News Of The Day

दतिया में TI ने डैम में डूब रहे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया

दतिया में पुलिस अफसर के साहस से एक बच्चे की जान बच गई। बच्चा डैम में गिर गया था। थाना प्रभारी ने उसे डैम से निकाला और गोद में उठाकर अस्पताल के लिए दौड़ लगा दी। बीच में रेलवे ट्रैक आया। फाटक बंद था। ट्रेन आ रही थी। इसके बावजूद टीआई ने ट्रैक पार कर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने तत्काल बच्चे का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर ने बच्चे की हालत देखकर कहा, अगर 5 मिनट की देर और हो जाती तो उसकी जान चली जाती। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। घटना रविवार शाम की है। दतिया चिरूला डेरा निवासी 11 साल का हेमंत केवट अंगूरी नदी के किनारे बकरी चराने गया था। वह पैर फिसलने से अंगूरी नदी के डैम में गिर गया। हेमंत डूबने लगा तो वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। 

घटनास्थल से 200 मीटर दूर चिरूला थाना के प्रभारी गिरीश शर्मा सूचना मिलते ही पांच मिनट के अंदर पुलिस बल के साथ अंगूरी नदी डैम के लिए निकले। घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर रेलवे फाटक है जो शाम के समय बंद होने पर 20-25 मिनट के बाद खुलता है। गिरीश शर्मा पहुंचे तो फाटक बंद था। उन्होंने बोलेरो को फाटक के इस ओर खड़ा कर दिया और अपने साथियों के साथ डैम पर पहुंच गए। इधर, बच्चा बचने के प्रयास में पानी में डुबकियां ले रहा था, वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोग उसे बचाने की कोशिश में जुटे थे। गिरीश शर्मा ने पुलिस बल की मदद से उसे बाहर निकाला। इस दौरान हेमंत की सांसें उखड़ रही थीं। मुंह और नाक में पानी भर गया था। गिरीश शर्मा जैसे ही बच्चे को गोद में उठाकर पुलिस की गाड़ी की ओर दौड़े। 

बच्चे को गोद में लेकर गिरीश जब फाटक पर पहुंचे तो ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी जो उनसे कुछ मीटर की दूरी पर थी। बच्चे की हालत देखकर गिरीश शर्मा ने ट्रेन के गुजरने का इंतजार नहीं किया। उन्होंने ट्रैक पर ट्रेन को देखा और फाटक क्रॉस करने के लिए दौड़ लगा दी। बच्चे को समय रहते पुलिस से अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल में बच्चे का तत्काल इलाज शुरू कराया। डॉक्टरों ने बच्चे के मुंह और नाक से पानी निकालकर ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। वे उसकी जान बचाने में कामयाब रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी थाना प्रभारी गिरीश शर्मा की बहादुरी और समझदारी की तारीफ कर रहा है। थाना प्रभारी गिरीश शर्मा का कहना है कि यह मेरा फर्ज था, जो मैंने निभाया है। इसकी मुझे खुशी है कि मैं बच्चे की जान बचा सका।

पाकिस्तान में, ना चाहते हुए भी,सच्चाई को भांप कर नेता कर रहे हैं PM मोदी का गुणगान



ये मेरा नहीं पूरे देश का Medal है : नीरज चोपड़ा

भारत का नाम ऊंचा करके लौटे पदकवीर…

ये मेरा नहीं पूरे देश का मेडल है : नीरज चोपड़ा

दिल्ली में टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा, ब्रॉन्ज विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम, ब्रॉन्ज विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणित सहित अन्य लोग मौजूद थे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच ग्राहम रीड और इंडियन वुमने बॉक्सिंग टीम के हेड कोच राफेल बर्गमास्को का भी अभिनंदन किया गया. 

टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा, “सबको धन्यवाद! ये गोल्ड मेडल मेरा नहीं पूरे देश का है. मुझे लगता है आप अपना 100 फीसदी दो और किसी से डरो नहीं.” वहीं ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, “मैंने आखिरी मुकाबला (टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक) बिना नी कैप के (चोट के बावजूद) खेला. मैंने सोचा कि अगर मेरे घुटने में चोट लग गई तो मैं आराम करूंगा. मैंने सोचा था कि मुकाबला मेरी जिंदगी बदल सकता है इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.” ब्रॉन्ज विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कहा, “मैं भारत वापस आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मेरा प्रयास रहेगा कि देश के लिए मेडल लाती रहूं. मैं पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगी.” 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया, लवलीना से लेकर सभी, हमारे सभी एथलीट एक नए भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे 'नए भारत' के 'नए नायक' हैं... हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी ओर से सभी संभव (खेल) सुविधाओं की व्यवस्था की जाए." केंद्रीय क़ानून मंत्री और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा खेल कार्यक्रम है. यह हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है. मैं करोड़ों भारतीयों की तरफ़ से आप सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं.”

G.News 24 एवं अन्य समाज सेवियों के सहयोग से पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है वृक्षारोपण

THE FP SWESS के तत्वावधान में...
G.News 24 एवं अन्य समाज सेवियों के सहयोग से पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है वृक्षारोपण


देश के लिए वीरता पुरस्कार पाना ही मेरे लिए सबसे बड़ा गौरव है : मनीष कुमार


 

PHOTO OF THE DAY

कलेक्ट्रेड में राशन के लिए आवेदन जमा करने वालो की भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां

Photo Of The Day


Miscellaneous News

 विविध खबरें…

  • मन की बात में बोले पीएम मोदी- टोक्यो ओलिंपिक में तिरंगा देख रोमांचित हुआ देश, खिलाड़ियों का बढ़ाएं हौसला,पीएम मोदी ने ओलंपिक भारतीय योद्धाओं से कहा- विजयी भवः, विजयी भवः
  • मन की बात की बड़ी बातें: पीएम मोदी बोले-कोरोना अभी गया नहीं, त्योहार-पर्व मनाते समय रखें याद
  • इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 वर्ष होने के हम साक्षी बन रहे हैं.
  • अगर मोदी समझते देश के मन की बात, तो टीकाकरण के ऐसे न होते हालात : राहुल गांधी.
  • Covid19: पिछले 24 घंटों में देश में मिले कोरोना के 39 हजार 742 नए मामले, 535 की मौत.
  • देश में 43 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कार्यकाल के चार साल पूरे किए
  • सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पेगासस जासूसी का विवाद, राज्यसभा सदस्य ने दायर की याचिका.
  • एलोपैथी के खिलाफ टिप्पणी पर रामदेव के खिलाफ याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई
  • सियासत: राजस्थान में अब गहलोत की नहीं चलेगी! मंत्रिमंडल में फेरबदल पर कांग्रेस हाईकमान ही लेगा फैसला
  • कर्नाटक: बचेगी येदियुरप्पा की कुर्सी या देना होगा CM पद से इस्तीफा? BJP आलाकमान आज लेगा फैसला
  • महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6269 नए मामले सामने आए, जबकि 224 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी
  • महाराष्ट्र में सैलाब से गांव के गांव हुए तबाह, 24 घंटे में 112 की मौत, 99 लापता,
  • हिमाचल में भूस्खलन से पुल टूटा: पर्यटकों की गाड़ी पर गिरे पत्थर, नौ की मौत, तीन घायल
  • सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार आज आठवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है

Miscellaneous News

विभिन्न देश राज्यों से

विविध खबरें…

दिल्ली- आंदोलन में किसानों की मौत पर बोल कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान, आंदोलन के दौरान मौत का रिकॉर्ड नहीं-कृषि मंत्री, किसानों की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं-कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री का संसद में लिखित बयान।

दिल्ली-  पुलिस NSA के तहत गिरफ्तारी कर सकेगी, एलजी अनिल बैजल ने जारी किया नोटिफिकेशन, 18 अक्टूबर तक किसी को अरेस्ट कर सकेगी पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे को देखते हुए नोटिफिकेशन।

दिल्ली- INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई टली, राउज एवेन्यू कोर्ट में 9 अगस्त को सुनवाई होगी, ED ने मामले में चार्जशीट दाखिल की है, चिदंबरम व अन्य 8 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।

दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने बधाई दी, मीराबाई चानू को मेडल जीतने पर बधाई, ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई को बधाई-संजय, मीराबाई चानू पर देश को गर्व है- संजय सिंह।

दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई, मीराबाई चानू को मेडल जीतने पर बधाई, ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू को बधाई।

लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, OBC समाज आरक्षण से वंचित हो रहा- अखिलेश, खुद OBC आयोग ने केंद्र से शिकायत की-अखिलेश, 3 साल से OBC का हक किसी और को दे रहे हैं, BJP से सामाजिक न्याय की उम्मीद बेमानी-अखिलेश।

लखनऊ- 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाला मामला, अभ्यर्थियों का अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन, ईको गार्डन में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सपा MLC शशांक यादव प्रदर्शन में पहुंचे, भारत समाचार पर छापेमारी की निंदा की।

लखनऊ- मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल संघ का प्रदर्शन, तबादला नीति को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन, CMO ऑफिस पर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन, गलत तरीके से हुए तबादलों को वापस करने की मांग।

लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बधाई दी, मीराबाई चानू को मेडल जीतने पर बधाई दी, ओलंपिक के पहले दिन मीराबाई चानू ने जीता पदक।

लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बधाई दी, मीराबाई चानू को मेडल जीतने पर बधाई, ओलंपिक में मीराबाई चानू ने जीता मेडल।

लखनऊ- मीडिया संस्थानों पर छापेमारी का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, हजरतगंज के जीपीओ गेट पर किया प्रदर्शन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में दी गिरफ्तारी, पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार।

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी, मीराबाई चानू को मेडल जीतने पर बधाई।

रामपुर- ज़िला सहकारी बैंक में अफसरों की मनमानी, बैंक अफसरों ने मृतकों के खातों से निकाले रुपए, बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर 60 लाख निकाले, एटीएम जारी करके निकाल लिए 60 लाख रुपए, बैंक कर्मचारियों पर कार्रवाई कर झाड़ा लिया पल्ला, अन्य कर्मचारियों से पैसा लेकर उन्हें बचा लिया, नराज बैंक कर्मचारियों ने की डीएम से शिकायत, जांच कराकर सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग।

हाथरस- सपा नेता मूलचंद निम का बयान, पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही सरकार-मूलचंद, पंचायत चुनाव में जमकर गुंडई की गई-मूलचंद, भारत समाचार ने सच्चाई दिखाई-मूलचंद, तो क्या गुनाह कर दिया-मूलचंद, देश-प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी थी-मूलचंद, भारत समाचार ने उसे उजागर किया-मूलचंद, चौथे स्तंभ का गला घोटने का काम रही सरकार-मूलचंद।

हरदोई- मेजर पंकज पांडे के जज्बे कों सलाम, दोस्त को बचाने के लिए खुद हुए शहीद, 15 हजार फिट ऊंचाई से गिरा था साथी, साथी को बचाने में मेजर हो गए शहीद, अरुणाचल प्रदेश के तंबौला में थे तैनात, ड्यूटी पर साथी को बचाने में हुए थे घायल, गुवाहाटी के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत, असम के लेखपानी में होगा अंतिम संस्कार।

कानपुर- तेज रफ्तार दो डंफरों में भीषण टक्कर, टक्कर से एक डंफर दुकान के अंदर घुसा, शॉर्ट सर्किट के चलते डंफर में लगी आग, डंफर चालक आग की चपेट में आकर झुलसा, चालक कानपुर जिला अस्पताल को रेफर, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू, सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर मोड़ की घटना।

वाराणसी- सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश पर रोक, विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन पर लगाई रोक, गर्भगृह के बाहर अरघे से ही कर सकेंगे अभिषेक, VIP दर्शन के लिए अलग से होगा प्रवेश द्वार, 4 रास्तों से मंदिर में दिया जाएगा प्रवेश, LED पर भी भक्त कर सकेंगे बाबा के दर्शन।

बुलंदशहर- पुलिस के हत्थे चढ़ा कार चोर गैंग, पुलिस ने कार समेत 3 चोरों को अरेस्ट किया, मास्टर चाबी से लॉक खोलकर करते थे चोरी, कब्जे से तमंचा,चाकू,अन्य उपकरण बरामद, दिल्ली, हरियाणा, नोएडा से करते थे कार चोरी, खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।

सुल्तानपुर- बैंक फ्रेंचाइजी पर युवक की हत्या का मामला, आरोपी माधवेश को पुलिस ने किया अरेस्ट, अन्य आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस,नगदी बरामद, कई मामलों में वांछित है आरोपी माधवेश, कादीपुर के अमरेथू डडिया से हुई गिरफ्तारी।

झांसी- भारत समाचार के दफ्तर पर रेड का मामला, भारत समाचार के समर्थन में उतरे पत्रकार संगठन, बेवजह आईटी टीम कर रही थी परेशान- पत्रकार, भारत समाचार की जीत हुई है- पत्रकार संगठन, हम भारत समाचार के साथ sरकार संगठन।

सिद्धार्थनगर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल, 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण करेंगे, 11.35 बजे बीएसए ग्राउंड का करेंगे निरीक्षण, 12.10 बदे समीक्षा बैठक भी करेंगे मुख्यमंत्री।

बरेली- दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट, दहेज मांग न पूरी होने पर की मारपीट, 4 लाख की मांग कर रहे हैं ससुरालीजन, पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार, सुभाषनगर के हरि मस्जिद के पास का मामला।

शाहजहांपुर- 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दवाइयों के फर्जी बिल से की जा रही थी तस्करी, हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब, ब्रांडेड शराब की 162 पेटी बरामद हुई, टाटा 407 गाड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार, SOG और चौक पुलिस ने की कार्रवाई।

बाराबंकी- वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़, रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए उमड़े लोग, कोरोना नियमों की लोगों ने उड़ाई धज्जियां, स्वास्थ्य कर्मचारी बिना मास्क घूमते दिखे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर का मामला।

बदायूं- जहर खाकर किशोरी की आत्महत्या का मामला, आरोपियों से तंग आकर परिवार पलायन को मजबूर, 8 लोगों पर केस दर्ज,अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी, परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी, बिसौली कोतवाली के गांव का मामला।

नोएडा- ऑपरेशन मुस्कान का आज हुआ समापन, परिवार से बिछड़े 47 लोगों को मिलवाया, 1 माह में बिछड़े 47 परिवारों को मिलवाया, 21 बच्चों को बरामद कर परिवार को सौंपा, सेक्टर 108 CP दफ्तर में हुआ कार्यक्रम।

कानपुर - कानपुर में भी निकला राज कुंद्रा का कनेक्शन, कानपुर में 2 युवतियों के पास आता था पैसा, कुंद्रा की कंपनी की कमाई से आता था पैसा, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर में डाला डेरा, सम्बंधित बैंक खाते किए गए बंद।

फतेहपुर- चकबंदी अधिकारी हुए जहर खुरानी के शिकार, बांदा में तैनात हैं चकबंदी अधिकारी विनोद वर्मा, ललौली के मुत्तौर के पास मिले चकबंदी अधिकारी, चकबंदी अधिकारी का मोबाइल और पैसे भी गायब, फतेहपुर के जिला अस्पताल में कराया गया मेडिकल।

कानपुर- मीडिया संस्थानों पर छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन, कानपुर प्रेस क्लब ने किया जोरदार प्रदर्शन, परेड चौराहे पर जाम लगाकर बनाई मानव श्रृंखला, केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, सड़क पर चैनल आईडी रखकर किया प्रदर्शन।

बरेली- मीडिया संस्थानों पर IT की छापेमारी का मामला, भारतीय राष्ट्रवादी दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम डीएम के माध्यम से दिया ज्ञापन, सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी।

अमेठी- वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 3 बाइकें,4 मोबाइल,तमंचे बरामद किया, पुलिस ने शातिर 4 लुटरों को किया गिरफ्तार, मुसाफिरखाना के रूदौली के पास से किया अरेस्ट।

फतेहपुर- टोल प्लाजा में पैसे को लेकर हुआ विवाद, युवकों ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट, मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, ललौली के जिंदपुर टोल प्लाजा का मामला।

गोरखपुर- बदमाशों ने चाचा-भतीजा पर किया हमला, दिनदहाड़े हत्या से इलाके में सनसनी, धारदार हथियार से भतीजे की हत्या की, चाचा की हालत गंभीर अस्पताल में भर्ती, गोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर की घटना।

सीतापुर- जिले के 108,102 एंबुलेंस के कर्मचारी धरने पर, आउट सोर्सिंग कंपनी के कर्मचारी धरने पर बैठे, अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे धरना।

सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थिति में मिला पीएसी का जवान, खेत में बेहोशी की हालत में मिला जवान, पीएसी जवान को अस्पताल में कराया भर्ती, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के हिंदुआरी का मामला।

हाथरस- केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, जासूसी कांड को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, हाथरस की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया प्रदर्शन।

बदायूं- चुनावी रंजिश में 2 गुटों में विवाद, विवाद के बाद दबंगों ने की फायरिंग, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों पक्षों के 2-2 लोगों से पूछताछ जारी, कुंवरगांव थाने के हुसैनपुर गांव की घटना।

कन्नौज- पत्रकारों का अर्धनग्न प्रदर्शन, मीडिया संस्थानों पर छापेमारी का किया विरोध, पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, कलेक्ट्रेट में पत्रकार संघ ने किया प्रदर्शन।

शामली- दरभंगा विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा, J&K पुलिस और ATS में संदिग्ध को पकड़ा, J&K पुलिस और ATS की टीम कर रही छापेमारी, पकड़े गए संदिग्ध का दरभंगा ब्लास्ट से लिंक।

आगरा- भारत समाचार पर आईटी रेड का मामला, बाह के शिक्षक संगठन ने किया विरोध, चौथे स्तंभ को दबाया जा रहा-शिक्षक संगठन।

गोरखपुर- मीडिया संस्थानों पर IT  रेड का मामला, IT की रेड को लेकर पत्रकारों में आक्रोश , राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन, बांसगांव तहसील पर दिया ज्ञापन।

रामपुर- ट्रक और वैन में आमने-सामने हुई टक्कर, हादसे में एक महिला समेत 5 की मौत, एक महिला की हालत नाजुक,इलाज जारी, दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर हुआ हादसा।

उन्नाव- गंगा स्नान करने आये पिता-पुत्र डूबे, स्थानीय लोगों ने पिता को बचाया, बेटे का अभी तक नहीं चला पता, गोताखोर बेटे की तलाश में जुटे, गंगाघाट के बालू घाट की घटना।

उन्नाव- भारत समाचार पर IT की रेड का मामलाजिले के पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन, पत्रकारों ने कड़े आंदोलन की दी चेतावनी, राष्ट्रपति के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन।

गाजियाबाद - डासना के पास एनएच-9 पर लंबा जाम, टरबाइन लोड गाड़ी का टायर फटने से जाम, हाईवे पर फंसी गाड़ी से लगा भीषण जाम, हजारों गाड़ियां एनएच-9 पर जाम में फंसी।

अमेठी- भारत समाचार पर IT की रेड का मामला, छापेमारी को लेकर पत्रकारों में नाराजगी, बीडीओ शुक्ल बाजार को दिया ज्ञापन।

Photo Of The Day

प्रदेश की SHERNI से अधिक कड़वी है श्रद्धा की कहानी

भ्रष्टाचारी अपने मकसद में हुए कामयाब, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का रेत माफिया और भ्रष्ट राजनेताओं के गठबंधन ने मिलकर किया ट्रांसफर...!

प्रदेश की शेरनी से अधिक कड़वी है श्रद्धा की कहानी

ग्वालियर। एक माह पहले रिलीज हुई मध्यप्रदेश की शेरनी में यहां अफसर, नेता और माफिया के गठजोड़ का खुलासा होने पर अधिकारियों को बड़ा कष्ट हुआ था। कई लोग यह कहते हुए सुने गए थे कि यह फिल्म प्रदेश की व्यवस्था की अच्छी तस्वीर पेश नहीं करती है, इस फिल्म की खिलाफत करने वाले लोग अब क्या कहंेगे जब वन विभाग की एसडीओ श्रद्धा पांढरे जिसने मुरैना के रेत माफिया की नाक में नकेल डाल दी थी, उस पर तीन माह में पन्द्रह हमले हुए, उसका किसी ने सहयोग तो किया नहीं बल्कि अब माफिया के दबाव में तबादला कर दिया गया है। 

इस ट्रांसफर के बाद उन नेताओं पर भी सवालिया निशान लग गया है जो माफिया पर कार्रवाई की बात तो करते हैं लेकिन जब कोई इसके लिए सामने आता है और उसके साथ ऐसा हश्र होता है तो उसका साथ देने नहीं आते।अवैध रेत उत्खनन के लिए कुख्यात ग्वालियर और चंबल संभाग में वे ही अधिकारी चल पाते हैं जो इस अवैध उद्योग में सहयोग करते हैं। अगर किसी ने इसके खिलाफ जाने की कोशिश की तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह इस अवैध उत्खनन को लेकर लगातार मांग करते रहते हैं, लेकिन जब उनके उपर भाजपा हमले करती है तो मामला ठंडा हो जाता है। बरसों से आरोप-प्रत्यारोप के खेल के बीच अवैध कारोबार वैध तरीके से निरंतर जारी है। 

इस माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पर एसडीओ वन श्रद्धा पांढरे का तबादला उमरिया के मानपुर में उप वनमंडलाधिकारी बांधवगढ टाइगर रिजर्व भेजा गया है। श्रद्धा पांढरे पर हमले की बात केन्द्रीय मंत्री बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया तक भी पहुंची थी। उन्होंने भी आश्वस्त किया था कि इस मामले में कार्रवाई होगी। इसके एक माह बाद पांढरे का तबादला हो गया है। पांढरे को स्थानीय पुलिस का तो सहयोग मिला ही नहीं बल्कि सरकार ने भी इस महिला अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया।

शेरनी में भी होता है ईमानदार अधिकारी का तबादला

हाल ही में आई फिल्म शेरनी में वन अधिकारी बनीं विद्या बालन ऐसे ही माफिया से जूझती है लेकिन अधिकारी, नेता और माफिया का गठजोड उसे सफल नहीं होने देता है, वह मध्यप्रदेश की शेरनी को नहीं बचा पाती है, यहीं नहीं जांच पर सवाल उठाने पर उसका तबादला कर दिया जाता है। शेरनी से यह मामला और आगे है क्योंकि शेरनी में कम से कम उस अधिकारी पर हमला नहीं हुआ था, लेकिन ये अधिकारी 15 हमले झेल चुकी है।

Miscellaneous News

विविध खबरें…

  • कोरोना के कहर से बड़ी राहत, 40 दिनों बाद पहली बार नए मामले 2 लाख से नीचे, ऐक्टिव केस भी घटे
  • बच्चों पर जून से कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो सकता है: भारत बायोटेक
  • कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए राहत की खबर आई है। दरअसल पैनेशिया बायोटेक और आरडीआईएफ ने भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके तहत दोनों कंपनियां 10 करोड़ खुराक प्रति वर्ष तैयार करेंगी
  • कोरोना : देश के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार बोले- दो गज नहीं अब 11 गज की दूरी है जरूरी
  • भारत में 40 दिनों बाद सबसे कम मामले सामने आए, AIIMS निदेशक बोले- तीसरी लहर में बच्चों में कोरोना फैलने की संभावना कम
  • एलोपैथी विवाद: योग गुरु बाबा रामदेव ने पहले मांगी माफी और फिर शाम तक कर दिया ट्वीट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल
  • वैक्सीन की किल्लत: कंपनियों का राज्यों को सप्लाई से इनकार, कई टीकाकरण केंद्र बंद, तीसरी लहर का खतरा बरकरार
  • किसान संगठन 26 मई को मनाएंगे काला दिवस, किसान आंदोलन को हो जाएगें पूरे छह माह
  • महाराष्ट्र में 24 घंटे में 22122 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 42 हजार से अधिक मरीज हुए रिकवर
  • देश में बढ़ता ब्लैक फंगस का खतरा, 18 राज्यों में अब तक 5,424 मामले, गुजरात और महाराष्ट्र में खौफ.
  • UP:24 घंटे में 3981 नए कोरोना केस,राज्य में यलो फंगस का पहला मामला
  • विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए आखिर कौन जिम्मेदार? जवाबदेही तय करने की मांग तेज
  • कोविड टूलकिट जांच: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, गुड़गांव में ट्विटर के कार्यालयों पर छापा मारा
  • सीएम शिवराज का सोनिया गांधी से सवाल, आखिर धृतराष्ट्र बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं !.
  • कोरोना से हाहाकार के बीच पेट्रोल सौ तो सरसों तेल 200 पार
  • असली रंग दिखाने लगे टीएमसी से लाए गए दलबदलू, धीरे-धीरे सभी लौट जाएंगे:बीजेपी नेता तथागत रॉय
  • सोना + १२६= ४८५३०
  • चांदी + ७४२= ७१७९०

प्रकृति का खूबसूरत नजारा : जहां कबूतर, चिड़िया, कछुआ, मछली सब एक साथ दाना चुग रहे हैं...

Miscellaneous News

विविध ख़बरें…

  • वाराणसी: कोरोना योद्धाओं से आज सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी, डीआरडीओ अस्पताल की उपयोगिता पर करेंगे बात
  • स्वास्थ्य मंत्रालय : पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर में कमी, 50 फीसदी लोग अब भी नहीं पहन रहे मास्क
  • देशभर में 3 मई को सक्रिय मामले 17.13% थे, वे अब रह गए सिर्फ 12.1%: लव अग्रवाल
  • डब्ल्यूएचओ: अभी टालें विदेश यात्राएं, वैक्सीन कोरोना के हर रूप पर है असरकारी
  • ब्लैक फंगस: एम्फोटेरिसिन बी दवा की कमी जल्द दूर होगी, पांच और फार्मा कंपनियों को मिली इजाजत
  • कोरोना टीका: केंद्र ने पहले कहा- राज्य नहीं खरीद सकते, फिर कहा- वे खुद खरीदें, अब कंपनियां देने को तैयार नहीं
  • छवि चमकाने की चिंता छोड़कर, राज्यों को टीका उपलब्ध कराये सरकार, ये जान बचाने का समय: कांग्रेस.
  • महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 30 हजार नए केस, पिछले 24 घंटे में 738 लोगों की मौत
  • राजस्थान में कोरोना वायरस के 7680 नये मामले, 127 और लोगो की मौत
  • दक्षिण के राज्यों ने बढ़ाई चिंता, कोरोना के मामले भी बढ़े और ऑक्सीजन की मांग भी
  • नारद मामले में आज सुनवाई करेगा कलकत्ता हाई कोर्ट, जेल में हैं टीएमसी के चार नेता
  • घर-घर वैक्सीनेशन पर बॉम्बे हाई कोर्ट बोला- टीकाकरण की नीति पर पुनर्विचार करे केंद्र
  • योगी सरकार का आदेश - उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल 2021-22 में नहीं बढ़ा सकते फीस, लगाई रोक.
  • वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की समयसीमा 30 सितंबर तक बढ़ी
  • सोना- १६५= ४८५०९
  • चांदी - २२५= ७२१४९

Video Of The Day : वक्त इंसान को कब अर्श से फर्स पर पहुंचा दे इसका जीवंत उदाहरण हैं ये मोहतरमा...

लेकिन वे इस जिंदगी को भी कितनी जीवंतता से एंजॉय कर रही है यह वाकई काबिले तारीफ है

वक्त इंसान को कब अर्श से फर्स पर पहुंचा दे इसका जीवंत उदाहरण हैं ये मोहतरमा...

PHOTO OF THE DAY


PHOTO OF THE DAY

ड्यूटी और मानवता दोनों फ़र्ज़ निभाए एक साथ...

Photo Of The Day

PHOTO OF THE DAY

PHOTO OF THE DAY