भीषण सर्दी के बाबजूद अभी तक छुटटी नहीं...
आंगनबाड़ी केन्द्रों में तत्काल छुटटी की जाये : भदौरिया
ग्वालियर। ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, लेकिन महिला बाल विकास अधिकारी राहुल पाठक गहरी नींद में है, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले छोटे छोटे बच्चों को सर्दी लगती हैं। इसीलिये आंगनबाड़ी केन्द्रों में भीषण सर्दी के बाबजूद अभी तक छुटटी नहीं की गई हैं। जबकि स्कूलों में शासन के अनुसार 4 जनवरी तक शरद कालीन अवकाश चल रहा है।
इधर छोटे छोटे बच्चे भीषण सर्दी में आंगनबाड़ी केन्द्रों में आ रहे हैं और यदि इस सर्दी व कोहरे में छोटे बच्चों के साथ हादसा हो जाये या उनकी तबियत खराब हो जाये तो इसकी कौन जिम्मेदारी लेगा? लेकिन फिर भी महिला बाल विकास अधिकारी राहुल पाठक का ध्यान इस ओर नहीं है। केवल 30 दिसंबर को ही महिला बाल विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया था।
भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख व प्रांतीय संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया व बजरंग दल के पूर्व संभागीय संयोजक पूरन सिंह भदौरिया ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा इस भीषण सर्दी में अवकाश घोषित नहीं किये जाने पर कड़ा विरोध किया है और कलेक्टर श्रीमती रूचिका चैहान को पत्र भेजा हैं। उन्होंने कहा हैं कि इस अत्याधिक सर्दी में यदि छोटे छोटे मासूम बच्चों की तबियत बिगड़ जाये तो उसका कौन जिम्मेदार होगा।
इधर बमुश्किल महिला बाल विकास अधिकारी राहुल पाठक ने फोन रिसीव किया, उनका आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुटटी नहीं किये जाने के सवाल पर कहना था कि अभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय बदल दिया है, छुटटी नहीं की है। अब आंगनबाड़ी केन्द्र सुबह 10 बजे से लगेंगे।









0 Comments