G NEWS 24 : अवैध रेत परिवहन के खिलाफ की गई छापामार कार्रवाई, डंपर जब्त

प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख...

अवैध रेत परिवहन के खिलाफ की गई छापामार कार्रवाई, डंपर जब्त

ग्वालियर। जिले में रेत एवं अन्य खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया जा रहा है। जिले में दिन के साथ रात्रिकाल में भी अभियान बतौर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर शुक्रवार की रात संयुक्त टीम द्वारा बेहट रोड पर छापामार कार्रवाई की गई। एसडीएम मुरार नरेश चंद गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य लोडिंग वाहनों की सघन जांच की। 

कार्रवाई के दौरान रेत के अवैध परिवहन में संलिप्त एक डंपर पकड़ा गया। डंपर को विधिवत जब्त कर संबंधित पुलिस थाने की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। प्रकरण में खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियान के तहत दिन के साथ - साथ रात्रिकाल में भी कार्रवाई की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments