G.News 24 : 3 दिन बाद यमुना डूब क्षेत्र की झुग्गियां गिरा दें : हाईकोर्ट

डीडीए को दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश...

3 दिन बाद यमुना डूब क्षेत्र की झुग्गियां गिरा दें : हाईकोर्ट 

नई दिल्ली। देश की राजधानी में यमुना के डूब क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वालों को दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को तीन दिनों के भीतर अपनी झुग्गियां खाली करने का निर्देश दिया है, नहीं तो उन्हें जुर्माना या प्रत्येक को 50 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) और डीडीए विध्वंस के साथ आगे बढ़ेंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अदालत को बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने यमुना के प्रदूषण स्तर पर ध्यान दिया था और 9 जनवरी को एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था, जिसके बाद न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने आदेश पारित किया।

समिति का गठन करते समय एनजीटी ने दिल्ली के उपराज्यपाल, जो संविधान के अनुच्छेद-239 के तहत डीडीए के अध्यक्ष और दिल्ली के प्रशासक हैं, उनसे समिति का नेतृत्व करने का अनुरोध किया था। 27 जनवरी को उच्चस्तरीय समिति ने नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने और यमुना बाढ़ के मैदानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश पारित किए। कोर्ट ने रेजिडेंट्स की याचिका को खारिज करते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की इजाजत दी। अदालत ने निर्देश दिया कि क्षेत्र के संबंधित पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उक्त कार्रवाई के दौरान सभी सहायता प्रदान करेंगे।डीडीए की वकील प्रभसहाय कौर ने कहा कि दो बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है, लेकिन निवासी फिर से उसी स्थान पर आ जाते हैं।

पीठ ने राजघाट के बेला एस्टेट में यमुना बाढ़ के मैदानों पर स्थित मूलचंद बस्ती के निवासियों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील से पूछा, क्या आप जानते हैं कि यमुना को कितना नुकसान हो रहा है, आप इस पर कब्जा कर रहे हैं? निवासियों ने एक याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि अगस्त 2022 में दिल्ली पुलिस और डीडीए के अधिकारियों ने उन्हें अपनी झुग्गियों को खाली करने की धमकी दी, अन्यथा उन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा।

डीयूएसआईबी ने अपने हलफनामे में कहा है कि चूंकि बस्ती उसकी अधिसूचित सूची में नहीं है, निवासी पुनर्वास के हकदार नहीं थे, अदालत ने डीडीए को तीन दिनों के बाद विध्वंस के साथ आगे बढ़ने का निर्देश दिया। अदालत ने यह कहते हुए अवमानना याचिका का भी निस्तारण कर दिया कि वे अधिकारियों को धमकाने के लिए अवमानना की कार्यवाही का उपयोग नहीं कर सकते हैं और कोई अवमानना नहीं है।

G.News 24 : महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक !

BJP ने बताया 'नौटंकी'...

महबूबा मुफ्ती ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक !

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पुंछ जिले में नवग्रह मंदिर का दौरा किया। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने मंद‍िर में पूजा-अर्चना की। साथ ही उन्हों ने श‍िवल‍िंग पर जलाभ‍िषेक भी क‍िया। वहीं महबूबा मुफ्ती के मंद‍िर जाने और पूजा करने का वीड‍ियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महबूबा मुफ्ती श‍िवल‍िंग पर अपने हाथ से जल चढ़ा रही हैं। 

मंद‍िर में आने से पहले महबूबा में बकायदा हाथ जोड़कर प्रार्थना की। इसके बाद वह मंद‍िर के अंदर आती हैं, जहां पर व‍िशाल श‍िवलिंग पर जल अपर्ति करती हैं। मंद‍िर में पूजा करने के बाद महबूबा मुफ्ती ने पूरे परिसर में पर‍िक्रमा की। महबूबा मुफ्ती ने जब नवग्रह मंदिर का दौरा क‍िया तो वहां पर उनका स्वाुगत भी क‍िया गया। मंदिर प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती को शॉल भेंट कर उनका अभिवादन किया।

G.News 24 : मुंबई की ओर मार्च करते हुए दिख रहे हजारों किसान

महाराष्ट्र सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी...

मुंबई की ओर मार्च करते हुए दिख रहे हजारों किसान

मुंबई। महाराष्ट्र के हजारों किसान अपनी मांगों की एक फेहरिस्त के साथ मुंबई की ओर मार्च कर रहे हैं। नासिक जिले के डिंडोरी से शुरू हुआ यह मार्च सीपीएम  के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। यह मार्च मुंबई पहुंचने के लिए 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। आयोजकों के अनुसार इस मार्च में किसानों के अलावा, असंगठित क्षेत्र के कई कार्यकर्ता, जैसे आशा कार्यकर्ता और आदिवासी समुदायों के सदस्य भी मार्च में शामिल हैं। प्याज के उचित दाम दिए जाने की मांग सहित और कई मांगों को लेकर हजारों की संख्या में महाराष्ट्र के किसान मुंबई की तरफ कूच कर रहे हैं। बुधवार को सरकार और किसानों के शिष्टमंडल के बीच होने वाली बैठक रद्द हो गई। किसानों का कहना है कि राज्य सरकार के प्रतिनिधियों को पैदल चल रहे किसानों से मिलकर बातचीत करनी चाहिए। 

किसान लॉन्ग मार्च के तीसरे दिन हजारों किसानों ने कसारा घाट पार करके मुंबई की ओर अपनी पदयात्रा जारी रखी। किसानों के शिष्टमंडल और सरकार के बीच बुधवार को होने वाली बैठक में किसान नेताओं ने आने से मना कर दिया। उनका कहना है कि सरकार के नेताओं को किसानों के पास आकर बात करनी चाहिए।किसानों की ओर से कुल 17 ऐसी मांगें हैं, जिसे लेकर वे मुंबई तक लॉन्ग मार्च कर रहे हैं। इनमें सबसे प्रमुख मांगों में प्याज, कपास, सोयाबीन, अरहर, मूंग, दूध और हिरदा का लाभकारी मूल्य दिया जाना, प्याज के लिए 2000 रुपये प्रति क्विंटल कीमत और निर्यात नीतियों में बदलाव के साथ-साथ 600 रुपये प्रति क्विंटल की तत्काल सब्सिडी की मांग शामिल है।

किसानों के इस लॉन्ग मार्च का समर्थन महाराष्ट्र के विपक्षके नेताओं ने किया है। इस मुद्दे पर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार पर हमला किया। उद्धव ठाकरे ने कहा, जिसे हम अन्नदाता कहते हैं, इतनी दूर से उन्हें यहां आने की जरूरत पड़ रही है। यह शर्म की बात है। किसान यहां आ रहे हैं, आप कब मिलेंगे। इससे पहले जब ऐसा मोर्चा कुछ साल पहले निकला था, तब शिवसेना की ओर से आदित्य सहित कुछ लोग गए थे। उन्हें पानी सहित कुछ चाहिए था, हमने वो दिया था। किसान यहां आ रहे हैं, आपको वहां जाकर मिलना चाहिए था। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री जनता के आदमी हैं।कैबिनेट मंत्री दादा भूसे ने कहा, किसानों के 14 मुद्दे हैं। मैं समझता हूं कि कानून के दायरे में रहकर जो कुछ किया जा सकता है, वह हम करेंगे।

G.News 24 : जल्द ही अब दो नर भी दे सकेंगे बच्चे को जन्म !

वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी सफलता...

जल्द ही अब दो नर भी दे सकेंगे बच्चे को जन्म !

जापान। जापान में पुरुष कोशिकाओं से अंडे पैदा  करके दो जैविक पिताओं की मदद से चूहों को पैदा करके एक बड़ी वैज्ञानिक सफलता हासिल की है। क्यूशू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मानव प्रजनन  के लिए नई संभावनाएं खोज रहे वैज्ञानिकों ने एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि, ‘यह बांझपन के गंभीर रूपों और भविष्य में बच्चे पैदा करने में सक्षम होने वाले समलैंगिक जोड़ों के इलाज का मार्ग भी प्रशस्त कर सकता है।

जानकारी के मुताबिक  क्यूशू विश्वविद्यालय में अग्रणी कार्य का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर कात्सुहिको हयाशी ने कहा कि पुरुष कोशिकाओं से मजबूत स्तनपायी अंडाणु बनाने का यह पहला मामला है। प्रोफेसर हयाशी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयोगशाला में विकसित अंडे और शुक्राणु के क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने लंदन में फ्रांसिस क्रिक संस्थान में मानव जीनोम संपादन पर अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए।प्रोफेसर हयाशी ने दावा किया कि एक दशक के भीतर एक पुरुष त्वचा कोशिका से एक मानव अंडा बनाना संभव होगा।

वैज्ञानिकों ने तकनीकों का उपयोग करके 600 प्रत्यारोपण बनाए, लेकिन केवल सात पिल्ले पैदा हुए और स्वस्थ जीवन जीते रहे और उनकी खुद की संतानें हुईं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की कोशिश की गई है।एक रिपोर्ट में कहा है कि एक पुरुष माउस की त्वचा कोशिका से एक स्टेम सेल बनाना और फिर वाई क्रोमोसोम को हटाना और एक्स क्रोमोसोम को डुप्लीकेट करना, जिससे यह एक अंडे में बदल जाता है।

G.News 24 : आस्था का संयोग शक्ति की आराधना और अल्लाह की इबादत होगी एक साथ !

हिंदू एवं मुसलमान दो धर्म के लोग एक साथ इन दोनों महापर्व को मनाएगें...

आस्था का संयोग शक्ति की आराधना और अल्लाह की इबादत होगी एक साथ !

आस्था का संयोग 22 मार्च बुधवार से शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र और अल्लाह की इबादत का पवित्र माह रमजान की शुरुआत एक साथ होने जा रही है l दो धर्म के लोग एक साथ इन दोनों महापर्व को मनाएगें। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। मंदिरों व मस्जिदों में रंगरोगन का काम चल रहा है। बता दें कि सनातनी नव वर्ष विक्रम संवत् 2080 का प्रारंभ भी 22 मार्च से होगा। दोनों धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी नवरात्र और रमजान को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

 विक्रम संवत् 2080 का आरंभ 22 मार्च को शुभ दिन बुधवार को हो रहा है। इसी दिन से शेरोवाली मां दुर्गा की आराधना का महापर्व वासंतिक नवरात्र शुरू होगा। नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा की आराधना करेंगे। 31 को कलश विसर्जन के साथ नवरात्र का समापन होगा। इधर नवागढ़ी स्थित खानकांह के प्रबंधक सैयद अता फैसल ने बताया कि अल्लाह की इबादत का खास माह भी चांद के दीदार के साथ 22 मार्च से शुरू होगा। इसी रात से मस्जिदों में तरावीह शुरू होगी। 23 मार्च को रोजेदार अपना पहला रोजा रखेंगे।

रमजान आध्यात्मिक शुद्धता का महीना है। अल्लाह की इबादत करने से हर दुआएं पूरी होती है। रोजा में भूखा रहने से अहंकार से मुक्ति मिलती है। यह माह रहमतों से शुरू हो जहन्नुम से निजात के साथ खत्म होता है। खानकांह के प्रबंधक ने बताया कि 22 मार्च को चांद के दीदार के साथ मस्जिदों में तरावीह शुरू होगी। करीब एक माह तक रोजेदार रोजा रखेंगे। इसके बाद खुशियों का पर्व ईद मनाया जाएगा।

मुस्लिम धर्मगुरुओं की माने तो इस बार माह के रमजान में पांच जुम्मा पड़ने की संभावना है। इबादत के पवित्र माह रमजान का पहला जुम्मा 24 मार्च को पड़ेगा। दूसरा जुम्मा 31, तीसरा 04, चौथा 14 और पांचवां 21 अप्रैल को हैं। मस्जिदों में एक साथ अकीदतमंद जुमे की नमाज अदा करेंगे। जानकारी हो कि रमजान को लेकर कई मस्जिदों में तैयारी शुरू हो चुकी है। नमाज अदा करने वाले रोजेदारों को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।

G.News 24 : दूल्हे को दहेज में ट्रैक्टर तो दुल्हन पक्ष ने पूरी बारात को बनाया बंधक !

लालची दूल्हे को ट्रैक्टर की मांग करना पड़ गया भारी...

दूल्हे को दहेज में ट्रैक्टर तो दुल्हन पक्ष ने पूरी बारात को बनाया बंधक !

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में एक दहेज लोभी दूल्हे को दहेज में ट्रैक्टर की मांग करना भारी पड़ गया, जब दुल्हन पक्ष ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरी बारात को बंधक बना लिया। इसके बाद इसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फिर दोनों पक्षों के बीच फैसले को लेकर पंचायत बैठ गई। लेकिन इस मामले में कोई भी फैसला नहीं हो सका।सूत्रों के मुताबिक शामली जनपद के भैसानी इस्लामपुर गांव निवासी मीर हसन के बेटे वसीम का निकाह मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुल्हाड़ी कि मेहसर खातून के साथ होना तय हुआ था। 

दूल्हा वसीम अपनी बारात लेकर कुल्हाड़ी गांव में पहुंचा था, लेकिन निकाह से ठीक पहले दुल्हन पक्ष के लोगों ने अचानक से दूल्हे सहित पूरी बारात को बंधक बना लिया।बताया जा रहा है कि बारात से एक दिन पहले दूल्हे पक्ष के लोगों ने दहेज में ट्रैक्टर की मांग की थी। जिसको लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों ने आई बारात को ग्रामीणों के साथ मिलकर बंधक बना लिया। बारात बंधक की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही फैसले को लेकर गांव में पंचायत शुरू हो गई थी। जिसमें दुल्हन पक्ष के लोगों ने जहां दहेज और शादी की तैयारी में 1200000 रुपए खर्च होने की बात कहते हुए पैसों की मांग की थी तो वहीं ट्रैक्टर की मांग के बाद दुल्हन ने भी इस दहेज लोभी दूल्हे से निकाह करने से साफ-साफ इंकार कर दिया था।इस मामले में दुल्हन के चाचा इकबाल ने बताया कि हमने रिश्ता अपनी भतीजी का भैसाना गांव में किया था। 

लड़के के बाप का नाम मीर हसन है। उसने ट्रैक्टर की मांग की थी, उसके बाद हमने बारात को खाना खिला दिया। इसके बाद हमने दूल्हे को बिठा लिया। हमने कहा- ट्रैक्टर ले जा निकाह नहीं करते, हम जब इसे जरूरत ट्रैक्टर की है तो हम इसे ट्रैक्टर दे रहे हैं। अब हमने इनको यहीं पर ही रोका हुआ है, अब इन्हें पूरे गांव ने बंधक बना रखा है। अब पूरा गांव इस चीज को कह रहा है कि यह ट्रैक्टर ले जा अपना या अपना जो है यहां हिसाब कर दे जो हमारा खर्चा हुआ है। अब जो मांग है वह गांव वालों की है, जो फैसला गांव वाले करेंगे हम उसमें तैयार हैं दोनों गांव के आदमी आए हुए हैं। देर शाम तक भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच फैसले को लेकर पंचायत का दौर जहां बदस्तूर चलता रहा।

G.News 24 : दो प्रधान आरक्षक और सात आरक्षक तत्काल प्रभाव से किये लाइन अटैच !

सरेआम थाने के सामने वसूली कर रहे...

दो प्रधान आरक्षक और सात आरक्षक तत्काल प्रभाव से किये लाइन अटैच !

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पटेवा थाने के सामने अवैध वसूली पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। थाना के सामने सरेआम वसूली कर रहे दो प्रधान आरक्षक और सात आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।नेशनल हाईवे 53 पर स्थित पटेवा थाना के सामने रोज सुबह पांच बजे से नौ बजे तक वाहनों के जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें लगातार मिल रही थी। 

पुलिस के जवान रोज सुबह उठकर उगाही करते थे, बाद में स्नान करने अपने क्वार्टर में जाते थे। जन शिकायत पर एसपी ने बुधवार को संज्ञान लिया। वे सुबह गढ़फुलझर (बसना) जाने निकले। तब एसपी धर्मेंद्र सिंह ने यह नजारा स्वयं भी देखा।

एसपी ने आंखों से देखा अवैध वसूली का नजारा उन्होंने थाने से थोड़ी दूर आगे जाकर अपनी वाहन को रुकवाया। वहां से पैदल फिल्मी स्टाइल में थाने के सामने पहुंचे। पैदल चलते हुए अपनी आंखों से अवैध वसूली का नजारा देखा तो कप्तान धर्मेंद्र सिंह आग बबूला हो गए। तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को लाइन अटैच कर दिया। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं आमजनों में इस कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है।

G.News 24 : एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला

अंतः को खोलने की चाबी है अल्पविराम : आचार्य

एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला

                                                                           सांकेतिक तस्वीर 

मुरैना l अवसाद टेंशन और तनाव भरे जीवन से मुक्ति पाने के लिए मानव जीवन को आनंद की ओर ले जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में चल रहे अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम के अंतर्गत आज जौरा  में एसडीएम कार्यालय परिसर में एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ साहित्यकार अखिलेश शर्मा अखिल, आनंद विभाग के जिला संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा, जिला नोडल अधिकारी श्याम सिकरवार ने सरस्वती पूजन करके तथा क्षमा कौशिक, अमिता शुक्ला और नीतू भारद्वाज, सरिता उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तुत सद्भाव प्रार्थना से हुआ।  

कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ने कहा कि जब हम स्वयं के साथ जुड़ते हैं, स्वयं को समझते हैं तो हमें अपनी अच्छाई और बुराई स्पष्ट नजर आने लगती हैं। हमारा नजरिया बदलने लगता है। आचार्य ने कहा कि अल्पविराम अर्थात मौन के माध्यम से हम अपने अंतः करण से जुड़ते हैं और अंतः को खोलने का माध्यम अल्पविराम रुपी चाबी है। सभी सत्रों का सफल संचालन आनंदक नीतू भारद्वाज ने किया।  

मनोज शर्मा और विश्वनाथ गुर्जर ने प्रतिभागी परिचय कराया। अरविंद मावई ने अपने जीवन की लाइफ बैलेंस शीट रखते हुए अनुभव साझा किए। बालकृष्ण शर्मा ने आनंद विभाग का परिचय दिया। दुष्यंत तोमर ने रिश्तो के महत्व को समझाया। इस अवसर पर डॉ क्षमा कौशिक, दीपक भोला, सरिता उपाध्याय, आभा मिश्रा, सपना गांगिल, मोना गुप्ता ने भी अपने अनुभव साझा किए। आभार दुष्यंत सिंह तोमर ने किया।

G.News 24 : लिस्ट नहीं आने से नाराज MP में 3 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तहसीलदार

20 से 22 मार्च तक सामूहिक अवकाश मांगा...

लिस्ट नहीं आने से नाराज MP में 3 दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तहसीलदार

प्रदेश में तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाने का मुद्दा फरवरी से ही गरमाया हुआ है। वे चाहते हैं कि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार को लेकर आदेश GAD यानी सामान्य प्रशासन विभाग ही निकाले, ताकि जिलों में उन्हें पदोन्नति उसी तहसील पर मिले, जो की गई है। इससे प्रभार के संबंध में दुविधा या दुरुपयोग नहीं होगा और अफसरों के सम्मान को ठेस भी नहीं पहुंचेगी। हालांकि, अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई है, इसलिए उन्होंने सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बनाया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार 20, 21 और 22 मार्च को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान वे कोई भी काम नहीं करेंगे। वॉट्सएप ग्रुप भी नहीं देखेंगे। सरकारी गाड़ियां भी लौटाएंगे। वे प्रमोशन लिस्ट नहीं आने से नाराज हैं।

प्रमोशन, नायब तहसीलदारों को राजपत्रित घोषित करने और राजस्व अधिकारियों की ग्रेड-पे एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांगें हैं। मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मांगों को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बावजूद अब तक ये पूरी नहीं की गई है। इसलिए 15 मार्च को हुई कार्यकारिणी की मीटिंग में अब सामूहिक अवकाश पर जाने का मन बनाया है। गुरुवार को उन्होंने काली पट्‌टी बांधकर काम किया।

संगठन ने निर्णय लिया है कि छुट्‌टी पर जाने के कारण वे किसी भी प्रकार के काम नहीं करेंगे। प्रशासकीय, कार्यपालिक और न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान डिजिटल डोंगल भी वापस ले रहे हैं। वहीं, सरकारी वाहन भी वापस किया जा रहा है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार तीन दिन की छुट्‌टी पर जाने से कामकाज प्रभावित होंगे। इसके चलते भी चिंता बनी हुई है।

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर या तहसीलदार का प्रभार दिया भी जा रहा है, तो आदेश जीएडी ही जारी करें, न कि रेवेन्यू विभाग। ऐसा होने पर ही वे प्रभार लेंगे। पूर्व में राजस्व निरीक्षकों को कार्यवाहक नायब तहसीलदार बनाया गया था। बाद में यह प्रभार ले लिया गया। यदि जीएडी आदेश निकालता है, तो सीधे भोपाल स्तर से ही प्रक्रिया की जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार करीब 200 सीनियर तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर बनाने जा रही है। ये तहसीलदार पिछले 7 साल से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष 1999 से 2008 के बीच के तहसीलदार इस क्राइटेरिया में आ रहे हैं। जिनकी विभागीय जांच चल रही है, वे डिप्टी कलेक्टर नहीं बन पाएंगे। इधर, कुल 173 नायब तहसीलदारों को भी तहसीलदार का प्रभार दिए जाने की प्रोसेस चल रही है। हालांकि, इसके आदेश अब तक नहीं निकल सके हैं। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी अधिकारी सामूहिक छुट्‌टी पर जा रहे हैं।

इन्हें दिया जाना है प्रभार

  • वर्ष 1999 से 2008 के बीच जो नायब तहसीलदार बने और फिर तहसीलदार के पद पर पदोन्नत हुए, लेकिन इसके बाद उन्हें प्रमोशन नहीं मिला।
  • उन तहसीलदारों को कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर नहीं बनाया जाएगा, जिन पर जांच चल रही हो। यानि, ऐसे तहसीलदारों को मौका नहीं मिलेगा।

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ की मानें तो वर्ष 1999 से 2008 के बीच एमपी पीएससी के जरिए नायब तहसीलदारों की भर्ती की गई थी, लेकिन उन्हें प्रमोशन नहीं मिला। यदि नियम के अनुसार प्रमोशन होता तो दो बार पदोन्नति हो जाती। अब तक वे जॉइंट कलेक्टर बन चुके होते, लेकिन पदोन्नति रुकने के कारण डिप्टी कलेक्टर भी नहीं बन सके। वर्तमान में 220 तहसीलदार हैं, जो पदोन्नति का रास्ता देख रहे हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं, जिन पर विभागीय जांच लंबित है। हालांकि, नियमित पदोन्नति और जीएडी से आदेश जारी होने की मांग के चलते एक बार फिर से यह मामला सुर्खियों में है।

G.News 24 : शिकायत छोटी हो या बड़ी उपभोक्ता दर्ज अवश्य करायें : मंत्री बिसाहूलाल सिंह

विश्व उपभोक्ता दिवस पर बोले खाद्यमंत्री एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री...

शिकायत छोटी हो या बड़ी उपभोक्ता दर्ज अवश्य करायें : मंत्री बिसाहूलाल सिंह

भोपाल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि शिकायत छोटी हो या बड़ी उपभोक्ता का कर्त्तव्य भी है और अधिकार भी कि वह शिकायत दर्ज अवश्य कराये। शिकायत दर्ज नहीं कराने का प्रतिकूल प्रभाव समाज पर पड़ता है। कार्यवाही न होने से बेईमानी करने वाले व्यापारी और विक्रेताओं को बल मिलता है। मंत्री सिंह कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में विश्व उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष कुँवर प्रद्युम्न सिंह लोधी, वेयर-हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, प्रमुख सचिव खाद्य उमाकांत उमराव एवं संचालक खाद्य दीपक सक्सेना उपस्थित थे।

मंत्री सिंह ने कहा कि एक उपभोक्ता के रूप में आज का दिन आपका दिन है। आपके अधिकारों का दिन है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के इस युग में एक उपभोक्ता के रूप में आप अपने अधिकारों को पहचानें एवं उनका उपयोग करें। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम आपको चुकाए गये मूल्य के विरुद्ध उचित वस्तु एवं सेवा प्राप्त करने का अधिकार देता है।उपभोक्ता ई-पोर्टल पर कर सकेंगे शिकायत मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं के हित में एक अभिनव पहल की गई है, जिसमें ऑनलाइन खरीदी करने वाले उपभोक्ताओं को ई-दाखिल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है। प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ता ई-दाखिल पोर्टल पर अपना परिवाद आसानी से ई-फाइल कर सकते हैं। 

शिकायत के साथ ही उपभोक्ता की सुरक्षा एवं सहूलियत के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी सुनवाई की जा सकेगी। दिसम्बर 2022 तक राज्य आयोग में 341 तथा जिला उपभोक्ता आयोग में 2614 प्रकरण ऑनलाइन दर्ज कराये गये हैं। राज्य आयोग द्वारा माह जुलाई 2020 से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा वर्चुअल सुनवाई प्रारंभ की गई है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि राज्य आयोग में 31 दिसम्बर 2022 तक 61 हजार 246 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें 52 हजार 876 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार जिला आयोग में 3 लाख 8 हजार 632 प्रकरणों में से 2 लाख 71 हजार 119 प्रकरणों का निराकरण किया गया।

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि नापतौल विभाग उपभोक्ताओं को उनके भुगतान का सही मूल्य प्रदान कराने की दृष्टि से नापतौल उपकरणों की सत्यता सुनिश्चित करने का कार्य करता है। इसमें बांट का वजन, लम्बाई, माप आदि नापतौल उपकरणों की सत्यता का सत्यापन करता है। विभाग द्वारा विगत वर्ष 4 हजार 328 प्रकरणों में एक करोड़ 42 लाख रूपये का प्रशमन शुल्क एकत्रित किया गया। समारोह स्थल पर प्रदर्शनी के माध्यम से ई-कॉमर्स, बीमा प्रकरण, मिलावट पहचानने के तरीके, बीमा लोकपाल आदि नियमों में उपभोक्ताओं के अधिकार, औषधि क्रय एवं उपयोग में सावधानियाँ आदि के विषय में उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया।

G.News 24 : उज्जैन वाला कुकर्मी कांड दोहरा रहा सीएमएचओ राजू निंदारिया !

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा में...

उज्जैन वाला कुकर्मी कांड दोहरा रहा सीएमएचओ राजू निंदारिया !

शाजापुर l  एक तरफ जहां पूरा सरकारी महकमा व शासकीय तंत्र व जिले के समस्त जनप्रतिनिधि मिलकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुचाने में तनमनधन से लगे हुए है व गाव गाव जाकर आम नागरिकों की समस्याओं को सुनकर उनके तुरंत समाधान में तत्परता से लगे हुए है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश सरकार के अधिनस्थ ही पदस्थ शाजापुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी राजू निंदारिया वही अपना पुराना कांड दोहराकर सरकार की किरकिरी करवा रहे हैं और यह आरोप हम नही लगा रहे यह आरोप तो जहाँ जहाँ से विकास यात्रा गुजर रही है वही के निवासित ग्रामवासियो द्वारा लगातार इसी तरह के आरोप रहे है l 

वही दूसरी ओर ग्रामवासियों व कालापीपल ब्लॉक की तरफ से भी एक आवेदन दिया गया जिसमें कलेक्टर दिनैश जैन को यह बताया गया है कि कालापीपल में पदस्थ आशा पर्यवेक्षक मोना प्रजापति के खिलाफ गंभीर शिकायते भारी तादाद में होने के बावजूद भी कार्यवाही आज भी वही अपनी कछुआ चाल अंदाज में चल रही है l  आशा पर्यवेक्षक मोना प्रजापति कालापीपल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोचानेर की रहने वाली है व इस महिला के खिलाफ अब तक (100) सौ से अधिक सीएम हेल्पलाइन चल रही है व जिसमें जिला अधिकारी कलेक्टर को 28 फरवरी 2022 को भी एक आवेदन ग्रामवासियों के द्वारा दिया गया था जिसमे ग्रामवासी इस महिला अधिकारी की सेवा समाप्ति के लिए कलेक्टर साहब से विनती कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना था कि पूरे मध्यप्रदेश के अंदर ऐसा कोई कर्मचारी नहीं जिसकी इतनी शिकायतें हुई है l 

 बता दे कि शाजापुर जिला पूरे मध्यप्रदेश में इसी कर्मचारी के कारण बहुत दिनों से बदनाम हो रहा है व शर्मसार हो रहा है क्योकि स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एमएचओ राजू निदारिया के द्वारा पहले भी दो बार मोना प्रजापति की सेवा समाप्ति के बारे में न्यूज़ चैनलों व समाचार पत्रों में वर्जन दे चुके है व उसी के बाद से आज दिनाक तक कोई भी कार्यवाही नही कि गई व अपने करीबी संबंधों की दुहाई देकर अपनी ही बात से पलट गए l

G.News 24 : महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की सासु मॉ का निधन

शहर के नागरिकों ने किया शोक व्यक्त...

महापौर डॉ. शोभा सिकरवार की सासु मॉ का निधन

ग्वालियर l 16 मार्च को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार की सासु मॉ, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार एवं सुमावली के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार की माताजी एवं सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार की धर्मपत्नि श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार का आज गुरूवार को 71 वर्ष की आयु में निजि अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। 

श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार की अंत्येष्टी शिवपुरी लिंक रोड स्थित जेवीआईटीएम कॉलेज परिसर पिपरोली में की गई। उन्हें मुखाग्नी उनके पति पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार द्वारा दी गई। 

श्रीमती रामकुमारी सिंह सिकरवार के निधन पर शहर के नागरिकों, राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी अंत्येष्टी में शामिल होकर गहरी शोक क संवेदना व्यक्त की गई। जी न्यूज़ 24 परिवार द्वारा गहरी शोक क संवेदना व्यक्त की जाती है l

G.News 24 : डाइट में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी,भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब

एकेडमिक गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करेगी डाइट...

डाइट में स्थापित होगी ई-लाइब्रेरी,भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब 

ग्वालियर l शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (डाइट) ग्वालियर में ई-लाइब्रेरी, भाषा प्रयोगशाला और कम्प्यूटर लैब स्थापित की जायेगी। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में विद्यालयों को गोद लेकर उनकी एकेडमिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में संस्थान विकास समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।  

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के संस्था विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सतेन्द्र घुरैया, एसडीएम विनोद सिंह, प्राचार्य भिण्ड उदय उपेन्द्र, संयुक्त संचालक प्रतिनिधि हरिओम शर्मा, प्राचार्य डाईट सुभाषचंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, एस बी ओझा, छात्र प्रतिनिधि मंगला गुप्ता एवं मीनू शुक्ला सहित संबंधित संस्था के शिक्षकगण उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा कि संभाग स्तरीय संस्था ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में कम से कम एक स्कूल को गोद लेकर उसमें अकादमिक गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। इसके साथ ही संस्थान के अध्ययन कक्षों का डिजिटाइजेशन किया जाए। संस्था में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु राज्य शासन को प्रस्ताव भी भेजा जाए। 

बैठक में महाविद्यालय के जीर्णोद्धार हेतु 3 लाख रूपए व्यय की स्वीकृति के साथ ही दो प्रिंटर और दो कम्प्यूटर खरीदने की भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही महाविद्यालय के चार कक्षों में अध्ययन कार्य हेतु डिजिटाइजेशन करने की अनुमति भी प्रदान की गई।

G.News 24 : मुरार नदी से अतिक्रमण हटाने के लिये प्रारंभिक आदेश जारी

एसडीएम झाँसी रोड़ द्वारा...

मुरार नदी से अतिक्रमण हटाने के लिये प्रारंभिक आदेश जारी 

ग्वालियर l मुरार नदी के प्रवाह क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी (सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट) झाँसी रोड़ के न्यायालय ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-133 के तहत प्रारंभिक आदेश जारी किया है। इस आदेश के जरिए अशोक सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी हुरावली को निर्देश दिए गए हैं कि वे 20 मार्च 2023 तक मुरार नदी के भू-भाग पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर व्यवसायिक गतिविधियाँ बंद कर दें। साथ ही 21 मार्च 2023 को सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट झाँसी रोड़ के न्यायालय में हाजिर होकर यह स्पष्ट करें कि क्यों न इस प्रारंभिक आदेश को अंतिम रूप दे दिया जाए। 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाँसी रोड़ सी बी प्रसाद द्वारा जारी प्रारंभिक आदेश में उल्लेख किया गया है कि रमौआ से मुरार क्षेत्र में होकर बहने वाली नदी पर ग्राम मेहरा के सर्वे क्र.-727 के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण कर और बाउण्ड्रीवॉल बनाकर व्यवसायिक गतिविधियाँ (कार गैराज) संचालित किया जा रहा है। इससे नदी का जल प्रवाह संकुचित हो गया है। 

ज्ञात हो प्रथम चरण में लगभग 39 करोड़ रूपए की लागत से मुरार नदी का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बीते रोज रमौआ से लेकर हुरावली क्षेत्र के आगे तक मुरार नदी का जायजा लिया। नदी के जीर्णोद्धार कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण निरीक्षण के दौरान सामने आए थे। कलेक्टर श्री सिंह ने इन अतिक्रमणों को विधिवत कार्रवाई कर हटवाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाँसी रोड़ द्वारा यह प्रारंभिक आदेश जारी किया गया है।

G.News 24 : 185 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

थाना घाटीगांव पुलिस ने फार्म हाउस में जमीन के नीचे गड्डा कर छिपाकर रखी...

185 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा जिसे के समस्त थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना घाटीगांव क्षेत्रांर्तगत निर्मल ढाबा के पीछे बने फार्म हाउस में अवैध कच्ची जहरीली शराब बनाई जा रही है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर-पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान को थाना घाटीगांव पुलिस से मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोबार करने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव संतोष कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये दिनांक 16.03.2023 को थाना प्रभारी घाटीगांव उनि शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घाटीगांव पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान निर्मल ढाबा के पीछे बने फार्म हाउस पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस टीम ने उक्त फार्म से एक संदिग्ध व्यक्ति को धरदबोचा। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उक्त फार्म का मालिक है।

पकड़े गये व्यक्ति की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके फार्म से 185 लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब कीमती 20 हजार रूपये, जमीन में दबा कर रखे गये 03 खाली ड्रम एवं ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन मिली, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया। थाना घाटीगांव पुलिस द्वारा मौके से पकड़े गये आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मशरुका - 185 लीटर अवैध कच्ची जहरीला शराब कीमती 20 हजार रूपये, 03 खाली ड्रम एवं ड्रम से शराब निकालने वाली मशीन।अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही में थाना प्रभारी घाटीगांव उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि. राहुल सेंधव, सउनि सुरेश कुमार शर्मा, आर0 दिगंबर जाट, चन्द्रशेखर जाट, हरगोविंद की सराहनीय भूमिका रही।

G News 24 : पैर पसार रहा है एच3एन2 फ्लू वायरस !

 

कोरोना के बाद अब…

पैर पसार रहा है  एच3एन2 फ्लू वायरस  !

वडोदरा। कोरोना के बाद अब गुजरात में एच3एन2 फ्लू वायरस का खौफ बढ़ गया है। वडोदरा में एच3एन2 फ्लू से 58 साल की एक महिला की मौत हो गई है। एच3एन2 फ्लू वायरस से गुजरात में पहली मौत है, जबकि देश में तीसरी। वडोदरा की 58 वर्षीय महिला के इस नए वायरस की चपेट में आने के बाद शहर के सयाजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। महिला हाइपर टेंशन की मरीज थी। अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद विशेषज्ञों ने लोगों से मास्क लगाने, समयांतर हाथ धोने, भीड़भाड़ से बचने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है। पिछले कुछ समय से देशभर में इस फ्लू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 

एच3एन2 फ्लू से लोगों में दहशत है और हर कोई इसके लक्षण, कारण, निदान और इलाज के बारे में जानना चाहता है। एच3एन2 फ्लू के लक्षणों में खांसी, नाक बहना या बंद होना, गला खराब होना, सिर दर्द, शारीरिक दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, दस्त और उलटी शामिल है। यह फ्लू इंसानों में फैल सकता है। हांलाकि अभी तक इसके कम्यूनिटी स्प्रेड के मामले सामने नहीं आए हैं। यह संक्रामक वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने के साथ निकली छोटी-छोटी बूंदों के वजह से फैल सकता है। यहां तक कि संक्रमित व्यक्ति के बात करने के दौरान निकलने वाली ड्रॉप्लेट्स से भी यह फ्लू फैल सकता है। 

संक्रमित व्यक्ति अगर अपने मुंह, नाक को छूता है तो आप उसके संपर्क में आते हैं तो आप भी इस फ्लू से संक्रमित हो सकते हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गों के एच3एन2 से संक्रमित होने का खतरा अधिक है। आईसीएमआर के मुताबिक 15 दिसंबर से बुखार के सभी मामलों में आधे मामले एच3एन2 वायरस पाया गया है। अस्पताल में भर्ती आधी मरीज एच3एन2 की चपेट में है। अस्पताल में उपचाराधीन कुल मरीजों में 92 प्रतिशत को बुखार, 86 प्रतिशत को खांसी और 27 प्रतिशत को सांस लेने में शिकायत थी। एच3एन2 पीड़ित 10 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन और 7 प्रतिशत को आईसीयू में भर्ती करना पड़ता है।

G News 24 :25 हजार रुपये प्रतिघंटा कमाती है करोड़पति नौकरानी

 बुकिंग के लिए वेटिंग लिस्ट में रहते हैं लोग…

25 हजार रुपये प्रतिघंटा कमाती है करोड़पति नौकरानी

फ्लोरिडा। एक लड़की सिर्फ झाड़ू पोछा लगाकर ही करोड़ों कमा लेती है। अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 22 साल की लडकी सम्मी इन दिनों काफी चर्चा में है। ये लड़की एक घंटे की सफाई करने के बदले करीब 25 हजार रुपये चार्ज करती है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इतनी महंगी फीस होने के बाद भी लोग सम्मी की बुकिंग के लिए वेटिंग लिस्ट में रहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों इस नौकरानी को इतनी महंगी सैलरी दी जाती है? दरअसल, सम्मी की सफाई के पीछे एक ख़ास तरीका है। दरअसल, ये नौकरानी घर की साफ़-सफाई टॉपलेस होकर करती है। 

जी हां, सम्मी को टॉपलेस मेड के नाम से बुलाया जाता है। इसकी एक दिन की कमाई करीब दो हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, डेढ़ लाख रुपये के ऊपर है। जबकि एक घंटे के लिए सम्मी लोगों से तीन सौ डॉलर यानी करीब पच्चीस हजार चार्ज करती है। बुकिंग के बाद सम्मी किसी आम नौकरानी की ही तरह घर की सफाई, झाड़ू और पोछा लगाती है। लेकिन सिर्फ बिना टॉप पहने।अपनी इस कमाई की जानकारी खुद सम्मी ने दी। उसने बताया कि टॉपलेस मेड की काफी डिमांड है। वो बिना कपड़ों के सफाई करती है।

एल्कीन इसका मतलब ये नहीं है कि वो कोई वल्गर काम कर रही है। लोगों को उसे बिना कपड़ों में सफाई करते देखना पसंद है और वो इसी के जरिये पैसे कमाती है। कई बार उसके काम से खुश होकर लोग उसे अच्छी खासी टिप भी दे देते हैं। मालूम हो कि आज के समय में कई लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। पढ़े-लिखे लोग कम पैसे में ही काम करने को तैयार हो जाते हैं। वजह है दुनिया में काम की कमी। कई कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को ले ऑफ कर रही है। लेकिन इस बीच कई लोगों ने अपने लिए नए जॉब के अवसर भी खोल लिए हैं।

G News 24 : पाकिस्तान को आईएमएफ ने बंधक बना रखा है : शहबाज शरीफ

 छलका पाकिस्तान का दर्द…

पाकिस्तान को आईएमएफ ने बंधक बना रखा है : शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद। कई महीनों से पाकिस्तान आईएमएफ से मनुहार कर रहा है, पर लोन नहीं मिल रहा हैं। इस साल की शुरुआत में आईएमएफ की टीम करीब दो सप्ताह तक इस्लामाबाद में डेरा डाले रही और पाकिस्तान के तमाम विभागों की फाइलें तक चेक कर डाली। लेकिन इसके बाद भी लोन देने का वादा नहीं किया और देश से वापस लौट गईं। वहीं पाकिस्तान पर आर्थिक संकट इतना बढ़ता जा रहा है कि आईएमएफ का लोन नहीं मिला, तब वह कर्ज की किस्तें भी नहीं चुका सकेगा। 

इस बीच पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी की नेता और पीएम शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज ने भी आईएमएफ पर गुस्सा जाहिर किया है।उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान को आईएमएफ ने बंधक बना रखा है। मरियम ने कहा, आईएमएफ हम पर भरोसा नहीं कर रहा है। पाकिस्तान आईएमएफ का बंधक बन गया है और वह हमसे एक कॉलोनी की तरह ट्रीट कर रहा है। हम उसके चंगुल से बाहर निकलना भी चाहें, तब मौजूदा हालात में ऐसा नहीं कर सकते। हालांकि मरियम ने इस हालात के लिए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया। मरियम ने कहा कि इमरान के चलते आज हम एक अरब रुपये की भीख तक मांग रहे हैं। 

उन्होंने अपने पिता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सरकार से इमरान की तुलना कर कहा कि उन्होंने देश को बर्बादी की राह पर खड़ा कर दिया है। मरियम ने कहा कि इमरान को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए। पूर्व पीएम की बेटी ने कहा, इमरान कार्यकर्ताओं के पीछे क्यों छिप रहे हैं? वह फिर से पीएम बनना चाहते हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि आखिर उन्होंने ऐसा किया क्या है, कि लोग उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बना दें। इमरान खान ने पहले कुछ जनरलों से समर्थन की कोशिश की थी। अब वह न्यायपालिका के सहारे की कोशिश में हैं।

G News 24 :पालतू कुत्ते की वजह से मुसीबत में पड़े ब्रिटिश पीएम

 पहले भी लग चुका है जुर्माना…

पालतू कुत्ते की वजह से मुसीबत में पड़े ब्रिटिश पीएम

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ब्रिटेन पुलिस का सामना होते रहता है। फिर पीएम सुनक अपने पालतू कुत्ते की वजह से पुलिस की मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल हाल ही में सुनक और उनके परिवार को सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपने कुत्ते को घूमाते देखा गया। जहां पार्क में स्पष्ट रूप से संकेत है कि यहां जानवरों को टहलाने के लिए उन्हें चेन से बांधना जरूरी है। 

इसके पहले सुनक पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने और बिना सीट बेल्ट के कार ड्राइव करने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है। वीडियो में सुनक के पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहलते देखा जा सकता है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देखकर वह भौंकने भी लगता है। पुलिस ने पीएम सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का जिक्र करते हुए कहा उस समय मौजूद एक अधिकारी ने बातकर नियमों को याद दिलाया। 

जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांधा गया। हालांकि इस मामले में पीएम सुनक के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। डाउनिंग स्ट्रीट ने इस तरह इस सप्ताह की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जहां दावा किया गया था कि सुनक ने अपने स्विमिंग पूल को गर्म रखने के लिए अपने इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को अपग्रेड कराया है!


G News 24 :इमरान खान को पकड़ने पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी !

 डीआईजी 14 पुलिसकर्मी घायल…

इमरान खान को पकड़ने पहुंची पुलिस खाली हाथ लौटी !

लाहौर । पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में मंगलवार को पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास के बाहर पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प जारी रही। जमान पार्क में रुक-रुककर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं, क्योंकि पुलिस, जो पहले इमरान के आवास के बाहर एक सुरक्षा बैरियर पर डेरा डाले हुए थी, उसे मॉल रोड की ओर पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम पीटीआई के अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए अदालत के आदेशों का पालन करने के लिए सोमवार से लाहौर में है, जो विभिन्न शहरों में कई मामलों का सामना कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दंगा पुलिस हालांकि संयम बरत रही है, पार्टी के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है और आंसूगैस के गोले दाग रही है। 

पीटीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव में  डीआईजी ऑपरेशन इस्लामाबाद शहजाद बुखारी सहित 14 पुलिसकर्मियों को चोट आई। कानून लागू करने वालों ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।मीडिया के अनुसार पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इमरान खान के आवास के साथ-साथ कैनाल रोड की ओर जाने वाले रास्ते को भी घेर लिया है। पुलिस द्वारा इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग के साथ इस्लामाबाद, पेशावर, कराची और रावलपिंडी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। पीटीआई प्रमुख ने जमान पार्क के बाहर समर्थकों पर आंसूगैस और पानी के तोपों के पुलिस के इस्तेमाल के बाद अपने समर्थकों को बाहर आने का आह्वान किया। मीडिया के अनुसार कानून लागू करने वाले और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता मंगलवार को भिड़ गए, क्योंकि तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी जमान पार्क पहुंची थी। 

अधिकारियों ने कहा कि इमरान की गिरफ्तारी के वारंट को अभी निलंबित नहीं किया गया है। पीटीआई कार्यकर्ताओं ने कराची, फैसलाबाद, सरगोधा, वेहारी, पेशावर, क्वेटा और मियांवाली सहित प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन किया। इमरान खान ने मंगलवार को अपने समर्थकों से बाहर आने का आह्वान किया, क्योंकि लाहौर में उनके जमान पार्क स्थित आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प हो गई थी। मीडिया के अनुसार इमरान ने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना संघर्ष करेंगे और इन चोरों की और देश के लिए फैसले लेने वाले एक शख्स की गुलामी कबूल नहीं करेंगे।