G News 24 : ग्वालियर सहित जिले के सभी कस्बों में पशुओं व श्वानों का पंजीयन कराएँ !

 अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश ...

ग्वालियर सहित जिले के सभी कस्बों में पशुओं व श्वानों का पंजीयन कराएँ !

ग्वालियर। नगर निगम सहित जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में पालतू पशुओं का पंजीयन कराएं। साथ ही पालतू पशुओं को खुले में छोड़ देने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकें। ऐसा करने वाले पशुपालकों से जुर्माना वसूल करें। संबंधित एसडीएम इस कार्य की मॉनीटरिंग करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसी तरह श्वानों (डॉग) का पंजीयन करने के निर्देश भी दिए। 

सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर ने ग्वालियर शहर व जिले के अन्य कस्बों में पशुओं को खुले में छोड़ने वाले पशुपालकों पर लगाए गए अर्थदण्ड, पकड़े गए पशुओं की संख्या, छोड़े गए पशुओं की संख्या एवं सड़कों पर घायल हुए पशुओं की संख्या की जानकारी नगरीय निकायवार तैयार करने को कहा है। अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में शामिल राज्य शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व योजनाओं, सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा भी की गई। बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सोजान सिंह रावत, एडीएम सी बी प्रसाद, जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

गीता भवनों के लिये जल्द से जल्द भूमि आवंटित कराएं 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशों के तहत ग्वालियर शहर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन का निर्माण किया जाना है। उन्होंने अगले 20 दिन के भीतर सभी नगरीय निकायों में गीता भवन के लिये भूमि आवंटन की कार्रवाई पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर निकाय में गीता भवन की डीपीआर तैयार कर जल्द से जल्द शासन को भेजें। बैठक में बताया गया कि ग्वालियर शहर में सिरोल क्षेत्र में गीता भवन के लिये जमीन चिन्हित की गई है। 

ग्वालियर की तर्ज पर डबरा व भितरवार में भी लगवाएं जैविक हाट 

लोगों को रसायनों से मुक्त खाद्यान्न एवं फल - सब्जियां उपलब्ध कराने के लिये ग्वालियर की तर्ज पर डबरा व भितरवार में भी हर सप्ताह जैविक हाट शुरू करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सफलतापूर्वक प्राकृतिक खेती कर रहे पंजीकृत जिले के किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न व फल-सब्जियों को जैविक हाट में बिक्री के लिये स्थान उपलब्ध कराया जाता है। ज्ञात हो ग्वालियर में हर रविवार को मेला रोड स्थित कृषि परिसर के सामने जैविक हाट लगती है। 

सीएम हैल्पलाइन की शिकायतें अटेंड न करने वाले अधिकारियों का कटेगा वेतन 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने उन अधिकारियों का वेतन काटने के लिये नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने एल-1 स्तर पर सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों को अटेंड नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिला कोषालय अधिकारी को लिखित में स्पष्टत: बता दें कि इन अधिकारियों का वेतन काटकर जिला प्रशासन को सूचित करें। कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि सीएम हैल्पलाइन के निराकरण में किसी भी विभाग का स्कोर 45 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। 

यह भी निर्देश दिए ...

  • हर अधिकारी सुशासन के लिये ले आई-जीओटी पोर्टल पर प्रशिक्षण। प्रशिक्षण न लेने पर सीआर होगी खराब। 
  • 6 वर्ष तक का कोई भी बच्चा आंगनबाड़ी या प्राथमिक शाला में प्रवेश से वंचित न रहे। 
  • ई-केवायसी का शेष काम जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। 
  • कलेक्ट्रेट के ई-दक्ष केन्द्र में विभागवार ई-एचआरएमएस का प्रशिक्षण दिलाया जाए। 
  • नगरीय निकायों में अवैध कॉलोनियां विकसित करने की प्रवृत्ति सख्ती से रोकें। 
  • एनआरसी की क्षमताओं का पूरा उपयोग हो। 
  • गौशालाओं की संख्या बढ़ाएं। इच्छुक पंचायतों को गौशाला के लिये करें प्रोत्साहित। 
  • पराली व नरवाई जलाने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोका जाए। 
  • ई-टोकन व्यवस्था के तहत खाद वितरण सुनिश्चित करें। 
  • पीएम स्व-निधि, पीएम आवास योजना का करें सत्यापन। 
  • ईडब्ल्यूएस भूखण्डों का वैधानिक निस्तारण कराएं। 
  • शस्त्र लायसेंस का डिजिटल पोर्टल पर तेजी से रिन्यूवल करें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments