G NEWS 24 : जिले के 179 बुजुर्गों को तिरुपति - श्रीकालहस्ती तीर्थ करायेगी सरकार

यात्रा पर जाने के इच्छुक बुजुर्ग 18 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन...

जिले के 179 बुजुर्गों को तिरुपति - श्रीकालहस्ती तीर्थ करायेगी सरकार

ग्वालियर। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्रदेश सरकार ग्वालियर, जिले के 179 बुजुर्गों को “तिरुपति-श्रीकालहस्ती” तीर्थ कराने जा रही है। तीर्थ दर्शन योजना के तहत विशेष रेलगाड़ी एक जनवरी को पवित्र तिरुपति-श्रीकालहस्ती तीर्थ कराने जायेगी। यह यात्रा 01 जनवरी 2026 से 07 जनवरी 2026 तक प्रस्तावित है। “तिरुपति-श्रीकालहस्ती” तीर्थयात्रा कराने के लिये आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025, शाम 6:00 बजे निर्धारित की गई है। 

निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। तीर्थयात्रियों का चयन कम्प्यूटरीकृत लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। इस तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक बुजुर्ग योजना संबंधी आवेदन फार्म विभाग की वेबसाईट https://dharmasva.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद कार्यालयों से भी आवेदन फॉर्म निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन हिंदी में स्पष्ट अक्षरों में भरना अनिवार्य है। 

आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण, आधार कार्ड, वैध पहचान पत्र एवं मोबाइल नंबर संलग्न करना आवश्यक है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग भोपाल की अधिसूचना के अनुसार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (महिलाओं को 2 वर्ष की आयु छूट) तथा आयकरदाता न होने वाले पात्र व्यक्ति तीर्थयात्रा के लिए आवेदन कर सकते हैं।  65 वर्ष से अधिक आयु वाले अकेले यात्री अपने साथ एक सहायक ले जाने के पात्र होंगे। 

इसी प्रकार 3 से 5 व्यक्तियों के समूह में सभी की आयु 65 वर्ष से अधिक होने पर समूह के साथ एक सहायक की अनुमति होगी। एक समूह में अधिकतम पाँच सहायक जा सकेंगे। हालांकि पति-पत्नी साथ यात्रा करने पर सहायक सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। आवेदन जमा करने पर कोई शुल्क देय नहीं है। यदि कोई व्यक्ति फार्म जमा कराने के नाम पर राशि की माँग करता है, तो इसकी सूचना शाखा प्रभारी के मोबाइल नंबर 8770925818 या कलेक्ट्रेट कक्ष के दूरभाष क्रमांक 2446214 पर दी जा सकती है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments