अधिक से अधिक स्कूल संचालकों को संगठन से जोड़ने पर दिया ज़ोर...
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन में हुआ नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन
ग्वालियर। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रदेश में अपने सदस्यों की एकजुट शक्ति के कारण आज मजबूती से खड़ा है और प्रत्येक कार्यकर्ता के सहयोग से निरंतर सशक्त हो रहा है। संगठन स्कूल संचालकों के समक्ष आ रही मान्यता एवं अन्य प्रशासनिक कठिनाइयों को शिक्षा विभाग के समक्ष प्रभावी रूप से रखने और उनका समाधान कराने में सक्षम है। यह बात प्री-सैनिक स्कूल में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी एवं भिंड जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उन्होंने उपस्थित स्कूल संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सभी सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव साथ खड़ा है। कोई भी सदस्य यदि संगठन के विरुद्ध कार्य करता है या अनावश्यक टिप्पणी करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अधिक से अधिक स्कूल संचालकों को संगठन से जोड़ने पर भी बल दिया। साथ ही कहा कि संगठन द्वारा जब भी किसी गतिविधि, आंदोलन या ज्ञापन के लिए आह्वान किया जाए, तो सभी सदस्य बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शासन को अपनी मांगें मानने के लिए बाध्य करें।
इस अवसर पर उन्होंने जिला ग्वालियर पीएसए के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में गायत्री स्कूल के संचालक निर्देश शर्मा तथा महिला विंग की जिला अध्यक्ष के रूप में संजय स्मृति स्कूल की संचालिका स्मिता दुबे के नामों की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीएसए मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सेवा, अनुशासन, समर्पण और निष्ठा की भावना अत्यंत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नव-नियुक्त प्रदेश सचिव संतोष उपाध्याय (दतिया) ने कहा कि पद आते-जाते रहते हैं, लेकिन संगठन की सेवा सर्वोपरि है।
संगठन को मजबूत करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। भिंड से आए कुलदीप भदौरिया ने कहा कि संगठन से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अकेले व्यक्ति को आसानी से दबाया जा सकता है, लेकिन संगठन के साथ रहने से विरोधियों की हिम्मत नहीं होती। पीएसए संभाग ग्वालियर के सचिव रणवीर सिंह यादव ने सभी सदस्यों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र गायकवाड ने किया।
इस अवसर पर संगठन प्रभारी हेमलता श्रीवास्तव, कल्पना घोष, स्मिता दुबे, दिनेश त्रिपाठी, जगमोहन सिंह, उदयप्रताप, सुरेश गुर्जर, राजेश, दीपक मल्होत्रा, रामवीर सिंह, विवेक पटसारिया, प्रदीप, अजय कुमार दीक्षित, वरुण दुबे, भगवती चरण, अरविंद केन सहित पीएसए संभाग ग्वालियर के प्रवक्ता रविकांत दुबे एवं बड़ी संख्या में स्कूल संचालक उपस्थित रहे।









0 Comments