ग्वालियर में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनेगा 77वाँ गणतंत्र दिवस...
मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ध्वज फहराया !
ग्वालियर। गौरवशाली भारतवर्ष का 77वाँ गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर कम्पू स्थित एस.ए.एफ. मैदान पर मुख्य समारोह आयोजित हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर रहे। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर समारोह में प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री तोमर द्वारा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिजनों एवं लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके साथ ही सभी अतिथियों ने स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। समारोह में शामिल झांकियां समारोह का मुख्य आकर्षण रही।
भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ पर जिला मुख्यालय समेत विकास खण्ड, तहसील और ग्राम स्तर पर राष्ट्रीयता की भावना पर आधारित विभिन्न अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों के साथ किया सुरूचि भोज
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद कम्पू खेल परिसर के सामने एवं हजार बिस्तर अस्पताल के बगल में स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय पहुँचेंगे। श्री तोमर यहां पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ सुरूचि पूर्ण भोज में शामिल होंगे।
संयुक्त राजस्व भवन में संभाग आयुक्त और कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने भी किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर संभाग आयुक्त कार्यालय (संयुक्त राजस्व भवन) में संभाग आयुक्त मनोज खत्री और कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने, निगम मुख्यालय पर महापौर,परिषद में सभापति,पुलिस अधीक्षक, एसपी,आई जी जनसंपर्क अधिकारी ग्वालियर संभाग आदि ने अपने अपने कार्यालय में और बीजेपी-कांग्रेस मुख्यालयों पर जिला अध्यक्षों ने एवं पत्रकारों ने प्रेस क्लब में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहें। इसी तरह जिला पंचायत, जिले के सभी जनपद पंचायत के मुख्यालयों, नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों मे शान के साथ तिरंगा फहराया गया।










0 Comments