G News 24 : घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग देने वाले शहरवासियों का हुआ सम्मान !

 डोर-टू-डोर स्टार रैंकिंग कैंपेन... 

घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग देने वाले शहरवासियों का हुआ सम्मान !

ग्वालियर। शहर में स्वच्छता के लिए प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम ग्वालिर द्वारा प्रारंभ किए गए डोर टू डोर स्टार रैकिंग कैंपेन अभियान में जिन लोगों ने एक माह में 25 दिन अपने घरों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग दिया उनका नगर निगम के अधिकारियों ने घर पहुंचकर सम्मान किया। इस सम्मान के लिए नगर निगम के द्वारा नागरिकों को माला पहनाई गई। साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव के निर्देशन में शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा बीते नवम्बर माह में स्टार कैंपेन शुरू किया था, इसके तहत जो लोग अपने-अपने घरों से 25 दिन कचरा अलग-अलग देते हैं उन्हें 5 स्टार रैकिंग दी जाएगी। 

अभियान के दौरान नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा इस अभियान के लिये प्रथम चरण मंे लिये 8 वार्डो में भ्रमण कर नागरिकों, दुकानदारों एवं ठेलेवाले विक्रेताओं से संवाद स्थापित कर सूखा, गीला, घरेलू हानिकारक एवं जैव अपशिष्ट कचरे के पृथक्करण की अनिवार्यता की जानकारी दी गई तथा लोगों को कचरा अलग-अलग करने का प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रोत्साहन स्वरूप जो नागरिक लगातार अलग’-अलग कचरा दे रहें है उनकी स्टार रैंकिंग भी की जा रही है।

तानसेन नगर निवासियों ने दिया कचरा अलग-अलग

नगर निगम ग्वालियर ने वार्ड 13, तानसेन नगर के निवासी कुसुम गुप्ता, पुरुषोत्तम पराशर, मनीष राजपूत, श्रीराम कुंज, प्रकाश भटनागर को 5-स्टार रैंक देकर सम्मानित किया। इसके लिए नगर निगम के अधिकारी तानसेन नगरवासियों के घर गए और उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।

साथ ही आज वार्ड क्रमांक 42 में जिन घरों से पूरे महीने का सूखा एवं गीला कचरा अलग- अलग मिला उन घरों के सामने आज रंगोली बनाई गई और परिवार के मुखिया का फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। सभी घरों के सामने 5 स्टार का स्टीकर लगाए गए और साथ में आई.ई.सी. की टीम के कंसल्टेन्ट नवीन जी उपस्थित थे।

 ऐसे तय हुई थी रैकिंग

डोर-टू-डोर स्टार रैंकिंग में 1-स्टार (15 या इससे कम दिन), 3-स्टार (16 से 24 दिन) और 5-स्टार (25 या इससे अधिक दिन) शामिल किए गए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments