G News 24 : एसआई पर FIR की गुहार लगाती हुई वकील की मां बोली एसपी से,बेटो को मारा मुझे भी मार डालो !

 मृतक वकील की मां बुधवार को एसपी से मिलने पहुंची...

एसआई पर FIR की गुहार लगाती हुई वकील की मां बोली एसपी से,बेटो को मारा मुझे भी मार डालो !

मुरैना। बहुचर्चित एडवोकेट मृत्युंजय चौहान आत्महत्या प्रकरण में नया मोड़ ले लिया है। बुधवार को एडवोकेट की मां शिवकुमारी जादौन ने मुरैना एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी एसपी समीर सौरभ ने बिलखते हुए एसआई पर FIR की गुहार लगाती हुई वकील की मां बोली एसपी से,बेटो को मारा मुझे भी मार डालो ! मेरा बेटा तो चला ही गया। उन्होंने आरोप लगाया हैकि आरोपी परिवार को धमका रहा है।

शिवकुमारी जादौन ने कहा है कि ग्वालियर पुलिस ने घटना का सच मानकर एफआईआर दर्ज की है। लेकिन मुरैना पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जबकि मारपीट मुरैना पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में हुई थी। वकील की मां ने एसपी से मांग की है। आरोपियों पर मुरैना में भी मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हो।

क्या है मामला

वकील मृत्युंजय चौहान की सगाई मुरैना सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला एसआई प्रीति जादौन से हुई थी। 12 दिसंबर को मृत्युंजय, प्रीति के सरकारी आवास पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने महिला एसआई को कॉन्स्टेबल अराफात खान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। एफआईआर के मुताबिक, पोल खुलने के डर से एसआई ने कॉन्स्टेबल को उकसाया, जिसने मृत्युंजय को जमीन पर पटककर पीटा। एसआई ने पिस्टल लेकर दो बार फायर करने की कोशिश भी की, लेकिन गोली नहीं चली। दोनों ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। मामले में ग्वालियर पुलिस ने महिला एसआई और आरक्षक पर वकील को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।

12 दिसंबर से चल रही जांच, कार्यवाही नहीं हुई...

एसपी से मिलने पहुंची एडवोकेट की मां ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि ग्वालियर पुलिस ने जांच में माना है कि 12 दिसम्बर को मेरे बेटे मृत्यंजय के साथ एसआई प्रीती जादौन और आरक्षक अराफात खान ने मारपीट की थी। इसके बावजूद मुरैना पुलिस ने आज तक जांच के नाम पर टालमटोल कर रही है।

मां ने रखीं ये 3 प्रमुख मांगें...

  1. मुरैना में FIR हो: लेडी एसआई और आरक्षक अराफात खान के खिलाफ मुरैना में भी एफआईआर दर्ज की जाए।
  2. पिस्टल जब्त हो: वह पिस्टल जब्त की जाए, जिससे प्रीति जादौन और अराफात ने मृत्युंजय पर गोली चलाने की कोशिश की थी।
  3. जिले से बाहर भेजा जाए: एसआई प्रीति जादौन और आरक्षक को जिले से दूर अटैच किया जाए, क्योंकि वे यहीं रहकर लोगों के जरिए परिवार को धमका रहे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments