G News 24 : GDCA को लीज पर आवंटित्त रूपसिंह स्टेडियम की लीज नवीनीकरण स्वीकृति पर हुए चर्चा !

 मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित, लिए गए अनेक निर्णय...

GDCA को लीज पर आवंटित्त रूपसिंह स्टेडियम की लीज नवीनीकरण स्वीकृति पर हुए चर्चा !

ग्वालियर। मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, विनोद यादव माठू, शकील मंसूरी, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती उपासना संजय यादव, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त संघप्रिय, अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, प्रदीप तोमर, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन को लीज पर आवंटित्त रूपसिंह स्टेडियम की लीज नवीनीकरण की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पुष्टी की गई। इसके साथ ही नगर निगम ग्वालियर के विनियमित, दैनिक वेतन भोगी, सहायक सचिव का कर्मचारी राज्य बीमा निगम कटोत्रा किये जाने वावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही आरक्षित निधि की जमा राशि का उपयोग, व्यय किये जाने की स्वीकृति वावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन को चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रधानकी गई।

इसके साथ ही बजट वर्ष 2025-26 के बजट लेखा शीर्ष में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथही माण्डरे की माता स्थित पगोड़ा रेस्टोरेंट की मैसर्स के.डी. इन्टरप्राईजेज की स्वीकृति निरस्त करने एवं नवीन आवंटन हेतु 05 वर्ष के लिये मासिक लायसेंस शुल्क पर ऑफर आमंत्रित की स्वीकृति वावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। 

गौशाला, चिडियाघर एवं अन्य निर्दिष्ट स्थानों के गौवंश, वन्यप्राणियों को आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने के लिये ठेकेदार मैसर्स दीपक शर्मा से क्रय किये जाने हेतु राशि रुपये 19.70 करोड़ की व्यय स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।

साथ ही भवन अनुज्ञा शुल्क में वृद्धि किये जाने के साथ नवीन प्रस्तावित मलवा शुल्क एवं सुधारकर शुल्क (वेटरमेंट शुल्क) लिये जाने वावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत नगर निगम, ग्वालियर में क्लस्टर आधारित वेस्ट-टू-एनर्जी निर्माण की ड्राफ्ट आरएफपी अनुमोदन बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments