G News 24 :लालू परिवार हमेशा ही चोरी और सीना जोरी में भरोसा रखता है : मोदी

 

जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत के आधार पर कार्रवाई करेंगी…

लालू परिवार हमेशा ही चोरी और सीना जोरी में भरोसा रखता है : मोदी

पटना । राज्यसभा सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद भी जांच एजेंसियों के आगे न झुकने के बयान देते रहे, लेकिन चारा घोटाले के सभी पांच मामलों में दोषी हुए। सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के ठोस प्रमाण ने लालू प्रसाद को ऐसा झुकाया कि जेल गए और मुखिया का चुनाव लड़ने लायक भी नहीं रहे। आईआरसीटीसी घोटाले में जो लोग आरोपी हैं, उनके बिना झुके ही प्राथमिकी दर्ज हुई, आरोप पत्र दायर हुआ और गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्हें जमानत लेनी पड़ी। 

मोदी ने कहा कि लालू परिवार हमेशा ही चोरी और सीना जोरी में भरोसा रखता है, इसकारण ईडी के छापे और सीबीआई की पूछताछ के बाद भी ये लोग जांच के आगे न झुकने के बयान देकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के बिना झुके भी नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने 24 परिसरों पर छापा मार कर 600 करोड़ के अवैध लेन-देन के कागजात, डेढ़ किलो सोने के गहने, एक करोड़ रुपये नकद और विदेशी मुद्रा बरामद की।मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत के आधार पर कार्रवाई करेंगी और दोषी को सजा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट्राचार के मामलों की जांच के दौरान न झुकने के राजनीतिक बयान देना कोई काम नहीं आएगा। 

वहीं, इससे पहले सोमवार को सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार चाहकर भी लालू यादव और उनके परिवार को जांच एजेंसियों से नहीं बचा सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों से बिहार में जांच करने की अनुमति वापस भी लेती है, तब भी लालू परिवार को कोई राहत नहीं मिलेगी।सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार की सहमति वापस लेने पर सीबीआई और ईडी केवल नए मुकदमे नहीं दायर कर सकेगी। हालांकि, इससे उन मामलों की जांच नहीं बंद हो सकती, जिनमें प्राथमिकी दायर हो चुकी हो।

G News 24 : शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन

 कई फिल्मों में किया काम...

शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन

मुंबई। अस्सी के दशक में दूरदर्शन के चर्तित सीरियल नुक्कड़ में एक शराबी शख्स खोपड़ी का फेमस किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन हो गया है। लोगों के दिलों में राज करने वाले समीर 70 साल के थे। उनके भाई गणेश ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि समीर कक्कड़ अब हमारे बीच नहीं रहे। समीर 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे थे। 

आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और वो दुनिया अलविदा कर गये।बताया जा रहा है कि समीर मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी अमेरिका‌‌ में रहती हैं। समीर का अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान में किया जाएगा। 

समीर अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे। सलमान खान की फिल्म जय हो, परिंदा, ईना मीना डीका, दिलवाले, राजा बाबू, आतंक ही आतंक, रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ, अव्वल नंबर, प्यार दीवाना होता है तथा हम हैं कमाल के जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज फर्जी में दिखे थे।

G News 24 : एक बार फिर रैंप वॉक पर उतरीं 70 साल की ज़ीनत अमान

 पुराने दिनों को याद करने के लिए…

एक बार फिर रैंप वॉक पर उतरीं 70 साल की ज़ीनत अमान

एक बार फिर बॉलीवुड की 70 साल की अदाकारा जीनत अमान पुराने दिनों को याद करने के लिए रैंप वॉक पर उतर आई है। एफडीसीआईएक्स लक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन  अदाकारा ने लाइमलाइट लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वह फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैंप पर उतरी थी। उनकी तस्वीरें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जीनत अमान के आगे सब फीके हैं। 

रेड एंड ब्लैक आउटफिट पहन वह जिस अंदाज में रैंप पर उतरी वह देखने लायक था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक पैंट और मैचिंग फुटवियर के साथ पेयर किया था।  साथ में सनग्लासेस जीनत अमान के लुक को रॉयल बनाने का काम कर रहे थे।  एक्ट्रेस ने डीवा की तरह अपने ग्रे बालों वाले लुक को फ्लॉन्ट किया। 

ज़ीनत अमान ने अपनी स्माइल से पूरे माहौल को रंगीन कर दिया। रैंप पर वापसी करने पर ज़ीनत अमान काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने कहा-  मैंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और पिछले कुछ वर्षों में मैंने कई रैंप पर वॉक किया है। बड़ी उम्र की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए फिर से ऐसा करना रोमांचक है।

G News 24 :महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल !

 हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज…

महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल !

इंदौर l महू में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज किया। साथ ही करीब 25 हवाई फायर भी किए। इस पूरे बवाल में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामला महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। युवती की मौत के बाद परिजनों ने बुधवार शाम को डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। वहां खड़े पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया। 25 से ज्यादा आंसू गैस के गोले भी दागे।

प्रदर्शन करने वालों को पुलिस की टीम करीब एक किमी तक खदेड़ कर वापस पुलिस चौकी पर आ गई थी। इसके बाद अब प्रदर्शन करने वाले पुलिस पर गोफन से हमला करने लगे। खबर है कि इसके बाद पुलिस ने भी सामने से फायरिंग की। करीब एक घंटे तक मचे बवाल के बाद फिलहाल हालात काबू में है। परिजन युवती का शव को लेकर चले गए हैं। धार जिले के धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताड़ना के कारण हुई है। परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।

युवती की बुआ ने आरोप लगाया कि उसकी भतीजी के साथ पाटीदार समाज के युवकों ने गैंगरेप कर हत्या की है। पुलिस ने हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी। युवती के मामा के बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी बहन का मर्डर किया गया है। पुलिस ने उनसे सिर्फ इतना कहा कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। पुलिस ने युवती का पोस्टमार्टम कराकर शव दे दिया। युवती के भाई ने किसी यदुनंदन परासिया का लेकर कहा कि वह उसकी बहन को अपनी पत्नी बता रहा है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी। युवती के परिजनों ने रात करीब साढ़े 8 बजे डोंगरगांव चौकी के सामने जाम लगा दिया। जानकारी लगते ही जयस के कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है। वह आरोपी युवक को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थे। पुलिस अफसरों ने कहा कि आरोपी को कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी। उन्हें जिससे शिकायत है वे आवेदन दें। पुलिस FIR कर आरोपी को गिरफ्तार करेगी। यह चर्चा चल ही रही थी कि लोगों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया। इसके बाद हालात बिगड़ गए। ASP शशिकांत कनकने, SDM अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा पर मौजूद है। साथ ही महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात है। गुस्साए लोगों को करीब आधे घंटे तक पुलिस के अफसर समझाते रहे। सड़क पर जाम लगाने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। ASP शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ा है। इस दौरान 10 से ज्यादा आश्रु गैस के गोले छोड़े गए हैं। हवाई फायर भी किए हैं। मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजुद हैं। शांति व्यवस्था बना रहे हैं।

G News 24 : हमीदिया के लेबर रूम में सेल्फी लेने वालों पर गिरी गाज !

 प्रबंधन प्रसूता की निजता का उल्लंघन करने के लिए एफआईआर दर्ज…

हमीदिया के लेबर रूम में सेल्फी लेने वालों पर गिरी गाज !

भोपाल l हमीदिया अस्पताल में रंगपंचमी पर लेबर रूम में होली खेलने और सेल्फी लेने वालों पर गाज गिरी है। तीन डॉक्टरों समेत छह को निलंबित कर दिया गया है। जिन पर कार्रवाई की गई है, उनमें डॉ. मोहनी, डॉ. तोषी, डॉ. दीक्षा और नर्सिंग अधिकारी भारती, कमला कैथल और रोशनी चौहान शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन कोहेफिजा थाने में प्रसूता की निजता भंग करने के मामले में एफआईआर भी दर्ज करने जा रहा है। 

दरअसल, रविवार को महिला रोग विभाग में भी होली खेली गई। इस दौरान डॉक्टरों और स्टाफ ने सेल्फी ली थी। इस दौरान लेबर रूम में भी फोटो खींचे गए थे। प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिला भी तस्वीर में आ गई थी। यह फोटो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया, जिसे लेकर बवाल मचा था। 

फिलहाल हमीदिया प्रबंधन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर करेगा। जांच के बाद दोषियों के नाम जोड़े जाएंगे। पुलिस ने मंगलवार को लेबर रूम में होली खेलने वाली डॉक्टरों और नर्सिंग ऑफिसर्स से बात की गई। उस फोन को भी जब्त किया जा सकता है, जिससे फोटो ली गई थी। 

थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया का कहना है कि अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद जांच में जो आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया ने बताया कि हमने सभी दोषियों को निलंबित कर दिया है। उनकी विभागीय जांच करा रहे हैं। पुलिस अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है।

G News 24 : हर जिले में महिलाओं की ई-केवायसी कराने का कार्य तेजी से किया जाए : संभागायुक्त

 “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है…

हर जिले में महिलाओं की ई-केवायसी कराने का कार्य तेजी से किया जाए : संभागायुक्त

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिला हितग्राहियों की ई-केवायसी कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। हर जिले में ब्लॉक स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर 25 मार्च तक हर हाल में सभी पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी का कार्य पूर्ण किया जाए। कार्य की प्रतिदिन मॉनीटरिंग संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग करे और रिपोर्ट भी प्रस्तुत करे। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिये प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। योजना के तहत 25 मार्च से फॉर्म भरने का कार्य भी प्रारंभ होगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं की ई-केवायसी होना आवश्यक है। उक्त कार्य को सभी जिलों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया है कि हैल्पलाइन के तहत एल-1 पर शिकायत को अटेण्ड न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों को देखे और उसके त्वरित निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने 100 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में 100 दिन से अधिक अवधि की शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति भी अप्रसन्नता व्यक्त की है। ऐसे विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सभी अधिकारी अनिवार्यत: उपस्थित रहें। विशेष कारण होने पर अनुमति लेकर ही अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजें।

G News 24 : जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है : रामबाई

 एक बार फिर तीखे तेवर नजर आए…

जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है : रामबाई

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में मिशन 2023 फतह करने की कवायद में जुटी भाजपा-कांग्रेस को सबक सिखाने के दावे के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में सिंधिया की जड़ें उखाड़ फैंकने का दंभ मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की एक मात्र विधायक श्रीमती रामबाई ने दिखाया है। अलबत्ता ग्वालियर पहुंची पथरिया विधायक रामबाई के एक बार फिर तीखे तेवर नजर आए हैं। रामबाई ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल की जनता भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है। 

क्योंकि दोनों पार्टियां खरीद-फरोख्त का काम करती हैं। विधायक रामबाई ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के लिए भाजपा और कांग्रेस को कोई चुनौती नहीं हैं, बल्कि दोनों पार्टियों के लिए हमारी पार्टी अबकी बार चुनौती रहेगी। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के नेता सक्रिय हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के बाद बसपा पार्टी भी मैदान में कूद गई है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं प्रदेश की चर्चित और बसपा विधायक रामबाई ने ऐलान किया है कि, मध्य प्रदेश में अबकी बार बहुजन समाज पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है।

उन्होंने सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कहा- काए के सिंधिया। क्या सिंधिया की यहां जड़ें गड़ी हैं। जनता जब करवट लेती है तो अच्छे-अच्छे को पटखनी दे देती है। यही हाल ज्योतिरादित्य सिंधिया का हो चुका है। बहुजन समाज पार्टी में पैसे लेकर टिकट बांटने को लेकर विधायक रामबाई ने कांग्रेस और भाजपा को टारगेट करते हुए कहा कि पैसे का लेन देन सिर्फ भाजपा और कांग्रेस का है। 2 से लेकर 5 करोड़ रुपए लेकर भाजपा और कांग्रेस टिकट देती है। हमारी पार्टी में ऐसा नहीं होता है। इसका प्रमाण मैं हूं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान की कसम खाती हूं। 

मुझे टिकट के लिए एक रुपए भी नहीं देना पड़ा था। जब बहन मायावती मेरे चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करने गई थी खुद उनका 10 से 15 लाख रुपए लगा था। उन्होंने कहा कि मैं फिर से बहुजन समाज पार्टी से ही चुनाव लड़ूगी क्योंकि पार्टी की मुखिया मेरे समर्थन और मेरे निर्णय में हमेशा मेरे साथ खड़ी हैं। गठबंधन को लेकर विधायक रामबाई ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में ऐसा समय आता है तो इसका निर्णय हमारी बहन मायावती लेंगी। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान को इस पर निर्णय लेना है और इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकते हैं।

G News 24 : निगम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

 निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर…

निगम ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

ग्वालियर। निगमायुक्त किशोर कन्याल के निर्देश पर उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की है जिनमे मुख्यतः निम्न स्थलों पर कार्यवाही हुई -

महाराज बाडा से हाथ ठेले, फुटपाथ पर रखा सामान जप्त किया गया एवं मार्केट में दुकानदारो द्वारा बाहर निकले गए काउंटर को अंदर कराया गया। राम मंदिर चौराहे पर ठेले वालो द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर ठेले लगा कर व्यवसाय करने के साथ साथ रात को सड़क पर ठेले छोड़ जाने वाले ठेला चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई और 3 ठेले जप्त किये गए।

इसी प्रकार नवीन अस्पताल पर सड़क पर लगे ठेले वालो को स्थल से हटाया गया न मानने वाले ठेला चालकों के 2 ठेले जप्त किये गए। इसके उपरांत कटोराताल पर लगे ठेलो को हटवाया गया।

इसके अतिरिक्त मदाखलत विभाग द्वारा बीमार एवं घायल गौवंश की आज प्राप्त 15 शिकायतों पर 15 गौवंश को उपचार हेतु गौशाला भेजा गया साथ ही गोले के मंदिर स्थित अस्थाई गौशाला से गर्भवती 15 गायों को उचित देखरेख हेतु आदर्श गौशाला में स्थानांतरित किया गया। ताकि गर्भवती गायों का प्रसव सुगमतापूर्वक एवं चिकित्सक की देख रेख में हो सके।

नागरिकों द्वारा विभिन्न माध्यमों से की गई आवारा कुत्तों की शिकायत पर मदाखलत द्वारा 11 कुत्तों को पकड़ कर एबीसी सेंटर भेजा गया।

दीनदयाल नगर से सिटी सेंटर पर अभियान चलाया जा कर कट आउट, पोस्टर, बैनर तथा झंडी हटाये जाने की कार्यवाही की गई।

G News 24 : ग्वालियर के दवा व्यापारी को केन्या में बनाया बंधक

 बिज़नेस बढ़ाने का लालच देकर बुलाया…

ग्वालियर के दवा व्यापारी को केन्या में बनाया बंधक

ग्वालियर l ग्वालियर के दवा कारोबारी से कीनिया (केन्या) में 9.8 लाख रुपए की ठगी की गई है। उसे दवा का बिजनेस शुरू करने का लालच देकर और वर्क परमिट दिलाकर लाखों रुपए कमाने के सपना दिखाया था।ठगों ने व्यापारी को कीनिया भी बुलाया। वहां बंधक बनाकर रखा और प्रताड़ित किया। किसी तरह व्यापारी वहां से भागकर ग्वालियर पहुंचा है। अब आरोपी उसके मोबाइल कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। पीड़ित ने परेशान होने के बाद मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की है। आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

तारागंज समाधिया कॉलोनी निवासी वैभवकांत उपाध्याय मेडिसिन का कारोबार करते हैं। उनकी फर्म का नाम नवइंडो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड है। दवा व्यवसाय से जुड़ा उनका एक दोस्त है, जिसका नाम परमवीर है। यह पहले अफ्रीकन देश कीनिया में दवा का कारोबार करता था। परमवीर भट्‌ट के जरिए व्यवसायी की पहचान आशापुरी जिला आनंद गुजरात निवासी शिवम भट्‌ट, शिवम के दोस्त रवि पटेल, उसके चाचा शिरीष भट्‌ट से हुई थी। इसके बाद परमवीर के जरिए इनसे मोबाइल पर व्यापारी ने कीनिया में दवा का कारोबार करने के लिए बात कही थी। शिवम, रवि व शिरीष ने व्यवसायी को कीनिया में दवा करोबार करने के लिए वर्क परमिट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए 10 लाख रुपए के खर्च आने की बात कही। इनके कहने पर वैभवकांत ने 19 अक्टूबर 2022 को 4.90 लाख रुपए शिरीष भट्‌ट की कंपनी के खाते शिवम ट्रेडर्स आनंद गुजरात में ट्रांसफर किए थे। इसके बाद बातचीत होती रही।

दवा कारोबारी वैभवकांत ने बताया कि इसके बाद जनवरी में इन लोगों ने उसे कीनिया बुलाया। बीजा लेने के बाद 6 फरवरी 2023 काे व्यापारी कीनिया पहुंच गया। कीनिया में शिवम, रवि व शिरीष उसे फ्लौट पर ले गए। यहां उसे कुछ कागजी कार्रवाई करवाई फिर शेष रुपए जमा करने के लिए कहा। साथ ही, बताया कि यह रुपए यहां के दूतावास में जमा कराने हैं, उसके बाद काम शुरू हो जाएगा। 10 फरवरी को व्यापारी ने 4.90 लाख रुपए शिवम ट्रेडर्स के खाते में जमा करा दिए। इसके बाद दो-चार दिन का आश्वासन देकर आरोपीगण टाल मटोल करते रहे। जब मैंने विरोध किया तो सभी ने घर में बंधक बना लिया। पासपोर्ट और बीजा भी छीन लिया। वहां बंधक बनाकर काफी प्रताड़ित किया है।

 व्यापारी किसी तरह ग्वालियर लौटा और यहां आने के बाद वह तीनों आरोपियों को कॉल लगाकर अपने रुपए लौटाने के लिए कह रहा है, लेकिन आरोपी लौटा नहीं रहे हैं बल्कि उसका कॉल ही रिसीव नहीं कर रहे हैं। परेशान होकर अब व्यवसायी ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर मामले की शिकायत की है। मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक मेडिसिन फर्म के संचालक ने वर्क परमिट दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने की शिकायत की है। अब पुलिस मामले की जांच करेगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा।

G News 24 : अब थानों में प्रतिमाह होगा पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण : एसपी

 नि:शुल्क हेल्थ शिविर का हुआ आयोजन…

अब थानों में प्रतिमाह होगा पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण : एसपी

ग्वालियर। एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर एएसपी ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में पुलिस कर्मियों के लिये पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस हेल्थ शिविर में पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टॉफ द्वारा लगभग 150 से अधिक पुलिस कर्मियों का हेल्थ चैकअप किया जाकर उन्हे स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। मेडीकल चेकअप कैम्प का शुभारंभ प्रात: 11 एसएसपी अमित सांघी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में किया गया। इस मेडिकल कैम्प में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच मेडीकल स्टाफ द्वारा की गई। 

एसएसपी सांघी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में पुलिस कर्मियों के लिये आयोजित नि:शुल्क मेडीकल शिविर में पहुंचकर पुलिस हॉस्पिटल के चिकित्सकों व मेडीकल स्टॉफ द्वारा किये जा रहे मेडीकल चैकअप का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होने शिविर में उपस्थित पुलिसकर्मियों से कहा कि ग्वालियर पुलिस द्वारा आज से एक अभिनव पहल की जा रही है अब से प्रत्येक माह में एक दिन पुलिस लाइन में मौजूद एंबूलेंस पुलिस हॉस्पिटल के मेडीकल स्टॉफ को लेकर जिले के प्रत्येक थाने में गणना के समय पहुंचेगी, तथा वहां पदस्थ 50 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ब्लड शुगर व बीपी की जांच करेगी। इस दौरान यदि 50 वर्ष से कम उम्र के किसी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर उसका भी चैकअप करेगी।  मेडिकल चेकअप के दौरान यदि कोई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित पाया जाता है तो उसे तत्काल एंबूलेंस से हॉस्पिटल लाया जाकर चिकित्सीय लाभ प्रदान करेगें साथ ही उसे अपनी निगरानी में रखेंगे। 

मेडिकल शिविर में मौजूद एएसपी ऋषिकेश मीणा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार नि:शुल्क हेल्थ चेकअप शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। इन मेडिकल केम्पों के आयोजन के पीछे हमारा मुख्य उद्देश्य ग्वालियर जिले के पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्यों को दूर रखना है। क्योंकि पुलिस कर्मी ड्यिूटी की व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते है ऐसे में कई बार वह डिप्रेशन व गंभीर बीमारियों के शिकार बन जाते है। हमारा प्रयास है कि ग्वालियर पुलिस का प्रत्येक जवान स्वास्थ्य रहे तभी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ कर सकेगा। इस स्वास्थ्य शिविर में रक्षित निरीक्षक श्री रंजीत सिंह के साथ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारिगण उपस्थित रहे।

G News 24 : रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए उपयंत्री महोदय

 सजा के तौर पर मुरैना में हुआ स्थानांतरण…

रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए उपयंत्री महोदय

ग्वालियर l नगर निगम में रिश्वत लेते पकड़ाए उपयंत्री सगीर अहमद का स्थानांतरण मुरैना नगर निगम कर दिया है। लोकायुक्त में उनके खिलाफ प्रकरण चल रहा है। लोकायुक्त ने 9 माह पहले उपयंत्री को रिश्वत मामले में ट्रेप किया था। इसके बाद निगम में उन्हें संपत्ति कर विभाग का प्रभार दे दिया लेकिन अब नए आदेश के बाद उन्हें किसी भी उच्च पद का प्रभार नहीं दिया जाएगा। 29 अप्रैल 2022 को प्रभारी कार्यपालन यंत्री सगीर अहमद को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा था।

18.50 लाख रुपए के दीवार चित्र-स्लोगन लेखन के बिल पास कराने के लिए 1.50 लाख रुपए मांगने की शिकायत हुई थी। शिकायतकर्ता सार्थक सोमानी ने रिश्वत के रूप में 50 हजार नकद और एक लाख रुपए का सेल्फ चेक अफसर के टेबल पर रखा था। लोकायुक्त टीम ने जब उन्हें ट्रेप किया, तो 50 हजार और चेक चपरासी के जेब से मिले थे। इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई थी, जिसकी जांच लोकायुक्त ने की है। इस मामले में लोकायुक्त में प्रकरण चल रहा है।

लोकायुक्त में प्रकरण चलते हुए निगम में अफसर को उच्च पद देने को लेकर हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक ठाकुर प्रियंका सिंह लंबे समय से शिकायत कर रहे थे। शिकायत और लोकायुक्त की ओर से दिए गए प्रतिवेदन के बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने आदेश जारी कर सगीर अहमद का स्थानांतरण मुरैना किया है। आदेश में साफ लिखा है कि लोकायुक्त प्रकरण का निराकरण होने तक उन्हें उच्च पद नहीं दिया जाएगा।


G News 24 : मुझे जेल में डालना 'लंदन प्लान' का हिस्सा : इमरान

 इमरान खान का नवाज शरीफ पर जोरदार हमला ...

मुझे जेल में डालना 'लंदन प्लान' का हिस्सा : इमरान 

इस्लामाबाद l पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। पिछले हफ्ते इमरान के घर के बाहर पीटीआई समर्थकों और पाकिस्तान पुलिस की हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए थे और एक की मौत हो गई थी। वहीं इमरान खान ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें पुलिस ने निशाना बनाया, यह पहली बार है।

इमरान खान ने अपनी संभावित गिरफ्तारी से पहले कहा कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसका कोई कारण नहीं है। मेरी जमानत 18 तारीख को थी। वे जानते थे कि सुरक्षा के कारण मैं जमानत पर क्यों नहीं आ रहा हूं, इस्लामाबाद कोर्ट में कई बार हमले हुए हैं। जिसमें जज तक शहीद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वे फिर से तैयारी कर रहे हैं, मुझे पता है। मैंने लाहौर उच्च न्यायालय में वचन दिया है कि मैं 18 तारीख को न्यायालय में उपस्थित रहूंगा। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं इसे क्यों नहीं लिया गया यह लंदन योजना का हिस्सा है। इमरान खान ने नवाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा कि नवाज शरीफ को आश्वासन दिया गया है कि मुझ पर और मेरी पार्टी पर हमला किया जाए और मुझे जेल में डाल दिया जाए। आगे कहा कि पुलिस मुझे गिरफ्तार करने और जेल भेजने आई है। अगर मुझे कुछ हो जाता है, या जेल भेज दिया जाता है, या वे मुझे मार देते हैं, तो आपको यह साबित करना होगा और यह देश इमरान खान के बिना भी संघर्ष करता रहेगा।

बता दें कि नवाज शरीफ पाकिस्तान में भ्रष्टाचार मामलों का सामना कर रहे हैं। जब उनकी गिरफ्तारी नजदीक थी तो वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर लंदन चले गए जिसके बाद से वह लंदन में ही हैं। वहीं इमरान खान और उनकी पार्टी के नेता यह आरोप लगाते हैं कि शहबाज सरकार लंदन से यानी नवाज शरीफ के इशारे पर ही चलते हैं। जब तक लंदन से ऑर्डर नहीं आता तब तक कुछ कार्रवाई नहीं होती।

अदालत के आदेश पर इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद से आई पुलिस टीम के आने के बाद इमरान खान के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हो गए, जबकि इमरान खान ने अपने समर्थकों से कानून की सर्वोच्चता के लिए खड़े होने और सच्ची आजादी के लिए लड़ने का आह्वान किया। वहीं पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से इमरान खान के कई समर्थक घायल हो गए। वहीं गिरफ्तारी वारंट इमरान खान के खिलाफ 2018 से 2022 तक सत्ता में रहने के दौरान अवैध रूप से सरकारी उपहार बेचने के मामले में जारी किया गया था।

G News 24 :22 विवि के कुलपतियों को बर्खास्त करने का आदेश !

 इनकी नियुक्ति कानूनन बरकरार रखने लायक नहीं :  HC 

22 विवि के कुलपतियों को बर्खास्त करने का आदेश !


कोलकाता l मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 22 सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति या पुनर्नियुक्ति कानून की दृष्टि से टिकाऊ नहीं है और उन्हें ऐसे पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। अदालत ने यह भी कहा कि यूजीसी विनियम, 2018, राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के परस्पर विरोधी प्रावधानों पर हावी रहेगा, जिसके तहत नियुक्तियां की गई थीं।

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि जो कुलपति नियुक्त, पुनर्नियुक्त किए गए, जिनका कार्यकाल बढ़ाया गया या जिन्हें राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्रभार दिया या जो न्यूनतम योग्यता नहीं रखते या जिनकी नियुक्ति उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना हुई है, वे बरकरार नहीं रखे जा सकते। इसलिए, उन्हें कुलपति के रूप में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पीठ ने पश्चिम बंगाल में 22 सरकारी विवि में कुलपतियों की नियुक्ति, पुनर्नियुक्ति, कार्यकाल विस्तार को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर अपने फैसले में यह बात कही।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति की पुनर्नियुक्ति, जिसे भी जनहित याचिका में चुनौती दी गई थी, को पहले ही हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है और सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्णय को बरकरार रखा है। पीठ ने कहा कि यह आवश्यक है कि कुलपति की नियुक्ति कानून के प्रावधानों के अनुसार सख्ती से की जानी चाहिए।

G News 24:ट्रेन में TT ने महिला के ऊपर की पेशाब !

 रेलवे ने आरोपी को नौकरी से निकाला...

ट्रेन में TT ने महिला के ऊपर की पेशाब !


लखनऊ l  एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड को शायद ही कोई भूला हो। काफी बवाल के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। इसके साथ ही उसे कुछ समय के लिए हवाई यात्रा पर रोक भी लगा दी थी। अभी यह मामला ठंडा पड़ा ही था कि अब ट्रेन में पेशाब करने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार, अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद TT ने एक महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। राजेश अपनी पत्नी के साथ A-1 कोच में सफर कर रहे थे। रात 12 बजे उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही। तभी बिहार के TT मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दी। इस घटना के बाद ट्रेन में काफी बवाल मचा और इसके बाद TT मुन्ना कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के पति राकेश भी रेलवे में कार्यरत हैं। वहीं इस मामले में सख्ती दिखाते हुए रेलवे ने आरोपी टीटी को नौकरी से निकाल दिया है। 

वही  एयर इंडिया विमान में 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया (AI) के यात्री द्वारा महिला पर पेशाब करने मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। डीसीसीए ने नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। साथ ही साथ उड़ान के पायलट-इन-कमांड के लाइसेंस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के लिए तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।


G News 24 :23 डीएम व 6 कमिश्नर की जल्द बदल सकती है जिम्मेदारी

 नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी...

23 डीएम व 6 कमिश्नर की जल्द बदल सकती है जिम्मेदारी !

लखनऊ l आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्दी ही उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी है। वे डीएम और कमिश्नर हटाए जा सकते हैं, जो चुनाव आयोग के तीन साल के प्रावधान के दायरे में आएंगे। ऐसे में वर्ष 2020 और 2021 में तैनाती पाने वाले 23 डीएम और 6 कमिश्नर की जिम्मेदारियों में बदलाव होगा।

अप्रैल-मई में नगर निकाय चुनाव होने की उम्मीद है। जैसे ही आचार संहिता लगेगी, चुनाव आयोग तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात डीएम और कमिश्नर को हटाने पर विचार करेगा। लोकसभा चुनाव से पहले भी आमतौर पर आयोग ऐसे अधिकारियों की सूची मांग लेता है। इसलिए उच्चस्तर पर निर्णय लिया गया है कि पहले ही ऐसे मामलों पर विचार कर लिया जाए।

निकाय चुनाव के मद्देनजर वर्ष 2020 से तैनात अधिकारियों को हटाना होगा। वहीं, लोकसभा चुनाव उस क्षेत्र को समझने वाले डीएम व कमिश्नर की देखरेख में हों, इसके लिए यह जरूरी माना जा रहा है कि उन्हें तब तक उस मंडल या जिले में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो चुका हो। इस लिहाज से वर्ष 2021 में तैनात किए गए अधिकारियों को अभी से हटाना जरूरी होगा। उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो ये बदलाव नगर निकाय चुनाव से पहले तीन से चार चरणों में हो सकते हैं।

मैनपुरी, प्रयागराज, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद, अयोध्या, महराजगंज, झांसी, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, सहारनपुर, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, श्रावस्ती, कासगंज व एटा।

आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़ व सहारनपुर के  कमिश्नर की भी बदल सकती है जिम्मेदारी और नगर निकाय चुनाव से पहले 140 एसडीएम के तबादले होंगे। ये वो अधिकारी हैं, जो तैनाती के तीन साल के दायरे में आ रहे हैं। इसी तरह से 30-40 एडीएम को भी इधर से उधर करने की पूरी संभावना है।

G News 24 :स्वर्गीय पीपी सिंह की स्मृति में दिये जाएंगे पत्रकारिता पुरस्कार : CM

 सीएम ने स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह को दी श्रद्धांजलि ...

स्वर्गीय पीपी सिंह की स्मृति में दिये जाएंगे पत्रकारिता पुरस्कार : CM 


भोपाल l माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष और मध्यप्रदेश माध्यम एवं रोज़गार निर्माण के प्रधान संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वाले स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह (पीपी सर) की स्मृति में पत्रकारिता के पुरस्कार दिए जाएंगे। खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि पुष्पेंद्र पाल सिंह को बिसनखेड़ी में बने माखन लाल विश्वविद्यालय के नवीन भवन में जाना था और पत्रकारिता की पढाई कर रहे युवाओं को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना था हालांकि असमय निधन के कारण ऐसा नहीं हो सका। अब जल्द ही नए विश्वविद्यालय परिसर में एक कक्ष का नामकरण स्वर्गीय पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में किया जाएगा। यहां उनके लेख और व्याख्यान के संग्रह को प्रकाशित करने के साथ ही व्याख्यान माला आयोजित की जाएगी। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार करने वालों को पुष्पेंद्र पाल सिंह की स्मृति में प्रति वर्ष सम्मानित किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि पुष्पेंद्र निष्काम, निष्कपट, निश्छल और निरअहंकार व्यक्ति थे, हमने वर्षों साथ काम किया। मुख्यमंत्री ने गीता को उद्धृत कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह भगवान कृष्ण द्वारा वर्णित सात्विक सदपुरूष की साकार मूर्ति थे। सीएम ने कुछ दिन पहले ही हुई मुलाकात के पलों को याद करते हुए कहा, “यह कटु सत्य है कि एक दिन जाना तो सबको है, लेकिन यह नहीं पता था कि पुष्पेंद्र पाल इस तरह से इस दुनिया से चले जाएंगे।“ साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुष्पेंद्र एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कभी किसी भी काम के लिए मना नहीं किया।

शायद वो उस रात भी ईश्वर को मना नहीं कर पाए और एक बुलावे पर ही इस लोक को छोड़ कर चले गए। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो असफलता मिलने पर कभी विचलित नहीं हुए और सफलता मिलने पर अहंकार में आकर आसमान नहीं छूने लगे। वह एक ऐसे शिक्षक थे जो अपने छात्रों की पढाई से लेकर रोजगार और उसके जीवन यापन तक की सदैव चिंता करते रहते थे। माखनलाल विश्वविद्यालय में अध्यापन और मध्यप्रदेश माध्यम में सेवारत रहते हुए चौबीसों घंटो काम के लिए तत्पर रहते थे। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र पाल सिंह के माता—पिता, भाई केपी सिंह, बहन योगिता, बेटा शिवपाल  और बेटी शानू समेत माखनलाल विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक और स्टॉफ मौजूद रहा।

G News 24 :दो पत्नियों के पति का न्यायालय ने किया बंटवारा !

तीन-तीन दिन रखेंगी अपने पास, एक दिन की दी छुट्टी !

दो पत्नियों के पति का न्यायालय ने किया बंटवारा !


ग्वालियर l अभी तक जमीन सम्पत्ति आदि के बंटवारा होने की ख़बरें देखने और सुनने को मिलती थी लेकिन ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर जमीन का नहीं बल्कि पति का ही बंटवारा हो गया है। सुनकर भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन मामला सामने है। ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में दो पत्नियों और पति में यह समझौता हुआ है कि पति तीन-तीन दिन दोनों के साथ रहेगा। रविवार को उसकी छुट्टी है। यानी वह तय कर सकेगा कि उसे क्या करना है। 

ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में अनोखा मामला आया जिसमें व्यक्ति ने दो शादी कर ली। पहली पत्नी को जब यह पता चला तो उसने कुटुंब न्यायालय में के सलगा दिया। कुटुंब न्यायालय के काउंसलर हरीश दीवान ने तीनों की काउंसलिंग की और विवाद का निपटारा किया। पति ने दोनों पत्नियों को एक-एक फ्लैट दिया है। अपनी 75 हजार सैलरी में से आधा-आधा दोनों को भी देगा।

पति हरियाणा में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। उसकी 2018 में शादी हुई थी। वह लंबे अरसे तक साथ भी रहे। कोरोना काल में जब 2020 में लॉकडुन लगा तो वह पत्नी को ग्वालियर स्थित मायके में छोड़ गया। वह हरियाणा लौटा और वहां उसके संबंध ऑफिस में काम करने वाली एक महिला से बन गए। व्यक्ति ने उसके साथ दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी को जब पता चला तो दोनों में विवाद हुआ और उसने ग्वालियर के कुटुंब न्यायालय में शिकायत कर दी।

पहली पत्नी ने शिकायत की कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है इसलिए भरण-पोषण के लिए न्याय चाहिए। यह मामला कुटुंब न्यायालय में काउंसलर हरीश दीवान के पास पहुंचा। दीवान ने दोनों पत्नी और पति को बुलाया और समझौते का रास्ता खोजा। छह महीने तक बातचीत के बाद तय हुआ कि पति तीन दिन तक एक पत्नी के साथ रहेगा और तीन दिन दूसरी के साथ। रविवार को वह पूरी तरह आजाद है और अपनी मर्जी से कहीं भी जा आ सकता है। उसके बाद इस पर दोनों पत्नी और पति राजी हो गये और उसके बाद इस मामले पर सहमति बन गई।



G News 24 :एक मौका दे दो, बिजली, इलाज सब फ्री कर दूंगा : केजरीवाल

 भोपाल में 'आप' की हुंकार...

एक मौका दे दो, बिजली, इलाज सब फ्री कर दूंगा : केजरीवाल


भोपाल। मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सभी 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में आयोजित सभा में चुनावी शंखनाद कर दिया। केजरीवाल और मान अपराह्न करीब 03 बजे सभा स्थयल पर पहुंचे। 'आप' की इस मेगा सभा में प्रदेशभर से पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हैं। सभा स्थदल पर सुबह तकरीबन 11 बजे से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक, विधायक भूपेन्द्र सिंह जून, प्रदेश के प्रभारी मुकेश गोयल भी उपस्थित हैं।यहां प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'आप' के संयोजक और दिल्ली  के मुख्यहमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कह रहे हैं मप्र की सबसे बड़ी समस्या मामा है। मप्र में सरकारें बेची-खरीदी जाती हैं। चुनाव के बाद एक पार्टी विधायक बेचती है दूसरी खरीदती है। कांग्रेस को वोट दो या भाजपा को। सरकार मामा की बनती है। इस बार झाड़ू पर वोट दे देना समस्या खत्म।

केजरीवाल ने कहा कि सिंगरौली में ट्रेलर देखा था अब फिल्म दिखाएंगे। कांग्रेस व भाजपा को 45 साल 20 साल मौका दिया पर कुछ नहीं किया। इस बार आप को देकर देख लो, काम न करूं तो वापस वोट मांगने नहीं आऊंगा। दिल्ली के लोगों ने मुझे 49 दिन.का मौका दिया था फिर प्यार हो गया। दिल्ली की बात पंजाब पहुंची तो वहां भी हमें सरकार बनी। एक मौका दे दो, बिजली फ्री दूंगा। स्कूल का कायाकल्प किया। मप्र वालों एक मौका देकर देखो, बच्चों का भविष्य बना दूंगा। दिल्ली में 50 लाख तक का इलाज मुफ्त। मप्र मौका दे तो उन्हें भी मुफ्त इलाज दूंगा। दिल्ली में 12 लाख को नौकरी दी, पंजाब में 27 हजार को। मप्र का युवा मौका दे तो सबको नौकरी देंगे। कर्मचारियों को नियमित कर देंगे। पहले धर्म की राजनीति थी, हमने काम की राजनीति शुरू की। आजादी के बाद से किसी ने स्कूल नहीं बनाए। हमें काम करना आता है। गुजरात में घुस गए 2027 में सरकार बना लेंगे। सत्येंद्र जैन ने बिजली मुफ्त दी। मोहल्ला क्लीनिक बनाए। मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में कमाल कर दिया। शानदार भवन है। लोग निजी स्कूलों से बच्चों को निकालकर सरकारी स्कूलों में डाल रहे हैं। दोनों को प्रधानमंत्री ने जेल भेज दिया। देश का प्रधानमंत्री कम पढ़ा लिखा होगा तो कोई भी बुद्धू बना देगा। जो अफसर कहेंगे, वही कर देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि मप्र में व्यापमं घोटाला आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। प्रधानमंत्री को व्यापमं नहीं दिखाई दिया। लोगों ने कई घोटालों के दस्तावेज दिए। भाजपा भ्रष्टाचार करने से मना नहीं करती, बस पार्टी में आकर करो। पंजाब के सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को जेल भेज दिया। हमारे विधायक को भी गिरफ्तार करवा दिया। हम अपने वालों पर कार्रवाई की हिम्मत रखते हैं। मप्र में झाड़ू लगेगी, पर मेहनत करनी पड़ेगी।इससे पहले पंजाब के मुख्यीमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मप्र की स्थिति पंजाब से मिलती जुलती है। हमारे यहां भी मालवा है। समस्याएं भी मिलती जुलती हैं। एक साल पहले पंजाब के लोगों ने केजरीवाल के वादों पर भरोसा कर हमें चुना। हमने 26,749 युवा को नौकरी दी। हमने करेप्शन के खिलाफ मुहिम चलाई। सैकड़ों रिश्वतखोर जेल में हैं। बस नीयत का फर्क है। सच्ची नीयत वाले नेताओं की कमी रह गई, वो भी हो जाए तो यह देश विश्व में छा जाए। भगवंत मान ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि अच्छे काम करने वालों के पीछे पड़े हैं। वे चाहते हैं बच्चे न पढ़ें । क्योंकि ऐसा हुआ तो लोग सोच समझकर वोट देने लगेंगे। उन्होंाने एलआइसी को खतरे में डाल दिया। वो साथ घूमता है। तेल, रेल और भेल बेच दिया। राज्यों के हक मारे जा रहे हैं। जीएसटी में हिस्सा नहीं दे रहे हैं। नोटबंदी में 150 लोगों की मौत हो गई।

इससे सभा स्थदल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीएस जून, आप के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमने गुजरात, पंजाब, दिल्ली और गोवा में चुनाव लड़ा। अब मप्र की बारी है। मप्र में 'आप' के दूसरी पार्टी में विलय होने का कोई सवाल नहीं। जो पार्टी आगे बढ़ने लगती है, उसके घर ईडी, सीबीआइ पहुंचने लगती है। हमारी पार्टी के सभी नेता पाक साफ हैं। उन्होंाने कहा कि भाजपा-कांग्रेस को 'आप' से खतरा है, इसलिए बदनाम किया जा रहा है। सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि आज मप्र के बेहतर भविष्य की नीव रखी जा रही है।


G News 24:जिला चिकित्सालय से हटवाएँ निर्माण कार्य का मलवा अन्यथा होगी एफआईआर :DM

 कलेक्टर श्री सिंह ने ट्रामा सेंटर और मुरार नदी जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण...

जिला चिकित्सालय से हटवाएँ निर्माण कार्य का मलवा अन्यथा होगी एफआईआर :DM 

ग्वालियर l जिला चिकित्सालय मुरार में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रामा सेंटर के निर्माण के दौरान निकला मलवा अस्पताल में पाए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही कार्य एजेंसी पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में जमा पूरा मलवा 48 घंटे के भीतर हटवाएँ। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि अगर मलवा नहीं हटा तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रामा सेंटर का निर्माण इस प्रकार से कराएँ, जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएँ बाधित न हों, साथ ही मरीजों को भी दिक्कत न हो। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, एसडीएम श्री सी बी प्रसाद व श्री अशोक चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ. आर के शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार को रमौआ डैम व हुरावली क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में पहुँचकर मुरार नदी के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मुरार नदी के सौंदर्यीकरण में बाधा बन रहे दोनों ओर के अतिक्रमण विधिवत कार्यवाही कर हटवाए जाएँ। 

उन्होंने इसके बाद सचिन तेंदुलकर मार्ग पर ईओडब्ल्यू कार्यालय के पीछे मेहरा गाँव के अंतर्गत उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिये आवंटित जमीन का भी जायजा लिया। आवासों के निर्माण के लिये 0.575 हैक्टेयर जमीन आवंटित हुई है। श्री सिंह ने इसके अलावा केदारपुर क्षेत्र में पहुँचकर कम आय वर्ग के हितग्राहियों के आवास निर्माण के लिये आवंटित जमीन व अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया। ज्ञात हो सिरोल रोड़ स्थित फूटी कॉलोनी क्षेत्र से सरकारी जमीन से हटाए गए अतिक्रमण से प्रभावित परिवारों के लिये केदारपुर क्षेत्र में आवास बनवाए जा रहे हैं।

G News 24 : हाई कोर्ट ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश को किया रद्द

 भांडेर विधायक के पति को राहत...

हाई कोर्ट ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश को किया रद्द 

ग्वालियर। हाई कोर्ट की एकल पीठ से दतिया जिले के भांडेर विधानसभा से विधायक रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया को बड़ी राहत मिल गई। कोर्ट ने उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें स्टेट लेवल कास्ट सिक्योरिटी कमेटी ने 18 सितंबर 2018 को संतराम सिरोनिया के जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। वह अपना रोजगार व शिक्षा का प्रवेश खो सकता है। इसलिए छानवीन समिति को पारदर्शिता के आधार पर कार्य किया जाना चाहिए।

दरअसल पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध ने संतराम सिरौनिया के जाति प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप था कि संतराम सिरोनिया उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इन्हें मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सकता है। इस शिकायत की तहसीलदार ने जांच की और स्टेट लेवल कास्ट सिक्योरिटी कमेटी 18 सितंबर 2018 को संतराम सिरोनिया का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया। जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के पीछे कारण बताया कि राजस्व रिकार्ड में प्रमाण पत्र जारी करने की दायरा पंजी नहीं मिली है। संतराम सिरोनिया ने स्टेट लेवल कास्ट सिक्योरिटी कमेटी के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रतीप विसौरिया ने तर्क दिया कि 1996 के पहले जो जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए थे, उन्हें दायरा पंजी में दर्ज करने का प्राविधान नहीं था। यह नियम 1997 में आया था। सरकार ने तय किया था कि 1997 के पहले जारी जाति प्रमाण पत्र वैध माने जाएंगे। स्टेट लेवल कास्ट सिक्योरिटी कमेटी ने गलत कार्रवाई की है। शासन की ओर से याचिका का विरोध किया गया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने वाले आदेश को रद कर दिया।

000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000