G.NEWS 24 : 13 साल के बालक के साथ किया गैंगरेप !

पड़ोस के ही दो लोगों ने...

13 साल के बालक के साथ किया गैंगरेप !

शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक तेरह साल के बच्चे के साथ पड़ोस के ही दो लोगों ने दुष्कर्म कर दिया। आरोपियों में से एक नाबालिग है जबकि दूसरा बालिग बताया गया है। इनके खिलाफ पॉस्को दुष्कर्म और धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है ।पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पता चला है कि जनकगंज थाना क्षेत्र के निंबाजी की खोह में रहने वाले 13 साल के बच्चे के साथ बुधवार को एक सूने मकान में यह घटना अंजाम दी गई थी। 

घटना के समय बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी पड़ोसी दो लड़के उसे बातों में लगाकर एक लाल रंग के सूने मकान में ले गए जहां उसके साथ यह घटना कारित की गई है। हैरानी की बात यह है कि इन दोनों लड़कों ने इस बालक को धमकाया था कि उसने इसके बारे में किसी को शिकायत की तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद लड़का दो दिन तक गुमसुम रहा। 

बाद में उसके घर वालों तक यह बात पहुंच गई ।घर वाले उसे लेकर जनकगंज थाने पहुंचे जहां दोनों आरोपियों भोलू उर्फ सोहेल खान और एक नाबालिग लड़के के खिलाफ पास्को एक्ट और बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है । पुलिस ने तत्काल ही दोनों आरोपियों को उनके घरों से उठा लिया और उन्हें न्यायालय में शुक्रवार को पेश कर दिया। पता चला है कि दोनों ही आरोपी पीड़ित बच्चे के पड़ोसी हैं।

G.NEWS 24 : विशिष्ट आवासीय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 28 को

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित...

विशिष्ट आवासीय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 28 को

ग्वालियर। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय में 6वी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिये ग्वालियर जिले में एक, शिवपुरी में 17, गुना में 3 एवं दतिया व अशोकनगर में एक–एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

संभागीय उप आयुक्त जनजातीय कार्य पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिये आवेदन किए थे, वे अपने प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पोर्टल MPTAASC Portal या किसी कियोस्क व कम्प्यूटर सेंटर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

प्रवेश परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर जिले के सहायक आयुक्त / जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए संभागीय उप आयुक्त / सहायक आयुक्त / जिला संयोजक / जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालयों में संपर्क किया जा सकता है। 

G.NEWS 24 : LNIPE के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत !

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस...

LNIPE के कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत !

शहर के पडा़व थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड पर तेज रफ्तार बुलेट ने एक साइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे टकराकर साइकिल सवार श्रवण कुमार बाथम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बुलेट का सवार भी बुरी तरह से जख्मी हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

मृतक कांच मिल क्षेत्र में रहता था और देश के प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण विश्वविद्यालय में काम करता था। वह ड्यूटी खत्म करके अपने घर जा रहा था। तभी रेसकोर्स रोड पर पेट्रोल पंप के सामने विपरित दिशा से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने फिलहाल मर्ग कर लिया है। उधर बुलेट के सवार की हालत भी गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय लक्ष्मी बाई शारीरिक शिक्षक विश्वविद्यालय के कर्मचारी और छात्र भी मौके पर पहुंच गए थे।

G.NEWS 24 : जहां भी गंदे पानी की समस्या मिले उसे तत्काल ठीक कर साफ पानी उपलब्ध कराया जाए : निगमायुक्त

पानी की समस्या को हल करने किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश...

जहां भी गंदे पानी की समस्या मिले उसे तत्काल ठीक कर साफ पानी उपलब्ध कराया जाए : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने शहर की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने गोपाचल पर्वत, गैंडेवाली सड़क, अमेठी यूनिवर्सिटी और दीनदयाल नगर क्षेत्र में भी विभिन्न समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कंट्रोल कमांड सेंटर से शहर में कचरा कलेक्शन कर रहे सभी वाहनों की मॉनिटरिंग की। इस दौरान उन्हें कुछ गाड़ियां अपने पॉइंट पर खड़ी दिखी तो उन्होंने तत्काल ड्राइवर से बात कर खड़े होने का कारण पूछा। 

साथ ही तेज गति से सफाई करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए। इसके बाद उन्होंने गोपाचल पर्वत पर रात में लगी आग वाली जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिवल सिंह यादव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा और डॉ. वैभव श्रीवास्तव मौजूद थे। इसके बाद पानी की समस्या को लेकर निगमायुक्त श्री सिंह ने गेंडेवाली सड़क का निरीक्षण किया।  वहां पर उन्होंने पानी की समस्या को लेकर आम जनों से चर्चा की। 

इस दौरान उन्होंने सहायक यंत्री राम सेवक शाक्य, लल्लन सेंगर, सब इंजीनियर विष्णु पाल, जगदीश सेन को निर्देश दिए कि क्षेत्र में पानी लीकेज की समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए। जहां भी गंदे पानी की समस्या मिले उसे तत्काल ठीक कर लोगों को साफ पानी उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने अमेठी पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। 

अमेठी पहाड़ी पर आदित्यपुरम महाराजपुरा इत्यादि क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए 6 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। वहां पर पानी की टंकी से सप्लाई को लेकर उन्होंने उपायुक्त एपीएस चौहान को दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने दीनदयाल नगर में पार्कों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारियों को उनमें पर्याप्त सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। निर्देश मिलने के बाद तत्काल वहां पर सफाई कर दी गई।

G News 24 : थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार की सुबह होगी “चुनावी राहगीरी”

 नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग व बैंड की होंगीं प्रस्तुतियाँ ...

थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार की सुबह होगी “चुनावी राहगीरी” 

ग्वालियर। थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार 27 अप्रैल की सुबह अलग ही नजारा होगा। इस दिन यहाँ आयोजित होने जा रही “चुनावी राहगीरी” में संगीत, नृत्य, जुम्बा डांस, एडवेंचर गेम्स, रंगोली व पेंटिंग, मार्शल आर्ट, सामूहिक स्कैटिंग, क्विज, ओपन माइक व बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम होंगे। साथ ही पारंपरिक स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र होंगे। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” थीम पर शनिवार की सुबह प्रात: ठीक 7 बजे “चुनावी राहगीरी” शुरू होगी। इस आयोजन में शहरवासियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरूवार को इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर प्रस्तुति में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजन स्थल पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही एहतियात बतौर फायर ब्रिगेड का इंतजाम भी आयोजन स्थल पर अवश्य करें। 

कटोराताल थीम रोड़ पर आयोजित होने जा रहीं प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रम की थीम के बारे में एक – एक कर बैठक में जानकारी ली गई। बैठक में जानकारी दी गई कि “चुनाव राहगीरी” में बच्चे, महिलाएँ, युवा व बुजुर्ग सभी की रुचि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व मुनीष सिकरवार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित “चुनावी राहगीरी” में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहीं संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

G News 24 : कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण लूटकर मुस्लिमों को दे दिया : प्रधानमंत्री मोदी

 कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को धता बताते हुए ...

कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण लूटकर मुस्लिमों  को दे दिया : प्रधानमंत्री मोदी

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का राज है. कांग्रेस ने कर्नाटक में रातोंरात मुस्लिम समाज को ओबीसी घोषित कर दिया. इसकी वजह से वहां की शिक्षा और नोकरी में वास्तविक ओबीसी का आरक्षण लूटकर उनको दे दिया. कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को धता बताते हुए यह फैसला लिया है. बाबा साहब ने जब संविधान बनाया था तब उन्होंने कहा था कि आरक्षण धर्म और जाति के हिसाब से नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस ने बाबा साहब की पीठ में छुरा घोंप दिया, 

उन्होंने कहा कि मैं वीरों की भूमि को, मुरैना की मिट्टी को श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं. आप सब का उत्साह देख कर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी अपने संकल्प को लेकर चल रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबल के लोग वो दौर कैसे भूल सकते हैं, जब कांग्रेस ने यहां की पहचान खराब कानून व्यवस्था के लिए बना दी थी. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चंबल का पूरा ख्याल रखा है. अब पार्वती लीज परिजोयना से सिंचाई की समस्या दूर होगी. बीजेपी सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग अनुभव कर सकते हैं, जिन्होंने कांग्रेस सरकार का दौर देखा है. चार जून से हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास गई गति को पकड़ लेगा. कांग्रेस ने जवानों की वन रैंक वन पेंशन को लागू नहीं किया. उसकी सरकारों ने जवानों के हाथ बांध रखे थे. हमने उन्हें खुली छूट दी. अब अगर पाकिसानी एक गोला फेंकेंगे, तो भारत से 10 तोपें चल जाएंगीं. अब बीजेपी स्वहायता समूह की दीदियों के लाभ पहुंचा रही है.

G News 24 : अवैध खनन में उपयोग हो रही मशीनरी और विस्फोटक सामग्री की जब्त !

 अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई...

अवैध खनन में उपयोग हो रही मशीनरी और विस्फोटक सामग्री की जब्त !

ग्वालियर। बिलौआ में क्रशर खदानों पर माफिया अवैध रूप से उत्खनन कर राजस्व विभाग और शासन को लाखों रुपए का चूना लगाते हैं। वहीं पहाड़ों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट किया जाता है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

गौरतबल है कि इससे पहले भी कई बार प्रशासनिक तौर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी अवैध कारोबार को रोकने में प्रशासन नाकाम नजर आता है। हालांकि, एक बार फिर इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है।

टीम ने मौके से 5 पोकलेन मशीन, दो ड्रिल मशीन, दो डंपर, दो लोडिंग वाहन और विस्फोटक सामग्री जब्त किया है। मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है, क्योंकि अन्य जगह पर गिट्टी के पहाड़ों को ब्लास्ट करने लिए विस्फोटक सामग्री उतारा जा रहा था।

G News 24 : शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन चला रहा है स्वीप अभियान

 चल रहा है डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान ...

शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन चला रहा है स्वीप अभियान 

ग्वालियर।  लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 

नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमे सात भाई की गोंठ माधवगंज में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि हमें मतदान करके अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए। हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, लोभ, भाषा वर्ग से प्रभावित हुए बगैर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। 

अटल रैन बसेरे का हाल, नवीन उपज कृषि मंडी के पास एबी रोड पूर्वी का भाग  मतदान क्रमांक 42, 50 मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान करने की शपथ दिलाई। 

G News 24 : 10वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्रा ने लगाई फांसी !

 सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मम्मी पापा मैं परीक्षा फेल हो गई हूं मुझे माफ कर देना...

10वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद  छात्रा ने लगाई फांसी !

ग्वालियर। 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता सुबह चला जब छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे जगाने पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि कमरे में छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मामले का पता चलते ही अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में पुलिस को छात्र के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें छात्र लिखा है कि सॉरी मम्मी पापा मैं परीक्षा में फेल हो गई मुझे माफ कर देना। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा का शव पीएम हाउस पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा निवासी 16 वर्षीय 10वीं की छात्रा का बीते रोज रिजल्ट आया था, जिसमें वह फेल हो गई थी। इसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चली गई थी और रात का खाना भी दुखी मन से खाया था। सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो छात्रा की मां सुनीता उसे जगाने कमरे में पहुंची। मां ने काफी देर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से ना तो कोई प्रतिक्रिया हुई अैौर ना ही मुस्कान ने कोई जबाव दिया। जब उसने जोर से दरवजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया और उसकी नजर सामने गई तो चीख निकल गई, क्योंकि सामने मुस्कान फांसी के फंंदे पर लटकी हुई थी। उसकी चीख सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे औ उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।

जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है की सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचाया था जहां जांच पड़ताल में पता चला है कि कल दसवीं का रिजल्ट आया था और उसमें 16 वर्षीय छात्रा फेल हो गई थी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने फेल होने पर मां-बाप से माफी मांगी है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

G News 24 : आदर्श गौशाला की तरह देश की अन्य गौशालाएं भी हो जाएं तो गौ माता रहेंगी सुरक्षित !

 आदर्श गौशाला की व्यवस्था देख गदगद हुए जितेन्द्रानंद महाराज...

आदर्श गौशाला की तरह देश की अन्य गौशालाएं भी हो जाएं तो गौ माता रहेंगी सुरक्षित !

ग्वालियर। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने नगर निगम की आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला की व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर कर उन्होंने कहा कि आदर्श गौशाला की तरह देश की अन्य गौशालाएं भी हो जाएं तो गौ माता प्रसन्न और सुरक्षित रहेंगी। आदर्श गौशाला में ही उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया। 

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज काशी से ग्वालियर पधारे यहां पर उन्होंने नगर निगम की आदर्श गौशाला में गायों का बेहतर प्रबंधन और उचित देखभाल को देखा। साथ ही उन्होंने गौ सेवकों द्वारा की जा रही गौ माता की सेवा कार्य को भी देखा और समझा। इसके बाद उन्होंने रात्रि विश्राम गौशाला में ही किया।  जितेंद्रानंद सरस्वती ने प्रसन्नता जाहिर की कि गौशाला में गौ माता का बहुत बेहतर तरीके से संतो के द्वारा प्रबंधन और देखभाल की जा रही है। साथ ही नगर निगम भी इस पुण्य कार्य में बहुत बड़ी भागीदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य नगर निगम भी इसी तर्ज पर कार्य करें तो भारतवर्ष में गौ माता सुरक्षित हो सकेंगी। 

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने गौशाला में बेहतर साफ सफाई और उचित प्रबंधन को देखकर कहा कि उन्होंने देशभर की अनेकों गौशालाओं का भ्रमण किया है लेकिन इतनी सिस्टमैटिक तरीके से और इतनी स्वच्छ गौशाला उन्होंने आज तक नहीं देखी है यहां पर बीमार गायों के लिए अलग ब्लॉक है। दुधारू गायों के लिए अलग ब्लॉक है प्रेग्नेंट गायों के लिए अलग ब्लॉक है। बच्चों के लिए अलग ब्लॉक है इस तरह का उचित प्रबंध देखने के लिए अन्य गौशालाओं के सेवकों को भी यहां आना चाहिए। इस अवसर पर संत ऋषभ देवानंद महाराज, संत अच्युतानंद महाराज, संत मधुकरानंद महाराज आदि मौजूद थे।

G News 24 : ग्वालियर आकाश के 10 छात्रों ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल

 जेईई मेन 2024 सेशन 2 के परिणाम में ...

ग्वालियर आकाश के 10 छात्रों ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल

ग्वालियर। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अपने स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया। जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 99 व उससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में पूर्वांश तिवारी ने 99.97 परसेंटाइल व एआईआर 483 हासिल की है। इसी क्रम में आयुष शर्मा ने 99.77 परसेंटाइल, नयन पांडेय ने 99.69, आर्यन जैन ने 99.56 (फिजिक्स में 100 परसेंटाइल) और मेघा रायपुरा ने 99.52 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, डॉ. एच. आर. राव ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी पकड़ को भी सामने लाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल, 2024 की देर रात दूसरे सत्र के परिणामों का अनावरण कर उत्कृष्टता का एक नया मानदंड स्थापित किया है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकित, इन छात्रों ने विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई को  के लिए एक कठिन यात्रा शुरू की। जिसका उद्देश्य विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आईआईटी जेईई को क्रैक करना था। उनकी उन्नति उनके अथक समर्पण का प्रमाण है, जो मूल सिद्धांतों को मास्टर करने और अनुशासित अध्ययन व्यवस्था का पालन करने में किया गया।

G News 24 : ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन पर असमाजिक तत्वों ने किया पथराव !

  स्टेशन के आउटर पर सक्रिय असामाजिक तत्वों द्वारा पहले भी प्रीमियम ट्रेनों को  बनाया है निशाना ...

ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन पर असमाजिक तत्वों ने किया पथराव !

ग्वालियर. ग्वालियर स्टेशन के आउटर पर सक्रिय असामाजिक तत्वों द्वारा शताब्दी और वंदे भारत एक्स्प्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों को निशाना बनाया जाता है लेकिन अब वे मेमू ट्रेन पर भी पत्थरबाजी कर रहे है। मंगलवार को ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमू ट्रेन पर बिरला नगर स्टेशन के पास पत्थरबाजी की गई। इस दौरान ट्रेन के इंजन का कांच टूट गया। चूंकि ट्रेन रवाना हो चुकी थी ऐसे में जौरा से वापसी के बाद निर्णरू लिया गया कि इस रैक को बदला जाएगा।

इसके चलते ग्वालियर-इटावा के बीच संचालित होने वाली मेमू ट्रेन के रैक को जौरा के लिए भेजा गया, जबकि जौरा के रैक को इटावा तक संचालित किया गया। अब इसे मरम्मत के लिए कानपुर भेजा जाएगा। इस घटना के बाद आरपीएफ के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत, उप निरीक्षक शिवम और आरक्षक उमेश शर्मा ने तत्काल ही ट्रैक पर पेट्रोलिंग शुरू की और लोगों को हिदायत दी कि वे पत्थरबाजी को अंजाम न दें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत महलगांव पुलिया के पास रेलवे ट्रैक किनारे आग लगने पर स्टेशन प्रबंधन ने 42 मिनट के लिए ओएचइ लाइन को बंद कर दिया। आग की सूचना मिलने पर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक के पास लगी आग को बुझाया। इसके चलते प्लेटफार्म क्रमांक चार की ओएचइ लाइन में सप्लाइ बंद हो गई और शिवपुरी-गुना ट्रैक की ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। दोपहर के समय भिंड की ओर रवाना होने वाली पैसेंजर को प्लेटफार्म क्रमांक चार के बजाय एक से संचालित किया गया।

G News 24 : बेसमेंट की खुदाई के दौरान चार मंजिला इमारत गिरी, बुजुर्ग की मौत !

 ग्वालियर में बड़ा हादसा...

बेसमेंट की खुदाई के दौरान चार मंजिला इमारत गिरी, बुजुर्ग की मौत !

ग्वालियर। प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई करते वक्त नींव हिलने से चार मंजिला इमारत भरभराकर पड़ोस के मकान पर गिर गई। मकान भी ढह गया। मकान में सो रहे नगर निगम के रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 65 साल के बुजुर्ग के शव को मलबे से बाहर निकाला जा सका। 

एसडीआरएफ की टीम ने जैक से छत को उठाकर उनके शव को बाहर खींचा। घटना ग्वालियर के हजीरा शहर का नाका की है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

G.NEWS 24 : गंभीरता से हो वेब-कास्टिंग की मॉनीटरिंग : कलेक्टर

नोडल अधिकारियों की बैठक में हुई निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा...

गंभीरता से हो वेब-कास्टिंग की मॉनीटरिंग : कलेक्टर

ग्वालियर। मतदान केन्द्र पर होने वाली वेब कास्टिंग की मॉनीटरिंग को गंभीरता से लें। मॉनीटरिंग  के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएँ, जिससे यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई कमी या अनियमितता दिखाई दे तो तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के सभी एआरओ को दिए। उन्होंने कहा वेब कास्टिंग की निगरानी के लिए मतदान केन्द्रों के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाए। श्रीमती चौहान निर्वाचन कार्य से संबंधित नोडल अधिकारियों की बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थीं। बैठक में मतदान सामग्री वितरण व मतगणना व्यवस्था सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि वेब- कास्टिंग के लिए मतदान केन्द्रों में ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जिससे सम्पूर्ण मतदान केन्द्र कवर हो सके। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित भवनों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक सहित सभी आवश्यक जानकारी जल्द से जल्द प्रदर्शित कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था कराने के साथ-साथ अपने क्षेत्र के पटवारी, पंचायत सचिव व पुलिस थाना व चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों से अवश्य संपर्क करें, जिससे मतदान दिवस को जरूरत पड़ने पर व्यवस्थाएँ सुचारू की जा सकें। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व टी एन सिंह सहित चुनाव कार्य से संबंधित सभी नोडल अधिकारी एवं एआरओ मौजूद थे। भितरवार व डबरा के एआरओ वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जोर देकर कहा कि हर मतदाता तक मतदाता सूचना पर्ची पहुँचाई जाए। इस काम में कोई ढिलाई न हो। बीएलओ के माध्यम से हर हाल में 28 अप्रैल से  2 मई तक की समयावधि में मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण सुनिश्चित कराएँ। सभी एआरओ मतदाता पर्ची वितरण कार्य पर विशेष नजर रखें। 

साथ ही निर्देश दिए कि मतदाता पर्ची वितरण से पहले सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के घरों का सर्वे कर यह पता लगा ले कि उन्हें कहाँ –कहाँ जा कर मतदाता पर्ची सौंपनी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र से 100 मीटर और 200 की दूरी का चिन्हाकन अभी से कराएँ, जिससे उस क्षेत्र के मतदाता इससे भलीभाँति वाकिफ हो सकें। इससे मतदान दिवस को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर मतदाता अपना वोट डालने आएँ। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने विशेष जोर देकर कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर हर मतदान केन्द्र में उस स्थान के ऊपर टेंट इत्यादि लगाकर छाया की व्यवस्था अवश्य कराएँ। 

इस काम को पूरी गंभीरता से अंजाम दिलाएँ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी मॉडल बूथ को आकषर्क ढंग से सजाने व संवारने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मॉडल बूथ पर छाछ, जल-जीरा, नीबू पानी इत्यादि वेलकम ड्रिंक से मतदाताओं का स्वागत करें। साथ ही धात्री माताओं के बैठने के लिए अलग से स्थान निर्धारित करें। मतदाताओं का प्रोत्साहन करने के लिए मतदान दिवस को इनामी लकी ड्रा निकालने का सुझाव भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा मतदान दिवस को 11 बजे, 4 बजे व मतदान समाप्ति पर लकी ड्रा निकालें। दूसरे दिन लकी ड्रा के आधार पर विजेता मतदाताओं को सम्मानजनक इनाम प्रदान की जाए।

G.NEWS 24 : चुनाव मैदान में दो प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस !

नाम वापसी के बाद अब 19 शेष बचे...

चुनाव मैदान में दो प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस !

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार 22 अप्रैल को नाम वापसी का आखिरी दिन था। इस दिन कुल दो प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ली गई। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए थे। गत 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की जाँच के दौरान एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया था। 

नाम वापसी के बाद अब 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। नाम वापसी के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह यादव व आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली है। 

G.NEWS 24 : उद्योग क्षेत्र के मजदूरों, लोहपीटा एवं आमजन को दिलाई मतदान करने की शपथ

नगर निगम के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में...

उद्योग क्षेत्र के मजदूरों, लोहपीटा एवं आमजन को दिलाई मतदान करने की शपथ

ग्वालियर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।

 जिसमे आज गुर्जर मोहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र दुल्लपुर पर महिलाओं एवं किशोरियों ने मंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा मतदान की शपथ दिलाई। इसके साथ ही जिला उद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए स्वीप गतिविधि के लिए बिरला नगर उद्योग क्षेत्र में तक्षशिला इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं मजदूरों को मतदान के लिए शपथ दिलाई एवं प्रेरित किया गया। 

इसके साथ ही नाका चंद्रवदनी, मांढरे की माता, आमखो पर मतदाताओं के साथ स्वीप गतिविधि आयोजित कर आमजन को मतदान करने के उद्देश्य से क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया गया। साथ ही सडक किनारे निवास करने वाले लोहपीटा मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही उनके आग्रह किया कि मतदान के दिन सभी अपने मत का उपयोग अवश्य करें। 

G.NEWS 24 : नकली करेंसी खपाने वाले आरोपी को नकली नोटों सहित किया गिरफ्तार

थाना बिजौली पुलिस की कार्यवाही...

नकली करेंसी खपाने वाले आरोपी को नकली नोटों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दुष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग कर अवैध व्यापार करने वालों तथा आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.04.2024 को थाना बिजौली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बिजौली क्षेत्रातंर्गत ग्राम बेरजा चितौरा रोड़ पर एक व्यक्ति नकली नोट लेकर बाजार में खपाने के उद्देश्य में खड़ा है। 

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) षियाज़.के.एम द्वारा थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल को पुलिस की टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल के नेतृत्व में थाना बल की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेरजा चितौरा रोड पर जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। 

पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को धर्मवीर उर्फ धम्मा राणा पुत्र सतेन्द्र उर्फ पप्पू राणा निवासी ग्राम बिजौली ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी पेन्ट की जेब से 100-100 रूपये के 18 नकली नोट कुल 1800 रूपये एवं 50- 50 के 42 नकली नोट कुल 2100 रूपये की नकली करेंसी मिली। 

तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से एक पर्स मिला जिसमें उसका पेन कार्ड, आधार कार्ड एवं 600 रूपये नगद रखे हुये मिले। पकड़े गये आरोपी के कब्जे से एक ओप्पो कंम्पनी का मोबाइल भी मिला है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास से मिली कुल 3,900/- रूपये की नकली करेंसी, 600 रूपये नगद व एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना बिजौली में अप.क्र.-118/24 धारा 489सी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर नकली करेंसी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

G News 24 : ग्वालियर के सबसे बड़े मैरिज गार्डन्स में लगी भीषण आग !

 समारोह में शामिल सभी 300 लोग एवं अन्य कामों में लगे सभी वर्कर भी सुरक्षित हैं...

ग्वालियर के सबसे बड़े मैरिज गार्डन्स में लगी भीषण आग ! 

ग्वालियर। एजी ऑफिस पुल के पास बने संगम वाटिका में आज देर शाम अचानक आग लग गई जिसने बाद में समीप के सबसे बड़े मैरिज गार्डन रंगमहल सहित अन्य गार्डन्स  को भी चपेट में ले लिया । बताया जा रहा है कि रंग महल में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. आग की वजह से मैरिज गार्डन में धमाके होते रहे. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाई.आग लगने की सूचना मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह,स्थानीय पार्षद अपर्णा पाटिल व उनके पति अजय पाटिल सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों से बात कर ग्वालियर शहर के आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाईं। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड अमले ने मुस्तैदी के साथ आग बुझाई। संगम बैंक्वेट में लगी आग में  कोई कैजुअल्टी नहीं हुई ये एक राहत वाली खबर रही है। फायर ब्रिगेड पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के चलते आग पर शीघ्र ही काबू प् लिया गया। गार्डन में चल रहे समारोह में शामिल सभी 300 लोग एवं अन्य कामों में लगे सभी वर्कर भी सुरक्षित हैं। 

घटना पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जताई चिंता  

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर शहर के दो मैरिज गार्डनों में आगजनी की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह घटना स्थल पर पहुंचकर तुरन्त बचाव कार्य शुरु कराएं। ग्वालियर से बाहर प्रवास पर होने के कारण जब शुक्रवार की रात ग्वालियर शहर के मध्य स्थित संगम मैरिज गार्डन और रंगमहल गार्डन में आग लगने की जानकारी ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को प्राप्त हुई है। उन्होंने तत्काल इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों के साथ अन्य आवश्यक संसाधन तुरन्त मौके पर मुहैया कराए जाएं। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस हादसे को लेकर निरंतर जिला प्रशासनिक अधिकारियों के सम्पर्क में हैं तथा उन्होंने संवेदनशीलता के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

G.NEWS 24 : प्राइवेट पार्ट्स और मुंह में मिर्च पावडकर डालकर फेवी क्विक से चिपका दिया

दरिंदगी की इंतहां ... 

प्राइवेट पार्ट्स और मुंह में मिर्च पावडकर डालकर फेवी क्विक से चिपका दिया

गुना। गुना में अयान पठान नाम के एक दरिंदे ने युवती को बंधक बनाकर पहले पीटा और फिर इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने युवती के प्राइवेट पार्ट्स समेत मुंह में लाल मिर्च का पावडकर झोंक दिया। इतना ही नहीं, उसने ऐसा कर युवती के मुंह में फेवी क्विक भरकर उसे चिपका दिया। दरिंदगी की साऱी हदें पार करने भाग गया। इस मंजर को देख आमजन के साथ साथ पुलिस के भी होश उड़ गए। अमानवयीता की भेंट चढ़ी पीड़िता को अधमरी अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। 

युवती की हालत गंभीर है और वह बेहद डरी हुई है। सूत्रों की मानें तो युवती ने बयान में कहा कि अयान उसका पड़ोसी है, जिसकी नजर पीड़िता के पैतृक निवास पर थी और वो उसे हड़पने के लिए मकान की रजिस्ट्री करने के लिए उसे लगातार धमका रहा था।  जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने इस तरह से दरिंदगी दिखाई। जानकारी ये भी मिल रही है कि युवती और अयान लगभग 2 साल से रिलेशनशिप में थे।  पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

G.NEWS 24 : पसंद नहीं आई दूल्हे की शक्ल तो लड़की ने फेंक दी जयमाला

इससे शादी करने से अच्छा तो मैं मरना पसंद करूंगी...

पसंद नहीं आई दूल्हे की शक्ल तो लड़की ने फेंक दी जयमाला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में उटीला थाना क्षेत्र में दूल्हे की शक्ल देखकर दुल्हन का मूड खराब हो गया और उसने स्टेज पर जयमाला फेंक दी और शादी करने से मना कर दिया। आपको बता दें कि वर वधु पक्ष के लोगों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया। 

लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी लड़की का कहना था कि उसको जो दूल्हे का फोटो दिखाया गया था उसमें लड़का अलग था जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। सूचना पर उटीला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और उटीला थाना पुलिस ने लड़की को समझाया लेकिन जब लड़की नहीं मानी तो वर और बधू दोनों पक्ष ने आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ना स्वीकार करते हुए पुलिस को लिखित राजीनामा पेश किया। 

स्टेज पर जब लड़की जयमाला कार्यक्रम के लिए पहुंची तो उसने दूल्हे की शक्ल देखी और जयमाला डालने से इनकार कर दिया। लड़की का कहना था कि उसको जो फोटो दिखाई गई थी। उसमें लड़का अलग था और इस लड़के से तो वह बिल्कुल शादी नहीं करेगी।