मजबूर लोगों की सुविधा को देखते हुए...
शीतरात्रि में चलाया आश्रय अभियान, लोगों को पहुंचाया रैन बसेरे
ग्वालियर। उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव एवं रजनीश गुप्ता के निर्देशन में रात्रि में आश्रय अभियान चलाया गया तथा खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचाया गया और उन्हें रैन बसेरे में रहने की समझाइस दी गई। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशन में आमजन एवं खुले आसमान के नीचे रात्रि बिताने के लिए मजबूर लोगों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा आश्रय अभियान चलाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत शहर में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रात्रि कालीन के समय ठंड से बचाव के लिए लोगों को समझाइस देकर आश्रय स्थल पहुंचाया गया।
यह अभियान मांडरे की माता चौराहा, थीम रोड, अचलेश्वर मंदिर के आसपास, न्यू आर ओ वी पड़ाव पुल के ऊपर, गेस्ट हाउस के बाहर, केवी विद्यालय, आकाशवाणी सहित अनेक स्थानों पर फुटपाथ पर रात व्यतीत कर रहे लोगों को रैन बसेरे पहुंचने की समझाइस देकर आश्रय स्थल की सुविधाओं के बारे में बताया गया कि आश्रय स्थल में आपको पलंग, कंबल, हीटर, गर्म पानी, स्नानागार,कैमरे, अलाव आदि सुविधाओं का लाभ निशुल्क मिलेगा। आश्रय स्थल शहर में बस स्टैंड, मुरार, पिंटू पार्क, मांडरे की माता, लक्ष्मीगंज एवं मानसिक चिकित्सालय आदि स्थानों पर उपलब्ध हैं। आप अपने नजदीकी किसी भी आश्रय स्थल में ठहर सकते हैं। उक्त कार्रवाई के दौरान एन यू एल एम के सिटी मिशन मैनेजर वेद सिंह राजपूत, प्रभारी दीपक झा, सामुदायिक संगठक शुभम शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।









0 Comments