G.NEWS 24 : गृह मंत्री ने 30 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट का किया शिलान्यास

केन्द्र के माध्यम से पुलिसकर्मियों को मिलेगी वाहनों की ड्रायविंग ट्रेनिंग…

30 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट का किया शिलान्यास

दतिया। मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के बडौनी गोविंदपुर तिराहे पर 30 करोड़ की लागत से बनने वाले मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट का शिलान्यास किया। उक्त मोटर ड्रायविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च संस्थान का निर्माण मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास द्वारा 30 करोड़ की लागत में किया जाएगा। इस केन्द्र में किए जाने वाले कार्यो में इस्टीटयूट ब्लाॅक, हाॅस्टल ब्लाॅक  एवं ड्रायविंग ट्रेक शामिल है। मोटर ड्रायविंग टेनिंग रिचर्स संभवतः प्रदेश का दूसरा इस्टीटयूट होगा। इस इंस्टीटयूट के माध्यम से पुलिस जवानों एवं पुलिस अधिकारियों आदि को चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए ड्रायविंग ट्रेनिंग दी जाएगी। इस इंस्टीटयूट का कुल ब्लाॅक क्षेत्रफल 2900 वर्ग मीटर है। 

इसके भूतल पर एन्ट्रेंस लाॅबी, पांच क्लास रूम (25 सीटर) इस ब्लाॅक में इंस्टीटयूट के डायरेक्टर/प्राचार्य कक्ष, निज सहायक कक्ष, बेटिंग लाॅवी, एडमिन आफिस, 40 व्यक्तियों के लिए काॅन्फ्रेंस रूम, वाॅसिंग वाॅस रूम पेंट्री एवं स्टोर रूम को निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ इंस्टीटयूट के प्रथम तल पर स्टाफ रूम, सिमुलेटर रूम, लेवोरेटरी, लाइब्रेरी, लाईब्रेसिंग रूम, मल्टीपपर्स रूम, पेन्टी, स्टोर रूम, पुरूष प्रसाधन रूम और दो महिला प्रसाधनों केा निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जबकि हाॅस्टल ब्लाॅक की केपेस्टी 128 है, इसका कुल क्षेत्रफल 2856.15 वर्ग मीटर रखा गया है। इन्स्टीटयूट में ड्रायविंग ट्रेक के तहत चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए ड्रायविंग ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। 

जिसमें ड्रायविंग ट्रेनिंग हेतु ट्रेक 8 शेप, एच शेप, रिवर्स पार्किग टेस्ट, ऐन्गुलर पार्किंग, परपेन्टिकुलर पार्किंग आकार के ड्रायविंग ट्रेक निर्मित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधोलिया, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष बडौनी कमलेश अहिरवार, उपाध्यक्ष कुसमा कुशवाहा, नगरपालिका परिषद दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दंागी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेश यादव, विपिन गोस्वामी, गिन्नीराजा, कालीचरण कुशवाहा, भूरे चैधरी, विनय यादव, ग्राम पंचायत रामसागर की सरपंच शाीला हरनारायण केवट, सरपंच गोविंदपुर सुषमा अहिरवार सहित जनप्रतिनिधिगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण  उपस्थित थे।

Comments