इस नई व्यवस्था से लूट-खसोट और धोखाधड़ी को बढ़ावा मिलेगा...
निजी कंपनी को एलटी हाई वैल्यू कंज्यूमर मीटर टेस्टिंग का कार्य सौंपा जाना गलत : MPCCI
उक्त पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि एमपीएमकेवीवीसीएल के विभिन्न सर्किलों में एलटी उच्च मूल्य, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के मीटर परीक्षण (आरएमटी) के लिए तृतीय पक्ष एजेंसी (एनएबीआई) की नियुक्ति की गई है तथा अधिकृत विक्रेता के माध्यम से यह कार्य कराया जाएगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को विक्रेता की टीम को पूर्ण सहयोग एवं आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। MPCCI के पदाधिकारियों ने कहा कि इस नई व्यवस्था से लूट-खसोट और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी को बढ़ावा मिलेगा।
जब बीआई सेल द्वारा प्रत्येक माह मीटरों की नियमित जांच की जा रही है, तो पुनः निजी एजेंसी से मीटर टेस्टिंग कराने का औचित्य समझ से परे है। अनावश्यक रूप से एक निजी कंपनी को यह जिम्मेदारी सौंपना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अनुचित निर्णय है। पदाधिकारियों ने कहा कि इस व्यवस्था से उपभोक्ताओं की परेशानियाँ बढ़ेंगी और बिना किसी ठोस कारण के उनका शोषण किया जाएगा। MPCCI ने मांग की है कि उक्त नवीन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए तथा पूर्व में प्रचलित व्यवस्था को यथावत रखा जाए, ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो और विद्युत वितरण कंपनी का कार्य सुचारू रूप से संचालित होता रहे।









0 Comments