एनएसएस शिविर में शामिल हुए मंत्री श्री कुशवाह...
जागरूक युवा सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं: मंत्री श्री कुशवाह
ग्वालियर। सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। उन्होंने युवाओं से मतदाता पंजीयन एवं जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि जागरूक युवा ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला होते हैं। श्री कुशवाह शनिवार को तिघरा रोड स्थित चकलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित विशेष सप्तदिवसीय शिविर के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री कुशवाह ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत संचालित नव मतदाता जागरूकता अभियान में सहभागिता की। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता पंजीयन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों एवं विद्यार्थियों को समाज सेवा और लोकतांत्रिक सहभागिता में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए। श्री कुशवाह ने कहा कि युवा शक्ति का यह उत्साह लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम में सूचना आयुक्त डॉ. उमाशंकर पचौरी, एसडीएम एवं ईआरओ नरेंद्र बाबू यादव, माधव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवकुमार शर्मा, मध्य भारत शिक्षा संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र बंदिल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।









0 Comments