G.NEWS 24 : लड़की बालो ने दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बनाकर पीटा !

लड़की ने दूल्हे पर लगाया शराब पीने का आरोप और शादी से किया इनकार...

लड़की बालो ने दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बनाकर पीटा !

मुरैना। मुरैना के नगरा थाना अंतर्गत ग्राम भदावली में लहार से एक बारात पहुंची थी आपको बता दें कि यहां पर दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाकर लड़की वालों ने दूल्हा और उसके पिता और अन्य दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की है। लड़की वालों ने शादी में खर्च हुए रुपए लेने के बाद बारातियों को छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहार नगर से बारात मुरैना गई थी। लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाया और शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद जमकर विवाद हुआ इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित बारातियों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी और बारातियों को बंधक बनाकर कहा की शादी में खर्च हुए रुपए देने पड़ेंगे इसके बाद ही तुमको छोड़ेंगे। 

दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन के पिता द्वारा चार लाख 90 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। नगरा थाना पुलिस को लहार पचपेड़ा तिराहा निवासी वीरेंद्र सिंह ने एक लिखित आवेदन दिया और बताया में बीरेन्द्र सिंह पुत्र शिवचरण सिंह उम्र 55 साल तहसील लहार ने आवेदन देते हुए कहा है कि वह  ITBP में दिल्ली में ए.एस. आई के पद पदस्थ है और  दिनांक 17.04.24 को में अपने लड़के अखलेश की बारात लेकर ग्राम भदावली जिला मुरैना गया था,तभी समय करीबन रात्री 11:30 बजे का होगा तभी लड़की वालो के परिजन बोले कि तुम्हारा लड़का (दूल्हा) शराब पिए हुये है। 

हम शादी नहीं करेंगे इसी बात पर लड़‌की वालो के परिजन राजू तोमर (लड़की का पिता) व मोहित तोमर, सौरभ तोमर भोलू व अन्य करीबन 10 लोग एक राय होकर आये और गंदी गंदी गालियाँ देने लगे हम लोगो ने गालिया देने से मना किया तो हमारे साथ लात-घूंसे व लाठी, डण्डो से मारपीट करने लगें। लात-घूसों से मारपीठ करने से मेरे मूदी चोटे आई तथा अमित चौहान के बाई आख पर भूदी चोट आई एवं अभिषेक व अखलेश के शरीर में कई जगह चोटें आई तभी ध्रुत तोमर, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया आ गए। इन्होने बीच-बचाव किया,लड़की के परिजन बोले कि हमें शादी नहीं करती है।बारात वापस लेके जाओ और हमारी शादी में ५,१०,००० खर्चा हुआ हो हमे दे दो, फिर हम लोगो ने लड़‌की के परिजन को 44000 नगद व 4,46,000 फोन पे के माध्यम ने दिए है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

G.NEWS 24 : मेंहदी, रंगोली व स्लोगन रचकर मतदाताओं को किया जागरूक

लोकसभा निर्वाचन-2024 

मेंहदी, रंगोली व स्लोगन रचकर मतदाताओं को किया जागरूक

ग्वालियर। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ जारी हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को माधव कॉलेज में मेंहदी, रंगोली व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर रैली निकालकर क्षेत्रीय मतदाताओं को 7 मई के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मतदान के महत्व पर केन्द्रित मनमोहक मेंहदी उकेरीं। साथ ही आकर्षक व मंत्रमुग्ध करने वाली रंगोली बनाईं। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक स्लोगन का सृजन भी किया। रंगोली प्रतियोगिता में निखिल नामदेव प्रथम, रौनक द्विवेदी द्वितीय व शीतल शाक्य को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला। स्लोगन प्रतियोगिता में रौनक द्विवेदी को प्रथम, सक्षम सैनी को द्वितीय और रोहन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 

इसी तरह मेंहदी प्रतियोगिता में भूमि गुप्ता प्रथम, टीना चौधरी द्वितीय एवं रितेश सेन तृतीय स्थान पर रहे। आयोजन में माधव महाविद्यालय के प्राचार्य संजय रस्तोगी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय पाण्डेय व बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती दीपिका रावत सहित आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी शामिल हुईं।

G.NEWS 24 : 200 करोड़ से अधिक की बेशकीमती जमीन सरकारी घोषित

उच्च न्यायालय खण्डपीठ द्वारा शासन पक्ष में आदेश पारित...

200 करोड़ से अधिक की बेशकीमती जमीन सरकारी घोषित

ग्वालियर। ग्वालियर शहर की सीमा में ग्राम डोंगरपुर के विभिन्न सर्वे नम्बरों की बेशकीमती लगभग 50 बीघा जमीन को उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर ने सरकारी माना है। इस जमीन से संबंधित विचाराधीन याचिका में उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर ने शासन के पक्ष में फैसला सुनाया है। शासन की ओर से रखे गए पुख्ता साक्ष्यों और मजबूत पैरवी की बदौलत लगभग 200 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की यह जमीन सरकारी मानी गई है। 

एसडीएम झांसी रोड़  विनोद सिंह ने बताया कि डोंगरपुर स्थित सर्वे क्र.-413, 414 एवं 416 का कुल रकबा लगभग 10 हैक्टेयर अर्थात 60 बीघा जमीन के संबंध में विमला देवी पत्नी बृजेन्द्र सिंह ने राज्य शासन के विरूद्ध उच्च न्यायालय खण्डपीठ में याचिका दायर की थी। इस प्रकरण में पुख्ता साक्ष्यों के साथ माननीय उच्च न्यायालय में शासन का पक्ष रखा गया, जिसे न्यायालय ने सही मानकर अपीलांट विमला देवी की याचिका को खारिज कर शासन के पक्ष में आदेश पारित किया है।

G.NEWS 24 : ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आखिरी दिन 11 और अब तक कुल 22 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

लोकसभा निर्वाचन-2024 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आखिरी दिन 11 और अब तक कुल 22 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 22 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन यानि शुक्रवार 19 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को सौंपे। ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद 18 अप्रैल तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरे गए थे। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के आखिरी दिन वीरेन्द्र विलास पटेल नगर सिटी सेंटर निवासी गजेन्द्र सिंह ने निर्दलीय, कबीर नगर ठाठीपुर निवासी मुनेश नागर ने विकास इंडिया पार्टी, अशोक कॉलोनी मुरार निवासी  मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी व गरम सड़क मुरार निवासी महेन्द्र प्रताप सिंह पाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। 

इनके अलावा नारायण विहार कॉलोनी गोले का मंदिर निवासी अमित परिहार ने निर्दलीय, हरिजन कॉलोनी हेमसिंह की परेड निवासी योगेन्द्र सिंह यादव ने इंडियन नेशनल कांग्रेस व निर्दलीय, निम्माजी की खो जीवाजीगंज ग्वालियर निवासी राकेश धाकड़ ने निर्दलीय, ग्राम ख्यावदाकला जिला शिवपुरी निवासी अंजली रावत ने परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया, हीरामन बाबा के सामने अजयपुर पटियावाला मोहल्ला सिकन्दर कम्पू निवासी नरेशचंद शर्मा ने निर्दलीय, बसाई बेडोरा जिला झाँसी उत्तरप्रदेश निवासी भरत पाल ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं ग्राम पहाडीरावत जिला दतिया निवासी हरदास ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के आखिरी दिन अपनी नामजदगी दर्ज कराई। 

नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी।  22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। 

कुल उम्मीदवारों की सूची -

  • 1. रचना अग्रवाल - सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  • 2. डॉ. पी डी अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ) - निर्दलीय 
  • 3. राम प्रकाश सिंह पाल - राष्ट्र उदय पार्टी 
  • 4. चन्दन राठौर - परिवर्तन समाज पार्टी 
  • 5. भारत सिंह कुशवाह - भारतीय जनता पार्टी 
  • 6. प्रवीण पाठक - इंडियन नेशनल कांग्रेस 
  • 7. दीपक कुमार बंसल - निर्दलीय
  • 8. यशदेव शर्मा - निर्दलीय 
  • 9. कल्याण - बहुजन समाज पार्टी 
  • 10. अर्चना राजपूत - राष्ट्रीय समाज पक्ष 
  • 11. आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) - निर्दलीय 
  • 12. गजेन्द्र सिंह - निर्दलीय 
  • 13. मुनेश नागर - विकास इंडिया पार्टी 
  • 14. मुकेश कुमार कोरी - बहुजन मुक्ति पार्टी 
  • 15. महेन्द्र प्रताप सिंह पाल - निर्दलीय 
  • 16. अमित परिहार - निर्दलीय 
  • 17. योगेन्द्र सिंह यादव - इंडियन नेशनल कांग्रेस 
  • 18. राकेश धाकड़ - निर्दलीय 
  • 19. अंजली रावत - परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया 
  • 20. नरेश चन्द्र शर्मा - निर्दलीय 
  • 21. भरत पाल - आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
  • 22. हरदास - निर्दलीय

G News 24 : गुजरात धरोहर थीम पर सिंधिया कन्या विद्यालय में चल रहा है सातवां आयोजन

 श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट... 

गुजरात धरोहर थीम पर सिंधिया कन्या विद्यालय में चल रहा है सातवां आयोजन 

सिंधिया कन्या विद्यालय में सातवाँ श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट का सातवां आयोजन चल रहा है। इस वर्ष इस उत्सव की थीम गुजरात धरोहर है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इसमें मेजबान विद्यालय सिंधिया कन्या विद्यालय सहित देश के 15 नामचीन विद्यालय के स्टूडेंट प्रतिनिधित्व कर रहे है।  ये समस्त कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न किये जा रहे हैं ।

गुरूवार के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उमंग हटीसिंह उपस्थित थे। हटीसिंह ‘हटीसिंह हैरिटेज फाउंडेशन’ के संस्थापक अध्यक्ष हैं। आप ‘हटीसिंह विजुअल आर्ट सेंटर’ के प्रबंध ट्रस्टी भी हैं, जो; ‘रवींद्रनाथ टैगोर शांतिनिकेतन’ की सहयोगी संस्था है। वर्तमान में आप ‘हटीसिंह डिज़ाइन कंपनी’ के अध्यक्ष और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वर्तमान में वे क्रमशः कर्णावती विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय, सलाहकार समिति : विरासत और संस्कृति,गुजरात सरकार, सलाहकार बोर्ड : विरासत विभाग,अहमदाबाद नगर निगम, प्रबंध समिति : अहमदाबाद प्रबंधन एसोसिएशन के सदस्य हैं।

आयोजन में  सिंधिया कन्या विद्यालय की 24 छात्राओं द्वारा अर्वाचीन गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें दीपक हाथ में लेकर छात्राओं ने माता जी की स्तुति प्रस्तुत की। तत्पश्चात ब्लाइंड स्कूल की 12 छात्राओं द्वारा माता की आराधना करते हुए गरबा की भव्य प्रस्तुति दी गयी। मेजबान टीम सहित प्रत्येक विद्यालय के एक प्रतिनिधि को ध्वजा रोहण के लिए मंच पर आमंत्रित किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा समस्त विद्यालयों के प्राचार्यों को धन्यवाद दिया। विद्यालय प्राचार्या, मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, उप प्राचार्या तथा इवेंट कोर्डिनेटर द्वारा धरोहर ब्रोशर का विमोचन किया गया। 

सर्वप्रथम गुजराती सुगम संगीत एकल प्रतियोगिता विद्यालय सभागार में प्रारम्भ हुई जिसमें प्रत्येक विद्यालय की 1-1 छात्रा ने भाग लिया क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय- आद्या जैन ने गुजरात का लोक गीत प्रस्तुत किया, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जोधपुर- मनस्वी भंडारी ने 'मेहंदी दे वाबी' गीत प्रस्तुत किया, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- स्वस्ति रघुवंशी ने नागन नंद प्रस्तुत किया जो भगवान कृष्ण से संबंधित था, राजकुमार कॉलेज, राजकोट- रुकैया बरमल ने वैष्णव जंतु भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

तत्पश्चात माता नी पचेड़ी (पेंटिंग) प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई जिसमें समस्त प्रतिभागियों को मेजबान विद्यालय द्वारा 2/3 का कपड़ा प्रदान किया गया। इसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा हिन्दू महाकाव्य को आधार बनाकर माता का चित्र लाल और काले रंग से बनाया गया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय- सिद्धि बदोनिया, जिया राजकुमारी , संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- उन्नति गुप्ता, दीया चंद्रकांत, विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार - संजना पोद्दार, नैना पोद्दार, सनबीम स्कूल, लहरतारा- वंशिका सिंह, कौशिकी अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

तत्पश्चात कच्छ लिप्पन कला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मोल्डिड क्ले तथा शीशे का प्रयोग करके कच्छ कला को प्रदर्शित किया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः सनबीम स्कूल, वरुणा- श्रेया चौरसिया, तनिष्का रघुवंशी, सिंधिया कन्या विद्यालय - निहारिका बोस, कनक लाहोटी, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- सिंजा कुमार, अवनी देशमुख, सिंधिया स्कूल, ग्वालियर- निबिर ज्योति नाथ, प्रांजल शर्मा आदि ने भाग लिया।

तत्पश्चात रबारी भरोत कढ़ाई प्रतियोगिता संपन्न हुई। रबारी समुदाय अपनी जटिल कढ़ाई के लिए प्रसिद्ध है, जो उनकी खानाबदोश विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। यह शिल्प उनकी पौराणिक कथाओं, अनुष्ठानों, संस्कृति और जीवन शैली को दर्शाता है। प्रतिभागियों को रबारी भरोत कढ़ाई का उपयोग करके एक कुशन कवर बनाया। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः राजकुमार कॉलेज, राजकोट- भारगी सोजित्रा मिशवा लोधीया, ग्वालियर सिंधिया कन्या विद्यालय - कोन्सम लिकलाइलइमा, नैन्सी अग्रवाल, हैरिटेज गर्ल्स स्कूल, उदयपुर -आंचल सोनी, अवनि नाहर, स्टेपिंग स्टोन्स हाई स्कूल, औरंगाबाद - तहनियात नाबी, आशना शिंदे आदि ने भाग लिया।

तत्पश्चात अजरख ब्लॉक प्रिंटिंग में प्रतिभागियों को 60/40 का कपड़ा दिया गया जिसमें प्रतिभागियों ने लकड़ी के ब्लॉक्स का प्रयोग करके विभिन्न रंगों से गुजराती अजरख प्रिंटिंग से डाइनिंग टेबल सेंटर रनर बनाए। इसमें प्रत्येक विद्यालय की 2-2 छात्राओं ने भाग लिया क्रमशः दिल्ली पब्लिक स्कूल, पठानकोट- अश्मीत कौर, कामाक्षी शर्मा, सिंधिया कन्या विद्यालय - कोन्सम लिकलाइलइमा, हिमांशी चमड़िया, महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल, जयपुर- हिमांशी शक्तावत, मोक्षिता खुराना, बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी- पृथ्विश कुमार, कृष्ण श्याम आदि ने भाग लिया। 

तत्पश्चात गुजराती लोक नृत्य सांयकालीन सत्र में गुजराती लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें प्रत्येक विद्यालय की 6-8 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा गुजरात राज्य की जीवंत संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए गुजरात के रास, तिप्पनी या हुडो लोक नृत्य प्रस्तुत किये गए। सिंधिया कन्या विद्यालय से सिद्धि बदोनिया, गौरी बर्मन, आरुषि तिवारी, जयति धवन, सुहावी दलमोत्रा, मनस्वी मुद्गल, दित्या रूंगटा, सताक्षी अग्रवाल, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल- माही महेश्वरी, दीया चंद्रकांत, उन्नति गुप्ता, नाम्या गुप्ता, सायशा रघुवंशी, अदविता शर्मा, ऋषिता चौधरी, अवनी देशमुख , दिल्ली पब्लिक स्कूल, पठानकोट- अर्ना मित्ता, वाणी महाजन, अनुरीत कौर, गुरप्रीत कौर, हर्षलप्रीत कौर केशिका आदि ने भाग लिया।

गुजराती सुगम संगीत, गुजराती लोक नृत्य, कच्छ लिप्पन कला तथा अजरख ब्लॉक प्रिंटिंग के निर्णायक मंडल के रूप में श्री भारत भरोत, पीयू गढ़वी, अक्षय पटेल, डॉ. पारुल शाह, उमंग हट्टे सिंह तथा सुश्री अमिता पंड्या उपस्थित थीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा, बरसर- सेल्विन माईकेल, उप प्राचार्या- गरिमा सांधु, इवेंट कोऑर्डिनेटर- शिवांगी सहाय, मीडिया प्रभारी - श्रीमती वैशाली श्रीवास्तव, कविता पिल्लई, श्वेता चौधरी, कल्पना शर्मा, भुजिंग राव, वैभव भगत तथा समस्त स्टाफ उपस्थित था।

 मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा “मैं सिंधिया कन्या विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस धरोहर फैस्ट में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया। यहाँ आकर मुझे गुजरात की संस्कृति को देखकर अत्यंत गर्व और ख़ुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि कैसे भारत के गुजरात राज्य के टेक्सटाइल्स से पूरी दुनिया प्रभावित है तथा विभिन्न देश क्रमशः ग्रीस, चीन, रोम, फ्रांस, अमेरिका आदि गुजरती टेक्सटाइल्स को अपना रहे हैं। उन्होनें भारत के इतिहास से सबका परिचय कराया, साथ ही यह भी बताया की गुजरात में सबसे पुराने किस्म का कॉटन पाया जाता है। उन्होनें कपडा बनाने का आवश्यक तत्व रुई तथा इंडिगो पेड़ की महत्ता पर प्रकाश डाला।

G News 24 : दहेज़ के लालची पति ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया !

 मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था...

दहेज़ के लालची पति ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया !

मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में गत नौ मार्च को एक महिला की आग से जलकर मौत हो गई थी, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया। मामले की जांच एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने की। जांच में सामने आया कि मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। इसी विवाद पर पति ने ही मिट्टी का तेल डालकर महिला को जिंदा जला दिया।एसडीओपी ने जांच के बाद आरोपित पति पर हत्या व दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक खिटोरा गांव निवासी ज्योति पत्नी बेटू उर्फ मंगल सिकरवार उम्र 28 साल को गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए, जिसमें उसने पति मंगल सिकरवार द्वारा दहेज की मांग को लेकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की बात कही थी। इसके बाद इलाज के दौरान महिला ज्योति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की। जांच में महिला के बयानों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को आरोपित पति मंगल सिकरवार पर हत्या व दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

G News 24 : ग्वालियर से अब तक कुल 11 उम्मीदवरों ने दाखिल किए हैं नाम निर्देशन पत्र

 नामांकन के लिये आज 19 अप्रैल का आखिरी दिन ...

ग्वालियर से अब तक कुल 11 उम्मीदवरों ने दाखिल किए हैं नाम निर्देशन पत्र

ग्वालियर। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में अब तक 11 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई जा चुकी है। गुरूवार 18 अप्रैल को 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान को सौंपे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को ग्राम सातऊ नयागांव बी.ओ सिटी सेंटर ग्वालियर निवासी कल्याण ने बहुजन समाज पार्टी एवं ग्राम नारही तहसील करैरा जिला शिवपुरी निवासी अर्चना राजपूत ने राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। 

इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीराम दाबेली वाली गली रॉक्सी रोड़ माधवगंज चौराहा लश्कर निवासी दीपक कुमार बंसल, ग्राम अकबई बड़ी टेकनपुर निवासी यशदेव शर्मा एवं तारागंज समाधिया कॉलोनी गेट लश्कर निवासी आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। 

नामांकन के लिए अब एक दिन शेष है। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी।  22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। ज्ञात हो ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

G News 24 : गूजरी महल में अस्त्र-शस्त्र दीर्घा का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन

 विश्व विरासत दिवस के अवसर पर पुरातत्व संग्रहालय ...

गूजरी महल में अस्त्र-शस्त्र दीर्घा का बड़ी संख्या में लोगों ने किया अवलोकन 


ग्वालियर। विश्व विरारसत दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल ग्वालियर अस्त्र-शस्त्र की नवीन दीर्घा दर्शकों के अवलोकन हेतु प्रारंभ की गई है। संग्रहालय की इस अस्त्र-शस्त्र दीर्घा में पाषाण कालीन औजार 18-19वी शती ई. के बुंदेला शासकों के हथियार (तलवार, ढाल, भाले, कटार, कवच, दस्ताने, टोपी आदि), ब्रिटिश कालीन बंदूकें, (टोपीदार बंदूक, दुनाली बंदूक, कैमल बंदूक, तोपें, छोटी बंदूकें, पिस्तोल आदि) अस्त्र-शस्त्र पर्यटकों को देखने हेतु प्रदर्शित किए गए हैं। इस दीर्घा को प्रारंभ करने का उद्देश्य आम जनों, छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों एवं शिक्षकों में पुरातत्व के प्रति जागरूकता लाना है। 

उप संचालक पुरातत्व संग्रहालय पी सी महोबिया ने बताया कि विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य में स्मारकों एवं संग्रहालयों में पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क होने से राज्य संरक्षित स्मारक ग्वालियर किले पर लगभग 1265 एवं केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल में लगभग 620 पर्यटकों द्वारा भ्रमण कर दीर्घा का अवलोकन किया गया।


G.NEWS 24 : चार दिन की नवजात को दादी ने ही गला घोंटकर मारा

दिल दहला देने वाली घटना...

चार दिन की नवजात को दादी ने ही गला घोंटकर मारा

ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसमें चार दिन की दुधमुंही पोती को उसकी दादी ने ही गला घोंटकर मार डाला। इतनी बेरहमी से पोती की हत्या करने की वजह सुनकर आपकी आंख से आंसू आ जाएंगे। मासूम बच्ची दिव्यांग पैदा हुई थी। दादी को बेटे की चाह थी, एक तो बेटी पैदा हुई, फिर वह दिव्यांग थी तो पहले ही दिन से सास बार-बार कह रही थी, इससे अच्छा तो बेटा बे-औलाद होता। फिर उसने बेटी की हत्या करने का ही षड़यंत्र रच डाला। चार दिन की मासूम नातिन को अस्पताल में साथ लेकर सोई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह मृत मिली तो इसे सामान्य मौत बताकर अपने गुनाह पर पर्दा डालने की भी कोशिश की।

लेकिन यह पाप छिपा नहीं, पुलिस ने जब पोस्टमार्टम करवाया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने पोती की हत्या करने वाली दादी को हिरासत में ले लिया है। इसमें हत्या की एफआइआर दर्ज की जा रही है। ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाली गर्भवती महिला 23 मार्च को कमलाराजा अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी जन्म से ही दिव्यांग निकली। 

महिला की सास को दिव्यांग बेटी होना खटक गया। 27 मार्च की रात सास नातिन को साथ लेकर सोई थी, सुबह दुधमुंही बच्ची मृत मिली। इसके बाद महिला ने अपने मायके वालों को बुला लिया। बेटी की मौत को सास सामान्य बता रही थी, लेकिन महिला शुरू से ही बोल रही थी, उसकी बेटी की हत्या की गई है। महिला के मायके वालों ने सास की मारपीट भी उसी दिन कर दी थी। सीएसपी अशोक सिंह जादौन, कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। 

पहले तो ससुराल वाले पोस्टमार्टम नहीं कराने दे रहे थे, जब महिला अड़ गई तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया और मर्ग कायम कर लिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। जिसमें मासूम बच्ची की हत्या का राज खुल गया। मासूम बच्ची का पिता भी अपनी मां के पाप को छिपाने के लिए साथ देने लगा। वह मासूम बेटी की मौत से बिलख नहीं रहा था, बल्कि मां को बचाने के लिए पोस्टमार्टम न करवाने का दबाव पुलिस पर डाल रहा था। मां अड़ गई और पोस्टमार्टम करवाया। अगर बच्ची की मां पोस्टमार्टम नहीं करवाती तो मासूम की हत्या का राज उसकी लाश के साथ ही दफन हो जाता।

G.NEWS 24 : राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो...

राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

मुरैना। बहुत पुरानी कहावत है, जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो। यह कहावत मुरैना की राजनीति में सौ-प्रतिशत सच साबित होती दिखाई दे रही है। मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपनी चल-अचल संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसमे बीएसपी कैंडिडेट सबसे धनी होने के बावजूद भी साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। यह कर्जा उनकी कुल संपत्ति से करीब 20-25 गुना अधिक है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पर भी साढ़े 33 लाख का कर्जा है। जो राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, वो भला जनता की गरीबी कैसे दूर करेंगे। यह सवाल जनता के मन मे उफान मार रहा है।

जानकारी के अनुसार मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा-कांग्रेस व बसपा तीनो ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में अपने-अपने नामांकन फार्म दाखिल कर दिए है। नामांकन फार्म के साथ उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्तियों का जो ब्यौरा प्रस्तुत किया है, वह बड़ा ही रोचक है। कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए बताया है कि, उनके पास 5 लाख नगदी के अलावा डेढ़ लाख बैंक वैलेंस है। इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 28 लाख के सोने के है। उन पर किसी वैंक का कोई लेनदेन नहीं है। 

इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने पौने पांच लाख नगदी तथा पौने दो लाख रुपये का वैंक बैलेंस बताया है। उन्होंने मकान व खेती के लिए करीब साढ़े 33 लाख रुपये बैंक से कर्जा भी लिया हुआ है। उधर बीएसपी प्रत्याशी व केएस ऑयल मिल ग्रुप के चेयरमेन रमेश गर्ग साढ़े 14 करोड़ के मालिक होते हुए भी करीब साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। तीनो ही प्रत्याशियों के बैंक ब्यौरे हैरान करने वाले है। चूंकि बीएसपी कैंडिडेट का प्रमुख चुनावी एजेंडा ही जिले से बेरोजगारी दूर करना है, ऐसे में वे इतने बड़े कर्जदार होते हुए, कैसे अपने चुनावी एजेंडे को भुनाएंगे। 

इधर बीजेपी व कांग्रेस कैंडिडेट की बात की जाए तो इनका संपत्ति ब्यौरा भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लग रहा है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में 5-5 लाख नगदी के अलावा 2-2 लाख रुपये बैंक बैलेंस बताया है। जबकि दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी काफी धनाढ्य परिवार से बिलोंग करते है। नगदी व बैंक बैलेंस के हिसाब से आंकलन किया जाए तो वे इतनी छोटी पूंजी के साथ लोकसभा चुनाव को कैसे मैनेज करेंगे। यह बात हर किसी की समझ से परे है। ऐसे के शहर के एक ही चर्चा जोर पकड़ रही है, साढ़े तीन अरब के कर्जदार लोगों की गरीबी दूर कैसे करेंगे? क्या दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी छोटी पूंजी के सहारे चुनावी रण जीत पाएंगे?

G.NEWS 24 : ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

की थी 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग...

ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

दतिया। ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने दतिया के दुरसड़ा थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ लिया है। प्रधान आरक्षक पूरन पटवा नाम के व्यक्ति पर एक मामले में धारा ना बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। 

आपको बता दें कि पूरन पटवा पर जमीन के संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है इस मामले में प्रधान आरक्षक हरेंद्र पलिया ने 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

ह रिश्वत प्रधान आरक्षक इस मामले में धारा नहीं बढ़ाने के लिए मांग रहा था। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। प्रधान आरक्षक ने 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पहली किस्त लेते हुए वह पकड़ा गया।

G News 24 : लड्डू गोपाल संग शिवानी ने मीरा बाई की तरह रचाया विवाह !

 ग्वालियर में हुआ अनोखा विवाह जिसमे लड्डू गोपाल बने दूल्हा...

लड्डू गोपाल संग शिवानी ने मीरा बाई की तरह रचाया विवाह !

ग्वालियर।  बुधवार 17 अप्रैल को शिवानी ने कृष्ण भक्त मीरा की तरह भगवान लड्डू गोपाल को अपना सारा जीवन सौंप दिया है। इसका ग्वाह ग्वालियर मथुरा के सैकड़ों श्रद्धालु बने। ग्वालियर में यह अनोखी शादी हुई है। जिसमें भगवान श्रीकृष्ण ने ग्वालियर की 23 वर्षीय शिवानी परिहार की मांग भरी, 7 फेरे लेकर विवाह रचाया और शिवानी ने अपना पूरा जीवन उनके चरणों में सौंप दिया है। शिवानी से शादी के लिये भगवान लड्डू गोपाल मथुरा-वृंदावन से बारात लेकर ग्वालियर आये थे।

शादी भी वृंदावन से आये पंडित ने पूरे रीति रिवाज से कराई है। यह विवाह शहर की कैंसर पहाडि़यों पर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हुआ है। यह अनोखी शादी की खबर लगते ही आसपास के लोग भी इस शादी को देखने के लिये पहुंचे। इतना ही नहीं लोगों ने भगवान लड्डू गोपाल और शिवानी की शादी में शामिल होकर पैर पुजाई भी की।

बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की दीवानी थी शिवानी

शिवानी को बचपन से ही भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति भाव था और युवा होने के बाद उसने तय कर लिया कि वह भगवान कृष्ण से ही विवाह करेंगी। शिवानी के पिता राम प्रताप परिहार ग्वालियर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। वहीं मां मीरा परिहार गृहणी है। इनकी 2 बेटियां हैं, बड़ी बेटी की शादी हो चुकी हैं और शिवानी ने लड्डू गोपाल से विवाह कर उनको पूरे ग्वालियर सहित दूर-दूर तक चर्चित कर दिया है।

शिवानी की अनोखी शादी में जुटे शहरवासी

शिवानी की शादी की पूरे ग्वालियर में धूम रही। बड़ी तादाद में महिलाएं शिवानी की शादी में शामिल होने पहुंची। महिलाओं ने शिवानी की पैर पूजाई कर उसे उपहार दिए। शिवानी की शादी का पूरा इंतजाम छायांकन जनचेतना एवं जन कल्याण संस्था ने किया। संस्था ने पूरा विवाह नि:शुल्क कराया और शिवानी-लड्डू गोपाल की शादी का सर्टिफिकेट भी दिया। सामाजिक संस्था का कहना है कि ऐसा अद्भुत विवाह उन्होंने जीवन में पहली बार कराया है। भगवान लड्डू गोपाल का विवाह करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

G News 24 : प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के संचालन नियमों में विभाग की दोहरी नीति !

 स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन की ...

प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों के संचालन नियमों में विभाग की दोहरी नीति !


ग्वालियर। स्कूल शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत रहती हैं लेकिन उसका ये प्रयास भेदभाव पूर्ण दिखाई देता है। सरकार पहले से चल रहे सरकारी स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के बजाय नए नए प्रयोग करती रहती है। कभी उत्कृष्ट ,कभी  मॉडल स्कूल खोले गए थे जिनकी स्थिति भी आज किसी से छिपी नहीं है।  शासन उन विद्यालयों की स्थिति सुधारने की बजाय नए सर्व सुविधा युक्त विद्यालय खोलने पर ज्यादा ध्यान दे रही है। वही सी एम राइस विद्यालयों में जो शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे हैं वह शिक्षक अन्य शासकीय विद्यालय में पहले से ही अध्यापन कार्य कर रहे थे उन्हें शिक्षकों में से परीक्षा उत्तीर्ण कराकर उन्हें शिक्षकों की नियुक्ति सी एम राइस विद्यालयों में की गई है। और अब सी एम राइस विद्यालय का पूरे मध्य प्रदेश में निर्माण कर रही है। ये अच्छी बात है। 

लेकिन सरकार जो स्कूल  पहले से चल रहे हैं उन पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि प्रदेश में तमाम स्कूल ऐसे हैं जिनमे न तो पर्याप्त स्टाफ है और ना ही फर्नीचर ! कहीं अगर स्टाफ और फर्नीचर भी है तो बिल्डिंग नहीं है पीने का पानी तक भी ब-मुश्किल उपलक्ध हो पाता है। इसके उलट प्राइवेट स्कूलों के संचालन और अनुमति दिए जाने के दौरान जितनी फ़ॉर्मेल्टीज पूरी करवाई जाती है उसकी एक चौथाई भी अगर सरकारी स्कूल खोलते समय पूरी करवा दी जाएं तो बहुत है। फिर सीएम/पीएम राइस स्कूल खोलने की जरूरत शायद ही पड़ेगी। 

प्रदेश में कई शासकीय विद्यालय दो कमरों में संचालित हो रहे हैं बुनियादी सुविधाओ के नाम पर पीने का पानी तो छोड़ो हाथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था तो कहीं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं है। प्रयोगशाला,पुस्तकालय,खेलकूद का सामान रखने की न इनके पास जगह है और ना ही इस प्रकार की कोई व्यवस्था देखने को मिल रही है।  इनमें अध्यापन कार्य के लिए भी पर्याप्त शिक्षक नहीं है यहां तक की  पदस्थ प्राचार्य तक नहीं है प्रभारी प्राचार्य से विद्यालय संचालित हो रहे हैं। शासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। दो कमरे के विद्यालय व बुनियादी सुविधा व शिक्षकों की कमी वाले कुछ विद्यालय हमारी नजरों में आए जो कि आपके सामने हैं आगे भी इस तरह की खबरें शासन की वह आम जनता की आंखें खोलने के लिए आपके सामने आती रहेगी किस तरह जनता के पैसों की बर्बादी हो रही है।



G.NEWS 24 : आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग

पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहा था झगड़ा...

आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग

मुरैना। जौरा में लेन-देन के मामले में हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश रात में किराने की दुकान के सामने आए। दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बता दें कि जौरा कस्बे में हनुमान जी के मंदिर के पास कमलेश गुप्ता की परचून की दुकान है। रात को वह दुकान पर बैठे हुए थे। इसी समय बदमाश उनकी दुकान के बाहर पहुंचे और पांच फायर किए। इसके बाद भाग गए। 

देर रात में ही दुकानदार जौरा थाने में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि दुकानदार का आरोपियों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। जब दुकानदार ने उधार के रुपये वापस नहीं लौटाए तो आरोपियों ने उसकी दुकान के बाहर जाकर फायरिंग कर दी। दुकानदार आरोपियों को पहचानता है। पुलिस को आरोपियों के नाम बताए हैं। दुकानदार का कहना है कि तीनों आरोपियों के मुंह बंधे हुए थे। मोटरसाइकिल को कपिल सिकरवार निवासी सिकरौदा चला रहा था। 

बीच में मुंह बांधे बैठे हुए व्यक्ति को वह नहीं पहचान सका है। सबसे पीछे आकाश सिकरवार निवासी खिढौरा गांव मुंह बांधे बैठा था। उसने कमर से कट्टा निकाल कर दुकान पर फायरिंग की। दुकान के शटर में गोलियों के निशान बने हुए हैं। घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने पहले शराब पी थी। पुलिस ने रात में ही तीनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। जौरा थाना प्रभारी जयभान सिंह यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

G.NEWS 24 : IPL की तर्ज पर होने जा रही है MPL की शुरुआत !

युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने मध्य प्रदेश में...

IPL की तर्ज पर होने जा रही है MPL की शुरुआत !

ग्वालियर। युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए आईपीएल की ही तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी मध्य प्रदेश लीग (MPL) सिंधिया कप की शुरुआत होने जा रही है। मध्य प्रदेश के क्रिकेटरों को घरेलू टी-20 मंच पर चमकने का मौका देगा। इस टूर्नामेंट के जरिए ऐसे छिपे हुए खिलाड़ी जिन्हें आगे बढ़ने का का मौका नहीं मिल पाता, उन खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाने और उन्हें टी-20 के फॉर्मेट के लिए तैयार करना है, जिससे कि वह भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट में भाग ले सकें। 

इस टूर्नामेंट के पीछे ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की बड़ी भूमिका है। जिन्होंने मध्यप्रदेश क्रिकेट में रोचकता लाने और मध्यप्रदेश की छोटी-छोटी जगहों, शहर कूचों से उभरते क्रिकेट टैलेंट को आगे लाने के उद्देश्य से इस टूर्नामेंट को स्वरूप दिलाया है। एमपीएल सिंधिया कप टीम रिवीलिंग इवेंट के दौरान जीडीसीए के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि यह एक बड़ा दिन है। हम युवाओं खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा दिन है, क्योंकि यह एक अवसर पैदा करता है, एक मंच पैदा करता है हमारे खिलाड़ियों के लिए। 

भारत में एक टेलिवाइज प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है जिससे कि वे भारतीय स्काउट के साथ खेल सकें, एक संबंध बना सकें। मध्य प्रदेश के स्काउट के साथ संबंध बना सकें। टूर्नामेंट के जरिए हम ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ियों को आगे ला सकें। आईपीएल जैसा अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके, क्योंकि ठीक वैसे ही स्तर का मंच बना है जिससे इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेलने का मौका मिल सके। वहीं मध्य प्रदेश लीग के लिए बनाई गई पांच टीमों में खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया के बारे में जब उनसे जानना चाहा तो महान आर्यमन सिंधिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में टीम प्लेयर सिलेक्शन के लिए तीन कैटिगरी रखी गई हैं, जिनमें 14 खिलाड़ी शामिल होंगे। कैटिगरी-ए में मध्य प्रदेश के ऐसे खिलाड़ी रखे जाएंगे, जो राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी होंगे। जो घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी खेलते हों। 

वहीं कैटेगरी-बी में 6 खिलाड़ी शामिल रहेंगे, जो संभागीय खिलाड़ी होंगे जिन्होंने प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में भाग लिया हो। वहीं कैटिगरी-सी में तीन ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी होंगे, इन तीनो कैटेगरी को मिलाकर खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया जाएगा। इनके अलावा हर टीम में एक आईकॉनिक प्लेयर को भी शामिल किया जाएगा जो आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं तो मेरे अनुभव से यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सिर्फ ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ी न लाएं, यह जरूरी है कि ग्रामीण लेवल प्लेयर्स के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी हों इससे अन्य खिलाड़ियों को अपने सीनियर खिलाड़ी से सीखने का अवसर मिलता है।

 इसलिए यह खिलाड़ियों का एक अच्छा मिक्स होगा। खास बात यह भी रहेगी कि टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए कोई बोली नहीं लगाई जाएगी, बल्कि उन्हें फिक्स सैलरी पर शामिल किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में शामिल टीमों को मध्य प्रदेश के वन्यजीवों को समर्पित किया गया है। सिंधिया ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत में पांच टीमें भाग लेंगी, जिनमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लॉयन, मालवा पैंथर और रीवा जैगुआर शामिल होंगी। महाआर्यमन सिंधिया का कहना है कि यह सभी जानते हैं कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा नेशनल पार्क हैं। हम जानते हैं कि जानवर की संख्या सबसे ज्यादा है और हम जानते हैं कि जो आदिवासियों का जो संबंध है, मध्य प्रदेश से वह बहुत गहरा है। 

यह सोच और विचारधारा के साथ हमने यह नाम खड़े करें और यह टीम खड़ी की हैं। यह टूर्नामेंट ग्वालियर के शंकरपुर स्थित नवनिर्मित ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, वहीं एक अच्छी बात यह रहेगी कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए किसी दर्शक को कोई टिकट नहीं खरीदना होगा। यह पूरी तरह निशुल्क रहेगा। जैसे क्रिकेट प्रशंसकों को एक रोमांचक प्रदर्शन देखने की उम्मीद की जा सकती है, वही इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण द्वारा राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल और ओटीटी प्लेटफार्म पर शाम 7:00 के प्राइम टाइम पर किया जाएगा। सिंधिया ने इस टूर्नामेंट को लेकर इसकी सफलता मिलने की उम्मीद पर खुशी जाहिर की है। 

G News 24 : कलयुगी बेटे ने मां को भाभी से मां को लाठी डंडों से पिटवाया !

शर्मसार घटना - बुजुर्ग को लाठी-डंडों और पत्थरों से पीट पीटकर मार डाला ...

कलयुगी बेटे ने मां को भाभी से मां को लाठी डंडों से पिटवाया !

ग्वालियर। आंतरी थाना क्षेत्र के पीपरीपुरा में मुन्नी देवी (65) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतका की छोटी बहू चंदा, उसके पिता अमर सिंह और बेटे अजय, विजय को आरोपी बनाया गया। वहीं पुलिस ने दतिया में दबिश देकर अमर सिंह और विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वीडियो में मृतक मुन्नी देवी की बड़ी बहू सावित्री और छोटी बहू चंदा मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई करते दिख रहे हैं। दोनों बहू पहले घर के अंदर पत्थर और डंडे से सास को जमकर पीटतीं हैं। इसके बाद घसीटते हुए घर के बाहर लाती हैं। बाहर भी जमकर लात-घूंसे सास को मारे गए। 

जांच में पता चला कि सास मुन्नी और बड़ी बहू सावित्री के बीच पटती नहीं थी। दो साल पहले सावित्री ने सास से मारपीट की थी। उसके सिर में 7 टांके आए थे, इसके बाद मुन्नी देवी ने सावित्री को घर से अलग कर दिया था। कुछ दिन बाद छोटे बेटे रवि की शादी दतिया की रहने वाली चंदा कुमारी से कर दी गई थी। ससुराल आने के बाद देवरानी-जेठानी के बीच अच्छे संबंध हो गए थे। मुन्नी को दोनों की बातचीत पसंद नहीं थी, वह चंदा को परेशान करने लगी। उसके बाद चंदा ने अपने पिता अमर सिंह, भाई अजय व विजय को बुलाया। मामले में अमर सिंह पंचायत करने आया था। बातचीत के दौरान मुन्नी देवी विरोध कर रही थी, तभी बड़ी बहू सावित्री और बड़ा बेटा भी वहां आ गया, जिसके बाद यहां विवाद होने लगा। गुस्से में सावित्री ने सास को डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

तीनो आरोपी फरार

शाम को पुलिस गांव पहुंची, तो वहां मुन्नी देवी को गंभीर हालत में देख ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने चंदा और उसके पिता अमर सिंह व दो भाइयाें विजय और अजय पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो सामने आने के बाद बड़ी बहू सावित्री व उसके पति धर्मेंद्र को भी आरोपी बनाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद मामले में बड़ी बहू सावित्री, बेटे धर्मेंद्र को भी आरोपी बनाया है। अब छह आरोपी हो गए हैं। इसमें बड़ी बहू सावित्री, छोटी बहू का पिता अमर सिंह, भाई विजय को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी तीन आरोपी फरार हैं।

G News 24 : ग्वालियर में दो लेन के एक और ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित !

 सेतु बंधन योजना के अंतर्गत होगा 10 फ्लाईओवर का निर्माण...

ग्वालियर में दो लेन के एक और ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित !

ग्वालियर। केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रस्तावित 10 फ्लाईओवर व अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए सलाहकार एजेंसी के चयन का टेंडर भले 15 अप्रैल को खोला जाएगा मगर चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण कार्यादेश जून में ही जारी हो सकेगा। चयन एजेंसी की देखरेख में ही मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य शुरू कराया जाना है। 

वर्तमान में इंदौर में 6 लेन के चार, भोपाल और धार में फोरलेन के दो और विदिशा, सिवनी और ग्वालियर में दो लेन के एक-एक ओवरब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। ग्वालियर में दो लेन का एक अंडरब्रिज भी बनाया जाना है। बता दें कि इनक कार्यों के लिए केंद्र से राशि मिल चुकी है और इंदौर सहित कुछ जिलों में फ्लाईओवर का निर्माण शुरू भी कराया गया है।

बाकी बचे प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार एजेंसी के चयन की दरकार है। दरअसल, प्रदेश के 10 शहरों में कुल 21 फ्लाईओवर का निर्माण 850 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित किया गया था। कुछ शहरों में गत वर्ष निर्माण कार्य शुरू करा दिए गए थे। अब पांच शहरों में 10 फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया मप्र रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन ने शुरू की है। 

इनकी प्राथमिक लागत 608.27 करोड़ रुपये आंकी गई है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले सलाहकार एजेंसी मिलना जरूरी है, जो सभी आरओबी की ड्राइंग-डिजाइन आदि तैयार करेगी। इसके लिए गत पांच मार्च को टेंडर जारी किए गए थे, जिन्हें 15 अप्रैल को खोला जाएगा, मगर आचार संहिता लगी होने के कारण एजेंसी का वर्क आर्डर जून माह में ही जारी होगा।

G News 24 : इनोवा सवार ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, इसके बाद कार खंभे से टकराकर स्वत: ही रुक गई

 हादसे में एक शख्स बुरी तरह घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

इनोवा  सवार ने 6 लोगों को टक्कर मार दी, इसके बाद कार खंभे से टकराकर स्वत: ही  रुक गई 

ग्वालियर। शहर के रॉक्सी टॉकीज से माधवगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार इनोवा   सवार ने 6 लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार आगे जाकर बिजली के खंबे से टकरा गई। गाड़ी का नंबर MP 09 CT 6851 है। सूत्रों के अनुसार वाहन चालक नशे में था। जिस वजह से यह बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना देर शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक के नशे में होने की वजह से गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं रहा। इसके बाद जो उसके सामने आता गया वह उसे टक्कर मारकर बढ़ता गया। इस दौरान काफी लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं रुका। जैसे ही खंभे से उसकी गाड़ी टकराई, भीड़ ने उसे कार से बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही नशेड़ी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

G News 24 : “प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होगी राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता

 लिखें स्लोगन, जीतें आकर्षक नकद पुरस्कार...

“प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होगी राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता

ग्वालियर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है। “प्रत्येक वोट जरूरी” विषय पर होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिए 25 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रविष्टियाँ mp.mygov.in पोर्टल पर भेजी जा सकती हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जायेंगे। 

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय 21 हजार व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए रखा गया है। इसके अलावा 10 प्रतिभागियों को 5100 – 5100 रूपए के विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे। प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। एक प्रतिभागी की एक ही प्रविष्टि मान्य होगी। स्लोगन की शब्द सीमा अधिकतम 25 से 30 होना चाहिए। प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण व हिन्दी भाषा में होना चाहिए। प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल फोन नम्बर एवं ईमेल आईडी जरूर लिखें। 

G News 24 : गोवंश से ठसाठस भरे ट्रक सहित ,3 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा,19 बैलों को करवाया मुक्त

 ग्वालियर भिंड के मालनपुर से गोवंश को लेकर इंदौर जा रहे थे गोवंश...

गोवंश से ठसाठस भरे ट्रक सहित ,3 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा,19 बैलों को करवाया मुक्त

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर भिंड के मालनपुर से काटने के लिए गोवंश को लेकर इंदौर जा रहे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संभावना है कि यह लोग इस गोवंश को काटने के लिए ट्रक में भरकर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पीतांबरा ढाबे के पास हाईवे पर सिरोल पुलिस ने ट्रक को रोका। उसका निरीक्षण करने पर 19 गोवंश बेहद दयनीय हालत में ट्रक में भरे मिले। इसमें पशु क्रूरता अधिनियम सहित गोवंश वध प्रतिरोध अधिनियम की धारा 2004 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने इंदौर के रहने वाले मोहित जरिया के अलावा इकरार गौरी और गुलशेर गौरी को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी यूपी के सारंगपुर के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक उसे किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि मालनपुर से गोवंश को भरकर तीन युवक इंदौर की तरफ ले जा रहे हैं।

सूचना पर सोमवार शाम को सिरोल हाईवे पर पीतांबरा ढाबे के पास में गोवंश से भरे ट्रक को रोका गया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है । खास बात यह है कि अधिकांश गोवंश बीमार है और उन्हें इलाज की बेहद सख्त जरूरत है। पुलिस ने इन बैलों को लाल टिपारा स्थित गौशाला में पुनर्वास के लिए भेज दिया है।