G.NEWS 24 : विशिष्ट आवासीय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 28 को

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित...

विशिष्ट आवासीय आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा 28 को

ग्वालियर। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय में 6वी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिये ग्वालियर जिले में एक, शिवपुरी में 17, गुना में 3 एवं दतिया व अशोकनगर में एक–एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

संभागीय उप आयुक्त जनजातीय कार्य पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिये आवेदन किए थे, वे अपने प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पोर्टल MPTAASC Portal या किसी कियोस्क व कम्प्यूटर सेंटर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

प्रवेश परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर जिले के सहायक आयुक्त / जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए संभागीय उप आयुक्त / सहायक आयुक्त / जिला संयोजक / जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालयों में संपर्क किया जा सकता है। 

Comments