G News 24 : गणतंत्र दिवस पर विधायक ने 6 हजारों बच्चों को दिखवाया जादूगर का शो !

 हजार बच्चों ने देखा शो, बच्चों को लाने-ले-जान के लिए लगाई बसें...

गणतंत्र दिवस पर विधायक ने 6 हजारों बच्चों को दिखवाया जादूगर का शो !

ग्वालियर। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास के तत्वाधान में न्यास के अध्यक्ष एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने हजारों बच्चों को आज रविवार को जादूगर दीपक कुमार का स्पेशल शो दिखवाया। विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने जादूगर दीपक कुमार का शाॅल-श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया। यह शो कटारोताल के सामने स्थित मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें 3 शो का आयोजन दोपहर 12 बजे से, दोपहर 3 बजे से एवं सायं 6 बजे आखिरी शो का आयोजन किया गया। 

बच्चों में भारी उत्साह था, बच्चें सतीश मामा जिंदाबाद, सतीश चाचा जिंदाबाद, सतीश भैया जिंदाबाद के जोशीले नारे लगाते हुये पण्डाल में प्रवेश कर रहे थे। हजारों बच्चों को स्वल्पहार और पानी की बोतल मुहैया कराई गई। बच्चों को लाने ले जाने के लिये बसों की व्यवस्था की गई थी। बच्चें जादू देखकर बेहद रोमांचित थे। बच्चों में जबरदस्त कौतूहल था, शो के बीच-बीच में बच्चों ने खूब तालियां बजाई। कई लोग अपने बच्चों को जादू का शो बगैर पास के दिखाने पहुंचे, उन्हें भी प्रवेश दिया गया।

बच्चों की देखरेख के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम लगाई गई थी और विधायक डाॅ. सिकरवार ने स्वंय बच्चों के साथ बैठकर जादू का शो देखा। बच्चों की रवानगी तक विधायक डाॅ. सिकरवार स्वंय व्यवस्था देख रहे थे। बच्चों के मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 26 जनवरी (सोमवार) को भी कांग्रेस विधायक डाॅ. सिकरवार के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 3 शो का आयोजन किया। बच्चों को लाने और छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था रही । साथ ही बच्चों को पानी की बोतल और स्वल्पहार की भी व्यबस्था रही । बसों पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments