सभी स्थलों पर पानी की रिपोर्ट अच्छी प्राप्त हुई...
निगम ने अनेक स्थानों से कराई पेयजल की सैंपलिंग
ग्वालियर। गंदे पानी की शिकायत को लेकर लगातार गंभीर नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र में पानी की निरंतर सैंपलिंग कराई जा रही है जिसके तहत आज शनिवार को शहर की विभिन्न टंकियां एवं अन्य स्थानों से पेयजल की सैंपलिंग कराई गई तथा जांच रिपोर्ट में सभी स्थलों पर पानी की रिपोर्ट अच्छी प्राप्त हुई।
सहायक यंत्री शिशिर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर जलप्रदाय की मॉनिटरिंग एवं पानी की सैंपलिंग कराई जा रही है जिसके तहत आज शनिवार को उपयंत्री शंभू दयाल श्रीवास्तव, शिवानन्द सहाय एवं सहायक केमिस्ट विनोद सिंह भदौरिया द्वारा मोतीझील ओल्ड प्लांट से भरी जाने वाली लश्कर की टंकियों के जल के सेम्पलिंग की गई।
इसके साथ ही डायरेक्ट सप्लाई के भी स्थान निर्धन नगर में मुन्नालाल खजुरिया, राजेश त्रिपाठी द्वारा खळलासी मोहल्ला के घर से डायरेक्ट सप्लाय की सेम्पलिंग परीक्षण हेतु की गई। इसके साथ ही संजय कंपलेक्स, निर्धन नगर ,चेतकपुरी ,माधव नगर की टंकियों से पानी के सेंम्पल ले कर प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया। सभी स्थानों पर जांच रिपोर्ट अच्छी प्राप्त हुई।









0 Comments