्टिंग के लिए दो प्रमाण पत्र जारी किए थे और अधिकारी के डोंगल का दुरुपयोग किया गया।

ढाई सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में आपरेटर को बर्खास्त कर दिया गया है और लोक सेवा प्रबंधक पर ढाई सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डोंगल से आपरेटर ने टेस्ट करने के लिए दो प्रमाण पत्र जारी किए थे।

-एचबी शर्मा, एडीएम

G News 24 :प्रोेपर्टी नाम न करने पर इकलौते बेटे ने ही की थी अपने पिता की हत्या !

 थाना डबरा पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा…

प्रोेपर्टी नाम न करने पर इकलौते बेटे ने ही की थी अपने पिता की हत्या ! 

ग्वालियर। डबरा क्षेत्रान्तर्गत जिला ग्वालियर में अरू तिराहा स्थित खेत में शव के मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किये जाने के संबंध में रिपोर्ट की थी, जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिहं चंदेल,भापुसे द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयराज कुबेर को उक्त हत्या की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर आरोपी की पतारसी हेतु थाना बल की एक टीम बनाकर लगाने के निर्देश भी दिये। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा विवेक कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा निरी. कृष्णपाल सिंह यादव के नेतृत्व में थाना बल की टीम को उक्त हत्या की घटना का पर्दाफाश करने के लिये लगाया गया और मुखबिर तंत्र को विकसित किया गया। पुलिस टीम को प्रारंभिक विवेचना में कोई भी तकनीकी साक्ष्य प्राप्त नहीं हो सका था। मृतक के परिजनोें द्वारा भी किसी पर कोई संदेह व्यक्त नहीं किया गया, जिस कारण से आरोपी की पतारसी नही हो पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा मृतक की किसी से रंजिश होने के संबंध में भी जानकारी ली गई लेकिन ऐसी कोई जानकारी नही मिली। विवेचना के दौरान आये भौतिक साक्ष्यों व मुखबिर सूचना से पता चला कि मृतक का पुत्र के साथ प्रोपर्टी को लेकर विवाद होता था। पुलिस को उक्त घटना में प्रथम दृष्टया संदिग्ध मृतक का पुत्र ही लगा। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध को दिनांक 27.05.2023 को पकड़ लिया गया और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा काफी पूछताछ करने पर उसने घटना दिनांक को अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया, पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने पिता की दिनांक 19.05.2023 को खेत पर जाकर लकडी के डंडे व पत्थर से हत्या कर दी थी और लकडी के डंडे व पत्थर को कृषि फार्म झाडियों में छिपा दिया था। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडे व पत्थर को विधिवत् जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका वह अपने पिता इकलौता बेटा है और वह प्रोपर्टी अपने नाम कराना चाहता था, लेकिन मृतक शंकरलाल उसके नाम प्रोपर्टी नही कर रहा था। जिस कारण उसने खेत पर ही जाकर पिता की हत्या कर दी थी। थाना डबरा पुलिस द्वारा उक्त घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

G News 24:महिला को लिफ्ट देने के बहाने ले गया ऑटो चालक, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

 गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके में…

महिला को लिफ्ट देने के बहाने ले गया ऑटो चालक, बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

ग्वालियर। ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक ने लिफ्ट देने के महिला को अपने ऑटो में बिठाया, इसके बाद उसके साथ दुष्करर्म किया। पांच दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा। किसी तरह महिला उसके चंगुल से छूट कर आई और पुलिस के पास पहुंची, इस मामले में कंपू थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर लिया।

सीएसपी इदरगंज सर्किल विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके में रहने वाली महिला का पति बाजार गया था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। महिला अपने पति को तलाशने के लिए घर से निकली। उधर से कुछ दूरी पर ही निकली थी, तभी उसे पड़ोस में रहने वाला कुलदीप जाट मिला। वह पेशे से ऑटो चालक है। ऑटो लेकर वह महिला के पास पहुंचा। महिला को उसने लिफ्ट देने की बात कही। इसके बाद वह महिला को अपने साथ लेकर सुनसान इलाके में चला गया।

महिला ने ऑटो रोकने की बात कही तो वह उसे धमकाने लगा। इसके बाद सुनसान इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला को 5 दिन तक बंधक बनाकर एक कमरे में रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बीते रोज महिला किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची, इसके बाद वह कम्पू थाने पहुंची। यहां महिला ने शिकायत की, शिकायती आवेदन लेकर महिला का मेडिकल कराया गया और इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।


G News 24: योग से आती है जीवन में मधुरता : बी.के. प्रहलाद

 राजयोग ध्यान शिविर का समापन...

योग से आती है जीवन में मधुरता : बी.के. प्रहलाद 


ग्वालियर l प्रेस क्लब परिसर में ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय राजयोग ध्यान शिविर में आज तीसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में पत्रकार साथी पहुंचे। इस शिविर में ब्रह्माकुमारीज संस्थान ग्वालियर के प्रचार प्रमुख एवं राजयोग ध्यान विशेषज्ञ बी.के. प्रहलाद भाई द्वारा राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि योग से जीवन में मधुरता आती है, हमारा जीवन सुंदर और श्रेष्ठ  बन जाता है। आज भागती दौड़ती जिंदगी में मनुष्य स्वयं के लिए समय नही निकाल पाता । जबकि हम कितने भी वयस्त क्यों न हो लेकिन थोड़ा समय निकालकर अपने तन को और मन को स्वस्थ रखने के लिए योगासन, प्राणायाम, ध्यान अवश्य करना चाहिए। 

राजयोग ध्यान एक बहुत ही सरल और सहज प्रक्रिया है अपने मन को शांत और शक्तिशाली बनाने की, इसमें हम मन के द्वारा श्रेष्ठ एवं सकारात्मक चिंतन करते है और बुद्धि के द्वारा उस चिंतन को चित्रित करते है ऐसा करने पर हम अपनी एकाग्रता की शक्ति को बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा कि सदैव खुश रहने के लिए तीन सर्टिफिकेट सभी के पास होना जरूरी है पहला- स्व पसंद, दूसरा - लोक पसंद और तीसरा है - प्रभु पसंद।

यह तीन सर्टिफिकेट मेरे पास है तो मैं जीवन की हर परीक्षा में हमेशा पास होने वाला हूँ। 

आज हम छोटी छोटी बातों में दुःखी हो जाते है और परमात्मा को उसका दोष देते है जबकि हर घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ हम ही जिम्मेवार होते है। हमें कोई देखे या न देखे लेकिन सदैव अपने कर्मो पर अटेंशन रख श्रेष्ठ कर्म ही करने चाहिए। श्रेष्ठ कर्म ही जीवन में सुख और शांति का आधार है। खुश रहो और खुशियाँ बांटो यही जीवन का सार है।

शिविर में कुशल योगा एक्सपर्ट अमित ढींगरा के द्वारा शरीर को स्वस्थय रखने के लिए बिभिन्न योगासन भी कराये गए । जिसका लाभ सभी ने लिया। इस अवसर पर ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि आज शनिवार को राजयोग ध्यान शिविर का समापन किया गया।  इस अवसर पर मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया , प्रवीण दुवे, दिनेश राव, राजीव अग्रवाल, जोगेंद्र सेन, दीपक तोमर, प्रदीप शास्त्री, अजय मिश्रा, राजेंद्र तलेगावकर्र, श्याम पाठक, फूलचंद मीना, अशोक पाल, राम किशन कटारे, राजेश जायसवाल, विक्रम प्रजापति, जयदीप सिकरवार, मुकेश बाथम, विष्णु अग्रवाल, अयुव खान, राजेश मंगलआदि पत्रकार मौजूद थे। सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, फोटो जर्नलिस्ट  साथियो ने राजयोग ध्यान शिविर में भाग लेकर आध्यात्मिक ऊर्जा से स्वयं को भरपूर किया ।

G News 24 :पाकिस्तान ने चीन को ठेंगा दिखाते बोला कि वो चीनी गुट का हिस्सा नहीं है।

 पाला बदल रहा पाकिस्तान !

पाकिस्तान ने चीन को ठेंगा दिखाते बोला कि वो चीनी गुट का हिस्सा नहीं है।

पाकिस्तान की कंगाली हालत दुनिया जानती है। पाकिस्तान ने हाल के समय में कई मौकों पर चीन के प्रभाव में आकर अमेरिका को नाराज किया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को रूस से तेल कारोबार करने को मना किया, लेकिन पाकिस्तान नहीं माना। वहीं चीन को वह अपना पारंपरिक दोस्त बताता रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने एक ऐसा बयान दिया है, जो चीन को भड़का सकता है। गुरुवार को पाकिस्तान ने चीन की दोस्ती को ठेंगा दिखाते हुए बयान दिया है कि वो चीनी गुट का हिस्सा नहीं है। साथ ही पाकिस्तान ने कहा कि अमेरिका उसका पुराना मित्र है। 

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने दिया यह बयान

पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'मैं ऐसी की भी अटकलों का खंडन करूंगी कि पाकिस्तान किसी गुट में शामिल हो गया है।' पाकिस्तान गुटबाजी में कभी विश्वास नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान पारंपरिक सहयोगी हैं। यह संबंध कई दशकों में डेवलप हुआ है।'

अमेरिका के साथ संबंधों की पाकिस्तान दे रहा दुहाई

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दुनियाभर के देशों से अच्छे रिश्ते हैं। इनमे एशिया प्रशांत, यूरोप और अफ्रीकी देश शामिल हैं। इस दौरान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि 'अमेरिका हमारा पुराना दोस्त' है। अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को  लेकर उन्होंने कहा कि 'अमेरिका पाकिस्तान के सबसे पुराने दोस्तों और सहयोगियों में से एक है और सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। हमारा अस्तित्व जितना पुराना है, अमेरिका के साथ हमारे संबंध भी शायद उतने ही पुराने हैं। हम कई क्षेत्रों में साथ काम करते रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों के ब्रिज का काम करता है। किसी का पक्ष लेने या किसी गुट में शामिल होने का हमारा कोई इरादा नहीं है।

G News 24: नीति आयोग की बैठक का ममता-नीतीश समेत इन मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार !

दिल्ली सरकार मिले ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार को एक अध्यादेश से पलट दिया तो ...

नीति आयोग की बैठक का ममता-नीतीश समेत इन मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार !

देश के नए संसद भवन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को किया जाएगा। इसका विरोध कई विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा है। इस बीच अब नीति आयोग की बैठक में भी कई विपक्षी पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध किया है। यहां 27 मई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का सीएम ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन और केसीआर ने इसका बहिष्कार किया है। 

 केंद्र सरकार के खिलाफ इन मुख्यमंत्रियों ने किया बहिष्कार

दरअसल कई मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग के बैठक का बहिष्कार इसलिए किया गया है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ एक अध्यादेश लाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिया था। लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट दिया था। बता दें कि नीति आयोग की आज होने वाली बैठक का एजेंडा है 2047 में टीम इंडिया की भूमिका लेकिन बैठक से पहले ही टीम इंडिया अलग-थलग पड़ी दिख रही है। 

इन मुद्दों पर नीति आयोग की बैठक में होगी चर्चा

बता दें कि 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ही नीति आयोग के अध्यक्ष भी हैं। इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम और केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेट गवर्नर भाग लेने वाले हैं। इस बैठक में बुनियादी ढांचे, निवेश, अनुपालन कम करें, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास, सामाजिक बुनियादी ढांचे को सुधारने पर चर्चा की जाएगी। 

नई संसद के वीडियो को अपने वॉयसओवर के साथ करें ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्विटर पर नए संसद के वीडियो को शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से ‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए अपने ‘वॉयसओवर’ के साथ वीडियो शेयर करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। यह वीडियो इस प्रतिष्ठित इमारत की एक झलक प्रदान करता है। मेरा एक विशेष अनुरोध है। इस वीडियो को अपनी आवाज (वॉयसओवर) के साथ शेयर करें, जो आपके विचारों को व्यक्त करता है। मैं उनमें से कुछ को री-ट्वीट करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘माई पार्लियामेंट माई प्राइड हैशटैग का इस्तेमाल करना न भूलें।’’

G News 24 :दिल्ली मेंट्रो में बंदर का गदर !

अपने 'पोल डांस' से यात्रियों को किया हैरान

दिल्ली मेंट्रो में बंदर का गदर !

दिल्ली मेट्रो इन दिनों चर्चा का मुद्दा बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों में यहां से ऐसी कई सारी अश्लील वीडियो सामने आईं, जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को सख्त होना पड़ा. डीएमआरसी की सख्ती के बाद मेट्रो में होने वाली अश्लील हरकतों पर काफी हद तक लगाम लग चुकी है. मगर अब दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है. दरअसल इस बार दिल्ली मेट्रो एक बंदर की वजह से चर्चा का मुद्दा बनी है. 

वैसे तो मेट्रो में आपने हमेशा इंसानों को ही सफर करते पाया होगा, लेकिन इस वायरल वीडियो में एक बंदर का गदर देख वहां मौजूद यात्री हैरान रह गए. ये घटना कब की है, इस बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर मेट्रो में मस्ती करता नजर आ रहा है. वो पहले पोल पर चढ़ता है, फिर उतरकर इधर-उधर घूमने लगता है और आसपास बैठे लोगों को देखने लगता है. बंदर को देखकर आसपास बैठे लोग भी खौफजदा होने लगते हैं. लेकिन तब भी बंदर का गदर जारी रहता है.

बंदर ने मेट्रो के सफर का उठाया लुत्फ

पहले तो बंदर मेट्रो के फ्लोर पर खूब घूमता है. फिर थककर एक व्यक्ति के बगल में जाकर बैठ जाता है. बंदर को अपने पास बैठा हुआ देखकर व्यक्ति सकपका जाता है. हालांकि फिर भी चुपचाप बैठा रहता है, क्योंकि उसे बंदर से पंगा बिल्कुल नहीं लेना था. बंदर और शख्स को देखकर बिल्कुल ऐसा लग रहा है, जैसे दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हों. 

लोगों को नहीं पहुंचाया नुकसान

भले ही बंदर से आसपास बैठे लोग डर गए हों, लेकिन उसने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और मेट्रो के सफर का जी भरकर लुत्फ उठाया. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर ठहाके लगा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कहा, 'लाखों साल पहले का इतिहास एक ही फ्रेम में'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेचारा अपनी फैमिली से दूर हो गया अब वापस कैसे जाएगा'.

G News 24:विरोध करने वाले दलों को 35 साल पुरानी कहानी सुनाकर दिखाया आईना

 नई संसद के बहाने गुलाम नबी ने विपक्ष को घेरा...

विरोध करने वाले दलों को 35 साल पुरानी कहानी सुनाकर दिखाया आईना

नई संसद के उद्घाटन को लेकर जारी तकरार यानी विपक्षी दलों की बयानबाजी और बहिष्कार के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रहे गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस समेत विरोध करने वाले दलों को 35 साल पुरानी कहानी सुनाते हुए बड़ी नसीहत दी है. 

एक लंबे दौर तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के बेहद करीबी सहयोगी रहे गुलाम नबी आजाद ने नई संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर जारी हंगामे को गैरजरूरी बताते हुए उन्हें आईना दिखाया है. आजाद ने ये भी कहा कि विपक्षी दलों को इस ऐतिहासिक आयोजन का बहिष्कार करने के बजाए रिकॉर्ड समय में नई संसद बनाने के लिए सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए, जबकि वो सरकार की आलोचना कर रहे हैं. मैं विपक्ष द्वारा इसका बहिष्कार करने के सख्त खिलाफ हूं. गुलाब नबी आजाद ने कहा कि अगर वो दिल्ली में होते तो जरूर इस आयोजन का गवाह बनते.

नई संसद को लेकर 35 साल पुरानी कहानी

दशकों तक भारतीय राजनीति के पटल पर अपनी मजबूत छाप छोड़ने वाले आजाद ने कहा, वो यह नहीं समझ पा रहे हैं कि विपक्षी पार्टियां क्यों इतना चिल्ला रही हैं. जबकि संसद का निर्माण उनका वो सपना है जो उन्होंने 35 साल पहले देखा था. उन्होंने बताया कि जब वो पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की कैबिनेट में संसदीय मंत्री थे तब उन्होंने नई संसद के निर्माण के लिए नरसिम्हा राव से चर्चा की थी, तब एक नक्शा भी बना था लेकिन नई संसद का निर्माण तब नहीं हो सका.

नई संसद समय की जरूरत: आजाद

आजाद ने कहा,  'नई संसद समय की मांग थी. आजादी के बाद, देश की आबादी 5 गुना से अधिक बढ़ गई है, उस हिसाब से सांसदों की संख्या भी बढ़ी है. इसलिए नए संसद भवन का निर्माण तो हर हाल में होना ही था.'यूं तो भारत की राजनीति में गुलाम नबी आजाद का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. वो जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं जिनकी गिनती कभी गांधी फैमिली के सबसे करीबी नेताओं और पार्टी के टॉप लीडर्स में होती थी. पिछले कुछ सालों में उनकी राजनीति में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. 50 साल तक कांग्रेस के प्रति वफादारी निभाने के बाद आजाद ने पार्टी हाई कमान से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी का गठन किया था. 

G News 24: रात 3 बजे फेरे से पहले अचानक गायब हो गया दूल्हा

 फेरे के समय दूल्हे ने 10 लाख रुपये की डिमांड की और ...

रात 3 बजे फेरे से पहले अचानक गायब हो गया दूल्हा 

शिवपुरी l  मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बारात बिन दुल्हन लिए ही वापस लौट गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि वरमाला हो चुकी थी. मगर, फेरे के समय दूल्हे ने 10 लाख रुपये की डिमांड की और रूठ कर चला गया. 

यह पूरा मामला पिछोर के भौंती थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मनपुरा का है. यहां 21 मई को रचना की शादी भूपेंद्र से होने वाली थी. सभी रिश्तेदार और परिजन बारातियों के स्वागत में लगे थे. बारात आई, वरमाला भी हुई और बारातियों ने जमकर डांस भी किया. इसके बाद अचानक रात 3 बजे दूल्हा किसी बात से नाराज होकर विवाह स्थल से भाग गया.

फेरे से पहले फरार हुआ दूल्हा

जैसे ही इसकी सूचना लड़की के परिजनों को लगी, तो दूल्हे की खोजबीन शुरू की गई. मगर, दूल्हा हीं नजर ही नहीं आया. लड़की के पिता ने दूल्हे को फोन लगाया, तो वह दहेज की मांग करने लगा. उसने 10 लाख रुपयों के साथ वॉशिंग मशीन मांगी.l

लड़की के पिता ने लाख कोशिश की, लेकिन कोई बात नहीं बनी. दूल्हे के परिजन बिना दुल्हन ही बारात वापस लेकर लौट गए. इसके बाद 22 मई को लड़की के परिजनों ने भौंती थाने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.l

तीन लाख में तय हुई थी शादी 

दुल्हन रचना का कहना है कि टीका, वरमाला हो चुके थे. तीन बजे जब फेरों का समय आया, तो दूल्हे ने 10 लाख की मांग करना शुरू कर दिया. पहले शादी तीन लाख रुपये में होनी तय हुई थी. अब मैं इस लड़के से शादी नहीं करुंगी.दुल्हन के पिता आशाराम का कहना है कि लड़के और उसके परिजनों ने दहेज के लिए शादी तोड़ी. अब हम उस लड़के से अपनी बेटी की शादी नहीं करेंगे. हमने एफआईआर दर्ज करा दी है. l


G News 24:शहर में ई-रिक्शा की होगी कलर कोटिंग तय होंगे रूट

 सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न ...

शहर में ई-रिक्शा की होगी कलर कोटिंग तय होंगे रूट 

मुरैना। शहर में ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि शहर में ई-रिक्शा का दबाव अधिक बढ़ गया है, इस कारण ट्राफिक व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में चलने वाले ई-रिक्शों के लिये रूट बनाये जायें, रूट पर इन रिक्शों को कलर कोटिंग किया जाये, ताकि इस रूट के रिक्शा दूसरे रूट पर दिखाई नहीं दे सकें। 

बैठक में कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, एसडीएम मुरैना बीएस कुशवाह, नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, ट्रेफिक थाना प्रभारी रोहित सिंह यादव सहित सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।  बैठक में निर्णय लिया गया कि शिकारपुर रोड़ से फाटक, वनखण्डी रोड़ से स्टेशन तक, पुराना शुक्ला होटल से अम्बाह बायपास होते हुये एबी रोड़ तक इस प्रकार रूट बनाये जायेंगे, इन रूटों पर नियमानुसार ई-रिक्शा रूट पर चलाये जाने का प्लान है। इन रूटों पर चलने वाले ई-रिक्शा के अलग-अलग कलर चिन्हित किये जायेंगे, ताकि इस रूट का रिक्शा दूसरे रूट पर न पहुंच सके।

G News 24: गांजा तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा

 थाना देहात पुलिस को बड़ी कामयाबी...

 गांजा तस्करी करते हुए 3 आरोपियों को दबोचा

मुरैना। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना देहात पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 45 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक होंडा सिटी कार में तस्करों द्वारा भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना को आधार माना और तत्काल कार्रवाई करते हुए होंडा सिटी कार से 7,50000 रू कीमत का 45 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान, उप निरीक्षक संतोष बाबू गौतम, उप निरीक्षक सुखदेव सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार,  आरक्षक संजय गुर्जर, रवि कांत शर्मा, विजय पाल गुर्जर, मुनेंद्र सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह तोमर, ऋषिकेश भदौरिया, धर्मेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



G News 24 :आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के साथ दुश्मन को आश्चर्यचकित करने की क्षमता जरूरी:डॉ.दुबे

 जब बाबर ने हमारे देश पर आक्रमण किया तब हमारे यहां तोप से कोई परिचित नहीं था। इसलिए भारत की पराजय हुई

आंतरिक व बाहरी सुरक्षा के साथ दुश्मन को आश्चर्यचकित करने की क्षमता जरूरी:डॉ.दुबे

ग्वालियर। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के साथ दुश्मन देश को आश्चर्यचकित करने की क्षमता होना बहुत जरूरी है। देश तभी मजूबत होगा जब हम सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक संपन्नता के साथ आत्मनिर्भर होंगे। यह बात प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत ग्वालियर के तत्वावधान में स्वाधीनता से स्वतंत्रता की ओर विमर्श श्रंखला के अंतर्गत मासिक संगोष्ठी में वक्ताओं ने कही। शुक्रवार को महाराज बाड़ा स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में आयोजित संगोष्ठी का विषय वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत की बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां एवं सुरक्षा तंत्र में स्व का भाव था। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर के संयुक्त संचालक दीपक पाण्डेय ने की। वक्ता के रूप में डीआरडीओ ग्वालियर के पूर्व डायरेक्टर डॉ. डीके दुबे, डीआईजी बीएसएफ  राजेश शर्मा, मेजर शशि भूषण शर्मा, एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया, एनसीसी अधिकारी श्रीमती रितु भार्गव उपस्थित रहीं। विषय प्रवर्तन एमएलबी महाविद्यालय में सैन्य विज्ञान के प्राध्यापक राजेन्द्र वैद्य ने किया। 

वक्ता डॉ.दुबे ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए आंतरिक और बाहरी रूप से सुरक्षित होना बहुत जरूरी है। भविष्य में परंपरागत नहीं बल्कि आर्टिफिशियल युद्ध होंगे। रासायनिक और साइबर अटैक होंगे। उन्होंने कहा कि दुश्मन देश को इस तरह पराजित करें कि वह हतप्रभ रह जाए। उन्होंने बाबर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब बाबर ने हमारे देश पर आक्रमण किया तब हमारे यहां तोप से कोई परिचित नहीं था। इसलिए भारत की पराजय हुई। उन्होंने कहा कि आज हम रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर होते जा रहे है। डॉ.दुबे ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि डीआरडीओ ग्वालियर के पास रासायनिक हमला करने पर इसका अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इसके प्रमाण उपलब्ध कराने की मान्यता प्राप्त है। 

मेजर शशि भूषण शर्मा ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू की गलत नीतियों की वजह से आज भी हम जम्मू-कश्मीर में समस्याओं से जूझ रहे हैं। हालांकि आज हमने काफी हद तक आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगा दिया है। भारत की सीमा लांघने में अब पाकिस्तानी घुसपैठियों की रूह कांपने लगी है। सेना के क्षेत्र में हम आत्मनिर्भर हो रहे हैं। रितु भार्गव ने कहा कि सुरक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कैडेट देश में विपत्ति आने पर अपना अहम योगदान देते हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन करते हुए प्राध्यापक राजेन्द्र वैद्य ने कहा कि जैसे सभ्यता और संस्कृति परस्पर जुड़ाव लिए हुए हैं वैसे ही राष्ट्रीय हित और राष्ट्रीय सुरक्षा है। वस्तुत: राष्ट्रीय हितों के पोषण के लिए ही सुरक्षा के विभिन्न आयाम और प्रतिमान अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं। अतिथि परिचय डॉ.नीलम महेन्द्रा ने दिया। अतिथियों का स्वागत राजकिशोर वाजपेयी, मदन भार्गव, श्रीमन नारायण शर्मा, राकेश जैन, डॉ.सीमा निर्वेद पांडे ने किया। कार्यक्रम का संचालन कु.जान्हवी नायक ने एवं आभार प्रज्ञा प्रवाह मध्यभारत प्रांत के सह संयोजक अजय कुमार जैन ने व्यक्त किया।

भारत की स्थिति अब मजबूत:शर्मा

डीआईजी बीएसएफ राजेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में सैन्य और आर्थिक दृष्टि से भारत स्थिति अपने पड़ौसी देशों की तुलना में अच्छी है। आंतरिक रणनीति मजबूत होने से देश में आतंकवादी भी कम हुए हैं। कश्मीर में पहले हालात सुधरे हैं। सीमा पर आवागमन की स्थिति भी सुधरी है।

साइबर अटैक से बचना होगा: दंडौतिया

एडिशनल एसपी श्री दंडौतिया ने कहा कि वर्तमान का दौर साइबर अटैक का है। दुश्मन इसके माध्यम से हमारे संस्थानों पर अटैक कर हमारे सिस्टम को ध्वस्त करना चाहेंगे। इससे हमें बचना होगा। इसके लिए जागरुक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक विचारधारा के प्रवाह से देश निश्चित रूप से मजबूत होगा।

G News 24:पुलिस लाईन में हुई बलवा ड्रिल !

 एसपी ग्वालियर ने आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये ...

पुलिस लाईन में हुई बलवा ड्रिल !

ग्वालियर। शुक्रवार को आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा एंव डीएसपी लाइन विजय भदौरिया साथ पुलिस लाईन ग्वालियर में आयोजित बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस कर्मियों की बलवा ड्रिल के अभ्यास को बारीकी से देखा गया और उन्हे अपना टर्न आउट अच्छा रखने के निर्देश दिये। बलवा ड्रिल में सभी थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों के साथ थाना बल एवं पुलिस लाइन का बल, यातायात के लगभग 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मलित हुए। 

शुक्रवार को प्रातः पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पहुंचकर प्रभारी पुलिस लाइन अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) के साथ सर्वप्रथम सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड का नेतृत्व सूबेदार रूमानाज द्वारा किया गया। बलवा ड्रिल के दौरान एसपी ग्वालियर द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारियों को समक्षाइश दी गई कि आप लोग बलवा सामग्री के सभी उपकरणों को पहनने  का अच्छे से अभ्यास करें जितना आप बलवा सामग्री को उपयोग में लायेगें उतना आप सुरक्षित रहेंगे। परेड के दौरान एसपी ग्वालियर द्वारा अपने अनुभव को लॉ इन ऑर्डर के दौरान होने वाली घटनाओं को साझा किया। 

उन्होने बताया कि जब दंगा फसाद की स्थिती बनती है तब कई बार हम बलवा सामग्री के उपकरणों को ठीक से नही पहनते है, जिससे अपको चोट आने की संम्भावना रहती है। जब आप बलवा सामग्री को अच्छे से पहनेगें तो खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। यह बलवा सामग्री आपकी यूनिफॉर्म का ही हिस्सा है, जिसे हम लॉ इन ऑर्डर ड्यूटी में पहनते है। बलवा सामग्री एक जीवन रक्षक के रूप काम करता है, एसपी ग्वालियर द्वारा निर्देशित किया कि बलबा सामग्री को अभ्यास में लाने के लिये जब भी रोड मार्च होगा उसमें पुलिस अधिकारी कर्मचारी बलबा सामग्री का उपयोग करेंगे, और साथ ही उन्होने कहा कि सभी शासकीय वाहनों में बलवा सामग्री को रखेंगे। बलवा ड्रिल निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बलवा परेड में मौजूद जवानों से होने वाली गलतियों को बारीकी से चेक कर उन गलतियों को ठीक कराया गया।

परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार बलबा ड्रिल कराई गई।

परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के द्वारा पुलिस लाईन ग्वालियर में बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण देने के लिये बुलबाये गये 2nd बटालियन के प्रशिक्षित एसएएफ के अधिकारी कर्मचारियों को घडी, डायरी व पैन स्टेंड देकर सम्मानित किया गया। आगामी चुनावो को दृष्टिगत रखते हुये आगे भी इस प्रकार का पुलिस लाइन ग्वालियर में बलवा ड्रिल का अभ्यास निरंतर कराया जायेगा।इस  साप्ताहिक परेड में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर ग्रामीण  जयराज कुबेर, सीएसपी लश्कर/अपराध  षियाज़ के.एम.,भापुसे,  डीएसपी लाइन  विजय भदौरिया, सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात  नरेश बाबू अन्नोटिया, बैजनाथ प्रजापित एवं सूबेदार ग्वालियर श्रीमती रूमानाज सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

G News 24:जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

 नगर निगम ने 8 दिव्यांगों को बांटी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल...

जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है: सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

ग्वालियर l  नगर निगम के फायर ब्रिगेड कार्यालय में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में 8 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल बांटी गई। इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पार्षद नागेंद्र राणा, रवि तोमर, संजीव पोतनीस, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, सुश्री भावना कनौजिया, श्रीमती ममता अजय तिवारी, श्रीमती अंजना हरिबाबू शिवहरे, पूर्व पार्षद प्रदीप रत्नाकर सहित अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा करना सबसे पुन्य का कार्य है। आज इनको यह बैट्री वाली साइकिल मिली है तो इनके चहरे पर अलग ही खुशी देखी जा सकती है। अभी तक ये दैनिक कार्यों के लिए दूसरों पर आश्रित रहते थे।  इन साइकिलों से यह अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर सकेगें। सभापति मनोज तोमर ने कहा कि आज 8 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जा रही है। आंगे भी इसी प्रकार दिव्यांगों  की मदद की जाएगी। जिससे वे दूसरों पर सहारा न बनें खुद दूसरों का सहारा बनें। 

इन्हें मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

इंतजार अली, चुन्नू खान, हाकिम सिंह कुशवाह, छोटू, श्रीमती मालती बाई कुशवाह, श्रीमती जेतुल नीसा, श्रीमती मुमताल बेगम, श्रीमती मेहरून बानो को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल अतिथियों द्वारा फूल माला पहनाकर दी गई।