8 मोटर सायकिलें की जप्त...
पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से दो बाल अपचारी वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात) ग्वालियर अनु बेनीवाल के द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मैना पटेल के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा अप.क्र. 05/26 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटर साइकिल की तलाश हेतु जनभागीदारी से थाना मुरार क्षेत्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिसमें दो लड़के उक्त प्रकरण में चोरी गई मोटर साइकिल ले जाते हुए दिखे। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त दोनों लड़कों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
दौराने विवेचना दिनांक 04.01.2026 को थाना मुरार पुलिस को जरिए सूचना प्राप्त हुई कि अप.क्र. 05/26 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मोटर साइकिल लिये दो लड़के लाल टिपारा रोड के पास खड़े हुए हें उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वार मौके पर जांच देखा तो दो लड़के स्प्लेण्डर मोटर साइकिल लिये खड़े दिखे जिन्हे रोककर पूछताछ की गई तो उक्त दोनों बाल अपचारी होना पाये गये और उनके पास मौजूद मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने दिनांक 26.12.2025 को हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-एनजे-6251 को लेकर जडेरुआ बंधा पार्क के पास से चोरी करना बताया।
थाना मुरार पुलिस द्वारा दोनों बाल अपचारियों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होने थाना उक्त मोटर साइकिल चोरी के अलावा मुरार क्षेत्र से 05, थाना बिजौली से 01 एवं शिवपुरी कोतवाली से 01 मोटर साइकिल चोरी करना बताया। अभिरक्षा में लिये गये दोनों बाल अपचारियों की निशादेही पर थाना मुरार पुलिस द्वारा चोरी की गई 07 अन्य मोटर साइकिलों को बरामद किया गया। कुल जप्त वाहनों में 07 स्प्लेण्डर तथा 01 हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल है।
ज्ञात हो कि फरियादी माधव पाल निवासी लाल टिपारा मुरार ने दिनांक 26.12.2025 को अपनी हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-एनजे-6251 को जडेरुआ बंधा पार्क के पास से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट लेख कराई थी जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 05/26 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।









0 Comments