थाना पिछोर पुलिस की बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही...
सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने व FRV में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
ग्वालियर। 28.12.2025 घटना का संक्षिप्त विवरण-फरियादी आरक्षक सत्येन्द्र यादव थाना पिछोर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनाक 22.12.25 के सुबह करीवन 10.00 बजे कालिन्दी के पास झगड़े की सूचना पर से उसे एफआरव्ही 40 पर तैनात पुलिस स्टाफ के साथ रवाना किया गया था और एफआरव्ही मौके पर पहुंची तो मैने अपना मोबाइल को निकाला और मौके पर वीडियो बनाने लगा तभी वहाँ पर कपिल यादव, अबधेश, अरवाज खान आये जिन्होने मेरे द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाने से रोकने के लिये मेरा सेमसंग एफ23 कंपनी का मोबाइल छीन लिया एवं मेरे साथ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर की गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे, तभी वहाँ पर उनके 4 अन्य साथी आ गये जिन्होने मेरी मारपीट कर दी जिससे मुझे चोटे आई। उक्त लोगों ने एफआरव्ही 40 वाहन का पीछे का कांच पत्थर फेककर तोड़ दिया एवं मेरा मोबाइल उक्त लोग लेकर भाग गये। थाना पिछोर में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 304(2),132,121(1),296(बी),125,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) जयराज कुबेर को थाना पिछोर पुलिस की टीम बनाकर मामले में वांछित सभी फरार आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा सौरभ कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर उप निरीक्षक शिवम राजावत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया है।
दौराने विवेचना दिनांक 27.12.2025 को थाना पिछोर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में फरार आरोपी सुभाष गंज डबरा में देखा गया है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच तो एक संदिग्ध खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ा गया और संदिग्ध से पूछताछ की तो अपना नाम अवधेश बघेल पुत्र देवेन्द्र बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम सरनागत थाना पिछोर जिला ग्वालियर का होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की घटना कारित करना स्वीकार किया गया और घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल को सरनागत पहाड़ी पर पत्थर की सुराख मे छुपाकर रखना बताया। पकड़े गये असरोपी की निशादेह पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर की पिस्टल मय 03 जिन्दा राउण्ड जप्त किये जाकर आरोपी को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया और पुलिस की एक टीम को अन्य फरार आरोपियों की तलाश हेतु रवाना किया गया।
उक्त प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस कालिन्दी के पास पहुंची तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली की थाना पिछोर के अपराध क्रमांक 182/2025 के आरोपी अरबाज खाँ व अनूप जाट ग्राम भगेह थाना गिजौर्रा की पहाड़ी पर टंकी के पास खड़े है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के दो लड़के पानी की टंकी के पास ग्राम भगेह की पहाड़ी की झाड़ियो के पास दिखे जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा और दोनां लड़कों के नाम पता पूछे तो उन्होने अपना नाम अनूप जाट पुत्र गजेन्द्र जाट निवासी बड़ेरा व दूसरे ने अपना नाम अरबाज खाँ पुत्र कल्लू खाँ निवासी कल्याणपुर पिछोर का होना बताया।
उक्त दोनों आरोपीगणों से अपराध सदर के बारे मे पूछताछ की तो उन्होने घटना करना स्वीकार किया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी अनूप जाट के कमर के एक 315 बोर का देशी कट्टा व जैकेट की दाहिने जेब से एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस मिला और आरोपी अरबाज खाँ की तलाशी पर एक 315 बोर का देशी कट्टा कमर में बांयी तरफ खुरसा मिला व एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस जींस के पेट की जेब मे मिला, जिन्हे जप्त किया जाकर दोनों आरोपियों को उक्त प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों व छीने गये मोबाइल की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण -
- 1. अवधेश बघेल पुत्र देवेन्द्र सिंह बघेल उम्र 21 साल निवासी ग्राम सरनागत थाना पिछोर जिला ग्वलियर
- 2. अनूप जाट पुत्र गजेन्द्र जाट निवासी बड़ेरा जिला ग्वालियर
- 3. अरबाज खाँ पुत्र कल्लू खाँ निवासी कल्याणपुर पिछोर जिला ग्वालियर










0 Comments