दुकानदारों को बिजली कनेक्शन मामले में दो-भांतपूर्ण नीति रोके मेला प्राधिकरण...
मेला में व्यापारियों के प्लॉटों पर अतिक्रमण रोक कर खोले जाएं सभी पार्किंग एवं एंट्री गेट !
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला में दुकानदारों के साथ किसी भी स्थिति में पक्षपात, दुर्भावना एवं अन्यायपूर्ण व्यवहार नहीं हो। चाहे कोई दुकानदार छोटा हो अथवा बड़ी हैसियत वाला, उनके प्रति मेला प्राधिकरण द्वारा समान नीति ही अपनाई जाए। ऐसी स्थिति भी निर्मित नहीं की जाए कि दुकानदारों के बीच आपस में वाद विवाद या मतभेद की स्थिति निर्मित हो।
यह कहना है श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल एवं संयुक्त अध्यक्ष, प्रवक्ता अनिल पुनियानी आदि का। आज जारी वक्तव्य में मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिन दुकानदारों को मेला परिसर में प्लॉट आवंटित किए गए हैं, उनकी भूमि पर कतिपय तत्व अतिक्रमण कर रहे हैं, एक दूसरे के प्लॉट में घुसपैठ हो रही है। विरोध या शिकायत करने पर वाद विवाद की नौबत और हुड़दंग की स्थिति पैदा हो जाती है। यह स्थिति मेला प्राधिकरण के कर्ताधर्ताओं द्वारा दुकानदारों को आवंटित प्लॉटों एवं खुली भूमि का सीमांकन नियमोचित व निष्पक्ष ढंग से न करने के कारण बनी है।
यदि किसी भी दुकानदार या व्यापारी के प्लॉट में अतिक्रमण की शिकायत आती है तो मेला प्राधिकरण को तत्काल हस्तक्षेप कर कब्जाई गई जमीन को मुक्त कराकर मूल आवंटी को पूरे प्लॉट का कब्जा दिलाना चाहिए। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, प्रवक्ता एवं संयुक्त अध्यक्ष अनिल पुनियानी, उमेश उप्पल संयोजक, जगदीश उपाध्याय सह अध्यक्ष, अनुज गुर्जर कार्य. अध्यक्ष, चंदन सिंह बैंस, सुरेश हिरयानी, विजय कब्जू संतोष उपाध्यायआदि ने प्रेस वक्तव्य में कहा कि बिजली कनेक्शन के मामले में भी मेला प्रशासन को एकरूपता एवं समान नीति अपनानी चाहिए। ऐसा नहीं हो कि बिजली कनेक्शन देते समय कुछ के साथ रियायत बरती जाए और कुछ के साथ जानबूझकर सख्त रूख अपनाया जाए।
इस दोभांतपूर्ण व्यवहार के चलते मेला व्यापारियों के बीच आपस में राग द्वेष की भावना उत्पन्न हो रही है जिसे मेला व्यापारियों की एकजुटता के लिहाज से ठीक स्थिति नहीं कही जा सकती है। मेला व्यापारी संघ ने सवाल किया है कि क्या मेला प्राधिकरण ने अपना मनमाना राज चलाने व्यापारियों की एकता को तोड़ने के लिए उन्हें आपस में लड़ाने की पटकथा तैयार कर ली है। लेकिन मेला व्यापारी प्रत्येक स्थिति में अपनी एकता बनाए रखेंगे।
सिर्फ कुछ पार्किंगों एवं प्रवेश द्वारों को खोलकर बाकी को बन्द रखना व्यापार हित में नहीं...
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने वक्तव्य में मेला प्राधिकरण से आग्रह किया कि सैलानियों की सभी सेक्टरों की दुकानों तक आसानी से पहुंच संभव हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि मेला की सभी पार्किंग के समस्त गेटों को खोला जाए। इसी के साथ मेला के सभी प्रवेश द्वारों को खोला जाए। ऐसा नहीं हो कि कुछ पार्किंगों के गेट और मेला के कुछ एंट्री गेट बन्द रखे जाएं। सिर्फ कुछ पार्किंगों एवं प्रवेश द्वारों को खोलकर बाकी को बन्द रखना व्यापार हित में नहीं है। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मांग की कि मेला की सभी पार्किंगों एवं एंट्री गेट को तत्काल खोला जाए ताकि किसी भी सेक्टर के कारोबारियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।










0 Comments