कलेक्टर ने बैठक लेकर एनटीएफ की गाइडलाइंस का पालन कराने के दिए निर्देश...
विद्यार्थियों में आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने जिला टास्क फोर्स गठित !
ग्वालियर। सर्वोच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार विद्यार्थियों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति की रोकथाम एवं उनके मानसिक स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से गठित नेशनल टास्क फोर्स (एनटीएफ) के अंतर्गत ग्वालियर जिले में भी जिले में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स (डीटीएफ) का गठन किया गया है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स की पहली बैठक कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बीते रोज कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने जिले के समस्त शिक्षण एवं कोचिंग संस्थानों में एनटीएफ की गाइडलाइंस का अनिवार्य एवं समयबद्ध पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा यह विषय अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य कार्य कर विद्यार्थियों के लिये सहयोगात्मक तंत्र विकसित करें और प्रभावी रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम चलायें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक शिक्षण संस्थान एनटीएफ की वेबसाइट पर पंजीयन कराएं तथा स्टेकहोल्डर्स द्वारा सर्वे में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इसकी कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन की समय-समय पर समीक्षा की जाए।
बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की सदस्य सचिव एवं अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने एनटीएफ की गतिविधियों से संबंधित एजेंडा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं कोचिंग संस्थानों का पंजीयन, जिला प्रशासन के अंतर्गत कोचिंग संस्थानों का रजिस्ट्रेशन, एनटीएफ की गाइडलाइंस का पालन तथा विद्यार्थियों के लिए मेंटल हेल्थ सपोर्ट एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है।
अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि आयुक्त उच्च शिक्षा के पूर्व आदेशानुसार अग्रणी महाविद्यालय द्वारा जिले के सभी महाविद्यालयों को एनटीएफ की वेबसाइट पर पंजीयन एवं सर्वे में सहभागिता हेतु पत्र भेजे जा चुके हैं। अधिकांश शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों द्वारा पंजीयन पूर्ण किया जा चुका है। स्टेकहोल्डर्स द्वारा सर्वे भरने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है, जिसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, एडीएम सी बी प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा तकनीकी शिक्षा, महिला बाल विकास, नगरीय प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।










0 Comments