नो मैपिंग मतदाताओं के दस्तावेजों के सत्यापन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त ...
SIR के बाद अब नो मैपिंग मतदाताओं का सत्यापन,नोटिस जारी कर उनकी सुनवाई की जा रही है !
ग्वालियर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के तहत जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं आए थे उन्हें नोटिस जारी कर उनकी सुनवाई की जा रही है। नो मैपिंग मतदाताओं को 12 प्रकार के दस्तावेजों में से साक्ष्य स्वरूप प्रस्तुत दस्तावेजों का सत्यापन पाँच दिन में कराना है। इस कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किये जाकर उन पर सुनवाई की कार्यवाही प्रचलित है। नोटिस पर सुनवाई के दौरान नो-मैपिंग मतदाताओं द्वारा भारत निर्वाचन आयोग से निर्धारित 12 प्रकार के दस्तावेजों में से साक्ष्य स्वरूप प्रस्तुत दस्तावेजों का सत्यापन समय सीमा में कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, जिला वनमण्डल अधिकारी अंकित पाण्डेय, अपर आयुक्त प्रदीप तोमर, उच्च शिक्षा अतिरिक्त संचालक संभाग ग्वालियर कुमार रत्नम, जिला शिक्षा अधिकारी हरिआम चतुर्वेदी, लीड बैंक मैनेजर श्रीमती अमिता शर्मा, सहायक डाक अधीक्षक वी पी एस राठौर, शहरी विकास अभिकरण जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती भूमिजा सक्सेना, सभागीय पेशन अधिकारी श्रीमती छवि जैन विरमानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिन श्रीवास्तव एवं प्रभारी जिला योजना अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।









0 Comments