G NEWS 24 : बाबा साहब का पोस्टर जलाने को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर व्यापार मेला में लगी प्रदर्शनी को हटाने एवं...

बाबा साहब का पोस्टर जलाने को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर जलाने एवं ग्वालियर व्यापार मेला में लगी प्रदर्शनी को हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने रविवार को महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा है। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि महानगर में जिस तरह से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र को जलाया गया। इसके साथ ही व्यापार मेले में विगत दिनों एक प्रदर्शनी में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टरों को फाड़ा गया। यह घटना शहर के माहौल को खराब करने की घोर साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है। कांग्रेस इस प्रकार के अमानवीय और विभाजनकारी कृत्यों को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस ने मांग की कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। 

ज्ञापन देने वालों में राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, विधायक साहब सिंह गुर्जर, सुरेश राजे, फूल सिंह बरैया, प्रदेश महासचिव प्रवीण पाठक, सुनील शर्मा, संजय सिंह राठौर, मदन कुशवाह, महाराज सिंह पटेल, वीर सिंह तोमर, जेएच जाफरी, प्रेम सिंह यादव, निधि शर्मा,श्रीमती सीमा समाधिया, अशोक सिंह सिकरवार, दुष्यंत सहानी, उदल सिंह यादव, अवधेश कौरव, चतुर्भुज धनोलिया, सुधीर मंडेलिया, महेश मधुरिया, माठू यादव, रमेश राजपूत, कुलदीप सिंह कौरव, शंकर गाबरा, अवनीश गौड़, महेन्द्र शर्मा, भूपेन्द्र तोमर, सोनू भदौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव, राजेश खान, अनूप शिवहरे आदि प्रमुख हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments