दूषित पानी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा ...
दूषित पानी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कराया दीवाल लेखन, लगाए फ्लेक्स !
ग्वालियर। शहर के नागरिकों को दूषित पानी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा सभी वार्डों में दीवाल लेखन एवं फ्लेक्स लगाने का कार्य किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन में निगम के सभी जोनल अधिकारियों द्वारा सभी कॉलोनी एवं बस्तियों में दीवार लेखन कर आम नागरिकों को दूषित जल के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही भवन अधिकारियों के माध्यम से क्षेत्र की कॉलोनी के रहवासियों संघ के माध्यम से जागरूकता फ्लेक्स लगाई जा रहे हैं जिससे आम नागरिक स्वच्छ पेयजल के लिए स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करे।
इसी के तहत क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 11 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24.28 एवं 30 में दूषित पेयजल एवं स्वच्छता सम्बंधित समस्या हेतु सम्पर्क नंबरों का लेखन कार्य कराया गया। इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी दीवाल लेखन कराया गया।









0 Comments