G News 24 : मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के लिए नई इनोवा क्रिस्टा कारें खरीदी जाएंगी !

 मंत्रियों के पास अभी जो कारें हैं, उनमे से अधिकांश 30 से 35 हजार किमी ही चली हैं फिर भी ...

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों के लिए नई इनोवा क्रिस्टा कारें खरीदी जाएंगी !

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की नई कैबिनेट के गठन के बाद मंत्रियों की मांग पर स्टेट गैरेज ने इनोवा क्रिस्टा कार खरीदने की मांग की थी। इसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा गया था। एक कार मुख्यमंत्री के काफिले, दो कारें दोनों उप मुख्यमंत्री और एक-एक कार मंत्रियों के लिए खरीदने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। आचार संहिता के बाद सरकार इनोवा क्रिस्टा कार खरीदने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इस पर करीब पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इससे पहले वित्त विभाग ने कार खरीदने का प्रस्ताव लौटा दिया था।

इससे पहले मंत्रियों की डिमांड पर मार्च की शुरुआत में प्रस्ताव भेजा गया था। दरअसल मंत्रियों को मौजूदा बेड़े में मौजूद कारें पसंद नहीं आ रही हैं। इसके बाद स्टेट गैरेज ने 31 कार खरीदने के लिए प्रस्ताव विभाग की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग को भेजा था, लेकिन वित्त विभाग ने कुछ आपत्तियों के साथ प्रस्ताव को लौटा दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय के हस्तक्षेप के बाद फिर से कार खरीदने का प्रस्ताव आगे बढ़ा। जिसे वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है।

वर्तमान गाड़ियां 30 से 35 हजार किमी ही चलीं

अधिकारियों के अनुसार अभी मंत्रियों के पास जो कारें हैं, उनमें से अधिकांश दो से तीन साल पहले ही खरीदी गई हैं। ये कारें मुश्किल से 30 से 35 हजार किमी ही चली हैं। इनकी कंडीशन भी अच्छी है। हालांकि अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में मंत्रियों की गाड़ियों को वापस करने का कोई नियम नहीं है।

G News 24 : दलित बुजुर्ग दंपति को हाथ बांधकर पीटा और जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला !

 सामने आया दबंगों की बर्बरता का मामला ...

दलित बुजुर्ग दंपति को हाथ बांधकर पीटा और जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला !

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर से बुजुर्ग दंपति से बर्बरता का मामला सामने आया है। इलाके के दबंगों ने दोनों को खंभे से बांधकर पीटा और जूतों की माला पहनाकर बेइज्जत किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दंपती को बचाया। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मामला अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के किलोरा गांव का है। बताया जा रहा है कि बेटीबाई (60) और उनके पति करण सिंह उर्फ कन्ना अहिरवार (65) तीन महीने से दबंगों से छिपते फिर रहे हैं। 

तीन माह बाद शुक्रवार को ही वे गांव लौटे थे। इसकी भनक गलते ही किरोला के एक दबंग परिवार के लोग दलित बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचे और अपशब्द कहते हुए दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बुजुर्ग दंपति को हाथ बांधकर पीटा गया, जुलूस निकाला गया और आखिरी में गले में जूतों की माला पहनाकर खंभे से बांध दिया। पुलिस ने गांव पहुंचकर बंधक दंपती को छुड़ाया। बेटी बाई की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मारपीट से पीड़ित दंपति के शरीर पर कई अंदरूनी चोटें हैं। कन्ना अहिरवार के पैर में फ्रैक्चर आए हैं। महिला के शरीर पर भी चोटों के निशान हैं। फिलहाल दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं। ये भी पता चला है कि वे कई बार पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग कर चुके हैं। लोगों के मुताबिक मामला लड़की से जुड़ा है। बुजुर्ग दंपती का बेटा तीन महीने पहले गांव की एक महिला से छेड़छाड़ कर चुका है। हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है।

G News 24 : चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ सुंघाकर,अज्ञात लोगों ने ग्वालियर की युवती से किया दुष्कर्म !

 तुलसी एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई घटना...

चलती ट्रेन में नशीला पदार्थ सुंघाकर,अज्ञात लोगों ने ग्वालियर की युवती से किया दुष्कर्म !

ग्वालियर। शहर की रहने वाली एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर महाराष्ट्र के ठाणे में उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके बाद युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस को इस पूरी घटना की शिकायत की है। ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है।

ग्वालियर के बसंत विहार की रहने वाली युवती ने ग्वालियर जीआरपी पुलिस से शिकायत की है। बताया कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी, तभी ट्रेन में यात्रा के दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसी कोच में आ गए और बातचीत के दौरान उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना मुंबई के कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन को छोड़ने और ठाणे रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के दौरान 40 मिनट के अंदर हुई। 

इसके बाद जब युवती को होश आया, तो उसने ग्वालियर आकर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराने के प्रयास किए, लेकिन ग्वालियर जीआरपी पुलिस को युवती की बात पर भरोसा नहीं किया। इसके बाद युवती भोपाल पहुंची और भोपाल रेलवे पुलिस अधीक्षक से इस पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद ग्वालियर जीआरपी पुलिस युवती की शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर लिया और जांच के लिए केस डायरी को घटनास्थल ठाणे जीआरपी को भेज दी है। इसकी अब महाराष्ट्र की ठाणे जीआरपी पुलिस जांच कर रही है। 

G.NEWS 24 : श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले

दो दर्जन से अधिक झुलसे...

श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले

हरयाणा। कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस में आग लग गई. इस हादसे में बस में सवार आठ लोग जिंदा जल गए. जबकि दो दर्जन से अधिक बुरी तरह झुलस गए हैं. बस में कुल 60 लोग सवार थे. घायल लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. 

बस में सवार पीड़ित श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने बताया कि बीते शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर कर बनारस और मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे. बस में 60 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि सभी नजदीकी रिश्तेदार थे. जो पंजाब के लुधियान, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे. शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे. देर रात 1:30 बजे के करीब बस में आग की लपटें दिखाई दी. वह आगे की सीट पर बैठी हुई थी. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाल लिया गया. घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण साबिर,नसीम, साजिद,एहसान आदि ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दी. उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा लेकिन बस नहीं रुकी. 

फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने की सूचना दी. फिर बस रुकी लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बहुत देर से पहुंची. तब-तक बस में सवार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे. जिनमें आठ की मौत हो गई. तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. 

हादसे की सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने पूरे जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई. करीब दो दर्जन घायल है. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ति करवाया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है. इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया. फिलहाल मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

G.NEWS 24 : शाजापुर में हादसे का शिकार हुए बद्रीनाथ से लौट रहे श्रद्धालु

आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटा वाहन...

शाजापुर में हादसे का शिकार हुए बद्रीनाथ से लौट रहे श्रद्धालु

शाजापुर। शनिवार सुबह आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पनवाड़ी के पास आवारा पशु को बचाने के चक्कर में तूफान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं करीब आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

जानकारी के अनुसार वाहन में सवार लोग बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। यह लोग खरगोन जिले की कसरावद तहसील के ग्राम सिंगुण के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना लगने पर डायल 100 एफआरबी और 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया। 

जहां छह घायलों का उपचार चल रहा है और दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। जबकि एक महिला कमला पत्नी कमल मंडलोई ग्राम सिंगुण जिला खरगोन की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

G.NEWS 24 : वाटर शेड परियोजना में अनियमितता करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त !

जांच प्रतिवेदन में गड़बड़ी मिलने पर हुई कार्रवाई...

वाटर शेड परियोजना में अनियमितता करने वाले 10 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त !

दमोह। जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने जिले के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई की है। वाटर शेड परियोजना में अनियमितता करने वाले 10 परियोजना जिला समन्वयकों की संविदा सेवाएं समाप्त करते हुए उन पर रिकवरी निकाली है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों को अपने दस्तावेज संबंधित अधिकारी के पास जमा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 21 निर्माण कार्यों की जांच प्रतिवेदन में गड़बड़ी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बाद शायद इस परियोजना में कर्मचारी ही नहीं बचे। 

जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन के तहत संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में गड़बड़ी पर 10 परियोजना जिला समन्वयकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ में वित्तीय गड़बड़ी पर रिकवरी भी निकाली है। यह कार्रवाई राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन भोपाल के संचालक को मिली शिकायत की जांच के आधार पर की गई। योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच करने के लिए टीम गठित की गई थी। 

जिसमें जांच दल ने जिले भर में परियोजना के तहत किए गए 21 कार्यों की जांच की थी और उसके बाद जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस बीच सभी परियोजना समन्वयकों को नोटिस जारी करके जवाब मांगे गए थे, लेकिन जो जवाब प्रस्तुत किए गए, वह समाधान कारक नहीं निकले। जिस पर जिला पंचायत सीईओ वर्मा ने सभी की संविदा सेवाएं समाप्त कर दीं।

इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त -

  • 1. परियोजना जिला समन्वयक आदित्य दुबे रिकवरी राशि दो लाख 31 हजार, 452 रुपए।
  • 2. जिला समन्यवक बृजलाल अहिरवार।
  • 3. जिला परियोजना समन्वयक कैलाश पटेल की सेवाएं समाप्त की गईं। साथ में 31 हजार, 5 रुपए की रिकवरी।
  • 4. जिला परियोजना समन्वयक जितेंद्र सिंह राजपूत की सेवाएं समाप्त साथ में 62 हजार, 616 रुपए की रिकवरी।
  • 5. जिला परियोजना समन्वयक राहुल बर्दिया की सेवाएं समाप्त साथ 77 हजार, 95 रुपए की रिकवरी।
  • 6. जिला परियोजना समन्वयक अरविंद कुमार पटेल 47 हजार, 158 रुपए की रिकवरी।
  • 7. जिला परियोजना समन्वयक संजय सेन की सेवाएं समाप्त इनसे 1 लाख 937 रुपए की रिकवरी निकाली।
  • 8. जिला परियोजना समन्वयक राजेंद्र अहिरवार की सेवाएं समाप्त इनसे 15 हजार, 720 रुपए की रिकवरी निकाली।
  • 9. जिला परियोजना समन्वयक अनुराग खरे की संविदा सेवाएं समाप्त 52 हजार 610 रिकवरी निर्धारित की गई।
  • 10. मनीष वर्मा जिला परियोजना समन्वयक 20 हजार 450 रुपए की रिकवरी।

G.NEWS 24 : परिवहन कार्यालय भोपाल में सर्वर डाउन होने से आवेदकों की परेशानी बढ़ी !

जिसके चलते लोगों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं...

परिवहन कार्यालय भोपाल में सर्वर डाउन होने से आवेदकों की परेशानी बढ़ी !

राजधानी भोपाल में आरटीओ ऑफिस कोकता बाइपास में शिफ्ट होने के बाद से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शहर से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में अगर उन्हें एक काम के लिए बार-बार चक्कर काटना पड़े तो परेशानी और बढ़ जाती है। इस समय भोपाल आरटीओ में दो सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, करीब दो सप्ताह से सर्वर की चाल धीमी होने के कारण भोपाल के हजारों आवेदक परेशान हैं। 

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने को लेकर आवेदकों को कई दिनों से परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल आरटीओ में एक मई से लगातार सर्वर डाउन चल रहा है, जिसके चलते लोगों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी इस व्यवस्था पर कोई सुधार की संभावना नहीं दिख रही है। आरटीओ के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से व्यवस्था में सुधार हो जाएगा। दरअसल, यहां सारथी परिवहन पोर्टल के अपग्रेडेशन का किया जा रहा है। इस कारण शुक्रवार को भी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम नहीं हुए।

इसके पहले गुरुवार को भी लाइसेंस नहीं बन सके। प्रभारी आरटीओ रितेश तिवारी का कहना है कि सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदक परेशान हुए हैं। हम आवेदकों की परेशानी कम करने उन्हें मैसेज में जानकारी दे रहे हैं। दफ्तर में भी इसकी सूचना भी चस्पा की गई। वहीं, आवेदकों का कहना है कि जब परिवहन विभाग में सारे काम ऑनलाइन हैं तो इस तरह सर्वर बार-बार खराब होना गलत है। शासन-प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से काम करना चाहिए, ताकि आम जनता के काम प्रभावित न हो।

G News 24 : चारधाम यात्रा पर गए गंगोत्री में जाम में फंसे, मप्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत !

 सीएम ने जताया दुख, हायता राशि का एलान...

चारधाम यात्रा पर गए गंगोत्री में जाम में फंसे,मप्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत !

भोपाल। मध्य प्रदेश से चारधाम यात्रा पर गए तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा की है। वहीं, उत्तराखंड में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उत्तराखंड में मृत तीनों श्रद्धालु अलग-अलग शहर इंदौर, सागर और नीमच के रहने वाले थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन श्रद्धालुओं की मौत पर दु:ख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चार धाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं के जाम में फंसने से हुए असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की दी जाएगी आर्थिक सहायता। 

इन यात्रियों की हुई मौत !

सागर के रहने वाले 71 वर्षीय राम गोपाल, नीमच की 62 वर्षीय संपत्ति बाई और इंदौर के 39 वर्षीय रामप्रसाद की मौत हुई है। राम गोपाल और संपत्ति बाई की मौत 10 मई और रामप्रसाद की मौत 14 मई को हुई। अधिकारियों ने अनुसार तीनों की मौत यमुनौत्री धाम की यात्रा के दौरान हुई है। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। 

भीड़ बढ़ने से सरकारी इंतजाम फेल !

उत्तराखंड में यमुनोत्री धाम की यात्रा अक्षय तृतीया से शुरू हो गई है। यमुनोत्री धाम की कठिन पैदल यात्रा के दौरान कई बार ऑक्सीजन की कमी और ठंड के कारण तीर्थ यात्रियों की तबीयत बिगड़ जाती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को पहाड़ी यात्रा को रुक रुक कर पूरा करने की सलाह दी जाती है। वहीं, इसके अलावा सैकड़ों यात्री गंगोत्री-यमुनोत्री धामों पर बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचने के कारण फंस गए हैं। इसके चलते सरकार की व्यवस्था चरमरा गई है। लोग जाम में फंसने के कारण भी परेशान हो रहे हैं।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क !

प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यात्रा में फंसे प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नंबर 011-26772005, 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।    


G News 24 : भोपाल चिकलोद सीमा पर पास बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत !

 आधा शरीर खाया, इंसान पर हमले की पहली घटना...

भोपाल चिकलोद सीमा पर पास बाघ के हमले से ग्रामीण की मौत !

भोपाल। भोपाल वन क्षेत्र के औबेदुल्लागंज में चिकलोद सीमा पर बाघ के ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिसके बाद उनके आधे शरीर को खा गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंसान पर हमला करने की बाघ की यह पहली घटना है। इस घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। 

जानकारी के अनुसार रायसेन वन परिक्षेत्र के तहत खरवई बीट के रंगपुरा केसरी के जंगल में नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। इसी दौरान उन पर बाघ ने हमला कर दिया। जिसके बाद उनके नीचे के आधे शरीर को खा गया। 

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संबंधित क्षेत्र में दो बाघ का मूवमेंट है। गांव के लोगों को जंगल में ना जाने के लिए मुनादी कराई गई है। वन विभाग की तरफ से मृतक के परिवार को आठ लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है। वन विभाग जंगल में बाघ की सर्चिंग कर रहा है।

G News 24 : राजमाता माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली में निधन !

 दिल्ली में ली अंतिम सांस, गुरूवार को ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार...

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन !

ग्वालियर। भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया। उन्होंने नई दिल्ली में अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि कल ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है.दरअसल केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी. करीब 1 माह से भी अधिक से वे दिल्ली के निजी अस्प्ताल में भर्ती थीं. बुधवार सुबह 9.28 बजे उनका दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.

दरअसल लगभग 1 महीने पहले एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था. लंग्स इन्फेक्शन के चलते हालत में कोई सुधार न होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था. सिंधिया बराबर अस्पताल में रहकर अपनी माताजी का इलाज करा रहे थे. पिछले दिनों एक बड़ी सर्जरी हुई थी. जिसके बाद से ही माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक बनी हुई थी. और आज उनका निधन हो गया. 

प्रचार छोड़ दिल्ली पहुंचे थे सिंधिया

पिछले दिनों मां की तबियत खराब होने की खबर जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी थी. वे तुरंत प्रचार छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. आपको बता दें पिछले लंबे समय से सिंधिया परिवार माधवी राजे की देखभाल में लगा हुआ था. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया लगातार अस्पताल में रहकर देखभाल कर रहीं थी. 

आपको बता दें पिछले कई दिनों से माधवी राजे सिंधिया वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. कई दिनों से उनकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा था, और आज सुबह 9:28 मिनिट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, आपको बता दें माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया जाएगा.

G News 24 : अपहृत बालक को पुलिस सकुशल किया रेस्क्यू,11 आरोपी गिरफ्तार !

 रीवा पुलिस की बड़ी सफलता...

अपहृत बालक को पुलिस सकुशल किया रेस्क्यू,11 आरोपी गिरफ्तार !

रीवा।  मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एक छह माह के अपहृत बालक को न केवल सकुशल बचाया गया है, बल्कि इस मामले में शामिल 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 7 मई की रात को हुई थी, जब बालक को कॉलेज चौराहे से उसके माता-पिता के पास से अपहरण किया गया था।त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी: रीवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 222/2024 के तहत धारा 363, 370, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए तत्परता से आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करते हुए, पुलिस ने मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से उन्हें पकड़ा।

बच्चे की सुरक्षित वापसी: बच्चे को मुंबई से बरामद किया गया, जहां उसे अपहरणकर्ताओं द्वारा बेचा गया था। रीवा पुलिस ने इस ऑपरेशन के लिए तीन विशेष टीमें गठित की थीं, जिन्होंने अपनी जांच और खोजी कार्यवाही में उत्कृष्टता दिखाई। समाज की सुरक्षा: इस घटना ने रीवा पुलिस की सजगता और समर्पण को उजागर किया है। बच्चे के माता-पिता, जो फेरी लगाकर अपना जीवनयापन करते हैं, ने पुलिस की इस कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है।

रीवा पुलिस की इस सफलता ने नागरिकों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है। इस घटना के माध्यम से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि वे नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए हर समय तत्पर हैं।

G News 24 : बिना चेहरा देखे वोट डलवा रहे पीठासीन अधिकारी किया सस्पेंड !

 भाजपा ने की थी शिकायत...

बिना चेहरा देखे वोट डलवा रहे पीठासीन अधिकारी किया सस्पेंड !

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में स्थापित वार रूम द्वारा देवास के एक मतदान केंद्र के एक पीठासीन अधिकारी की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई थी। इस शिकायत के आधार पर पीठासीन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 8 लोकसभा सीटों पर चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव के मद्देनजर वॉर रूम बनाया गया है। वॉर रूम में देवास से जानकारी मिली कि केंद्रीय स्कूल स्थित बूथ क्रमांक 69 में मुस्लिम समाज की महिलाएं बिना बुर्का उठाए वोट कर रही हैं।

फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले स्थानीय प्रशासन से महिला कांस्टेबल को तैनात कर पहचान-पत्र से महिलाओं की पहचान बुर्का उठाकर करने की मांग की, लेकिन बार-बार शिकायत के बाद भी पीठासीन अधिकारी ने शिकायत को नजरअंदाज किया।

 इसके बाद प्रदेश कार्यालय के वॉर रूम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सारी स्थिति से अवगत कराया गया। शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीठासीन अधिकारी को संस्पेड कर दिया।

G.NEWS 24 : मौलाना ने मस्जिद के भीतर 2 साल तक लगातार किया रेप !

जव्वाद छात्रा को नशीला पदार्थ देकर...

मौलाना ने मस्जिद के भीतर 2 साल तक लगातार किया रेप !

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक मस्जिद में लड़की से रेप किए जाने का मामला सामने आया है। बलात्कार का आरोप मस्जिद के ही मौलाना पर लगा है। आरोपित का नाम जव्वाद है। पीड़िता जव्वाद से दीनी (मजहबी) तालीम लेने जाती थी। आरोप है कि जव्वाद छात्रा को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ 2 साल से लगातार दुष्कर्म कर रहा था। शिकायत में पीड़ित लड़की का अश्लील वीडियो बनाने, धमकाने और ब्लैकमेल किए जाने का भी जिक्र है। पुलिस ने 11 मई 2024 को FIR दर्ज करके मौलाना जव्वाद को हिरासत में ले लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। 

यह मामला गाजियाबाद कमिश्नरेट के ग्रामीण क्षेत्र से है। यहाँ थाना मसूरी में 11 मई को पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनकी 20 वर्षीया बेटी मसूरी थानाक्षेत्र की तड़ी वाली मस्जिद में लगभग 2 साल से दीनी तालीम हासिल कर रही थी। इसी मस्जिद में मोहम्मद जावेद का बेटा जव्वाद इमामत करता था। जव्वाद को वहाँ लोग मौलाना जी कह कर बुलाते हैं। मौलाना जव्वाद पीड़िता का टीचर था। 

कुछ समय बाद मौलाना की नीयत अपनी ही छात्रा पर खराब हो गई। आरोप है कि लगभग 2 साल पहले मौलाना जव्वाद ने पीड़िता को पीने के लिए कोल्डड्रिंक दिया था। इस कोल्डड्रिंक में नशीली दवा डाल दी गई थी। नशे के प्रभाव में आकर पीड़िता बेसुध हो गई। तब जव्वाद ने मस्जिद के अंदर पीड़िता से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के दौरान उसने लड़की की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना डाली। इसी फोटो-वीडियो को दिखा कर उसने लड़की के साथ कई बार बलात्कार किया और मुँह बंद रखने की धमकी देता रहा। 

11 मई 2024 को पीड़िता ने अपने अब्बा से सारी बात बता दी। मामले की जानकारी होते ही पीड़िता के अब्बा ने पुलिस में शिकायत दी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। पुलिस ने इस शिकायत पर IPC की धारा 376, 328 और 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपित मौलाना जव्वाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गाजियाबाद में मसूरी के ACP ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि आरोपित मौलाना से पूछताछ की जा रही है। मामले की जाँच और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।

G.NEWS 24 : सीएम ने सीहोर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

4-4 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की...

सीएम ने सीहोर सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के डीआईजी बंगला स्थित चौकसे नगर पहुंचकर सलकनपुर सड़क हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजन को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भरत पाण्डे, भारत पांडे, भूषण पाण्डेय, मोहित पांडे तथा परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट कर घटना की जानकारी प्राप्त की।

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने तथा घायलों  का समुचित इलाज कराने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। बता दें 10 मई को चौकसे नगर निवासी पाण्डे परिवार के 10 सदस्य साढ़े चार माह के बालक व्योम पाण्डेय का मुण्डन संस्कार के लिए रामसात बाबा का मंदिर नर्मदापुरम गए थे।

मुण्डन कार्यक्रम के बाद सभी रहटी जिला सीहोर स्थित सलकनपुर माताजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी भैरव घाट पर टवेरा गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 5 लोग घायल हो गए। दो घायलों को एम्स अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है।

G.NEWS 24 : बिजनेसमैन ने कार में जहर खाकर कर ली आत्महत्या !

खुदकुशी से पहले पत्नी को वीडियो भी भेजा...

बिजनेसमैन ने कार में जहर खाकर कर ली आत्महत्या !

भोपाल। शहर के एमपी नगर थाना इलाके में लिंक रोड नंबर-1 स्थित आनंद विहार स्कूल के पास एक बिजनेसमैन ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने खुदकुशी से पहले पत्नी को वीडियो भी भेजा था, जिसमें इस वीडियो में सोम डिस्टलरी के मालिक पर 2003 में पार्टनरशिप दिए जाने के बाद पेमेंट नहीं दिए जाने के आरोप लगाये है। वीडियो के अंत में मृतक अपने बच्चों को कर्ज मुक्त कराए जाने की गुहार लगाते हुए रो पड़े। उन्होने आरोपियों को सजा दिलाने की बात भी कही है। वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, सूत्रों के अनुसार इस नोट में कर्ज से परेशान होने की बात लिखी है, लेकिन फिलहाल जांच की बात कहते हुए पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

जानकारी के अनुसार विशाल नगर रातीबढ़ में रहने वाले 52 वर्षीय राधेश्याम सेन पिता भोलाराम सेन निजी काम करते थे, जबकि उनका बेटा आदित्य कुमार एक अखबार में नौकरी करता है। राधेश्याम शुक्रवार सुबह घर से कार लेकर निकले थे, इसके बाद 12 बजे के आसपास उन्होंने एक वीडियो बनाकर पत्नी नीता सेन को भेजा था। उस समय आदित्य नौकरी पर गया था। मां ने यह वीडियो बेटे को भेजा। इसके साथ ही आदित्य और नीता सेन ने राधेश्याम को लगातार फोन किये लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर उन्होंने रातीबड़ थाने पहुंचकर पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद शाम के समय टीटी नगर थाना पुलिस ने आदित्य को फोन कर उसके पिताजी के बारे में कुछ जानकारी होने की बात कही। आदित्य थाने पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके पिता ने आनंद विहार स्कूल के नजदीक कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बाद में उनका शव कार में मिला था। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया।

आत्महत्या से पहले उन्होंने अपनी पत्नी नीता सेन को एक वीडियो मैसेज भेजा था। इस वीडियो में राधेश्याम सेन ने सोम डिस्टलरी के मालिक और शराब कारोबारी भाइयों जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा और अजय अरोरा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होने साल 2022 में कंपनी में पार्टनरशिप दिए जाने के बाद साल 2023 के बाद के बाद पेमेंट नहीं किए जाने की बात कही है। उन्होंने कंपनी के संचालक जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा और अजय अरोरा को बताते हुए कहा है, कि कंपनी में पार्टरनिशप के बाद पेमेंट नहीं किया गया। 2022 में कंपनी के संचालकों ने 15 लाख रुपए देकर चुप करा दिया कि आगे कार्रवाई नहीं करोगे। इसकी शिकायत उन्होंने रातीबड़ थाने में की थी, जिसके कॉपी आज भी उनके पास मौजूद है। वीडियो के आखिर में राधेश्याम सेन ने ऐसे उद्योगपतियों को सजा दिए जाने और अपने बच्चों को कर्ज मुक्त कराये जाने की बात कहते हुए रो दिये।

मामले को लेकर मृतक राधेश्याम के बेटे आदित्य का कहना है, कि उसके पिता सोम डिस्टली में काम करते थे। फैक्ट्री के मालिक जगदीश अरोरा और उनके भाई अनिल, अजय अरोरा ने उनके पिता के डॉक्यूमेंट से फर्म रजिस्टर्ड कराई थी। इस फर्म से उन्होंने मोटी कमाई की और उधारियां भी ली। राधेश्याम के परिवार को इसकी जानकारी साल 2022 में तब लगी जब उनके पास इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आया। नोटिस के बाद उनके पिता काफी मानसिक तनाव में रहने लगे थे।

जांच टीम का कहना है, कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट और पत्नि को भेजे गये वीडियो के आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है। मामले में पुलिस राधेश्याम के परिवार वालो के बयान दर्ज करने के साथ ही रातीबड़ थाने में पूर्व में की गई शिकायत और इन्कम टैक्स द्वारा भेजे गए नोटिस की भी जॉच करेगी। वहीं राधेश्याम द्वारा लिये गये वीडियो में लिये गये जगदीश अरोरा, अनिल और अजय अरोरा के नामो के आधार पर उन तीनो से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।  अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।

G.NEWS 24 : मतदान की गोपनीयता भंग के मामले में चुनाव आयोग ने अपनाया सख्त रवैया !

बूथ के अंदर के वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया पर जारी करने पर...

मतदान की गोपनीयता भंग के मामले में चुनाव आयोग ने अपनाया सख्त रवैया !

भोपाल। मध्यप्रदेश में 07 मई को हुए लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कई जनप्रतिनिधियों और लोगो ने पोलिंग बूथ के अंदर अपने परिजनों के साथ अंदर जाकर वोट किया और अंदर के वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया पर जारी किए। मतदान की गोपनीयता भंग के इन मामलों को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है। चुनाव आयोग में इनकी शिकायते हुई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सबंधितो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियो के खिलाफ निलंबन की कार्यवाई की जा रही है है। अपने पोते और बेटे के साथ वोट डालने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आज पूर्व बीजेपी मंत्री और हरदा विधायक कमल पटेल और भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ लोकप्रतिनिधित अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। 

इसके साथ ही हरदा में पीठासीन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके पहले  भोपाल में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज  हुई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मसूद 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे के साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर जिला निवार्चन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को शाहजहांनाबाद थाने में कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

 नाबालिग पोते के साथ हरदा में पोलिंग बूथ पर जाने और फोटो क्लिक कराने के मामले में रविवार को सिटी कोतवाली में पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित तीन अन्य के पर मामला दर्ज किया गया है। वोटिंग 7 मई को हुई थी। पुलिस के अनुसार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुमार शानू देवड़िया की शिकायत पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 एवं भादवि 188 के तहत FIR दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में केंद्र की बीएलओ एवं करताना के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शर्मिला पाटिल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सेक्टर अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और सम्बंधित सेक्टर के सेक्टर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी हरदा एसपी को लिखा गया है। 

बता दें कि मतदान के चार दिनों बाद शनिवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल व संजय जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूर्व मंत्री कमल पटेल के आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोग मोबाइल लेकर जा रहे है। ईवीएम की फोटो खींचना धारा 128 का उल्लंघन है। इसका उल्लंघन करने पर तीन माह की सजा  और जुर्माने का प्रावधान है। वोटिंग करते समय बच्चों को साथ ले जाना मना है। हालांकि महिलाएं छोटे बच्चों को ले जा सकती है। बता दें भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर पर बेटे से वोट डलवाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिला निवार्चन अधिकारी संबंधित मतदान केंद्री की पूरी पोलिंग पार्टी को ही सस्पेंड कर दिया है। वहीं, सुरक्षा कर्मी को लाइन अटैच किया गया है।

G News 24 : सड़क हादसे में दूल्हा समेत 4 की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत !

  घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है ...

सड़क हादसे में दूल्हा समेत 4 की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत !

झांसी। झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर पारीछा ओवर ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार सवार दूल्हा समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद कार में फंसे 4 शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद कार को क्रेेन की मदद से निकाला गया।

घटना जनपद झांसी में बड़ागांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर पारीछा ओवर ब्रिज की है। जहां एक कार पर पीछे से डीसीएम गाड़ी टक्कर मारते हुए चढ़ गई। जिससे कार और डीसीएम में आग लग गई। हादसे को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। इधर में कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मचनी शुरु हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने आग को बुझाते हुए जब तक काबू पाया तब तक कार में सवार 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया गया इस दौरान दो कार में सवार दो लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। 

G News 24 : महाकाल लोक पार्किंग में लगे मोबाइल टॉवर से गिरा इंजीनियर

 तीन घंटे चले इलाज के बाद तोड़ा दम !

महाकाल लोक पार्किंग में लगे मोबाइल टॉवर से गिरा इंजीनियर

उज्जैन। उज्जैन की महाकाल लोक पार्किंग में लगे मोबाइल टॉवर पर संधारण के लिए चढ़ा इंजीनियर संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करया गया, जहां करीब 3 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पीएम कराकर  परिजनों को सौंप दिया गया है। 

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल लोक पार्किंग में मोबाइल टावर लगे हैं। टावर में गड़बड़ी आने पर दोपहर में मोबाइल कंपनी के कर्मचारी और इंजीनियर पहुंचे थे। संधारण के लिए इंजीनियर ऊपर चढ़ा था। काम के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। जिसे साथी कर्मचारी और लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराने के बाद चले गए। अस्पताल की ओर से अज्ञात व्यक्ति के गिरने पर घायल होने की सूचना दी गई और बताया गया कि वह बेहोशी की हालत में है। 

मोबाइल कंपनी जियो ने इंजीनियर के गिरने पर घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन उज्जैन पहुंचे लेकिन, तब तक घायल की मौत हो गई थी। मृतक का नाम शादाब (24) निवासी देवास होना सामने आया है। पुलिस ने ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर मर्ग कायम किया है। परिजनों ने बताया कि शादाब की एक महीने बाद शादी होने वाली थी।

G News 24 : मध्य प्रदेश में चौथे चरण का प्रचार आज थम जाएगा !

 बची आठ सीटों पर 13 मई को होना है मतदान...

मध्य प्रदेश में चौथे चरण का प्रचार आज थम जाएगा !

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में आठ सीटों पर प्रचार का शोर शनिवार शाम छह बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर संपर्क कर सकेंगे। इन सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। प्रदेश की इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, रतलाम, धार सीट पर 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव का प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। इन आठ सीटों में इंदौर को छोड़कर बाकी सीटों पर कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है। इन सीटों के 74 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता ईवीएम का बटन दबा कर करेंगे। इससे पहले दिग्गज नेताओं ने प्रचार-प्रसार के लिए खूब जोर लगाया। 

इंदौर में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में है। इस सीट पर कांग्रेस के अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने इंदौर में नोटा का बटन दबाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। रतलाम में 12, खंडवा में 11, उज्जैन में 9, देवास और मंदसौर में 8-8 और धार में सात प्रत्याशी मैदान में है। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के 48 घंटे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के उन व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सघन निगरानी अभियान भी चलाया जाता है। बता दें, लोकसभा निर्वाचन के चौथे व मध्य प्रदेश के अंतिम चरण में आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगोन (अजजा) एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होना है।

G News 24 : 15 माह के मासूम ने निगल ली ब्लेड,डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान

फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है...

15 माह के मासूम ने निगल ली ब्लेड,डॉक्टरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाई जान 

शहडोल। 15 माह के मासूम के गले में ब्लेड फंसने का मामला जिले के मेडिकल कॉलेज में सामने आया, जिसमे  मासूम के गले में फंसे ब्लेड के टुकड़े को दूरबीन पद्धति से बाहर निकाल लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से बच्चे को एक नया जीवन प्रदान किया। बच्चे को कल रात में भर्ती कराया गया था। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। बाद में उसे डिस्चार्ड किया जाएगा। 

श्वास नली में फंस गई ब्लेड

जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के ग्राम अंदारी निवासी राम प्रताप सिंह का 15 माह का बच्चा रोहित सिंह कल शाम घर के बाहर खेल रहा था। खेल-खेल में उसने जमीन मे पड़े ब्लेड के टुकड़े को निगल लिया। ब्लेड बच्चे की श्वास नली मे जाकर फंस गई। कुछ देर बाद बच्चे ने उल्टी करना शुरू कर दिया। उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। इसके बाद परिजनों को लगा कि बच्चे ने कुछ खा लिया है। इसके बाद रात में ही परिजन बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज शहडोल पहुंचे। यहां भर्ती करने के बाद जब एक्सरे किया गया तो गले की श्वास नली में कुछ फंसा हुआ दिखा।

चार घंटे तक चला उपचार

प्रारंभिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज में पदस्थ ईएनटी सर्जन व एसोशिएटेड प्रोफेसर डॉक्टर इजहार खान ने अपने सहयोगी डॉक्टर उमेश पटेल एवं डॉक्टर ऋतु के साथ आज तड़के 4 बजे लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद दूरबीन पद्धति से बच्चे के गले में फंसी ब्लेड को बाहर निकाला। बताया गया कि बच्चे ने ब्लेड के टुकड़े को मुंह में डालकर चबाया तो वह मुड़ गई और फिर श्वास नली में जाकर फंस गई थी। 

अभिभावकों से की अपील

डॉक्टर इजहार खान ने बताया कि बच्चा अब पूरी तरह नार्मल है। कुछ समय ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उसे यहां से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उसका इलाज नहीं किया जाता तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। डॉक्टर इजहार खान ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को अकेले में खेलने के लिए ना छोड़ें, क्योकि बच्चों कि स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है जमीन पर पड़ी हुई हर वस्तु को निगलना। ऐसी स्थिति में कई बार श्वास नली में फंसी हुई वस्तु बच्चे की मौत का कारण तक बन जाती है।