राहुल गांधी पर कसा तंज...
अभी आप हारते-हारते थकना नहीं, अभी तो आपको और हारना है : अमित शाह
अहमदाबाद। लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी की तरफ से पूछे गए एक सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में चुटकी ली। अमित शाह ने रविवार को जनसभा में जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी को जनता से पूछना चाहिए था कि हर चुनाव वो क्यों हार जाते हैं और उन्होंने पूछ मुझसे लिया। साथ ही, तंज कसते हुए अमित शाह ने ये भी कहा कि राहुल गांधी अभी आप हारते-हारते थकना नहीं, अभी तो आपको और हारना है।
अमित शाह ने बताया, 'हाल में लोकसभा में चर्चा चल रही थी तो राहुल गांधी ने एक विचित्र सवाल किया। बहुत ही विचित्र सवाल किया कि हर बार हम ही चुनाव क्यों हार जाते हैं? अब ये सवाल करना चाहिए था आप सब लोगों से और उन्होंने सवाल पूछ लिया मुझसे। राहुल बाबा से मेरी एक विनती है कि ये कार्यक्रमों का महत्व अगर आप समझ लो तो ये पता लगा जाएगा कि हर बार आप चुनाव क्यों हार जाते हो?'
केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा, '1973 में जिन लोगों को बसाया गया था उनके परिवारों को ढूंढकर सनद देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। राहुल गांधी ये सब समझने की बजाय SIR समझने में लग गए। राहुल बाबा अभी आप हार से थक मत जाना। बंगाल और तामिलनाडु में भी आपको हारना है ये तय करके रख लो। और 2029 में फिर एक बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।'
शाह ने कहा कि हमारी कामयाबी की वजह यह है कि लोग हमारे सिद्धांतों से जुड़े हुए हैं। राम मंदिर, अनुच्छेद 370 को हटाने, आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक, तीन तलाक विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के हमारे अभियान का कांग्रेस ने विरोध किया था। अब बताइए, अगर आप लोगों की पसंद की खिलाफत करेंगे तो आपको वोट कैसे मिलेंगे?










0 Comments