G News 24 : पुरानी रंजिश के चलते महाराजपुरा थाना क्षेत्र में चली गोली,युवक को लगी गोली !

  आरोपी और फरियादी सभी नवयुवक है और सभी की उम्र 20 वर्ष के लगभग है ...

पुरानी रंजिश के चलते महाराजपुरा थाना क्षेत्र में चली गोली,युवक को लगी गोली !

ग्वालियर। ग्वालियर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना कहीं ना कहीं से आ रही गोलीबारी की खबरों के बीच में आज फिर गोलीबारी की एक घटना डीडी नगर से सामने आई है।महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर स्थित महाराजा कांपलेक्स के बाहर बुधवार दोपहर 12:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाश्ते की दुकान पर अपने भाई के साथ खड़े कृष्णा शर्मा पर कुछ लोगों ने घात लगाकर हमला कर दिया।

हालांकि घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। कृष्णा शर्मा अपने भाई ईशु शर्मा के साथ नाश्ता करने के लिए श्री राम मिष्ठान भंडार की दुकान पर आया था जहां उसकी विश्वास गुर्जर सुमित गुर्जर कृष्णा तोमर और वैभव सहित आधा दर्जन युवकों ने बुरी तरह मारपीट कर दी। आरोप है कि सुमित गुर्जर ने कृष्णा शर्मा के पैर में गोली मार दी जो उसकी पिंडली में लगी है। कृष्णा शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

आरोपी और फरियादी सभी नवयुवक है सभी की उम्र 20 साल से कम है। इन लोगों का 2 साल पहले स्कूल में पढ़ने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी के चलते यह हमला किया गया है. महाराजपुरा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वही घायल की हालत खतरे से बाहर बताई गई है इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुछ लड़के दो युवकों की मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments