G NEWS 24 : प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी : निगमायुक्त

कार्य समय सीमा में करने के दिये निर्देश...

प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी : निगमायुक्त

ग्वालियर। सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण एवं पी.एम.आवास योजना बी.एल.सी. घटक के आवास पूर्ण कराने का कार्य संबंधित अधिकारी गंभीरता से करें। प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी उक्त आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने समय सीमा बैठक मंे विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। निगम मुख्यालय मंे आयोजित समय समीक्षा बैठक मंे अपर आयुक्त टी.प्रतीक राव, प्रदीप तोमर, मुनीश सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, डाॅ प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील चैहान सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में निगमायुक्त ने सी.एम.हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि आगामी दिनों में सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से करायें तथा ज्यादा दिनों तक लंबित शिकायतों की जानकारी भी तथा नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जिस विभाग के कारण रैंकिंग में पिछडे को संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। 

बैैठक मे पी.एम.आवास योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि बी.एल.सी. के हितग्राहियों के आवास पूर्ण कराये जाने एवं उनको जियो टैग करने के निर्णय दिये। इसके साथ ही पी.एम.आवास 2.0 के अंतर्गत भूमि आवंटन की जानकारी प्राप्त कर तत्काल कार्यवाही करें। इसके साथ ही अवैध काॅलोनी पर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुये अवैध काॅलोनियों पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी सम्पत्तियों के बिल तामील हो जाये तथा वसूली की कार्यवाही गंभीरता से करें। 

इसके साथ ही निर्देशों के पालन में लापरवाही करने पर ए.पी.टी.ओ. अजय जैन को नोटिश जारी करने के निर्देश दिये वहीं नामांकन प्रकरणों की समीक्षा करते हुये प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के लिये निर्देश दिये। वहीं शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी व्यावसायिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए तथा बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखें। रोड स्वीपिंग को लेकर जानकारी दी एवं राजस्व विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Reactions

Post a Comment

0 Comments