G News 24: मणिपुर हिंसा में पांच कीमौत और अब बड़े हमले की तैयारी में विद्रोही संगठन !

 सेना को मिली खुफिया जानकारी...

मणिपुर हिंसा में पांच की मौत  और अब बड़े हमले की तैयारी में विद्रोही संगठन !

मणिपुर में फिर हिंसा की आग भड़क गई है। ताजा हिंसा की घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोग घायल हुए हैं। राज्य के विभिन्न इलाकों में हिंसा भड़कने के बाद हुई फायरिंग की घटनाओं में लोगों की मौत हुई है। बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 40 कुकी जनजाति के आतंकी मारे गए हैं। सीएम के बयान के अगले ही दिन राज्य में फिर हिंसा हो गई। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजा हिंसा के पीछे कुछ उग्रवादी संगठनों के आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। आतंकियों ने अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की, जिसकी चपेट में आकर पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी इंफाल जिले के फेंग इलाके में हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक घायल है। काकचिंग जिले के सुगनु इलाके में हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है और एक पुलिसकर्मी घायल है। यहां छह नागरिक भी घायल हुए हैं। 

रविवार सुबह सुगनु में ही एक भीड़ ने पांच गांवों में कुकी जनजाति के लोगों के घर जला दिए। पश्चिमी इंफाल में ही भाजपा के विधायक केएच रघुमनी सिंह के घर को गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। यहीं के उरीपोक में हिंसा के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। यहां भी दो लोग घायल हुए। वहीं चूराचांदपुर जिले के कांगवी, इंफाल पूर्व के सागोमांग, बिशेनपुर के नुंगोईपोकपी, पश्चिमी इंफाल के खुरखाल में हिंसा की घटनाएं हुईं। काकचिंग जिले के  सेरोउ, सुगनु में उग्रवादी संगठन के लोगों ने मैती समुदाय के करीब 80 घरों में आग लगा दी। जिसके बाद इलाके में पुलिस तैनात की गई। कुछ जगहों पर पुलिस और उग्रवादी संगठन के लोगों में मुठभेड़ की भी  खबरें हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मणिपुर में उग्रवादी संगठन बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल सेना ने उग्रवादी संगठनों के बीच हुई बातचीत को डिकोड किया है। जिससे सेना को पता चला है कि उग्रवादी संगठन एक बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं और उनकी योजना है कि उस हमले में इंसानों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया जाए। सेना भी इसे लेकर चौकन्नी हो गई है। 

G News 24 :मुसलमान लड़ा रहा आरएसएस से पंजा : ओवैसी

 असदुद्दीन ओवैसी ने संसद भवन की तुलना ताबूत से करने पर आरजेडी को आड़े हाथ लिया !

मुसलमान लड़ा रहा आरएसएस से पंजा : ओवैसी

रविवार (28 मई) को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं पर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने नई संसद का उद्घाटन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र पर तंज किया. वहीँ 

उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस देश का मज़हब एक नहीं है.  उन्होंने कहा कि ये दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी लग रही थी. इस रैली में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष को एक विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते हैं, स्टीयरिंग AIMIM के हाथ में है. बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष कहते हैं, सचिवालय ओवैसी को खुश करने के लिए बनाया गया है. कैसे आदमी हैं, बिना हमारा नाम लिए मर्द नहीं कहला सकते क्या ये.

मुसलमान लड़ा रहा आरएसएस से पंजा : ओवैसी

एआईएमआईएम नेता ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ओवैसी का नाम लेने से तुमको लगता है ग्लूकोज़ मिल गया, पेट भर गया तो खूब लो. उन्होंने कहा कि अमित शाह जानते है कि जब तक एआईएमआईएम ताकतवर रहेगी, सचिवालय पर बीजेपी का झंडा नहीं लहरा सकता है. उन्होंने कहा कि रोड पर खड़े होकर संघ परिवार से पंजा मुसलमान लड़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं जनता और पार्टी के लोगों से पूछ कर तय करूंगा कि इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मजलिस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? ओवैसी ने कहा कि आज नई संसद का उद्घाटन हुआ, पीएम मोदी की फोटो आई लेटे हुए. पीएम और हिंदू पुजारियों की तस्वीर देखी. अफसोस हुआ कि पीएम मोदी एक ही मजहब के लोगों को लोकसभा में लेकर गए.

संसद भवन से बाहर आई विडिओ और तस्वीरों ने ओवेसी के इस आरोप को झुटला दिया

ओवैसी ने कहा कि संसद के अंदर सूरा (इस्लाम के पवित्र ग्रंथ कुरान का अंश)  भी पढ़ा जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि काश आपका (पीएम मोदी) दिल बड़ा होता. ओवैसी ने नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये दिल्ली के सुल्तान की ताजपोशी लग रही थी. क्या ये सत्यमेव जयते है.

जबकि इस बे-बुनियाद इल्ज़ाम को संसद भवन से बाहर आई विडिओ और तस्वीरों ने ओवेसी के इस आरोप को झुटला दिया l क्योंकि इस आयोजन में सभी धर्मों के प्रतिनिधि धर्मगुरु मौजूद थे l इस अवसर पर मंत्रोच्चारण - प्रार्थना के साथ साथ अरदास हुई तो हुई कुरान की आयतें भी पड़ी गई l 

राजद के ट्विटर पोस्ट ने नए संसद भवन की तुलना 'ताबूत' से की 

राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा रविवार को ट्विटर पर नए संसद भवन की तुलना 'ताबूत' से करने पर भाजपा के साथ साथ ओबेसी ने भी इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट "निंदनीय" है और इसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। राजद बिहार में सत्ताधारी पार्टी।

G News 24 : भूकंप के तेज झटकों से हरियाणा और पंजाब में हिली धरती

 तीव्रता कम होने के चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं…

भूकंप के तेज झटकों से हरियाणा और पंजाब में हिली धरती

चंडीगढ़। हरियाणा और पंजाब में रविवार सुबह भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। इसकी तीव्रता 5.9 रही। चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार सिटी के साथ ही पंजाब और हरियाणा राज्यों से भूकंप को लेकर कोई भी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है, लेकिन दोनों राज्य भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जरूर हैं।

विभाग के मुताबिक भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी राज्य में कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। हालांकि, अफगानिस्तान में झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे। पंजाब के जालंधर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। जिसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए। हरियाणा और चंडीगढ़ के लोगों को झटके महसूस नहीं हुए हैं।


G News 24 : तेज आंधी से महाकाल लोक में गिरीं मूर्तियां !

 MP में फिर आंधी-पानी का दौर…

तेज आंधी से महाकाल लोक में गिरीं मूर्तियां !

मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदला। उज्जैन में तेज आंधी के कारण महाकाल लोक में मौजूद कई मूर्तियां गिर गई हैं। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। श्री सांदीपनि आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा। रायसेन में आपदा मित्र प्रशिक्षण के दौरान आंधी से टेंट उड़ गया। रविवार सुबह करीब 11 बजे गुना में तेज हवा के साथ बारिश हुई। राघोगढ़ क्षेत्र के अहमदापुर में आंधी से बिजली के खंभे टूट गए। ट्रांसफार्मर गिर गया। मधुसूदनगढ़ में ओले गिरे। नर्मदापुरम, सागर, डिंडौरी, सीहोर, विदिशा में भी तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अशोकनगर में भी बूंदाबांदी हुई। भोपाल शहर में धूप-छांव है। राजधानी में तेज हवा भी चल रही है। बैरसिया में तेज बारिश हुई।

मध्यप्रदेश में आज से एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो जाएगा। नया सिस्टम भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई जिलों को भिगोएगा। तेज हवा भी चलेगी। सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में ओले गिर सकते हैं। प्रदेश के कई जिलों में हवा-आंधी की स्पीड 70Km प्रतिघंटा तक रह सकती है। प्रदेश में पहले से तीन सिस्टम एक्टिव हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। रविवार से चौथा नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इस कारण नमी है और दोपहर बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है।

रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, सागर और शहडोल संभाग के साथ ही बुरहानपुर, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा सागर संभाग में ओलावृष्टि होने की संभावना भी है। चंबल, ग्वालियर और शहडोल संभाग के साथ कई जिलों में तेज हवा चल सकती है। मध्यप्रदेश में बदले मौसम ने 'नौतपा' के तेवर ठंडे कर दिए हैं। लगातार तीसरे दिन गर्मी का असर कम रहा। खंडवा में पारा 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी हिस्सों में 40 डिग्री से कम तापमान रहा। भोपाल में 39.6, इंदौर में 38.2, ग्वालियर में 37.1 और जबलपुर में तापमान 38.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला, मलाजखंड, खजुराहो, नरसिंहपुर और रतलाम में ही तापमान 40 डिग्री तक रहा। वहीं, पचमढ़ी में पारा सबसे कम 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मध्यप्रदेश में शनिवार को तेज हवा और बारिश का दौर रहा। जबलपुर में 71 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चली। वहीं, यहां आधा इंच से ज्यादा पानी बरस गया। जबलपुर जिले के सिरोहा में भी तेज बारिश हुई। भोपाल में तेज आंधी की वजह से ग्राम अगरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का शेड उड़ गया। सीधी, मलाजखंड में भी आधा इंच बारिश हुई। वहीं, दमोह, ग्वालियर, उमरिया, मंडला, कटनी, सागर, सिवनी में भी बारिश हुई। शिवपुरी में हवा की रफ्तार 54km, अशोकनगर में 43 km, सीहोर में 41 km प्रतिघंटा रही। वहीं, छतरपुर में 69km, बालाघाट में 63km, सागर में 56km, रीवा में 52km, दमोह में 48km, सीधी में 45km, कटनी में 43km, सिवनी में 41km, पन्ना में 39km और छिंदवाड़ा में 37km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली।

मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि मार्च से मई तक प्री-मानसून एक्टिविटी रहती है। मार्च और अप्रैल के बाद मई में भी बारिश, ओले और तेज हवा का दौर चल रहा है। मौजूदा सिस्टम की वजह से मौसम ठंडा है। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे ही है, जबकि मई के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पिछले 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो ग्वालियर में 47 और भोपाल में पारा 46 डिग्री के पार पहुंच जाता है। इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत बाकी शहर भी गर्म रहते हैं, लेकिन अबकी बार पारा 40 डिग्री के आसपास ही है।


G News 24: सात लोगों की हत्या मामले में 33 दोषियों को आजीवन कारावास !

 12 साल बाद कोर्ट ने सुनाया एतिहासिक फैसला…

सात लोगों की हत्या मामले में 33 दोषियों को आजीवन कारावास !

विदिशा। जिले के बहुचर्चित बबछिया हत्याकांड में करीब 12 साल बाद कोर्ट ने एतिहासिक फैसला सुनाया है। 33 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। सभी को साढ़े 12 हजार का अर्थदंड भी भुगतना करना होगा।  जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी 2011 को शमसाबाद थाना के बबछिया में दो पक्षों की भिड़ंत में सात लोगों की हत्या कर दी गई थी। मामले में दोनों पक्षों के 73 लोगों को आरोपी बनाया गया था। गंजबासौदा में प्रथम जिला सत्र न्यायाधीश एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने फैसला सुनाया। बताया गया कि फरियादी मुराद खान की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मुताबिक 3 फरवरी 2011 को बबछिया गांव में रहने वाले काले खान और शाहबुद्दीन खान के परिवारों में झगड़ा हो गया। 

इस दौरान काले खान गुट के 54 लोगों ने तलवार, फर्सी, लाठियों से दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की थी। फायरिंग भी की गई। इसमें शाहबुद्दीन पिता गनीम खान, रहीस पिता गनीम खान, अरमान पिता मुराद खान, अजीम पिता मुराद खान, आसिफ पिता शाहबुद्दीन खान और बसरुद्दीन पिता जलाल खान की मौत हो गई थी। अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। 7 लोगों की हत्या के मामले में कुल 54 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इनमें से 12 अभी भी फरार हैं। 4 पर बाल न्यायालय में ट्रायल चल रहा है। कोर्ट ने शनिवार को कहा, '12 फरार आरोपियों पर बाद में सुनवाई होगी।' जिन 38 दोषियों को कोर्ट ने सजा सुनाई है, उनमें से 33 शनिवार को न्यायालय में उपस्थित थे जबकि 5 लोगों की ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है।



G News 24 : बालटाल के मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाया जा रहा है विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर

 ग्वालियर से 26, 27 जून व 4 जुलाई को रवाना होंगे जत्थे…

बालटाल के मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाया जा रहा है विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर

ग्वालियर। बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर द्वारा प्रतिवर्ष बाबा श्री अमरनाथ जी की यात्रा पर देशभर से जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नाइट शेल्टर कैंप का आयोजन किया जाता है। श्रीअमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए यह क्रम इस बार भी जारी रहेगा। माधव मंगलम गार्डन में आज आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर के संरक्षक महेंद्र भदकारिया एवं सचिव पन्नालाल गौड़ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल के समीप मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाए जा रहे विशाल लंगर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं नाइट शेल्टर कैंप की विहंगम तैयारियां अब अपने अंतिम दौर में हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में समिति सदस्यों ने बताया कि इस बार अमरनाथ यात्रा पर ग्वालियर से करीव 11 हजार यात्री बाबा बर्फानी के दर्शनों को जायेगें। महेंद्र भदकारिया एवं पन्नालाल गौड़ ने बताया कि बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर की ओर से कई क्विंटल रसद सामग्री का ट्क भव्य चल समारोह के साथ रवाना किया जाएगा, जिसमें करीब 300 पुरूष व 200 के करीब महिलाएं शामिल होंगी। यह चल समारोह 21 जून को बाबा अचलनाथ दरबार से दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊट पुल, दोंलतगंज होते हुये महाराज बाडा होकर राम मंदिर पर समापन होगा। शहर के धर्मप्रेमी दानदाता बालटाल पर मनीग्राम बेस कैंप पर लगाए जाने वाले लंगर के लिए रसद सामग्री में सहयोग के साथ ही व्यक्तिगत सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्वालियर से पहला जत्था 26 जून को 54 सदस्यीय दल के साथ राजेश सिकरवार के नेतृत्व में, 27 जून को भरत ढींगरा के नेतृत्व में 56 सदस्य व 4 जुलाई को पन्नालाल गौड़ के नेतृत्व 65 सदस्यों का जत्था रवाना होगा। 

जम्मू से बालटाल की दूरी ४०० किलोमीटर है। जम्मू से उधमपुर के रास्ते बालटाल के लिए जम्मू कश्मीर पर्यटक स्वागत केंद्र की बसें आसानी से मिल जाती हैं। बालटाल कैंप से तीर्थयात्री एक दिन में अमरनाथ गुफा की यात्रा कर वापस कैंप लौट सकते हैं। आज की सभा में जो समिति सदस्य उपस्थित रहे, उनमें संरक्षक महेंद्र भदकारिया, होतम सिंह गुर्जर, राम शरण गुप्ता, संत कुमार गुलाटी, श्याम सिंह तोमर, अध्यक्ष लोकेश शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम लहारिया, सुनील शिवहरे, सुनील बिरला, राजेश सिकरवार, नीरज उपाध्याय, सचिव पन्नालाल गौड़, सहसचिव राहुल गुप्ता, बब्बल शिवहरे,  कोषाध्यक्ष भरत कुमार ढींगरा, भंडार प्रबंधक विकाश वाधवानी, आय व्यय निरीक्षक गजेंद्र शर्मा, कार्यालय मंत्री दिलीप यादव, सुरेश सिंह कुशवाह, एडवाइजर बब्लू शिवहरे, अभय मिश्रा, पटेल जी, अर्जुन गुप्ता, मोनिका जैन प्रमुख हैं। बैठक के समापन पर सचिव  पन्नालाल गौड एवं महेंद भदकारिया ने द्वारा सभी शिव भक्तो का आभार व्यक्त किया।

समिति के महेंद्र भदकारिया एवं पन्नालाल गौड़ ने बताया कि जो भी धर्मप्रेमी एवं शिवबाबा के भक्त बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर द्वारा अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल के समीप मनीग्राम बेसकैम्प पर लगाए जाने वाले विशाल लंगर में राशन सामग्री के रूप में अथवा आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं वे बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर के कार्यालय प्रथम तल कार्तिक प्लाजा जिंसी नाला नम्बर1 पर अथवा अध्यक्ष लोकेश शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। राशन सामग्री अथवा आर्थिक सहयोग के लिए मोबाइल नम्बर 9826730666, 9009479083, 9425112568 पर संपर्क किया जा सकता है।


G News 24 : 2216 बूथों पर जिंदगी की दो बूँद पिलाकर बच्चों को पहनाया पोलियो रक्षा कवच

 जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत…

2216 बूथों पर जिंदगी की दो बूँद पिलाकर बच्चों को पहनाया पोलियो रक्षा कवच 

ग्वालियर। सिविल अस्पताल हजीरा और न्यू कॉलोनी नं.-2 बिरलानगर में बने बूथ पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने जिलेवासियों से अपने नौनिहालों को पोलियो से बचाने के लिये पोलियोरोधी खुराक पिलाने की अपील की है। बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने भी जिला चिकित्सालय मुरार के पोलियो बूथ पर बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाईं। जिला मुख्यालय की तरह जिले के विभिन्न नगरीय निकायों व गाँवों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अभियान का शुभारंभ हुआ। 

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत अभियान के पहले दिन यानि रविवार को जिले भर में 2 हजार 216 बूथ पर जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। अभियान के तहत 29 व 30 मई को घर-घर जाकर बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाई जायेंगी। जिले में जन्म से पाँच वर्ष तक के 3 लाख 47 हजार बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाकर पोलियो रक्षा कवच पहनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता ने बताया कि जिले में जन्म से पाँच वर्ष तक के हर बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिये 2 हजार 216 बूथों के अलावा 140 सी-टीम, 15 मोबाइल टीम, 93 ट्रांजिट बूथ भी रविवार को संचालित रहे। 

हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, शहर के प्रमुख चौराहों इत्यादि पर ट्रांजिट बूथ स्थापित किए गए थे। इसी तरह 15 मोबाइल टीमों द्वारा सड़क सहित अन्य निर्माण कार्य, क्रेशर व ईंट भट्टा और विभिन्न जगहों पर आश्रय लेने वाले घुमंतू जातियों के बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाईं। इस अभियान को अंजाम देने के लिये 5 हजार 190 कर्मचारी तैनात किए गए थे। जिनमें 254 सुपरवाइजर शामिल हैं। अभियान के निरीक्षण के लिये जिला व खण्ड स्तरीय पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई थी।


G News 24: माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ग्वालियर जिले से कुल 6 छात्राओं का हुआ चयन

 बाघा बॉर्डर, हुसैनिवाला बॉर्डर अमृतसर का करेंगी भ्रमण…

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ग्वालियर जिले से कुल 6 छात्राओं का हुआ चयन

ग्वालियर। माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए ग्वालियर जिले से कुल 6 छात्राओं का चयन हुआ, जिसमें ग्वालियर से तीन, डबरा से दो और भितरवार से 1 हैं। इस योजना में 6 अलग-अलग श्रेणियों में चयन जिसमें एनसीसी-1, एसएसएस-1,स्काउट-1,खेल-1,मेधावी छात्र1 किया जाता हैं। इस योजना के तहत एनसीसी से प्रिंशु पाठक एवं अंजलि झा, एनएसएस से अंजलि गौतम, स्काउट से तान्या खेल से पंखुड़ी दुबे और मेधावी से पिंकी रावत का चनय हुआ हैं। 

इन 6 छात्राओं को बाघा बॉर्डर, हुसैनिवाला बॉर्डर अमृतसर का भ्रमण करेगी। यह दल अमृतसर के लिए रवाना हो गया हैं।इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना हैं।


G News 24 :हमें निरंतर अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प रहना चाहिए : कलेक्टर

 

सातफुटा रोड मुरार में समर कैंप का किया अवलोकन…

हमें निरंतर अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प रहना चाहिए : कलेक्टर

ग्वालियर। स्वयंसेवी संस्था ग्वालियर स्वयमेव व जेसीआई ग्वालियर स्वयमेव मृगेन्द्रता के संयुक्त तत्वावधान में  सातफुटा रोड मुरार में समर कैंप का प्रारंभ किया गया| जिसमें योगा डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक सिंगिंग की कक्षाएँ अंडर प्रिविलेज बच्चो के लिए हर वर्ष की भाँति चालू की गई हैं। जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा कैम्प में बच्चों के बीच आ उनकी गतिविधियों का अवलोकन कर उत्साह वर्धन किया गया।

कलेक्टर द्वारा स्वयमेव के सभी सदस्यों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ओर समझाया गया कि समाज उपयोगी कार्यों को करने में अड़चन आती है पर हमें निरंतर अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्प रहना चाहिए। बच्चों द्वारा ज़िलाधीश को तिरंगे की माला पहना अपने हाथों की छापों का कार्ड स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया गया। बालिकाओं ने सुतली से बना बॉलहेंगिग भेंट किया ।कैम्प के आठवें दिन का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। 

इसके पश्चात् चन्द्रापाल सिंह द्वारा योगा, उर्वशी अरोरा के द्वारा कैलीग्राफ़ी, आशीष दोहरे प्रेरणा द्वारा डांस तान्या के द्वारा कराटे व सुनीता खरे व राधिका बाथम द्वारा क्राफ़्ट करवाया गया| बच्चो के लिए शरबत, फ्रूट्स, पोहा जलेबी स्वालपहर दिया गया| कैम्प में स्वयमेव अध्यक्ष संगीता मल्होत्रा सचिव प्रगति बाथम जेसीआई ग्वालियर स्वयमेव मृगेंद्रता अध्यक्ष जेसी आशीष दोहरे सचिव प्रशांत व टीम प्रेरणा राधिका, बंदना, पुष्पा, प्रेरणा, ममता राय, विषाखा मैम सचिन, चंद्रपाल सिंह सर आदि ने सहभागिता दी।


G News 24 : हिंदू महासभा ने वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग उठाई

 140 वीं जयंती पर किया पुष्पांजलि सभा का आयोजन

       हिंदू महासभा ने वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग उठाई




ग्वालियर। विनायक दामोदर सावरकर की रविवार को 140 वीं जयंती थी। स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर वीर सावरकर मेला आयोजन समिति के तत्वावधान में नगर पालिका निगम एवं हिंदू महासभा के सहयोग से गत 23 वर्षों से सावरकर सरोवर स्थित प्रतिमा पर लगाए जाने वाले मेला में रविवार को हिन्दू महासभा एवं महाराष्ट्रीय समाज ने पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर वीर सावरकर मेला के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर ने संकल्प लिया था और उन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा हुई थी। देश की आजादी के लिए उनका एवं उनके दोनों भाइयों के योगदान से देश के अनेकों शहीदों, क्रांतिकारियों ने प्रेरणा ली थी। 

रविवार को वीर सावरकर जयंती पर नये संसद भवन का लोकार्पण होना देश के लिए गर्व की बात है, इसी संसद भवन में ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू महासभा के डॉ. जयवीर भारद्वाज, रामबाबू सेन, हरिदास अग्रवाल, बसंत कुंटे, नितिन बलम्बे, शरद फाल्के, सचिन गोटनकर, आशुतोष कुंभराज वाले, खुशी जाटव, चंद्रमोहन जाटव, आर्टिस्ट बेताल केन, राजू अहिरवार, प्रेमनारायण दुबे, कैलाश सोनी, विक्रम भगत, रमेश प्रजापति सहित प्रमुख सावरकर वादियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।


G News 24:बीजेपी चलाएगी 30 मई से 30 जून तक विशेष अभियान

अभियान में जन-जन तक पहुंचाई जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी…

बीजेपी चलाएगी 30 मई से 30 जून तक विशेष अभियान

ग्वालियर। रविवार को भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया के निर्देशन में महिला मोर्चा की जिला कामकाजी एवं परिचय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 30 मई से 30 जून तक एक विशेष अभियान के अंतर्गत पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनके माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत जनसंपर्क के तहत महिला मोर्चा ग्वालियर महानगर को 5 कार्यक्रम करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसमें मोर्चा को अपनी सहभागिता निभानी है। 

कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है —

आंगनवाड़ी परिवार मिलन – 1-3 जून में 3 दिन चलाया जायेगा।  

लखपति दीदी स्वागत व संपर्क – यह कार्यक्रम 1 से 13 जून तक चलेगा।

स्व सहायता समूह की बहनों के साथ संपर्क व संवाद – यह कार्यक्रम 7,8, व 9 जून 3दिन चलाया जायेगा।

प्रबुद्ध महिला सम्मेलन – यह कार्यक्रम 13 व 14 जून को होगा।

नव मतदाता युवती सम्मेलन - यह कार्यक्रम 18 व 19 जून को आयोजित किया जाएगा।

बैठक में ग्वालियर नगर जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, महिला मोर्चा ग्वालियर नगर प्रभारी सीमा शर्मा व प्रभारी ऋतु सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलिमा शिंदे, महिला मोर्चा महामंत्री करुणा सक्सेना, महामंत्री किरण भदौरिया व समस्त महिला मोर्चा की बहनें सम्मिलित हुईं।


G News 24 :अगर कोई दो रोटी कमा रहा है तो उस पर अन्याय न करें सरकार : सुनील शर्मा

 ठेले वालों के साथ हुए दुव्र्यवहार पर…

अगर कोई दो रोटी कमा रहा है तो उस पर अन्याय न करें सरकार : सुनील शर्मा 

ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा के शिंदे की छावनी के ठेले वालों के साथ नगर निगम अमले द्वारा यह गए दुव्र्यवहार के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में ठेले वाले ग्वालियर विधानसभा के सभी पार्षद गण बाल भवन से निगम मुख्यालय सिटी सेंटर तक पैदल मार्च करते निगम कमिश्नर से चर्चा कर गरीबों को राहत दिलाने की बात की।

उन्होंने चर्चा करते हुए कि यह अन्याय केवल ग्वालियर विधानसभा में ही यों होता है उन्होंने कहां की सरकार गरीबों के पीछे हाथ जोडक़र पड़ी है अगर कोई दो रोटी कमा रहा है तो उस पर इतना अन्याय अत्याचार केवल गरीबों पर ही क्यों उन्होंने कहा कि हम बरसों से हॉकर्स जोन की बात करते हैं लेकिन अभी तक किसी भी ठेले वाले को विस्थापित नहीं कर पाए क्योंकि तकनीकि रूप से ठीक नहीं है। कई ठेले महिलाएं भी चलाती हैं जो इतनी ऊंचाई पर ठेला लेकर होकर जॉन में नहीं जा सकती है। 

सुनील शर्मा ने मांग की कि शिंदे की छावनी पर जो नाला है। उस नाले को पाठ कर वहां ठेले वालों के लिए निगम को व्यवस्था करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है और किसी भी गरीब पर होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर उनके साथ पार्षद सुनीता कुशवाह, आशा सुरेंद्र चौहान, दीपक बाथम, मोनिका मनीष मन्ना, मनोज राजपूत, अनीता रामू कुशवाहा, शकील मंसूरी, मटू यादव, किरण धर्मेंद्र वर्मा सहित ठेले वालों में लालू खटीक, कुणाल प्रजापति, चंचल सोनी, राहुल हरिश्चंद्र, अमर देवेन्द्र अरविंद सहित अनेकों महिलाएं हाथ ठेले फुटपाथ वाले विशेष रूप से उपस्थित रहे।


G News 24 :ग्वालियर में पहली बार होने जा रहा है निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन

 किसी से भी कोई धनराशि नहीं एकत्रित की जा रही है…

ग्वालियर में पहली बार होने जा रहा है निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन

ग्वालियर। 30 मई मंगलवार 2023 गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर आयोजित होने जा रहे इस विवाह सम्मेलन में चार जोड़ें विवाह सूत्र के बंधन में बंधने जा रहे हैं इसमें से एक बारात छत्तीसगढ़ से आने वाली है 17 बारातियों के साथ आने वाले वर पक्ष के लोगों को 2 दिन तक ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया जाएगा। पहली बार पहली बार आयोजित होने जा रहे इस विवाह सम्मेलन के लिए किसी भी प्रकार का किसी से कोई चंदा या धनराशी नहीं ली गई है। पूर्ण रूप से निशुल्क आयोजित होने वाले इस विवाह सम्मेलन में विवाहित जोड़ों को 60 से ₹65000 का सामान विवाह समिति द्वारा दिया जाएगा इसके साथ ही विवाह में शामिल होने वाले दोनों पक्षों के 2525 लोगों को भोजन भी कराया जाएगा। 

विवाह सम्मेलन के लिए बनाई गई समिति व आयोजन समिति से जुड़े लगभग 250 सदस्यों सदस्यों के लिए एवं वर वधु पक्ष के तरफ से विवाह में शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था लक्ष्मी नारायण शर्मा के द्वारा की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के जय वीर भारद्वाज ने बताया कि सम्मेलन में शामिल चारों दूल्हों की बारात श्रीराम मंदिर से चलकर चेंबर ऑफ कॉमर्स तक जाएगी। सभी दूल्हों को बग्गी पर बैठाया जाएगा और बारात में शामिल बाराती बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए विवाह स्थल तक पहुंचेंगे। इस आयोजन की एक विशेषता और रहेगी यहां भोजन भारतीय पद्धति से महिलाओं के द्वारा परोसा जाएगा।


G News 24 :रोग के प्रति जागरूकता ही बचाव : नरेन्द्र कुमार

 भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है…

रोग के प्रति जागरूकता ही बचाव : नरेन्द्र कुमार

ग्वालियर। दुनिया भर में हर साल 28 मई को 'विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। जिसके क्रम में वीरांगना महिला संस्था द्वारा चार शहर का नाका स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेन्द्र कुमार (MSW), हरेन्द्र राजपूत, कौशिक, जयश्री आशा, रजनी शर्मा, सिमरन राजपूत, कु. प्रियंका राजपूत, आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया। 

कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार (MSW) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 2014 में जर्मन की  नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन WASH यूनाइटेड द्वारा की गयी थी. जिसका उद्देश्य युवतियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्व्च्छफता का ध्यान रखने के प्रति जागरूक करना है। प्रति वर्ष 28 मई को दुनिया भर में ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाया जाता है. इस दिन को माहवारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाये रखने और इस से सम्बंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

ज्ञात हो कि गांव ही नहीं, शहरों में भी रहने वाली बहुत सी महिलाएं आज के इस हाईटेक दौर में भी मासिक धर्म से जुड़ी कई जरूरी चीजों से अंजान हैं. जिसकी वजह से उनके द्वारा बरती गयी थोड़ी सी भी लापरवाही, महिलाओं को सर्वाइकल, कैंसर और योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है। ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाने का उद्देश्य , युवतियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वीच्छिता का ख्याल रखने के प्रति जागरूक करना है. 

साथ ही मासिक धर्म के सम्बन्ध में अहम जानकारी उपलब्ध करवाना है. ताकि वो किसी तरह की बीमारी का शिकार होने से बची रह सकें। ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ 28 तारीख को मनाये जाने का खास महत्त्व है. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर महिलाओं और युवतियों को हर महीने 5 दिन मासिक धर्म होता है और पीरियड्स साइकिल का औसत अंतराल 28 दिन का होता है।  इसी वजह से इस दिन को 28 तारिख को मनाया जाता है।


G.NEWS 24 : PM मोदी ने किया विशेषताओं से परिपूर्ण नई संसद का उद्घाटन

न आग का असर, ना भूकंप की परवाह...

PM मोदी ने किया विशेषताओं से परिपूर्ण नई संसद का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह पूरा होते ही भारत के नए संसद भवन ने भारत के 96 साल पुराने संसद भवन का स्थान ले लिया है. नई संसद कई मायनों में अद्भुत और अनोखी है. इसकी खासियतों की बात करें तो नई संसद को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि न तो उसमें आग का असर होगा और न ही भूकंप जैसी आपदा का उस पर कोई असर होगा. पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनका स्वागत किया. 

प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया. प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया. ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित कर दिया. 

पीएम ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. इससे पहले अधीनम ने रविवार को नए संसद भवन में ‘सेंगोल’ की स्थापना से पहले शनिवार को प्रधानमंत्री को आशीर्वाद दिया. इस आयोजन में तमिल संस्कृति और परंपरा की विशेष भूमिका दिखी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया.नए संसद भवन की भव्यता के आगे विदेशी पार्लियामेंट भी फेल दिख रही हैं. चार मंजिला संसद भवन के  बारे में जानने के लिए लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है. पीएम मोदी (PM Modi) ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत 10 दिसंबर 2020 को इसकी नींव रखी थी. नया संसद भवन कुल 64500 वर्ग मीटर एरिया में बना है. 

नए संसद भवन में सांसदों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान के साथ एक भव्य संविधान कक्ष है. नई संसद चार मंजिला त्रिकोणीय आकार की है. नई संसद में तीन मुख्य द्वार हैं, ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार. वीआईपी, सांसदों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार हैं. क्षमता के लिहाज से, नए संसद भवन में राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें हैं, जो पुराने राज्यसभा की क्षमता से 134 अधिक है. नई संसद दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के लिए भी उपयुक्त है. लोकतंत्र का नया प्रतीक यानी नया संसद भवन 862 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है. नए संसद भवन के संविधान हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी. भवन में सांसदों और VIPs के लिए अलग एंट्री होगी. 

नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने 101वें मन की बात में कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा संगम के पहले दौर में करीब 1200 युवाओं ने देश के 22 राज्यों का भ्रमण किया। हर कोई जो इसका हिस्सा रहा है, वह ऐसी यादों के साथ लौट रहा है, जो जीवन भर उनके दिलों में बसी रहेंगी. गुरुग्राम में एक अनूठा संग्रहालय है- म्यूजियो कैमरा। इसमें 1860 के बाद के युग से संबंधित 8,000 से अधिक कैमरों का संग्रह है। तमिलनाडु के संभावनाओं के संग्रहालय को हमारे दिव्यांग लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

G.NEWS 24 : IPL 2023 के फाइनल में आज नया कीर्तिमान बनाएंगे MSD

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा मुकाबला…

IPL 2023 के फाइनल में आज नया कीर्तिमान बनाएंगे MSD

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले आईपीएल में चार मैच हो चुके हैं। जिनमें से 3 मैचों में गुजरात की टीम ने और 1 मुकाबले में सीएसके ने बाजी मारी है। इस मैच में उतरते ही सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बड़ा कीर्तिमान बना देंगे। महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक आईपीएल में 249 मैच खेले हैं। उन्होंने 219 मैच चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ खेले हैं। 

वहीं, 30 मुकाबले उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ खेले हैं। अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में वह आईपीएल में अपना 250वां मैच खेलने उतरेंगे। उनसे पहले आईपीएल में कोई भी 250 मैच नहीं खेल पाया है। वह आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बनेंगे। धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच रोहित शर्मा ने खेले हैं, उन्होंने 243 मैच खेले हैं। 

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी -

  • महेंद्र सिंह धोनी- 249 मैच 
  • रोहित शर्मा- 243 मैच 
  • दिनेश कार्तिक- 242 मैच 
  • विराट कोहली- 237 मैच 
  • रवींद्र जडेजा- 225 मैच 
  • शिखर धवन- 217 मैच 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, कप्तान के तौर पर धोनी का ये 10वां फाइनल और खिलाड़ी के तौर पर 11वां फाइनल मुकाबला है। धोनी मैदान पर बिल्कुल शांत रहते हैं। उन्होंने अपने चतुर दिमाग से सीएसके को कई मैच जिताए हैं। अगर गुजरात के खिलाफ सीएसके की टीम खिताब जीतने में सफल रहती है, तो सीएसके की टीम मुंबई इंडियंस के पांच खिताब जीतने की बराबरी कर लेगी। कप्तान के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले से अपने जौहर दिखाए हैं। उन्होंने 249 मैचों में 5082 रन बनाए हैं, जिसमें 84 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। उन्होंने 141 कैच और 41 स्टंपिंग की हैं।

G.NEWS 24 : दिसंबर 2022 तक की सभी कॉलोनियां होंगी वैध, विकास शुल्क भी नहीं लिया जायेगा : CM शिवराज

मुख्यमंत्री ने दिखाई दरियादिली...

दिसंबर 2022 तक की सभी कॉलोनियां होंगी वैध, विकास शुल्क भी नहीं लिया जायेगा : CM शिवराज

G.NEWS 24 : राजनैतिक पार्टियों की कथनी और करनी में कितना अंतर होता है, इसकी सच्चाई आपके सामने है...

राजनैतिक परिवारवाद की एक झलक !

राजनैतिक पार्टियों की कथनी और करनी में कितना अंतर होता है, सच्चाई आपके सामने है...

G.NEWS 24 : मदाखलत अमले ने फूलबाग परिक्षेत्र में हटाया ठेले और रेढ़ी वालों का अतिक्रमण

कार्यवाई के कुछ दिनों बाद ही फिर जमने लगे !

मदाखलत अमले ने फूलबाग परिक्षेत्र में हटाया ठेले और रेढ़ी वालों का अतिक्रमण

G.NEWS 24 : PM मोदी ने हिंद महासागर में बसाए भारत के दो ‘सीक्रेट आइलैंड’ !

ऐसी जगह ले जाकर छोड़ेंगे जहाँ से वापसी भी संभव नही होगी...

PM मोदी ने हिंद महासागर में बसाए भारत के दो ‘सीक्रेट आइलैंड’ !

ये एक ऐसी खबर है जिसके बारे में हमारे देश में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है। सूत्रों के अनुसार, यह भारत का एक सीक्रेट मिशन है, जिसने चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मन देशों की नींद उड़ा रखी है। भारत की समुद्री सीमा से दूर हिंद महासागर में 2 फौजी अड्डे स्थापित किए जा चुके हैं। मतलब यह कि भारतीय सेना ने इन आइलैंड पर अपना मिलिट्री बेस बनाया है। दुनिया के नक्शे में इन दोनों द्वीपों की लोकेशन इतनी जबरदस्त है कि चीन और पाकिस्तान परेशान हैं। इनके नाम हैं; अगालेगा और अजंप्शन आइलैंड। इन द्वीपों पर भारतीय सेना आधुनिक हथियारों और साजो-सामान के साथ मौजूद है। बेहद खुफिया तरीके से यहां भारतीय सेना खुद को मजबूत बनाने में जुटी है। अगालेगा आइलैंड पर तो भारत ने बाकायदा एयरपोर्ट भी बनाया है। जबकि अज़ंप्शन आइलैंड पर आने जाने के लिए हवाई पट्टी बनाई गई है। इन दोनों आइलैंड्स को भारत को सौंपे जाने पर चीन और यहां तक कि भारत के वामपंथी पत्रकारों ने बहुत अड़ंगेबाजी की। 

इस सैनिक समझौते के खिलाफ कई झूठी खबरें उड़वाई गईं। आज इन दोनों द्वीपों पर क्या चल रहा है इसका बाकी दुनिया सिर्फ अंदाजा लगा सकती है। क्योंकि यहां भारतीय सेना के अलावा किसी को जाने की छूट नहीं है। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभालने के फौरन बाद जिन देशों की यात्रा की थी, उनमें मॉरीशस और सेशेल्स भी थे। सरकार ने औपचारिक तौर पर बताया कि ये दौरा दोनों देशों के आपसी रिश्ते सुधारने और काले धन पर बातचीत के लिए है। लेकिन असली मकसद कुछ और ही था। इस यात्रा में मोदी ने सेशल्स और मॉरीशस को इस बात के लिए मना लिया कि वो अपने 1-1 द्वीप भारत को लीज़ पर देंगे। इसी दौरे में शुरुआती समझौते पर दस्तखत भी कर लिए गए। अगालेगा आइलैंड मॉरीशस में पड़ता है, जबकि अजंप्शन द्वीप सेशेल्स देश का हिस्सा है। हिंद महासागर में ये वो लोकेशन थी जिसके महत्व की चीन को भी कल्पना नहीं थी। डील पर दस्तखत होने के कुछ दिन बाद जब मामला मीडिया में आया तो भारत में चीन के लिए प्रोपेगेंडा करने वाले पत्रकार और चीन सरकार बुरी तरह बौखला गए। 

यही वो समय था जब मीडिया ने पीएम मोदी की विदेश यात्राओं की खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। क्योंकि उन्हें लग गया था कि पीएम मोदी इन यात्राओं के जरिए कुछ ऐसा कर रहे हैं जो वो नहीं चाहते कि मीडिया को पता चले। इन दोनों द्वीपों के लिए की गई संधियों को रद्द कराने के लिए वहां के विपक्षी दलों के जरिए भी दबाव बनाए गए। इन्हीं का नतीजा था कि अज़ंप्शन आइलैंड के लिए आखिरी समझौते पर दस्तखत जनवरी 2018 में हो सका। अगालेगा आइलैंड मॉरीशस के मुख्य द्वीप से 1100 किलोमीटर दूर उत्तर यानी भारत की तरफ है। ये सिर्फ 70 वर्ग किलोमीटर दायरे में है। इसी तरह सेशल्स का अज़ंप्शन आइलैंड वहां के 115 द्वीपों में से एक है। ये सिर्फ 11 वर्ग किमी की जमीन है, जो कि मेडागास्कर के उत्तर में हिंद महासागर में है। भारत अरब देशों से कच्चा तेल खरीदता है। ये तेल हिंद महासागर के रास्ते ही आता है। कच्चा तेल जिस रूट से आता है वो उन जगहों से काफी करीब है जहां पर चीन बीते कुछ साल में अपना दबदबा बना चुका है। 

वो इन जगहों पर बैठे-बैठे जब चाहे भारत की तेल की सप्लाई लाइन काट सकता है। ऐसे में भारत को समंदर में एक ऐसी लोकेशन की जरूरत थी, जहां से वो न सिर्फ अपने जहाजों को सुरक्षा दे सके, बल्कि जरूरत पड़ने पर चीन की सप्लाई लाइन पर भी वार कर सके। ये वो रणनीति थी जिसकी कल्पना चीन भी नहीं कर सका था। उसे भरोसा था कि भारत की सरकारें हिंद महासागर पर कब्जे की चीन की रणनीति को कभी समझ नहीं पाएंगी। चीन के रणनीतिकार अपने इस प्लान को ‘स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स’ (मोतियों की माला) कहते हैं। ये वो रणनीति है जिससे उसने एक तरफ भारत को दबोच लिया था साथ ही अमेरिका के लिए भी मुश्किल हालात पैदा कर दिए थे। पीएम मोदी ने इस खतरे को भांपते हुए चीन के जवाब में ‘स्ट्रिंग ऑफ फ्लावर्स’ (फूलों की माला) नाम से रणनीति बनाई। इसी के तहत सबसे पहले अज़म्प्शन और अगलेगा आइलैंड को लीज़ पर लिया गया। ये दोनों द्वीप आज चीन की आंखों में किरकिरी बने हुए हैं। क्योंकि वहां से भारत ने पूरे हिंद महासागर पर घेरा बना लिया है। 

फिलहाल इन द्वीपों पर बुनियादी ढांचा विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। दोनों द्वीपों पर कुछ लोग रहते भी थे, जिन्हें भारतीय सेना ने ही दूसरी जगहों पर घर बनाकर बसा दिया है। अब इन दोनों द्वीपों पर भारतीयों के अलावा किसी को जाने की इजाज़त नहीं है। पिछले दिनों अमेरिका ने भारत को 22 गार्जियन ड्रोन देने पर रजामंदी जताई है, इन ड्रोन से इस पूरे रीजन के समुद्र पर निगरानी की जाएगी। अमेरिका भी चाहता है कि हिंद महासागर के इस इलाके में चीन को बहुत ताकतवर न होने दिया जाए। लिहाजा वो भारत के साथ सहयोग कर रहा है। दरअसल भारत से दूर दुनिया भर में मिलिट्री बेस बनाने का आइडिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का था। उनकी सरकार के वक्त इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू भी किया गया था। लेकिन इसी दौरान 2004 में वो चुनाव हार गए। इसके बाद आई मनमोहन सरकार ने इस पूरे प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 

10 साल तक इस पर एक भी काम आगे नहीं बढ़ा। 2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो उन्होंने सबसे पहले जो फाइलें क्लियर कीं, उनमें से एक इसके बारे में भी थी। वाजपेयी की सोच थी कि दुनिया में ताकतवर मुल्क बनना है तो कुछ ऐसा करना होगा जिससे कोई दुश्मन आंख उठाकर देखने की भी हिम्मत न करे। अमेरिका, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों ने पूरी दुनिया में ऐसे द्वीपों पर मिलिट्री बेस बना रखे हैं। वाजपेयी जी के वक्त ही ताजिकिस्तान के फारखोर में भारत ने अपना पहला एयरफोर्स बेस स्थापित किया था। लेकिन हिंद महासागर पर दबदबे का उनका सपना अधूरा रह गया। अगालेगा और अज़ंप्शन आइलैंड पर फिलहाल सिर्फ भारतीय सेना को जाने की छूट है। दोनों जगहों पर जा चुके नौसेना के एक जवान ने बताया था कि ये दोनों द्वीप बेहद खूबसूरत हैं। चारों तरफ नीले समुद्र से घिरे इन द्वीपों पर अब तक बहुत कम आबादी रही है। सेना की कोशिश है कि यहां की कुदरती खूबसूरती को बनाए रखते हुए यहां के बुनियादी ढांचे का विकास किया जाए।