मुख्य अतिथि के रूप में भारत सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत उपस्थित रहे...
भविष्य में विधिक सहायता एवं मध्यस्थता में PLV व पैनल अधिवक्ता की भूमिका पर कार्यशाला संपन्न !
ग्वालियर। भविष्य में विधिक सहायता एवं मध्यस्थता के क्षेत्र में पैरा लीगल वॉलेंटियर व पैनल अधिवक्ता की भूमिका विषय पर छतरपुर में एक विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश के जजेज, पैरालीगल वॉलेंटियर v पैनल अधिवक्ता जुड़े। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत उपस्थित रहे।
इनके साथ साथ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के प्रभारी चीफ़ जस्टिस विवेक रूसिया उपस्थित रहे।
आभार प्रकट हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति आनंद पाठक ने किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव सुमन श्रीवास्तव ने किया। जिला कोर्ट ग्वालियर के मीटिंग हॉल में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदरणीय ललित किशोर व विशेष न्यायाधीश आदरणीय ऋतुराज सिंह सहित सभी जजेज, पैरालीगल वॉलेंटियर व पैनल अधिवक्ता वर्चुअल माध्यम से जुड़े।










0 Comments