G News 24 : प्रकृति उत्सव एवं होली मिलन समारोह का अयोजन जिला अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया

 29  मार्च 2024 को गौशाला में...

 प्रकृति उत्सव एवं होली मिलन समारोह का अयोजन जिला अस्पताल द्वारा आयोजित किया गया 



G News 24 : यातायात में बाधक दुकानों के सामने सडक पर रखे सामान को हटाया

 मदाखलत अमले द्वारा ऊंट पुल के पास सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए...

यातायात में बाधक दुकानों के सामने सडक पर रखे सामान को हटाया

ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त  हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में ऊन्ट पुल के पास सडक पर दुकानदारो की दुकानो के बाहर सडक पर रखे सामानो एव अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की गई। साथ ही कूलर, स्टैन्ड बोर्ड सामान इत्यादि जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़ डी.बी.सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।

G News 24 : “एक शाम मतदाता के नाम” के तहत होंगे एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम

 आज शाम  बैजाताल के तैरते रंगमंच पर सजेगी सांस्कृतिक संध्या ...

“एक शाम मतदाता के नाम” के तहत होंगे एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम 

ग्वालियर। ऐतिहासिक मोतीमहल परिसर में स्थित बैजाताल के तैरते रंगमंच पर शनिवार 30 मार्च को सायंकाल “एक शाम मतदाता के नाम” का आयोजन होगा। सायंकाल 6 बजे से यह सांस्कृतिक संध्या सजेगी और इसमें मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शहर के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। कार्यक्रमों में सामूहिक नृत्य, नाटक व गायन शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन हो रहा है। 

सांस्कृतिक संध्या से पहले अपरान्ह 4 बजे से “मेरा मत मेरा अधिकार” विषय सहित मतदाता जागरूकता पर ओपन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। जिसमें कोई भी छात्र-छात्राऐं अथवा महिला-पुरूष व समूह भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों का पंजीयन कार्यक्रम स्थल पर ही किया जाएगा। रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को “एक शाम मतदाता के नाम” कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त  हर्ष सिंह व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजु अरुण कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

G News 24 : न्यास को दी शर्तों के साथ रंगपंचमी पर चल समारोह निकालने की दी अनुमति

 शिव भक्तों का आक्रोश देख झुका प्रशासन...

न्यास को दी शर्तों के साथ रंगपंचमी पर चल समारोह निकालने की दी अनुमति

ग्वालियर।जिला प्रशासन ने आखिरकारअचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास को  रंगपंचमी 30 मार्च को चल समारोह आयोजित करने की अनुमति शर्तों के साथ प्रदान कर दी है। प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के कारण पहले इसकी अनुमति देने से मना कर दिया था,इसको लेकर कई सामाजिक धार्मिक संगठनों में रोष व्याप्त हो गया था हिंदू महासभा ने तो प्रशासन के खिलाफ  बुद्धि शुद्धि यज्ञ करने की बात कही थी ,तमाम संगठनों ने 34 साल पुरानी धार्मिक परंपरा को अनुमति न देने के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद प्रशासन ने अचलेश्वर महादेव न्यास को आज तमाम शर्तों के साथ चल समारोह निकाले जाने की अनुमति दी है।

अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी की गई अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर वर्तमान में लागू आदर्श आचरण संहिता में निहित समस्त प्रावधानों एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन आयोजनकर्ता को चल समारोह के दौरान कराना होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला विशेष शाखा के अभिमत के आधार पर यह अनुमति प्रदान की गई है।

अनुमति में स्पष्ट किया गया है कि चल समारोह के दौरान यातायात की सुचारू व्यवस्था, कार्यक्रम आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना एवं साम्प्रदायिक तथा धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखने की जिम्मेदारी भी अनुमति प्राप्तकर्ता की होगी। आयोजन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कोलाहल अधिनियम में निहित प्रावधानों और न्यायालयों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए करना होगा। डीजे का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी स्थिति में रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निषिद्ध रहेगा।

अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी अनुमति में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रंगपंचमी चल समारोह कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र लेकर चलना एवं उनका प्रदर्शन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही चल समारोह में किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधियाँ संचालित नहीं की जा सकेंगीं। शर्तों के उल्लंघन पर अनुमति स्वमेव निरस्त हो जायेगी।

ज्ञात हो अचलेश्वर महादेव न्यास के प्रबंधक वीरेन्द्र शर्मा द्वारा रंगपंचमी 30 मार्च को प्रात: 11 बजे से अचलेश्वर मंदिर से इंदरगंज चौराहा, दाल बाजार, लोहिया बाजार, ऊँट पुल, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार व राम मंदिर होते हुए वापस अचलेश्वर मंदिर तक चल समारोह आयोजित करने की अनुमति माँगी गई थी।

G News 24 : निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टरों के क्लीनिकों पर मारा छापा !

 चिकित्सकों को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों से की गई पूछताछ...

निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टरों के क्लीनिकों पर मारा छापा !

ग्वालियर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम ने जिला अस्पातल के आसपास निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डॉक्टरों के क्लीनिकों पर छापा मारा। इस दौरान क्लीनिक पर डॉक्टर तो नहीं मिले लेकिन टीम को उनके बोर्ड लगे मिले साथ ही मेडिकल स्टोर पर बैठने वाले चिकित्सकों को लेकर मेडिकल स्टोर संचालकों से पूछताछ की गई। दो सदस्यीय दल ने करीब 15 क्लीनिक चेक किए।

स्रकारी डॉक्टरों के अनाधिकृत निजी प्रैक्टिस करने के खुलासे के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके राजौरिया ने स्वास्थ्य विभाग का दल गठित कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला क्षय अधिकारी डॉ. विजय पाठक के नेतृत्व में टीम जिला अस्पताल मुरार के आसपास निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों के क्लीनिकों पर पहुंची। कई चिकित्सकों के बोर्ड पहले ही हटे मिले। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्रू अधिकारी डॉ. राजौरियां ने कहा कि नियम विरुद्ध प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों को चिह्नित कर नोटिस दिए जाएंगे। बताया जाता है कि जेएएच के चिकित्सकों के क्लीनिकों की भी जांच की जाएगी।

जांच टीम को सरकारी डॉक्टरों के क्लीनिकों पर जांच के लिए भेजा गया था। 11 से दोपहर दो बजे तक कोई डॉक्टर क्लीनिक पर बैठा नहीं मिला। जांच में यह भी देखा गया कि मेडिकल स्टोर पर कितने चिकित्सकों के क्लीनिक है और कितने डॉक्टरों ने क्लीनिक का पंजीयन कराया है 

-डॉ. आरके राजौरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ग्वलियर

G News 24 : वाहन चेकिंग दौरान इंडिका कार से 25 लाख रुपये किये बरामद !

 एजी ऑफिस पुल के पास क्राइम ब्रांच एवं एफएसटी-16 की संयुक्त टीम द्वारा ...

वाहन चेकिंग दौरान इंडिका कार से 25 लाख रुपये किये बरामद !

ग्वालियर। बिना किसी वैध दस्तावेज के तय सीमा से अधिक करेंसी ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस को आदर्श आचार संहिता के चलते कार्वाही करने के लिए निर्देषित किया गया। सीमा से अधिक करेंसी ले जाने वालों के खिलाफ क्राईम ब्रांच व एफएसटी की संयुक्त टीम को लगाया गया।

क्राईम ब्रांच व एफएसटी की संयुक्त टीम को 28 मार्च को सीमा से अधिक करेंसी का परिवहन करने वालों की धरपकड़ हेतु वाहन चेकिंग एजी पुल के पास लगाई गई। क्राइम ब्रांच एवं एफएसटी-16 की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एजी ऑफिस पुल के पास से एक इंडिका कार में बैठे व्यक्ति हरीकृष्ण सिंघल पुत्र बाल कृष्ण सिंघल निवासी गंगा माई संतर मुरार एवं मुरारी लाल गुप्ता पुत्र भरोसी लाल गुप्ता निवासी रामकला नगर मुरार के कब्जे से 25 लाख रुपए जप्त किये गये। 

उक्त टीम के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता में 50,000/- रुपये से अधिक रकम लाने ले जाने के नियम का उल्लंघन करने पर उक्त रकम को विधिवत जप्त की जाकर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है।

G News 24 : आकाश कर रहा है NEET,JEEE और IIT के सपने को साकार !

 यहां टाइप कआकाष ने शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न स्कॉलरशिप की है घोषणा...

आकाश कर रहा है NEET,JEEE और IIT के सपने को साकार !

ग्वालियर। आकाश एज्यूकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा 1 अप्रेल 2024 से नये सत्र की शुरूआत करने जा रहा है। ये नये स्टूडेंटस के डॉक्टर,इंजीनियर और आईआईटीयन बनने के सपने को साकार करने के लिये 90 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप देकर उन्हें नये पंख देने जा रहा है। स्टूडेंट्स को ये स्कॉलरशिप उन्हें एक ऑनलाइन एग्जाम किलियर करने के बाद परसेंटेज के आधार पर दी जायेगी। 

गुरूवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को चयन किया जयेगा। 7 वीं कक्षा से लेकर 12 तक से विद्यार्थी ये टेस्ट दे सकते हैं, इसे विद्यार्थियों द्वारा वर्किग अवरस् 10 से 8 बजे के बीच कभी भी दिया जा सकता है। ये टेस्ट 60 मिनिट तक चलता है। इसे कहीं से भी दिया जा सकता है। इसके लिये लाइन ओपन हो चुकी है।

वार्ता के दौरान संस्था के बिजनिस चीफ अनूप अग्रवाल ने बताया कि मात्र 25 विद्यार्थियों के शुरू हुआ आकाश आज देश में एक ब्रांड बन चुका है। हजारों स्टूडेंट इसके माध्यम से अपनी मंजिल पा रहे है। 2014 से अभी तक 75000 अधिक विद्यार्थी इसका लाभ ले चुकें है। और लाखों इसमें अध्ययन करते हुए कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं। जिससे कि उन्हें उनके मनमाफिक कैरियर बनाने में आसानी हो।

G News 24 : विवाह सम्मेलनों से फिजूल खर्च के साथ-साथ दहेज प्रथा से भी छुटकारा मिलता है: श्री यादव

 राजपूत किरार समाज का होली मिलन समारोह...

विवाह सम्मेलनों से फिजूल खर्च के साथ-साथ दहेज प्रथा से भी छुटकारा मिलता  है: श्री यादव

ग्वालियर। अभा. राजपूत-किरार धाकड़ समाज जन कल्याण सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को गदाईपुरा ग्वालियर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सभी आगंतुकों का चंदन लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् सभी का आपस परिचय के बाद तमाम विषयों पर चर्चा हुई। खासकर इस अवसर पर आगामी मई माह में होने जा रहे विवाह सम्मेलन को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ाने पर विशेष जोर दिये जाने की बात कही गई। समाज सेवा के साथ साथ राजनीति के क्षेत्र में युवाओं को आगे आने के लिए आह्वान किया गया।

आयोजन में इस अवसर पर जगदीश सिंह राजपूत, हाकिम  सिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह यादव, मनोज सिंह राजपूत पार्षद, नीरज सिंह राजपूत, सुनील राजपूत, गिर्राज सिंह,शोभारण सिंह, विनोद सिंह, गोविंद सिंह, टीकाराम सिंह, रघुवीर सिंह, क्षत्रिय कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह, कालीचरण पटेल, राम शंकर सिह, करण सिंह, श्याम सिंह राजपूत, राम अवतार सिंह राजपूत, कान्हा राजपूत, बेटू राजपूत आदि समाज बंधु मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ परशुराम सिंह राजपूत ने किया और आयोजन में पधारे सभी गणमान्य जनों के प्रति आभार ज्ञापित जगदीश सिंह राजपूत के द्वारा किया गया।

G News 24 : मेरी मौत के बाद मेरे बेटे को दिलवा देना उसका हक !

 पर्ची में लिखकर ग्वालियर में युवक ने दे दी जान...

मेरी मौत के बाद मेरे बेटे को दिलवा देना उसका हक !

ग्वालियर। झांसी रोड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शव की तलाशी के दौरान जेब मे एक पर्ची मिली थी जिसमें लिखा था कि "मेरी मौत के बाद मेरे बेटे को उसका हक दिलवा देना', पुलिस इसके आधार पर घटना को आत्महत्या मानकर जांच में जुटी हुई है। इस मामले में झांसी रोड़ थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले को प्रथम दृष्टया दुर्घटना माना जा रहा था लेकिन जांच के दौरान आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। इसी आधार पर परिजनों सहित अन्य लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार को झांसी रोड थाना पुलिस को थाने के पास रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान महलगांव निवासी 33 वर्षीय मनोज शर्मा के रूप में हुई थी। देखने से लग रहा था कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई थी जिसके चलते पुलिस ने इसे हादसा मानकर जांच शुरू कर दी थी लेकिन जब शव की तलाशी ली तो उसमें एक पर्ची मिली जिस पर लिखा था कि मेरी मौत के बाद मेरे बेटे को उसका हक दिलवा देना। जिसके बाद दुर्घटना के स्थान पर पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।

बता दें कि मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने पारिवारिक विवाद का मामला आया। पुलिस की मानें तो 7 वर्ष पहले मनोज शर्मा की शादी हुई थी। पिछले लगभग एक वर्ष से पति-पत्नी में विवाद आपसी विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों के बीच बार-बार झगड़ होते रहते थे। पुलिस का मानना है कि किसी विवाद से परेशान होकर ही मनोज ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है।

G News 24 : रेनबो अस्पताल पर लगाया आरोप, 200 रुपए नहीं दिए तो बच्ची को मार दिया

 बच्ची के चाचा का आरोप,रुपए नहीं देने पर जिंदा बच्ची को लिफ्ट में फंसाकर जब तक रखा

रेनबो अस्पताल पर लगाया आरोप, 200 रुपए नहीं दिए तो बच्ची को मार दिया

ग्वालियर। 200 रुपए नहीं देने पर जिंदा बच्ची को लिफ्ट में फंसाकर जब तक रखा, जब तक वह मर नहीं गई। यह आरोप मृतक बच्ची प्रिया गुप्ता के चाचा पंकज गुप्ता ने लगाए। हमने हमारी बच्ची को डिस्चार्ज करने को कहा और पैसे जमा करा दिए, घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया। चंदन नगर कोटेश्वर रोड निवासी बच्ची के चाचा पंकज गुप्ता ने बताया कि बसंत विहार में संचालित होने वाला रेनबो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में अपनी बीमार बच्ची प्रिया को उपचार के लिए उसके पिता अशोक गुप्ता ने 2 दिन पहले भर्ती किया था और उनको इस बात की गारंटी दी गई थी कि बच्ची ठीक हो जाएगी। लेकिन उसकी हालत खराब होने पर डॉक्टर को नहीं बुलाया गया और मंगलवार शाम को जब बच्ची को डिस्चार्ज करने के लिए कहा तो डॉक्टर के आने की बात कही गई।

जानकारी के मुताबिक, घरवालों ने 25 मार्च को बच्ची प्रिया गुप्ता को रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती किया था. 26 मार्च की शाम को ही प्रिया की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों उसे दूसरे अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों ने उसके जल्द ठीक होने का हवाला देकर डिस्चार्ज नहीं किया. इस दौरान बच्ची को ऑक्सीजन पर रखा गया था. परिजनों ने कहा कि 27 मार्च की सुबह हम बच्ची को देखना चाहते थे, मगर अस्पताल के स्टाफ ने मिलने नहीं दिया. उनका आरोप है कि हमने जब इस बात का विरोध किया तो अस्पताल का स्टाफ हमसे हाथापाई पर उतर आया ।

पुलिस ने लिया जांच का आश्वासन

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पातल के स्टाफ ने मनमाना बिल बनाकर रुपये देने की बात कही. स्टाफ ने कहा कि जब तक रुपये नहीं मिलेंगे, तब तक डेड बॉडी नहीं मिलेगी. इन सबसे परेशान होकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने बेटी की डेडबॉडी ली और उसे वहीं रखकर बैठ गए. हंगामा बड़ा होता देख किसी ने पुलिस को भी खबर कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतिका के परिजनों को समझाइश देकर शांत किया. पुलिस ने उन्हें पूरी जांच का आश्वासन दिया. सीएसपी हिना खान ने कहा कि रेनबो अस्पताल में परिजनों के हंगामे की खबर मिली थी. उनकी बेटी की मौत होने के बाद उन्होंने अस्पताल के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हमने उन्हें उचित जांच का आश्वासन दिया है. उन्हें समझाइश देकर शांत किया है. अब हम अस्पताल के सीसीटीवी फूटेज जांच रहे हैं.

कमलाराजा अस्पताल में बच्चे की मौत, डॉक्टरों से किया झगड़ा

कमलाराजा अस्पताल में एक बच्चे की हालत खराब होने पर उसको वेंटीलेटर पर रख दिया गया था और डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को पानी नहीं देना है, लेकिन वहां मौजूद किसी परिजन ने उसको पानी पिला दिया और उसके बाद बच्चे की मौत हो गई, इस पर जब डॉक्टर ने इसके लिए कहा तो वहां एक व्यक्ति ने डॉक्टर को चांटा मार दिया, जिससे झगड़ा बढ़ गया। 

G News 24 : बुजुर्गों व दिव्यांग के घर-घर जाकर वोट डलवाने के लिये मतदान दल तैयार !

 लोकसभा निर्वाचन-2024- जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के 7249 और 12004 दिव्यांग मतदाता ...

बुजुर्गों व दिव्यांग के घर-घर जाकर वोट डलवाने के लिये मतदान दल तैयार !

ग्वालियर। बुजुर्ग एवं दिव्यांग के मतदाताओं घर पर वोट डलवाने के दौरान घोषणा पत्र भरवाने में मदद करें। साथ ही घोषणा को सत्यापित करते समय हस्ताक्षर के साथ अपना नाम, पदनाम एवं कार्यालय का नाम स्पष्ट रूप से लिखें, जिससे डाक मत पत्र निरस्त न हों। इस आशय के निर्देश अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने डाक मत पत्र डलवाने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों – कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान दिए। 

बुधवार को यहाँ जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में आयोजित हुए प्रशिक्षण के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों को बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं से उनके घर पर ही वोट डलवाने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई गई। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगों को घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। जो बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता निर्धारित प्रपत्र (12डी) में घर पर ही वोट डालने के लिये अपनी सहमति देंगे, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। 

ज्ञात हो जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 7 हजार 249 मतदाता हैं। जिनमें 2 हजार 942 पुरूष, 4 हजार 305 महिला व 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जिले में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की संख्या 12 हजार 4 है। जिसमें 7 हजार 65 पुरूष दिव्यांग व 4 हजार 939 महिला दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। डाक मत पत्र व ईडीसी के प्रभारी अधिकारी श्री अशोक चौहान एवं प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एस बी ओझा ने डाक मत पत्र से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार अक्षरश: पालन कर घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगों के वोट डलवाएँ। मतों की गोपनीयता का पालन कराने में जरा सी भी ढ़िलाई न हो। 

प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि एसेंसियल सर्विस में शामिल विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडिया प्रतिनिधियों को भी डाक मत पत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिये इन्हें फॉर्म-12 भरना होगा। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा, गृह विभाग (अग्निश्मन सेवाएँ) व ऊर्जा विभाग को एसेंसियल सर्विसेज में शामल किया है। साथ ही ऐसे मीडिया प्रतिनिधि जिनके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग के दिन मतदान प्रक्रिया कवर करने के लिये अधिकृत किया गया है, उन्हें भी डाक मत पत्र से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।  

ईडीसी का प्रशिक्षण भी दिया 

मतदान दलों में शामिल शासकीय सेवकों सहित चुनाव से संबंधित अन्य कार्य में संलग्न शासकीय सेवक लोकसभा चुनाव में ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के माध्यम से अपना वोट डाल सकेंगे। ईडीसी प्राप्त करने के लिये उन्हें फॉर्म-12ए भरना होगा। बुधवार को गालव सभागार में ईडीसी के संबंध में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। 

कम्युनिकेशन प्लान के संबंध में भी दिया गया प्रशिक्षण 

बुधवार को गालव सभागार में कम्युनिकेशन प्लान से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान निर्देश दिए गए कि कम्युनिकेशन प्लान के संबंध में हर मतदान केन्द्र क्षेत्र के टेलीफोन नम्बर का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की कम्युनिकेशन प्लान में ड्यूटी लगाई गई है, वे अभी से इन फोन नम्बर पर कॉल कर नम्बर का सत्यापन करें। साथ ही यह भी पता लगाएँ कि मतदान केन्द्र पर पेयजल, शौचालय व मतदाताओं के लिये छाया की कैसी व्यवस्था है। प्रशिक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी की सीईओ एवं कम्युनिकेशन प्लान की नोडल अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर भी मौजूद रहीं। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री एस बी ओझा द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया।

G News 24 : पुलिस का अभिनव प्रयास, रंगों के बचाए पैसे और विधवा के लिए बनाया आशियाना

पुलिस जिन रुपयों के रंग होली में ख़रीदती उन रुपये से एक बे-सहारा का घर बना दिया ...

पुलिस का अभिनव प्रयास, रंगों के बचाए पैसे और विधवा के लिए बनाया आशियाना

ग्वालियर। पूरे देश में इस समय का होली का त्योहार मनाया जा रहा है। पड़वा से शुरू हुआ यह रंगोत्सव पांच दिन यानी रंग पंचमी तक चलता है। इस दौरान लोग रंग गुलाल उड़ाने पर काफी पैसा खर्च करते हैं। लेकिन ग्वालियर जिले के एक थाने की पुलिस ने होली पर कुछ अलग ही किया। थाने के लोगों ने रंग और गुलाल पर ख़र्च होने वाले पैसे आपस में जमा किये और वर्षों से झोपड़ी में रहकर गुजर बसर कर रही एक बुजुर्ग महिला के लिए टीन शेड से एक मजबूत घर अपने हाथों से बनाकर दिया। पुलिस द्वारा दी गई इस होली गिफ्ट की चर्चा ग्वालियर से भोपाल तक हो रही है। होली का त्योहार आपसी भाईचारा और शांति से सम्पन्न हो, इसलिये ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने निर्देश दिये थे कि होली से पहले सभी थानों में शांति समिति की बैठक की जाए, जिसके पालन में हस्तिनापुर थाने में यह बैठक आहुत हुई। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर शियाज केएम, एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल और थाना प्रभारी राजकुमार राजावत के द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई।

बैठक में थाना प्रभारी द्वारा यह बात रखी गई कि थाने पर हर वर्ष होने वाली होली में पुलिस जितने रुपयों के रंग ख़रीदती है, होली में खर्च करती है। उतने रुपये किसी बेसहारा के कल्याण में खर्च करेगी। बैठक में उपस्थित हस्तिनापुर के प्रमुख ग्रामीणों द्वारा हस्तिनापुर के आदिवासी बस्ती में एक बुजुर्ग विधवा आदिवासी महिला कोमल बाई पत्नी देवी सिंह आदिवासी उम्र 80 वर्ष निवासी हस्तिनापुर के होने की बात बताई। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला का पति बीमारी के कारण इस दुनिया में नहीं रहा और फिर दोनों बेटे गुजर गये। उसके बाद नाती पोतों के सहारे एक झोपड़ी में रहकर जीवन यापन कर रही है। गृह प्रवेश पर थाना प्रभारी ने कन्या भोज भी कराया।

पुलिस अधिकारी बैठक से ही सीधे मौके पर पहुंचे तो देखकर सभी दुखी हो गए। उसकी बहुत ही दयनीय स्थिति थी। वो जिस झोपड़ी में रह रही थी, वो जगह जगह टूटी हुई थी। पुलिस ने होली के दूसरे दिन यानी मंगलवार को जब थाने पर पुलिस की होली खेली जाती है, सभी अफसर थाने से सीधे उसी झोपड़ी पर पहुंचे। सबने खुद अपने हाथों के गैंती फावड़ा लेकर गड्ढे खोदे और पिलर गाड़े। उसके बाद मौके पर एसडीओपी संतोष पटेल व हस्तिनापुर की पुलिस ने अपने हाथों से टीन शेड लगाया व अगल-बगल लकड़ी की टटिया बनाकर ग्रीन नेट से सजाया। साथ ही लीप पोतकर रहने योग्य एक नया आशियाना बनाकर दिया। इस मौके पर गांव के समाजसेवी ऋषभ यादव ने अम्मा के लिए गद्दा, रजाई व कुर्सी दिये। वर्षों से टपकती झोपड़ी में रह रही बुजुर्ग महिला और उसके नाती अपना खूबसूरत नया घर देखकर काफी खुश नजर आए। बल्कि बुजुर्ग महिला की आंखों में तो खुशी के आंसू छलछला उठे।

हस्तिनापुर थाने से रंगों की फेरी निकली, जिसमें पुलिस के साथ गांव वाले ढोल बाजे के साथ निकले।एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने जगह-जगह लोगों को चुनाव जागरुकता गीत गाया, जिसके बोल थे रंग गुलाल लगाना है, वोट डालने जाना है। वोट डालना बहुत जरूरी, वोट के बिन ज़िंदगी अधूरी। लोकतंत्र का जश्न मनाना है, वोट डालने जाना है। इस कार्य में युवा समाजसेवी ऋषभ यादव ग्वालियर के साथ गांव के सरपंच व ग्राम वासी उपस्थित रहे। एसडीओपी बेहट संतोष पटेल का कहना है, यह पहल छोटा है लेकिन है। पुलिस की वर्दी पहनने के बाद मानवता के रंग दिखाने वाली है। इसमें टीम के कप्तान थाना प्रभारी राजकुमार राजावत के साथ कदम से कदम मिलाकर खाकी का सम्मान बढ़ाने वाले सउनि वीर सिंह, हवलदार मनोज, वकील सिंह, आरक्षक सुनील परिहार, देशराज, धर्मेंद्र पवैया, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, रघुवंशी राठौर, सर्वेश गुप्ता, नागेश शर्मा, सत्येंद्र धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही। हम सबके जीवन में इससे सचमुच गर्व का अमिट रंग भर गया।

G News 24 : 24 घंटे की ड्यूटी करने के बाद मंगलवार को अफसरों ने जमकर होली खेली

  एसपी ने सुनाई कविता...

 24 घंटे की ड्यूटी करने के बाद मंगलवार को अफसरों ने जमकर होली खेली

ग्वालियर।  शहर में रंग उत्सव होली पर 24 घंटे की ड्यूटी करने के बाद आज मंगलवार को पुलिस लाइन ग्वालियर में अफसरों ने जमकर होली खेली। पुलिस अफसर होली के रंगों में सराबोर दिखे। 

ग्वालियर सहित पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस वालों ने होली के दूसरे दिन आज मंगलवार को होली मनाई। ग्वालियर पुलिस लाइन में होली खेलते पुलिस अफसर और जवानों का हुडदंग देखने लायक था। होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा गाने एएसपी, सीएसपी, डीएसपी सहित महिला पुलिस अफसर जमकर थिरकीं। 

हर कोई होली के रंग और उत्साह में रंगा नजर आ रहा था। वहीं एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने होली समारोह की शुरूआत कविता से की।

G News 24 : फूलबाग चौराहे पर पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश

 आरोपी को हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए देर रात गिरफ्तार कर लिया गया ...

फूलबाग चौराहे पर पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश

ग्वालियर. शहर में होली के त्योहार पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैदी के साथ ने मोर्चा संभाल रही थी। करीब 1200 से अधिक जवान और अफसर रविवार रात होलिका दहन से पहले ही शहर के बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात कर दिए गए थे। यह पुलिस बल सोमवार रात तक तैनात रहा। पुलिस ने दिन भर चेकिंग में कई नशेडियों को सडक पर पकडकर वहीं उनको सबक सिखाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग में एक दर्जन वाहन ऐसे पकडे जिसमें कई शराब पीकर वाहन चला रहे थे।

जानकारी के अनुसार फूलबाग चौराहे पर रात में पुलिस चेकिन पाइंट पर वाहनों की निगरानी के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को  एक चार पहिया वाहन द्वारा कुचलने की कोशिश की गई, लेकिन जवानो की सतर्कता के चलते किसी को कोई चोट नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पुलकित शर्मा देर रात गिरफ्तार किया गया। इससे पहले के भी आरोपी पर कई मामले दर्ज निकले।

G News 24 : खराब बैटरियों को रीसाइक्लिंग करने वाली फैक्ट्री के प्लांट में अचानक आग लगी

 वेस्टेज मटेरियल सहित अन्य सामान जलकर राख ...

खराब बैटरियों को रीसाइक्लिंग करने वाली फैक्ट्री के प्लांट में अचानक आग लगी 

ग्वालियर. सोमवार सुबह खराब बैटरियों के मटेरियल को रीसाइक्लिंग करने वाली फैक्ट्री के प्लांअ में अचानक आग लग गई। प्लांट में आग लगने के चलते उसमें रखी खराब बैटरी का वेस्टेज मटेरियल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है, जिसकी कीमत लाखों की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और करीब आठ फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार 6 से 7 लाख रुपए के नुकसान की संभावना है। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने मोके पर व ब्रिगेड कर्मी ने आग बुझाई। बता दें कि यह फैक्ट्री राजीव गुप्ता की है। शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की संभावना जताई जा रही है। फैक्ट्री बंद होने के कारण कोई बडा हादसा नहीं हुआ।

G News 24 : शहर के नेताओं के यहां दिखी होली रौनक और शुभकामनाऐं देने वालों की उमड़ी भीड़ !

 हर्षोल्लास के साथ मनी होली...

शहर के नेताओं के यहां दिखी होली रौनक और शुभकामनाऐं देने वालों की उमड़ी  भीड़ !

ऊर्जा मंत्री के घर पर जमकर खिली होली, हुरियारों संग मंत्री जी ने भी लगाए ठुमके ! 

ग्वालियर। आज होली के मौके पर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के घर पर जमकर खिली होली, हुरियारों संग मंत्री जी ने भी जमकर कार्यकर्ताओं के आग्रह पर ठुमके लगाकर होली सेलिब्रेट की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ गुलाल से होली खेली। उनके निवास पर उनके मित्रगण, पार्टी कार्यकर्ता, क्षेत्र के लोग,पत्रकार आदि ने उन्हें घर पहुंचकर  गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। उनके निवास पर भी कार्यकर्ताओं से मिलने का क्रम देर तक जारी रहा। 

बजरंगी दादा जयभान सिंह पवैया के यहां होली 

ग्वालियर। बजरंगी दादा व भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया भी आज जमकर होली के मूड में नजर आये। उन्होंने अपने सेवा पथ निवास पर कार्यकर्ताओं व मित्रों के साथ जमकर गुलाल से होली खेली। इस दौरान उनके निवास पर कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम उमडा। सेवा पथ पर सुबह से ही कार्यकर्ता जमा थे। वहां पवैया के छोटे भाई धीरेन्द्र सिंह मुन्ना पवैया व अन्य परिजन कार्यकर्ताओं की अगवानी कर रहे थे, सभी के लिये मिष्ठान , नमकीन व ठंडाई की व्यवस्था की गई थी। बजरंगी दादा सभी कार्यकर्ताओं से दिन भर मिले और होली की बधाईयां दी। 

आशीष अग्रवाल ने होली का त्यौहार शुभचिंतकों एवं पत्रकारों के बीच मनाया

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने ग्वालियर में अपने निवास  पर होली का त्यौहार भाजपा कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों और पत्रकारों  के बीच मनाया। इस दौरान  उन्होंने सभी को गुलाल (चंदन) लगाया और सबसे मिले भी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। श्री अग्रवाल के साथ उनके संभागीय मीडिया प्रभारी राजलखन सिंह भी साथ थे। 

प्रभात झा ने होली का त्यौहार भाजपा कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के बीच मनाया

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा ने अपने निवास सहयोग गोला का मंदिर पर होली का त्यौहार भाजपा कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों के बीच मनाया। इस दौरान  उन्होंने सभी को गुलाल (चंदन) लगाया और सबसे मिले भी। सहयोग पर सभी कार्यकर्ताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। प्रभात झा के साथ उनके अभिन्न मित्र भी साथ थे। 

नरेन्द्र सिंह भी पुत्र रामू सहित होली पर सबसे मिले

ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी आज अपने पुत्र रामू तोमर के साथ होली के रंग में दिखे। वह आने वाले लोगों से मिले । उनके निवास पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड उमडी। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। वहीं उनके पुत्र रामू से भी लोग मिले जबकि छोटे पुत्र रघु भैया कहीं नजर नहीं आये। 

राज्य सभा सांसद अशोक सिंह के बंगले पर जमकर खिली होली

ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य अशोक सिंह ने आज होली के मौके पर अपने गांधी रोड स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ गुलाल से होली खेली। राज्य सभा सदस्य बनने के बाद कांग्रेस नेता अशोक सिंह की यह पहली होली थी। इसी कारण उनके निवास पर भी उनके मित्रगण, कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में नजर आये। अशोक सिंह ने सभी को मिष्ठान भी खिलाया और गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दी। उनके निवास पर भी कार्यकर्ताओं से मिलने का क्रम देर तक जारी रहा। 

महापौर शोभा एवं सतीश सिंह सिकरवार भी होली पर सबसे मिले

ग्वालियर। महापौर शोभा एवं सतीश सिंह सिकरवार भी होली पर सबसे मिले और  होली पर अपने निवास पर होली की शुभकामनायें देने पहुंचने वालों का गर्मजोशी साथ होली के रंग में रंगे हुए स्वागत करते दिखे। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचते रहे और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाल लगाया और होली की बधाई दी।

पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल अपने निवास पर होली पर सबसे मिले

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने भी अपने निवास पर होली की शुभकामनायें देने पहुंचने वालों का गर्मजोशी साथ होली के रंग में रंगे हुए स्वागत करते दिखे। वह आने वाले लोगों से मिले । उनके निवास पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड उमडी। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। 

मंत्री नारायण सिंह, पूर्व  मंत्री भारत सिंह भी अपने निवास पर होली पर सबसे मिले

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने भी अपने निवास पर होली की शुभकामनायें देने पहुंचने वालों का गर्मजोशी साथ होली के रंग में दिखे। इसी क्रम में पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी ग्रामीण आने वाले लोगों के साथ साथ ग्वालियर लोकसभा के लोगों से भी मिले । उनके निवास पर भी भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचते रहे और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाल लगाया और होली की बधाई दी। 

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व महापौर एवं सांसद श्री शेजवलकर भी होली पर सबसे मिले


ग्वालियर। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व महापौर एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भी होली पर अपने निवास पर होली की शुभकामनायें देने पहुंचने वालों का गर्मजोशी साथ होली के रंग में रंगे हुए स्वागत करते दिखे। उनके निवास पर भी भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचते रहे और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाल लगाया और होली की बधाई दी।

पूर्व महापौर समीक्षा राजीव  गुप्ता भी होली पर सबसे मिले

ग्वालियर। पूर्व महापौर समीक्षा राजीव  गुप्ता भी होली पर सबसे मिले और  होली पर अपने निवास पर होली की शुभकामनायें देने पहुंचने वालों का गर्मजोशी साथ होली के रंग में रंगे हुए स्वागत करते दिखे। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचते रहे और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाल लगाया। 

इसी क्रम में ग्वालियर।विधायक मोहन सिंह राठौर,विधायक साहब सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष कांग्रेस देवेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा अभय चौधरी, पूर्व साडा अध्यक्ष जयसिंह कुशवाह,पूर्व विधायक लखन सिंह यादव,महेंद्र सिंह यादव आदि भी होली पर सबसे मिले और  होली पर अपने निवास पर होली की शुभकामनायें देने पहुंचने वालों का गर्मजोशी साथ होली के रंग में रंगे हुए स्वागत करते दिखे। कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचते रहे और यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलाल लगाया।

G News 24 : भिंड स्मार्ट सिटी सूत्र बस सेवा के सर्विस प्रदाता ट्रांसपोर्टर ने शासन लगाया को करोड़ों का चूना !

 जिम्मेदारों की लापरवाही का फायदा उठाते हुए  ...

भिंड स्मार्ट सिटी सूत्र बस सेवा के सर्विस प्रदाता ट्रांसपोर्टर ने शासन लगाया को करोड़ों का चूना ! 

 

ग्वालियर। ग्वालियर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट माध्यमों से द्वारा लोग आसानी से सुविधाजना के तरीके से आवा-गमन कर सकें। इसी कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए सरकार ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से सूत्र बस सेवा की शुरुआत की थी। इस सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सेवा प्रदाता ट्रांसपोर्टर का चयन किया गया था।

चयन प्रक्रिया तक तो सब ठीक रहा उसके बाद जब सर्विस देने की बारी आई तो ट्रांसपोर्टर,धर्मेंद्र ट्रैवल्स जिसे भिंड से सूत्र सेवा बस की सर्विस देने के लिए चयनित किया गया था। इसके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा सर्व सुविधा युक्त 37 नई बसें चलाने के लिए इस अनुबंध किया गया था। इसके लिए फाइनेंस की व्यवस्था स्मार्ट सिटी के द्वारा वकायदा सब्सिडी के साथ ऑपरेटर को करवाई गई थी। इसके बावजूद ऑपरेटर के द्वारा केवल दो बसें चलाई गई बाकी की 35 बसें सिर्फ कागजों में सर्विस देते हुए दिखाई गई।

प्राइवेट बस ऑपरेटर भिंड के अध्यक्ष यदुवीर सिंह कुशवाहा और महामंत्री अशोक समाधिया आदि ने पत्रकारिता वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि भिंड इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड भिंड, सीएमओ नगर पालिका परिषद भिंड , धर्मेंद्र ट्रेवल्स लिमिटेड के बीच स्मार्ट सिटी बस सेवा के लिए 3 एग्रीमेंटमेंट किए गए थे, इस एग्रीमेंट के अनुसार तीन में चरणों 37 वर्षों को चलाने के लिए अनुबंध किया गया था, लेकिन धर्मेंद्र ट्रेवल्स ने एग्रीमेंट के बाद सिर्फ दो ही बस संचालित की । इसके बाद 2020 में 8 नई बसों की खरीदी दिखाई गई । इन बसों के बिना बॉडी के बिल जो कि चेसिस खरीदी के एक माह पूर्व  ही कूट रचित तरीके से बने इन दस्तावेज के आधार पर बसों को रजिस्टर्ड कराया गया । और तो और भिंड भिंड आरटीओ ने बगैर किसी जांच पड़ताल के इन बच्चों को रजिस्टर्ड भी कर दिया। इसकी शिकायत ऑपरेटर यूनियन  द्वारा तत्कालीन पर मैंने तो ग्वालियर से भी गई थी। जिसकी जांच तो कराई गई लेकिन कार्रवाई किसी पर अभी तक देखने को नहीं मिली है।

ये सनसनीखेज गंभीर आरोप प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के द्वारा शनिवार को एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सूत्र सेवा बस सर्विस देने के लिए जिम्मेदार धर्मेंद्र ट्रैवल्स पर लगाए। इन ऑपरेटर का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है जिसमें करोड़ों रुपए की चपत स्मार्ट सिटी, धर्मेंद्र ट्रैवल्स भिंड,ट्रांसपोर्ट विभाग भिंड और सीएमओ नगर पालिका परिषद भिंड के अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा मिलकर शासन को लगाई गई ग्वालियर का आरटीओ विभाग भी इस मामले में छुट्टी साधे बैठे रहा। इस षड्यंत्र के माध्यम से सूत्र सेवा के ऑपरेटर द्वारा शासन से मिली करोड़ों रुपए की सब्सिडी का फायदा भी ले लिया गया है।

इन ऑपरेटर्स का कहना है कि कोरोना काल के दौरान 2020 में फर्जी तरीके से फर्जी बिलों के आधार पर बसों की खरीद दिखाई जाना, बसें खरीदे जाने से पहले बस बॉडीमेकर के द्वारा फर्जी बिल जारी कर दिया जाना और इन फर्जी बिल्स के आधार पर ही बसों की फिटनेस,बीमा के जारी हो जाना वह भी बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के, फर्जी तरीके से मात्र ₹2000 की रसीद कटवा करके उसे स्कैनिंग करके 7 हजार की बाता कर जारी करवा लेना। यह अपने आप में बहुत बड़ा घोटाला है इसके लिए जब इन लोगों के द्वारा स्मार्ट सिटी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय भिंड और ग्वालियर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के यहां शिकायत की गई , तब भी कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई । अधिकारियों के द्वारा जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति करके गुमराह किया जाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी एवं ट्रांसपोर्ट विभाग की लचर कार्यप्रणाली की वजह से इन ऑपरेटर्स को अपनी बसें चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी द्वारा सूत्र सेवा प्रदाता ऑपरेटर की सेवाएं समाप्त कर दिए जाने के बाद भी प्राइवेट बस स्टैंड से उसके द्वारा इन रूट्स पर सूत्र सेवा के नाम पर इन बसों का संचालन किया जा रहा है जिसकी वजह से इन प्राइवेट ऑपरेटर को रोजाना हजारों रुपए का नुकसान हो रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान हरिशंकर पटेल, युधवीर सिंह कुशवाहा, अशोक समाधिया, बुद्धि सिंह कुशवाहा, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे। इन सभी ऑपरेटर का कहना है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यह सीधे शासन के मुखिया डॉक्टर मोहन सिंह यादव सिम मिलने का मूड बना रहे हैं।

G News 24 : पुलिस प्रशिक्षण शाला तिघरा में एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

 पुलिस मुख्यालय के निर्देश के पालन में ...

पुलिस प्रशिक्षण शाला तिघरा में एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन 

ग्वालियर।  पुलिस प्रशिक्षण शाला  तिघरा में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए सुश्री सुमन गुर्जर पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा के नेतृत्व में एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर व चम्बल जोन की विभिन्न इकाईयों के अधिकारीगण को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर ज़ोन अरविन्द कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्वाचन व कानून व्यवस्था ड्यूटी में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निवारण के संबंध में अवगत कराया।

कार्यक्रम में व्याख्याता के रूप में एम.एल. छारी सेवानिवृत्त पुलिस उप महानिरीक्षक, अखिलेश रेनवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, गजेन्द्र सिंह वर्द्धमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर,कमल मौर्य उप सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल मुरैना, अताउल्ला सिद्दीकी सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राम प्रताप शर्मा एडीपीओ पीटीएस तिघरा व डॉ० श्याम बिहारी ओझा राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा निर्वाचन व कानून व्यवस्था, ई.वी.एम. इत्यादि विषयों पर व्याख्यान दिया गया।

G News 24 : आपसी भाईचारे के साथ मनाएं सभी त्यौहार : कलेक्टर श्रीमती चौहान

 त्यौहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक ...

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं  सभी त्यौहार : कलेक्टर श्रीमती चौहान

ग्वालियर।  लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करें और आपसी भाईचारा, शांति एवं सद्भाव के साथ पारंपरिक ढंग से रंगों के पर्व होली सहित सभी त्यौहार मनाएँ। इस आशय का आह्वान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में किया। शांति समिति की बैठक होली, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, गुड़ी पड़वा, नवदुर्गा महोत्सव, रामनवमी, चैती चाँद इत्यादि त्यौहारों को ध्यान में रखकर बुलाई गई थी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि होली प्रेमभाव से खेलें, किसी के साथ जबरदस्ती न करें। खासतौर पर महिलाओं के साथ होली के नाम पर अनुचित व्यवहार न हो, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार भी मौजूद थीं। साथ ही संत कृपाल सिंह व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित काजी तनवीर, रामविलास गोस्वामी, बसंत गोडियाले, एम एल अरोरा, डॉ. राजकुमार दत्ता, अमर सिंह माहौर, राजू फ्रांसिस, अख्तर हुसैन कुर्रेशी, हरिओम शर्मा, डेनियल फ्रांसिस व विनायक गुप्ता सहित अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

शनिवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि वर्तमान में  आचार संहिता एवं धारा-144 लागू है इसलिये परंपरा से हटकर धार्मिक जुलूस इत्यादि आयोजन न किए जाएँ। यदि कोई आयोजन करना हो तो उसकी पूर्व में ही अनुमति अवश्य ले लें। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिये भी पृथक से अनुमति ली जाए। निर्धारित तीव्रता में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर भी विशेष बल दिया गया। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर व गुरूद्वारों सहित अन्य पूजा घरों के आस-पास साफ-सफाई इत्यादि के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। साथ ही त्यौहारों के दौरान बिजली कटौती न करने और फायर ब्रिगेड को तैयार रखने की हिदायत भी संबंधित अधिकारियों को दी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि होलिका पर्व पर पेयजल की सप्लाई समय से की जाय, ताकि होली खेलने के बाद शहरवासियों को नहाने - धोने के लिये पानी मिल सके। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि होलिका पर सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी लगाएँ। साथ ही एम्बूलेंस को चाक-चौबंद रखें। कलेक्टर ने नगर निगम के कंट्रोल रूम में होली के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम तैनात करने के निर्देश भी दिए। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से आग्रह किया है कि होलिका दहन में पूरी सावधानी बरतें। बिजली, टेलीफोन व केबिल वायर के नीचे व नजदीक होलिका दहन न किया जाय। उन्होंने कहा इस साल कम वर्षा होने से बाँध खाली हैं और शहर पानी की कमी से जूझ रहा है। इसलिए होली सहित अन्य त्यौहारों पर पानी का अपव्यय न करें। प्राकृतिक रंग-गुलाल से होली खेलें। कलेक्टर ने खदानों इत्यादि के गड्डों में भरे पानी में बच्चों को होली खेलने से रोकने का आग्रह भी बैठक में किया। 

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि होली पर्व पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहरभर में लगभग 1200 पुलिस जवान तैनात किए जायेंगे। सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। वाहन चालकों की ब्रीथ एनालाइजर के जरिए जाँच की जायेगी। इसलिए कोई भी नशा करके वाहन न चलाए। दुपहिया वाहनों पर तीन लोग बैठकर नहीं जा सकेंगे। पुलिस होली के दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखेगी। उन्होंने शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों से बचें। खबर का सत्यापन अवश्य करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत संदेश व वीडियो फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। 

सभी को मतदान के लिये प्रेरित करें : श्रीमती चौहान

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक में कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिये अधिक से अधिक मतदान होना आवश्यक है। पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में ग्वालियर जिले में मतदान का प्रतिशत प्रदेश में सबसे कम रहा है। हम सब मिलजुलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं को वोट डालने के लिये जागरूक करें। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि लोकसभा आम निर्वाचन के तहत आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं सहित सभी मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित करें। सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम देखें। यदि नाम नहीं हो तो निर्धारित फॉर्म भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएँ। 

अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी गई श्रद्धांजलि

शांति समिति की बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर महान क्रांतिवीर एवं अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो आज ही के दिन यानि 23 मार्च को देश के तीन महान देशभक्तों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी।

G News 24 : बेटी जिस विवाह की हठ कर बैठी है माता-पिता खुश नहीं हैं,फिर भी उसे मान्यता देने को हुए मजबूर !

 पड़ी-लिखी शिवानी हुईल ड्डू गोपाल  की दीवानी...

बेटी जिस विवाह की हठ कर बैठी है माता-पिता खुश नहीं हैं,फिर भी उसे मान्यता देने को हुए मजबूर ! 

ग्वालियर। ग्वालियर की एक कॉलेज छात्रा की अनोखी शादी होने जा रही है। ये शादी किसी खास इंसान से नहीं बल्कि भगवान लड्डू गोपाल से होने जा रही है। घर में बेटी के हाथ पीले करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। ग्वालियर के न्यू बृज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवानी अब भगवा वस्त्र में दिखाई देने लगी हैं, इनके पिता रामप्रताप परिहार और माता मीरा परिहार इस विवाह का विरोध जरूर कर रहे हैं, लेकिन बेटी के हठ के आगे वह भी उसे मान्यता देने को मजबूर हैं।

बता दें कि शिवानी ने बीकॉम तक शिक्षा ग्रहण की है। शिवानी कहती है कि लड्डू गोपाल से विवाह करने का बचपन से ही उनका एक सपना था। अक्सर वो उसके सपने में आते, साथ ही शादी की रस्में होती है। जिसे वो अब हकीकत का रूप देने जा रही हैं। उन्होंने पूरा जीवन लड्डू गोपाल को सौंप दिया है। वहीं, शिवानी की मां ने कृष्णा गोपाल की एक पीतल की प्रतिमा भी लाकर दे दी, वो उसे हर पल अपने साथ रखती हैं।

 शिवानी कहती हैं कि उसके इस विवाह से रिश्तेदार खुश नहीं हैं, लेकिन मुझे किसी की कोई परवाह नहीं है। मीरा ने भी बहुत कुछ छोड़ दिया तो क्या वो लड्डू गोपाल के लिए बनावटी रिश्तों को नहीं छोड़ सकती, जिसमें मुझे यह जीवन दिया है। उसे ही यह जीवन समर्पित करना है। शिवानी के विवाह कार्यक्रम में 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। पहले दिन हल्दी और तेल, 16 को मण्डप, 17 को बारात आगमन और 18 को विदाई समारोह होगा। शिवानी का विवाह ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में बेहद ही सात्विक ढंग से होगा।