G.News 24 : माशिमं का लोगो इस्तेमाल कर बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर मांगता था पैसे…

माशिमं का लोगो इस्तेमाल कर बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध 10वीं व 12 वीं की परीक्षाओं के इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक मामले में शनिवार को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित मंडीदीप का रहने वाला है। उसके कब्जे से 01 बैंक पासबुक , एक मोबाइल फोन एवं 02 सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। आरोपित ने माशिमं का लोगो (मोनो) इस्तेमाल कर टेलीग्राम एप पर समूह बना रखा था और प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर छात्रों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित अभी तक लगभग 600 लोगों से अपने खाते में आनलाइन रकम डलवा चुका है। 

लोगो से पैसे लेने के लिए वह भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग कर रहा था। एसीपी साइबर क्राइम अमित कुमार ने बताया कि 4 मार्च को माशिमं के परीक्षा नियंत्रक द्वारा लिखित शिकायती आवेदन दिया था। उसमें यह कहा गया था कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा माशिमं के लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार की गई है। उस लिंक के माध्यम से मंडल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाने का दावा करते हुये छात्रों से भीम एम के माध्यम से पैसो की अवैध बसूली की जा रही है। शिकायती आवेदन में आए तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इस मामले में आरोपित कौशिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे निवासी मंडीदीप भोपाल को गिरफ्तार किया गया। वह बीकाम तृतीय वर्ष का छात्र है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। आरोपित ने टेलीग्राम एप पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बना रखे थे, जिस पर वह लोगो से कक्षा 10 एवं 12 के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग करता था। पैसे प्राप्त होने के बाद वह प्रश्न पत्र उपलब्ध कराता था। आरोपित द्वारा प्रश्न पत्र अन्य टेलीग्राम ग्रुप एमपी बोर्ड हेल्प से प्राप्त किया जाता था।

G News 24 : चावल का पानी (मांड) 15 दिनों में कंट्रोल कर सकता है बढ़ा हुआ यूरिक एसिड !

 पेट और स्किन की समस्याओं में कई प्रकार से फायदेमंद...

चावल का पानी (मांड) 15 दिनों में कंट्रोल कर सकता है बढ़ा हुआ यूरिक एसिड !

चावल का पानी जिसे कई जगहों पर मांड भी कहा जाता है, पेट और स्किन की समस्याओं में कई प्रकार से फायदेमंद है। आइए, जानते हैं यूरिक एसिड में इसे पीने के फायदे।चावल का मांड, सेहत के लिए कई प्रकार से फायजदेमंद माना जाता है। इसमें न सिर्फ विटामिन बी, सी और ई  होता है बल्कि, ये शरीर के लिए एक लैक्सटेसिव की तरह भी काम करता है। लेकिन, आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है कि बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने में चावल का पानी काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। कैसे, आइए जानते हैं इसे पीने का तरीका और यूरिक एसिड में इसके फायदे।

यूरिक एसिड में चावल का पानी

यूरिक एसिड में चावल का पानी दो तरीके के काम करता है। पहले तो इसका लैक्सटेसिव गुण, नसों में जमा प्यूरिन को साफ करने में मदद करता है। साथ ही ये पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और फिर प्रोटीन मेटाबोलिज्म को तेज करता है। इस दौरान ये शरीर में जमा प्यूरिन में कमी लाता है और यूरिक एसिड की समस्या को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इस पानी को पानी से शरीर में जमा प्यूरिन क्रिस्टल को पिघलाने में मदद मिलती है, जिससे गाउट की समस्या से बचाव होता है। 

यूरिक एसिड में चावल का पानी कैसे पिएं

यूरिक एसिड में चावल का पानी पीने के लिए पहले, चावल को पका कर इसका पानी निकाल लें। अब इस पानी में थोड़ा काला नमक और नींबू का रस मिला लें। अब इस पानी को रोजाना पिएं। आप पाएंगे कि ये न सिर्फ यूरिक एसिड की समस्या को कम करने में मदद करेगा, बल्कि ये पूरे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही करके, इसे अंदर से डिटॉक्स करने में भी मदद करेगा।

बॉडी रहेगी हमेशा हाइड्रेटेड

साथ ही ये चावल का पानी पीना, आपको बस यूरिक एसिड की समस्या से ही बचाव में मदद नहीं करेगा बल्कि, ये स्किन और पेट की कई समस्याओं को भी करने में मदद करेगा। तो, अगर आपका यूरिक एसिड की समस्या रहती है तो आपको चावल का पानी पीना शुरू करना चाहिए।

G News 24 :Jr NTR को भारी सिक्योरिटी के बीच शख्स ने जकड़ा

 इसके बाद जो हुआ उसका नजारा काफी दिलचस्प है !

Jr NTR को भारी सिक्योरिटी के बीच शख्स ने जकड़ा

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को मिले ऑस्कर की खुशी को भुना रहे हैं। एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने पूरे विश्व में अपने दमदार एक्शन, ग्राफिक्स, स्टोरी और गानों का लोहा मनवाया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी ने विश्व के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है। इसी कड़ी में जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इस क्लिप में एक फैन की हरकत ने हर किसी को चौंका दिया है। वहीं, एक्टर के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है। 

जूनियर एनटीआर का एक वायरल वीडियो इंटरनेट जगत में छाया हुआ है। इस क्लिप में स्टार स्टेज पर तगड़ी सिक्योरिटी के साथ चलते हुए फैंस को स्माइल पास करते और वेव करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसी दौरान उनका एक फैन पीछे से आता है और सिक्योरिटी को चकमा देते हुए जूनियर एनटीआर को जोर से पकड़ लेता है। यह देख सिक्योरिटी तुरंत उसे पीछे करने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी एक्टर जो करते हैं उसे देख हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है। 

जूनियर एनटीआर, सिक्योरिटी गार्ड को रोकते हैं और फैन को स्माइल के साथ गले लगाते हैं। इतना ही नहीं स्टार फैन के साथ फोटो भी क्लिक कराते हैं। एक्टर का यह जेस्चर देख वहां मौजूद लोग हूटिंग करने लगते हैं। वहीं, जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग 'आरआरआर' स्टार की सादगी के दीवाने हो गए हैं। गौरतलब हो कि जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है। ये पहला भारतीय गाना था, जिसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया और इसने ये सम्मान भी हासिल किया। इस गाने को एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है, इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। वहीं जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके अपोजिट जान्हवी कपूर होंगी।

G News 24 : पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों को किया गिरफ़्तार !

 पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद…

पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके साथियों को किया गिरफ़्तार !

पंजाब। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उस समय ये सभी मोगा की ओर जा रहे थे। यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में हुई है। पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। इस बीच हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 केस दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस केस में उस पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी। शनिवार को अमृतपाल ने जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर शाहकोट-मलसियां इलाके और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में कार्यक्रम रखे थे। शाहकोट-मलसियां इलाके में उसके प्रोग्राम के लिए समर्थक सुबह से जुटने लगे थे। 

इस प्रोग्राम से पहले ही जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रणनीति बना ली थी। इसके लिए आसपास के कई जिलों से रातोंरात पुलिस फोर्स बुला ली गई। जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर भी सुबह से ही भारी नाकेबंदी कर दी गई। शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे जैसे ही अमृतपाल का काफिला जालंधर के मैहतपुर कस्बे के नजदीक पहुंचा, पुलिस ने घेरा डाल लिया। काफिले में सबसे आगे चल रही 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों को पकड़ लिया गया। अमृतपाल की मर्सिडीज कार काफिले में तीसरे नंबर पर थी। पुलिस को देखकर उसका ड्राइवर गाड़ी लिंक रोड की तरफ मोड़कर भगा ले गया। जालंधर और मोगा पुलिस उसके पीछे लग गई।

G News 24 : अरूणाचल प्रदेश में एक बार फिर एयरफोर्स का "चीता" हुआ क्रैश

 2017 से 2021 के बीच देश में 15 हेलीकॉप्टर हुए क्रैश…

अरूणाचल प्रदेश में एक बार फिर एयरफोर्स का "चीता" हुआ क्रैश

नई दिल्ली। अरूणाचल प्रदेश में एक बार फिर भारतीय वायुसेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया हे। जिसमें 2 जवानों की मौत हो गयी है। 6 माह भीतर दूसरी बार चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले 5 अक्टूबर को अरूणाचल प्रदेश के तवांग जिले में चीता हेलीकॉप्टर हादसे में एक पायलट शहीद हो गया था। जबकि रूद्र हेलीकॉप्टर में 5 जवान मरे गये थे। अरुणाचल प्रदेश के बोमिडला में सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई। 

हादसे में मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए के रुप में हुई, जिनका शव दुर्घटना स्थल से बरामद कर लिया गया है।  अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है। भारत में मिलिट्री यानी तीनों सेनाओं के हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना मानों कोई बड़ी बात नहीं रह गयी है। 2017 से 2021 के बीच देश में 15 हेलीकॉप्टर क्रैश हुए है। इन हादसों में 31 लोगों की मौत हो गयी है और 20 लोग घायल हुए हे। 

  • 17 दिसम्बर 2021 को कांग्रेसी मनीष तिवारी ने इस संबंध में एक सवाल किया था जिसके बाद रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्टे ने यह जानकारी दी है। फिर इसके बाद 2022 से अब तक 3 हेलीकॉप्ट दुर्घटनायें घट चुकी है। 2 हादसे साल 2022 में अक्टूर महीने में ही हुए थे। इसमें रूद्र और चीता हेलीकॉप्टर शामिल थे। अब फिर चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इनमें 8 लोगों की मौत हुई। इस तरह 6 साल में अभी तक 39 लोग जान गंवा चुके हैं।
  • 2023 - 16 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए आर्मी के हेलिकॉप्टर ‘चीता’ के दोनों पायलटों की मौत हो गई है. इस हेलिकॉप्टर ने बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी थी.
  • 2022 - 21 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के लोअर सियांग जिले के सिंगिंग गांव में रुद्र हेलिकॉप्टर क्रैश. पांच जवान सवार थे. इसी तरह, 05 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट शहीद.
  • 2021 - सशस्त्र बलों के पांच हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए हैं, इनमें से तीन सेना के हेलिकॉप्टर थे और दो भारतीय वायु सेना के थे. पांचों हेलिकॉप्टर हादसों में 19 लोगों की मौत हुई थी और 2 घायल हुए थे. 8 दिसंबर, 2021 को भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर Mi-17V5 तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चीफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग मारे गए थे.
  • 2020 - 9 मई, 2020 को भारतीय सेना का एक उन्नत हल्का हेलिकॉप्टर (एएलएच) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे.
  • 2019 - भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टर और भारतीय नौसेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सितंबर 2019 में भूटान में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई थी. भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल का चीता हेलिकॉप्टर खिरमू (अरुणांचल प्रदेश) से योंगफुल्ला (भूटान) जा रहा था.
  • 2018 - भारतीय वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर चीता और Mi-17V5 दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, जिससे दो लोग घायल हो गए थे.

  • 2017 - तीन भारतीय वायु सेना और एक भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 लोग मारे गए और 2 घायल हो गए थे. 6 अक्टूबर 2017 को भारतीय वायु सेना (IAF) का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के चुना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में भारतीय वायु सेना के पांच और भारतीय सेना के दो लोगों की मौत हो गई थी.

G News 24 :मुसलमानों को केवल अपने धर्म का पालन करना चाहिए : मौलाना कासमी

 महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर मुस्लिम धर्मगुरु भड़के…

मुसलमानों को केवल अपने धर्म का पालन करना चाहिए : मौलाना कासमी

सहारनपुर। दारुल उलूम देवबंद के मौलवियों ने पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पुंछ जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा पर नाराजगी जाहिर की है। मौलवियों ने कहा कि दूसरे धर्म की परंपरा उनके विश्वास के खिलाफ है। मदरसा जामिया शेख-उल हिंद के कुलपति मौलाना मुफ्ती असद कासमी ने कहा, मुसलमानों को केवल अपने धर्म का पालन करना चाहिए। 

शरिया के अनुसार अन्य धर्मों की परंपराओं को अपनाने की अनुमति नहीं है।हालांकि उन्होंने कहा कि यह कोई फतवा नहीं है, बल्कि उनका निजी विचार है। उन्होंने कहा, अगर कोई (मुस्लिम) अन्य धार्मिक प्रथाओं को चुनता है, तब यह उचित नहीं है। देश स्वतंत्र है, और हर कोई जानता है कि सही और गलत क्या है। जमीयत दावत-उल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इशाक गोरा ने कहा, धर्म के नियमों का पालन किया जाना चाहिए।

G News 24b:रात भर 28 KM पैदल चलकर शादी करने पहुंचा दूल्हा !

 हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था…

रात भर 28 KM पैदल चलकर शादी करने पहुंचा दूल्हा !

रायगढ़ा l ओडिशा के रायगढ़ा जिले में कॉर्मशियल गाड़ियों के ड्राइवरों की हड़ताल एक दूल्हे के परेशानी का सबब बन गई। उसे 28 किमी पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंचना पड़ा। दरअसल, दूल्हा और उसके परिवार के लोग गुरुवार को कल्याणंसिंहपुर ब्लॉक के सुनाखांडी पंचायत से बारात लेकर निकले थे, लेकिन हड़ताल की वजह से वे लोग गाड़ियों की व्यवस्था नहीं कर सके, जिसके बाद उनलोगों ने पैदल चलने का फैसला किया। पूरी रात चलने के बाद दिबालापाडु पहुंचे। यहां शुक्रवार को विवाह संपन्न हुआ। 

जानकारी के मुताबिक, शादी होने के बाद दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन के घर में रुके रहे। हड़ताल वापसी का इंतजार करते रहे।22 साल के दूल्हे नरेश प्रस्का ने बारात के लिए चार SUV का इंतजाम किया था, लेकिन जब ड्राइवर हड़ताल पर चले गए, तो काफी मुश्किल हुई। नरेश ने कहा- हमने टू व्हीलर्स पर शादी के लिए जरुरी सामान भेजा। इसके बाद आठ महिलाओं सहित परिवार के लगभग 30 सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों ने चलने का फैसला किया। यह एक लंबी यात्रा थी, लेकिन एक यादगार अनुभव भी था।

दूल्हे और उसके परिवार के पूरी रात पैदल चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूल्हे के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से कोई भी ड्राइवर चलने के लिए तैयार नहीं था। हम पूरी रात पैदल चलकर लड़की वाले के घर पहुंचे। हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था। 

ओडिशा में ड्राइवरों के एक संगठन एकता महासंघ ने बीमा, पेंशन और कल्याण बोर्ड गठित करने को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। हालांकि, सरकार के अश्वासन के बाद ड्राइवरों ने अपनी हड़ताल 90 दिनों के लिए स्थगित कर दी है।

G News 24 : ग्लोबल वार्मिंग बनेगा अगले सामूहिक विनाश का कारण !

 शोध में हुआ डरावना खुलासा…

ग्लोबल वार्मिंग बनेगा अगले सामूहिक विनाश का कारण !

नई दिल्ली। समुद्र के बारे में पढ़ना और जानना हमेशा से रोचक रहा है। यह भी सवाल उठता रहता है कि क्या समुद्र पृथ्वी पर विनाश ला सकता है। क्या समुद्री जानवर या जीव-जंतु समुद्र से निकलकर इंसानी बस्ती पर कब्जा कर सकते हैं। इन तमाम सवालों का जवाब शोधकर्ता खोजने की कोशिश में लगे रहते हैं। शोधकर्ताओं की एक टीम ने उत्तरी डकोटा और कनाडा के बीच मौजूद 5.18 लाख वर्ग किलोमीटर के बेकेन फॉर्मेशन नाम के इलाके की जांच की।  इस जगह पर उन्हें एक ब्लैक शेल मिला। दरअसल बेकेन फॉर्मेशन अमेरिका का सबसे बड़ा नेचुरल गैस और तेल का खजाना है। लेकिन शोधकर्ताओं के ब्लैक शेल पर किए गए शोध में डरावना खुलासा हुआ है। 

शोध में पता चला है कि समुद्र में बढ़ते जलस्तर में कई बार ऑक्सीजन के स्तर में कमी आई है। इसके साथ ही हाइड्रोजन सल्फाइड के फैलाव में वृद्धि देखी गई। शोधकर्ताओं ने बताया कि इसी वजह से डेवोनियन काल में यानी 41.9 करोड़ साल से 35.89 करोड़ साल तक सामूहिक विनाश की प्रक्रिया दुनिया के अलग-अलग कोनों में चली। रिपोर्ट में बताया गया है कि हाइड्रोजन सल्फाइड तब बनता है जब काई समुद्र तल पर सड़ना शुरू करती है। इस कारण समुद्र में ऑक्सीजन के स्तर में तेजी से बदलाव होता है और इसमें तेजी से कमी आती है। इस शोध के सहलेखक ने बताया कि पहले कई बार हाइड्रोजन सल्फाइड के फैलने से सामूहिक विनाश हो चुका है। 

लेकिन अभी तक इसके प्रभावों पर शोध नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि डेवोनियन काल के दौरान ऐसी मछलियां होती थीं, जिनमें जबड़े नहीं होते थे। इन्हें प्लैकोडर्म्स कहते थे। ये मछलियां विशेष रूप से गोंडवाना और यूरामेरिका में फैली थीं। उस दौरान समुद्र में ट्रिलोबाइट्स और अमोनाइट्स भी काफी मात्रा में थे। जमीन पर फर्न जैसे पौधे भी थे। यही डेवोनियन काल पांच बड़े सामूहिक विनाश का गवाह बना था, जिसका कारण यही था। शोधकर्ताओं ने अपने शोध में डरावने खुलासे करते हुए चेतावनी दी है कि जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग हो रही है। उस हिसाब से अगला महाविनाश समुद्र से ही आएगा।

G.News 24 : लक्ष्य से अधिक 200 करोड़ रूपये सरकार को देगा परिवहन विभाग : संजयकुमार झा

टारगेट 15 दिन पहले ही पूरा कर लिया…

लक्ष्य से अधिक 200 करोड़ रूपये सरकार को देगा परिवहन विभाग : संजयकुमार झा

ग्वालियर। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 में परिवहन विभाग द्वारा टारगेट से 200 करोड़ रूपये अधिक राशि सरकार के खाते में जमा कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिये परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने कमर कस ली है। इसके लिये परिवहन आयुक्त ने सभी जिलों के आरटीओ, डीटीओ समेत चैक पोस्टों के प्रभारियों को टाइट कर दिया है। निर्देश दिये है कि वाहनों से टैक्स वसूली में सक्रियता के साथ जुटे रहें। जिससे 31 मार्च तक 4 हजार करोड़ रूपये राजस्व एकत्रित कर सरकार को दे दिया जाये।

आपको बता दें कि शासन से मिला 3800 करोड़ रूपये का टारगेट तो परिवहन विभाग इस बार 15 दिन से पहले ही यानी 15 मार्च तक पूरा कर चुका है। इसके बाद अतिरिक्त राजस्व वसूला जा रहा है। परिवहन आयुक्त संजयकुमार झा अपर परिवहन आयुक्त(प्रवर्तन) अरबिंद सक्सैना के बेहतर समन्वय से इस बार राजस्व वसूली के आंकड़े शुरू से ही संतोषजनक रहीं। जिन जिलों व चैक पोस्टों का ग्राफ नीचे था।ि वहां के अमले में कसावट कर दी गयी। इसके चलते हर माह वसूली का चलता रहा। यहीं कारण रहा कि 15 मार्च तक ही 3800 करोड़ रूपये से अधिक वसूल लिया गया है। अभी तक 14 मार्च 200 करोड़ रूपये और राजस्व जुटाने के निर्देश मैदानी अमले को दिये गये है।

शासन से 3800 करोड़ रूपये का राजस्व वसूलने का टारगेट मिला था जो 15 दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। हमारा जोर इस पर है कि 31 मार्च तक टारगेट से 200 करोड़ रूपये ज्यादा सरकार के खाते में जमा करा दें। इसके लिये मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है - संजयकुमार झा, परिवहन आयुक्त, मप्र

G.News 24 : भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में किसानों के साथ : शेजवलकर

सांसद ने किया ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों का दौरा…

भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में किसानों के साथ : शेजवलकर

ग्वालियर। भितरवार विधानसभा के घाटीगांव क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम को हुई बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई थी, जैसे ही क्षेत्र में ओला पढ़ने की खबर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा जिला को मिली। उन्होंने घाटीगांव क्षेत्र के ग्राम पाटई, डगोरा, सबराई, सुभाषपुरा, बराहना, बन्हेरी, सेकरा, बड़कागांव आदि ग्रामों में मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों को उचित सर्वे कराकर समय पर मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। 

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने पीड़ित किसानों को भरोसा दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी में केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के साथ हैं। सांसद श्री शेजवलकर ने फोन पर कलेक्टिर से चर्चा कर टीम बनाकर सर्वे करवाने एवं बहुत से गांवो में सरसों कटकर खेत में पडी थी वह भी ओलावृष्टि से नष्टल हुई है उसका भी आंकलन करवाने के लिये कहा। 

सांसद श्री शेजवलकर ने किसानों को आश्व स्तं किया है कि संकट की इस घडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार पीडित किसानों के साथ खडी है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदुमन सिंह पटेल, बृजमोहन गुर्जर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, जसवंत सिंह झाला, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष श्याम पांडे, दिलीप रावत, सरपंच जितेंद्र रावत, भानु तोमर, मुकेश बघेल, नरेंद्र रावत, भूपेंद्र गुर्जर, मनोज कुशवाह, राजू शर्मा, गिर्राज धाकड़, कमल खत्री, रविंद्र मिश्रा, चंचल राठौर एवं बृजेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।

G.News 24 : बजट 2023-24 पर संभाग स्तरीय कार्यशाला 19 को

विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी विशेष जानकारी…

बजट 2023-24 पर संभाग स्तरीय कार्यशाला 19 को

ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के तत्वावधान में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 एवं राज्य का बजट वर्ष 2023-24 पर ग्वालियर संभाग की संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 19 मार्च को जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित किया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कार्यक्रम के सफल एवं सुगम आयोजन हेतु संभाग स्तरीय समिति गठित की है। इस समिति में संयुक्त आयुक्त विकास, कुल सचिव जीवाजी विश्वविद्यालय, अपर संचालक उच्च शिक्षा एवं अपर आयुक्त ग्वालियर को रखा गया है। आयोजन 19 मार्च को प्रात: 10.30 बजे आयोजित होगा। 

आयोजन में जनप्रतिनिधियों सहित जिले के अग्रणी महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन संस्थान के विद्वान, अग्रणी अशासकीय सामाजिक संगठन, युवा संगठन, लघु उद्योग, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि सहित जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। संभाग स्तरीय कार्यशाला के सफल आयोजन के लिये अपर कलेक्टर एच बी शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम विजया राज, महिला एवं बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, जीवाजी विश्वविद्यालय, स्वास्थ्य विभाग सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कैट के प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023-24 पर परिचर्चा प्रात: 11 बजे प्रारंभ होगी। तीन सत्रों में यह कार्यशाला आयोजित होगी। 

प्रथम सत्र उदघाटन सत्र, द्वितीय सत्र आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट वर्ष 2023-24 का प्रस्तुतिकरण और तृतीय सत्र में विशेषज्ञ समूह परिचर्चा (पैनल डिस्कर्सन) आयोजित होगा। इसके साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में पूर्व प्रभारी इकोनोमिक्स संकाय जीवाजी विश्वविद्यालय प्रो. एस के शुक्ला, चेयरमेन चेप्टर मध्यप्रदेश के साथ ही सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डवलपमेंट ग्वालियर उमेश वशिष्ठ रहेंगे। प्रमुख सलाहकार अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल प्रीति उपाध्याय मध्यप्रदेश बजट 2023-24 सामाजिक आर्थिक प्राथमिकता के संबंध में जानकारी देंगीं।

G.News 24 : ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे कलेक्टर

गौशाला व अमृत सरोवर सहित अन्य कार्यों व संस्थाओं का किया निरीक्षण…

ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे कलेक्टर

ग्वालियर। गत दिवस अंचल में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज शनिवार को कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह तड़के ही ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकले और उन्होंने खेतों में जाकर किसानों की फसलों को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा करने वाली कंपनी को सूचित करें जिससे उनके प्रतिनिधि आकर फसल का आकलन कर सकें।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जहां जिन किसानों का भी नुकसान हुआ है उनका आकलन कर उन्हें नुकसान की भरपाई कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  के साथ एसडीएम घाटीगांव अनिल बनबरिया, तहसीलदार श्रीमती योगिता बाजपेई, श्रीमती वंदना यादव सहित संबंधित क्षेत्रों के पटवारी एवं अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा।

कलेक्टर ने गौशाला व अमृत सरोवर सहित अन्य कार्यों व संस्थाओं का किया निरीक्षण

शुक्रवार को जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव के ग्राम बन्हेरी,बड़का गाँव, आरौन व बरई  सहित अन्य दूरस्थ गाँवों में पहुँचे। इस दौरान उन्होंने गौशाला, अमृत सरोवर, व छात्रावास सहित अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही पटवारी के बस्ते की जाँच कर राजस्व अभिलेख देखे। इसके अलावा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को लाभान्वित कराने के उद्देश्य से किए जा रहे ई-केवायसी कार्य का भी जायजा लिया। भ्रमण के दौरान  कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत बन्हेरी की गौशाला में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा। 

इसके बाद बड़का गांव में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने अमृत सरोवर की बेस्टवेयर ठीक न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जल्द से जल्द बेस्टवेयर में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाडली बहना योजना के लिए ग्राम पंचायत में की जा रही है ई-केवायसी  का भी अवलोकन किया। इसी क्रम में ग्राम आरौन में पटवारी द्वारा संधारित किए जा रहे राजस्व रिकॉर्ड का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने ग्रामपंचायत बरई में बालक छात्रावास का  निरीक्षण किया और  बच्चों से रूबरू होकर छात्रावास में मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

G.News 24 : करौली जा रहे लोगों पर मगरमच्छ का हमला, 7 की मौत !

मुरैना से लगभग 100 किलोमीटर दूर…

करौली जा रहे लोगों पर मगरमच्छ का हमला, 7 की मौत !

ग्वालियर/मुरैना। मुरैना से लगभग 100 किलोमीटर दूर सबलगढ़ और मंडरायल(राजस्थान) की सीमा पर आज सुबह 7 ग्रामीणों की चंबल नदी में डूबने से मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग शिवपुरी के निवासी हैं और मुरैना , सबलगढ़, टेंटरा होकर कैलादेवी दर्शन को जा रहे थे। मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने घटना की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि शवों की तलाश जारी है। 

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव निवासी 17 ग्रामीण राजस्थान के करौली माता मंदिर के लिए यात्रा पर निकले थे और मुरैना ,श्योपुर और राजस्थान बार्डर पर वह रही चंबल नदी को कम पानी वाले स्थान पर पैदल पार कर रहे थे। सभी 17 ग्रामीण एक दूसरे का हाथ पकडे हुये थे। इसी बीच चंबल नदी में मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। मगरमच्छ के हमले से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और वह गहरे पानी में समा गये। इसमें से दस को मुरैना एवं राजस्थान पुलिस के गोताखोरों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ बचा लिया है। वहीं 2 लोगोंं के शव भी  गोताखोरों ने बरामद कर दिये हैं और शेष 5 की तलाश जारी है। 

मुरैना जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है। वह स्वयं , कलेक्टर व कमिश्रर के साथ मौके पर मौजूद हैं। नरवरिया ने बताया कि जहां राडीराधेन जगह पर घटना हुई है वहां नाव या पुल की व्यवस्था नहीं है जिससे लोग पैदल ही नदी पार करते हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम सहित राजस्थान का पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

G.News 24 : जज ने सजा सुनाना शुरू किया तो मौका देख कर भाग निकला आरोपी !

घटना का पता चलते ही मचा हड़कंप…

जज ने सजा सुनाना शुरू किया तो मौका देख कर भाग निकला आरोपी !

ग्वालियर। जिला न्यायालय में पेशी पर आये चेक बाउंस के आरोपी को जैसे ही न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सजा सुनाना शुरू किया तो आरोपी मौका देख कर भाग निकला। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय की है। घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया और बंदी की तलाश शुरू कर दी गयी। लेकिन वह हाथ नहीं, बंदी के हाथ नहीं आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इंदरगंज थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया ने बताया कि नरेन्द्र गौड चेक बाउंस के मामले का आरोपी था और उसे न्यायालय में पेश किया गया था। 

जहां पर न्यायायिक मजिस्ट्रेट ने उसके मामले में सुनवाई शुरू की। सुनवाई के दौैरान ही आरोपी को पता लग गया कि उसे कड़ी सजा बुलने वाली है, इसी समय वह कोर्ट से खिसक गया। जब सजा बुलने के बाद पुलिसकर्मी उसे जेल ले जाने आए तो पता चला कि आरोपी फरार हो गया है। इसका पता चलते ही पुलिस जवानों ने न्यायालय परिसर सहित अन्य स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

ऐसा बताया गया है कि फरार बन्दी हजीरा के चार शहर का नाका का निवासी है और आंतरी में उसकी दुकान है। इसका पता चलते ही पुलिस की 2 टीमें हजीरा और आंतरी में दविश देने पहुंची। लेकिन आरोपी फरार मिला है। पुलिस अब उसके संभावित ठिकानों पर दविश दे रही है। इस मामले में टीआई इन्दरगंज ने बताया है कि एक आरोपी के सजा बुलते ही भागने की सूचना कोर्ट से मिली है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

G.News 24 : तेज बारिश ओले गिरे, बिजली गिरने से 8 की मौत

बेमौसम बारिश का दौरा जारी...

तेज बारिश ओले गिरे, बिजली गिरने से 8 की मौत

मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन बेमौसम बारिश का दौरा जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरे। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्वालियर के घाटीगांव, आरोन पाटई में भी ओले गिरे हैं। नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, रायसेन, अशोकनगर और धार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, मध्यप्रदेश में 16 मार्च से बारिश का सिस्टम एक्टिव है। जिसके तहत सागर, अशोकनगर और खरगोन समेत कई जिलों में ओले गिरे। उज्जैन, दमोह के पथरिया, देवास, रायसेन, आगर-मालवा में तेज बारिश हुई। जबलपुर और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई। वहीं, भोपाल, ग्वालियर और गुना में बादल छाए रहे। निवाड़ी जिले में शुक्रवार शाम तेज गरज के साथ बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। कई गांव में ओले भी गिरे।

तीन लोगों की मौत, पांच घायल

रायसेन जिले की तहसील गैरतंगज में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए। रजपुरा गांव में पप्पू साहू (22) खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान बिजली की चपेट में आ गया। वहीं सोडरपुर में किसान इंद्रजीत विश्वकर्मा फसल निकालने के लिए थ्रेसिंग कर रहा था। उसी दौरान वह घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 5 अन्य घायलों का सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं औबेदुल्लागंज में भी एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गई है।

एक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि, एक की मौत

अशोकनगर के मुंगावली में करीब एक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई। इससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से बरखाना गांव में इंद्रपाल यादव (30) की मौत हो गई। वह खेत से अपने घर लौट रहा था। पानी तेज होने पर पेड़ के नीचे खड़ा था। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई। बारिश बंद होने पर लोगों ने उसे देखा और अस्पताल पहुंचाया।

20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे

सागर जिले के जैसीनगर, बीना, देवरी और केसली के भी एक दर्जन से ज्यादा गांवों में करीब 20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे हैं। बीना क्षेत्र के सेमरखेड़ी, निवोदा, रुसल्ला, बेरखेरी माफी, बिलाखना, हिन्नौद, हड़कल जैन, गिरोल, देहरी, बेथनी, पट्टी, जोध समेत कई गांवों में ओले गिरे।धार के बदनावर में भी बरसे बदरा

धार जिले के बदनावर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई। कोद गांव और इसके आसपास बारिश के साथ ओले भी गिरे। यहां करीब 5 मिनट तक मक्का के आकार के ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी गेहूं और अन्य फसल को नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि क्षेत्र में करीब 75% फसलों की कटाई हो चुकी है। बदनावर शहर में बिजली की चमक, बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई है।

आकाशीय बिजली गिरने से शख्स की मौत

नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से एक आदिवासी की मौत हो गई। झुनकर पंचायत के चनागढ़ गांव में खेत में काम कर रहे छन्नूलाल उईके (55) की मौत होने की खबर है। घटना के वक्त वह तरबूज के खेत में काम कर रहा था। घटना दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।

19 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार

17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार हैं। यानी प्रदेशभर में मौसम बदला सा रहेगा।18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।

शुक्रवार को बेमिजाज मौसम ने प्रदेश के कई जिलो में किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं। मुंगावली में अचानक तेज बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों की खड़ी फसल तबाह हो गई है। इस बात की खबर जैसे ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया तक पहुंची। वैसे ही उन्होंने जिला कलेक्टर को फोन पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि ओलावृष्टि से तबाह हुई फसल का तत्काल सर्वे किया जाए। सर्वे रिर्पोट को शीघ्र ही शासन को भेजा जाए और पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि यह प्राकृतिक प्रकोप है। इसे टाला नहीं जा सकता था लेकिन वे परेशान न हों हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

G.News 24 : आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की अनिश्चितकालीन हड़ताल

आंगनबाड़ी केंद्रों पर लटके ताले...

आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की अनिश्चितकालीन हड़ताल

ग्वालियर। प्रदेश के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक संयुक्त मोर्चा सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन संगठन सीटू लंबित मांगें पूरी न होने से 15 मार्च से सामूहिक अवकाश पर चले जाने से आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लटके है एवं लाड़ली लक्ष्मी और प्रधानमंत्री मातृ वंदना जैसी जन हितैषी विभागीय योजनाएं ठप्प हो गयी हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली शालापूरव शिक्षा एवं पोषण आहार वितरण सेवा भी ठप्प हो गयी है। 

शासन की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अधर में लटक गई है। संयुक्त मोर्चे के समर्थन एवं अपनी लबित वाजिब मांगों के चलते सीटू भी अनिश्चितकालीन अवकाश में शामिल होने से लाड़ली बहना योजना खटाई में पड़ती जा रही है। माना जा रहा है ये योजना सरकार के लिए आगामी निर्वाचन को प्रभावित करने में निर्णायक हो सकती है किंतु विभागीय अमले की लंबे समय से लबित जायज मांगों को पूरा न करने से विभागीय अमले ने आरपार की लड़ाई का सीधा मन बना लिया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक विगत 30 वर्षों से अपनी लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। विभिन्न मांगों के लिए संघर्षरत रहते हुए शासन को शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न अवसरों पर लिखित अवगत कराया। उक्त मांगों के संबंध में अनेकों वार ज्ञापन दिये गये, विभागीय अधिकारियों को बैठक के माध्यम से लिखित एवं मौखिक रूप से अनेकों बार अवगत कराया गया, किन्तु विभाग द्वारा लगातार उपेक्षा किये जाने से बहुत ज्यादा असंतोष है।

संयुक्त मोर्चे को सीटू द्वारा समर्थन देते हुए बताया कि हमारी मांगे है कि आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। उनके सेवा निवृत्ति पर एक मुश्त 5 लाख राशि दी जाए, मृत्यु की दशा में & लाख रुपये दिए जाएं। मानदेय और अन्य भो समानजनक जीवन निर्वाह्योग्य स्तर तक बढ़ाये जाये। संयुक्त मोर्चे एवं सीटू संगठन की बैठक में जिले के सभी परियोजना अधिकारी, सभी पर्यवेक्षक एवं सीटू अध्यक्ष कमलेश शर्मा उपस्थित रहीं।

G.News 24 : जहाँ जरूरी हो, वहाँ तुरंत बदलें केबल : ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न...

जहाँ जरूरी हो, वहाँ तुरंत बदलें केबल : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर | ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में ऊर्जा विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार को विधानसभा में हुई। ऊर्जा मंत्री ने समिति सदस्यों को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरी हो, वहाँ तुरंत केबल बदलें। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सतत विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

विद्युत लाइनों का सतत मेंटीनेंस किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बिजली क्षेत्र में आवश्यक सुधारों संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, एमडी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी गणेश शंकर मिश्रा, एमडी पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी अमित तोमर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

G.News 24 : कोर्ट ने ट्रस्ट के पंजीयन व संपत्तियों का विवरण पेश करने का दिया आदेश

सिंधिया के ट्रस्ट कमलाराजे ने मांगा मुआवजा...

कोर्ट ने ट्रस्ट के पंजीयन व संपत्तियों का विवरण पेश करने का दिया आदेश

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्ट कमलाराजे चैरिटेबल ट्रस्ट ने AG ऑफिस पुल की जमीन को अपना बताते हुए सरकार से मुआवजा मांगा है। ट्रस्ट की ओर से किए गए दावे में AG ऑफिस पुल जिस जमीन पर है उस जमीन को ट्रस्ट की बताते हुए 7 करोड़ से ज्यादा का दावा किया है।दावे में ट्रस्ट के पंजीयन नहीं पेश किए जाने को लेकर कोर्ट ने आपत्ति की है। 25 मार्च तक ट्रस्ट के पंजीयन व संपत्तियों का विवरण पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सवाल किया कि क्या एजी आफिस पुल की संपत्ति ट्रस्ट की संपत्ति में शामिल है। ट्रस्ट के दावे पर अब अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी।

ग्वालियर के मेधावी प्रोजेक्ट में से एक AG ऑफिस पुल जो सिटी सेंटर को हरिशंकरपुरम इलाके से सीध जोड़ता है। यह AG ऑफिस पुल अपनी शुरुआत से ही विवादों में रहा है। तभी इसके नक्शे मंे बदलाव को लेकर तो कभी उस पर होने वाले हादसों को लेकर। अब AG ऑफिस पुल की जमीन को अपना बताने के कमलाराजे चैरिटेबल ट्रस्ट के दावे के बाद यह चर्चा में है। कमलाराजे चैरिटेबल ट्रस्ट ने AG ऑफिस पुल की जमीन के मुआवजे का दावा 04 जून 2018 को जिला न्यायालय में पेश किया था। दावे में तर्क दिया है कि ट्रस्ट की भूमि पर शासन ने रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कर दिया है। ट्रस्ट की भूमि पर अतिक्रमण कर शासन द्वारा निर्माण कराया गया है। लोक निर्माण विभाग ने जो सड़क का निर्माण किया है, उसमें निजी भूमि भी चली गई है, इसलिए इस जमीन का अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार किया जाए, जिससे जमीन का सही मुआवजा मिल सके।

7 करोड़ 55 हजार रुपए का मुआवजा मांगा

ट्रस्ट ने वादग्रस्त भूमि का 7 करोड़ 55 हजार रुपए का मुआवजा 12 प्रतिशत ब्याज के साथ दिलाया जाए। वाद में तर्क दिया है कि 31 दिसंबर 1971 को विजयाराजे सिंधिया ने कमलाराजे चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया था। विजयाराजे सिंधिया ने वादग्रस्त भूमि ट्रस्ट को दी थी। इस ट्रस्ट की चेयरमैन माधवीराजे सिंधिया हैं। ट्रस्टी के पद पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियदर्शनी राजे सिंधिया हैं। प्रशासन को इस मूल दावे का जवाब देना है। कोर्ट ने 10 मार्च को ट्रस्ट के स्थगन आवेदन को खारिज कर दिया था। अब दावे पर सुनवाई की जा रही है। प्रशासन की ओर से कहा गया कि दावे में ट्रस्ट के पंजीयन के दस्तावेज नहीं हैं, इसलिए यह सुनवाई योग्य नहीं है। प्रशासन की ओर से पैरवी अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा व जगदीश शाक्यवार ने की। इस मामले में अब अगली सुनवाई मार्च को होगी।

G News 24 : SDM रैंक के अफसर के साथ LOC का दौरा करने वाला ठग गिरफ्तार !

 खुद को PMO का अधिकारी बताकर ली पुलिस सुरक्षा...

SDM रैंक के अफसर के साथ LOC का दौरा करने वाला ठग गिरफ्तार !

जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक बड़े ठग को दबोचा है। ये शख्स खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का बड़ा अधिकारी बताता था। इतना ही नहीं कई महीनों तक इस ठग ने पुलिस सुरक्षा में LOC का दौरा भी किया। रिपोर्ट्स की मानें तो एक गुजराती व्यक्ति ने जिसका नाम किरण भाई पटेल बताया जा रहा है, फर्जी तरीके से जम्मू-कश्मीर पुलिस से सुरक्षा प्राप्त कर ली और होटल ललित के कमरा नंबर 1107 में रह रहा था।

हैरानी की बात तो ये है कि ये ठग जो खुद को PMO का अतिरिक्त निदेशक बताता था, वह कई महीनों तक मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में दूध्पथ्री सहित कश्मीर में कई स्थानों का दौरा किया करता रहा। ये ठग इतना शातिर है कि दूध्पथ्री में दौरे के वक्त उसके साथ एसडीएम रैंक का एक अधिकारी भी रहा। लेकिन अब जालसाज का खुलासा होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिकी के अनुसार जालसाज के खिलाफ निशात पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि  गुजरात पुलिस की एक टीम भी इस जांच में शामिल हुई है।

रिपोर्ट्स  की मानें तो किरण भाई पटेल ने खुद को PMO का अतिरिक्त निदेशक बताकर जम्मू कश्नमीर में टॉप अधिकारियों के साथ बैठकें भी कीं। पुलिस की प्राथमिकी के मुताबिक निशात पुलिस थाना क्षेत्र और कश्मीर घाटी में कई गतिविधियां की। वह पिछले साल अक्टूबर से घाटी में है और सरकारी महमान के तौर पर सुविधाएं उठा रहा था। पीएमओ का टॉप अधिकरी बताने की वजह से उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी और लग्जरी होटल मिला था। सूत्रों की मानें तो जम्मू कश्मीर या केंद्रीय एजेंसी इस ठगी का पता लगता उससे पहले ही CID ने इस जालसाज का पर्दाफाश कर दिया। 

G News 24:'प्रधानमंत्री मोदी ने सिखों के लिए बहुत कुछ किया है', पूर्व खालिस्तानी नेता जसवंत सिंह

ईएसआई अमृतपाल सिंह को औजार की तरह इस्तेमाल कर रही है  !

'प्रधानमंत्री मोदी ने सिखों के लिए बहुत कुछ किया है', पूर्व खालिस्तानी नेता जसवंत सिंह 

नई दिल्ली l  खालसा संगठन के संस्थापक और पूर्व खालिस्तानी नेता जसवंत सिंह ठेकेदार का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिख समुदाय के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिख समुदाय का काफी सम्मान करते हैं और इसके लोगों के लिए उन्होंने कई काम किए हैं। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाया, छोटे साहिबजादों के बारे में लोगों को जागरुक किया और लोगों को ब्लैकलिस्ट करने पर रोक लगाई। सूत्रों से मिले इनपुट और मीडिया के अनुसार  जसवंत सिंह ठेकेदार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने कई बड़ी मांगें मान ली हैं और कुछ और मानी जाने वाली हैं। पूर्व खालिस्तानी नेता जसवंत सिंह ने वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की भी आलोचना की। बता दें कि अमृतपाल सिंह बीते दिनों पंजाब के अजनाला में पुलिस के साथ झड़प के मामले को लेकर चर्चा में आया था। ठेकेदार ने कहा कि अमृतपाल सिंह खालिस्तान के बारे में कुछ नहीं जानता। उन्होंने कहा कि अमृतपाल खालिस्तानी नहीं है और वह इसके बारे में कुछ नहीं जानता  लेकिन वह खालिस्तान के नाम पर काफी पैसा कमा लेगा। 

जसवंत सिंह ने पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आईएसआई अमृतपाल सिंह को औजार की तरह इस्तेमाल कर रही है लेकिन वह हमेशा इसका इस्तेमाल नहीं करेगी और जब अमृतपाल उनके लिए मददगार नहीं रहेगा तो उसकी   जगह किसी और को पकड़ लेगी। पूर्व खालिस्तानी नेता ने कहा कि पाकिस्तान जानता है कि अगर खालिस्तान बना तो खालिस्तानियों का अगला टारगेट लाहौर होगा। इसलिए पाकिस्तान भी ऐसा नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि खालिस्तान का असल दुश्मन भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान है। जसवंत सिंह ने आम आदमी पार्टी पर खालिस्तान समर्थकों पर नरमी बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भगवंत मान की सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई ना कर खालिस्तान मूवमेंट को फिर से  सक्रिय होने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार खालिस्तानियों से निपटने में सक्षम नहीं है।

जसवंत सिंह ने बताया कि अगर सरकार खालिस्तान नेताओं की मांगें मान लेती है तो यह मूवमेंट खत्म हो जाएगी। जसवंत सिंह ने कहा कि सिख राजनैतिक कैदियों की रिहाई, सिखों को धारा 25बी-2 से हटाना जैसी मांगें मानने से खालिस्तान मूवमेंट अपने आप कमजोर हो जाएगा। साथ ही अगर सरकार मांगें मानती है तो इससे देश को भी कोई नुकसान नहीं होगा। प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय के कल्याण के लिए किए जा रहे कामों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। खासकर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में  मनाने के फैसले की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने सिख नेताओं से कहा कि देश के कई लोग आज भी चार साहिबजादों के बारे में नहीं जानते हैं। इससे लोग उनके बारे में जानेंगे। 

पूर्व खालिस्तानी नेता ने कहा कि अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब को पूरे सम्मान के साथ वापस लाने के लिए भी सरकार ने विशेष इंतजाम किए। सिखों के तीर्थस्थान करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने के लिए विभिन्न चैनल्स से सरकार के स्तर पर बातचीत की। जसंवत सिंह ने सीएए कानून के फायदों पर भी बात की और कहा कि इससे सिख समुदाय को फायदा होगा और उन्हें सरकार से मदद मिल सकेगी। 


खालिस्तान जनमत को बताया साजिश

जसवंत सिंह ने खालिस्तान के लिए हो रहे जनमत को साजिश बताया और कहा कि कुछ देशों में प्रतिबंधित संगठन ये पाखंड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'जिस जनमत की बात कर रहे हैं उसकी मांग पंजाब ने नहीं की है। एक संगठन आईएसआई के निर्देश पर ऐसा कर रहा है। अगर भारतीय पासपोर्ट धारक या भारतीय नागरिक इसकी मांग करते हैं तो समझ आता है लेकिन जो कनाडा, अमेरिका या ब्रिटेन के नागरिक हैं और वो वोट कर रहे हैं तो उन्हें इसका कोई अधिकार नहीं है।