नगर निगम आयुक्त ने की पीआईयू एवं एनकेप के कार्यों की समीक्षा, दिये दिशा निर्देश...
म्यूजियम के कार्य को 10 दिवस में पूर्ण करें अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ होगी कार्यवाही : निगमायुक्त
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सोमवार को पीआईयू, एनकेप के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य समय सीमा में पूर्ण करें जिससे आम नागरिकों को सुविधाओं का लाभ मिल सकें। निगमायुक्त कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल, श्रीमती शालिनी सिंह, रजनीश देवेश, सिटी प्लानर महेन्द्र अग्रवाल, सहायक यंत्री अमित गुप्ता, पवन शर्मा, मनीष यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि पी.आई.यू. एवं एनकेप के अन्तर्गत किये जा रहे सभी विकास कार्यो को पूर्ण कराया जावे, जिसमें निगम म्यूजियम के कार्य को 10 दिवस में पूर्ण करें अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी। इसके साथ ही नवीन परिषद भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये साथ ही वायु प्रदूषण एवं धूल को रोकने के उद्देश्य से फुटपाथ पर किये जा रहे पेवर ब्लाक लगाये जाने के कार्य को तेज गति से पूर्ण किये जाये इसके साथ ही सोलर प्लांट लगाने की कार्यवाही को तेज गति से पूर्ण कराये तथा विभिन्न योजनाओं हेतु भूमि आवंटन की कार्यवाही सम्बंधित अधिकारी शीघ्र पूर्ण करें। इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।










0 Comments